राजस्थान के पंच पीर
1 पाबूजी
2 गोगाजी
3 रामदेव जी
4 हडबू जी
5 मेहाजी
1 पाबूजी
जन्म – कोलुमंड गाँव (फलोदी )
उपनाम – ऊंटों के लोक देवता
लक्षमण का अवतार
प्लेग रक्षक
राड़-फाड़ के लोकदेवता
सर्प रक्षक लोक देवता
माता – कमलादे पिता – धांधलजी राठोड
घोड़ी – केसर कालमी पत्नी – सुप्यार दे ( फूलमदे ) ( अमरकोट के राजा सूरजमल की पुत्री )
बड़ा भाई – बुढोजी ( राम के अवतार )
पाबूजी की फड – भील भोपो द्वारा वाचन
>> रावणहत्था वाधयंत्र
>>>
पाबूजी के भजन –
>इन्हें पावडे / पवाडे कहते है
> माट वाधयंत्र द्वारा
> रेबारी जाती द्वारा
>> रेबारी /रायका जाति इन्हें अपना आराध्यदेव मानती है