दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

भारत में भूकंप और जवालामुखी से संब्धित क्विज-1

Congratulations – you have completed भारत में भूकंप और जवालामुखी से संब्धित क्विज-1. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है ?

 
A
चक्रवात
B
भूकम्प एवं ज्वालामुखी
C
ज्वालामुखी
D
भूकम्प
Question 1 Explanation: 
भूकंप का मापन भूकम्पमापी यंत्र से किया जाता है, जिसे सीस्मोग्राफ कहा जाता है।
Question 2

स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ?

A
लक्षद्वीप में
B
हवाई द्वीप में
C
मार्टिनिक द्वीप में
D
लिपारी द्वीप में
Question 2 Explanation: 
स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी भूमध्यसागर का प्रकाश स्तंभ कहते हैं।
Question 3

धरातल के जिस स्थान पर सर्वप्रथम भूकम्प का अनुभव किया जाता है, कहलाता है?

A
भूकम्प अधिकेन्द्र
B
भूकम्प केन्द्र
C
भूकम्प मूल
D
इनमें से कोई नहीं
Question 3 Explanation: 
पृथ्वी की सतह के नीचे जिस स्थान पर चट्टानें टूटती हैं उसे भूकम्प का केन्द्र कहते हैं।
Question 4

 भारत के कौन से भाग में सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पाये जाते हैं ? 

A
गुजरात का दक्षिण पश्चिमी भाग
B
पूर्वी तटीय मैदान
C
ट्रांस गंगा मैदान
D
मध्य एवं निचला गंगा मैदान
Question 4 Explanation: 
भारत में सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित राज्य बिहार है
Question 5

सुनामी का मुख्य कारण निम्नलिखित में से कौन है?

A
प्रतिचक्रवात
B
ज्वालामुखी
C
भूकंप
D
चक्रवात
Question 5 Explanation: 
चक्रवातों के विपरीत प्रतिचक्रवात, उच्च वायुदाब के क्षेत्र होते हैं।
Question 6

संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है?

A
विसुवियस
B
कोटोपैक्सी
C
फ्यूजीयामा
D
कीलायू
Question 6 Explanation: 
यह अमेरिका के हवाई द्वीप पर स्थित है !
Question 7

सिस्मोग्राफ किसे मापने के लिए काम में लाया जाता है?

A
ज्वार-भाटे को
B
भूकम्पीय तरंगों को
C
सागरीय तरंगों को
D
इनमें से कोई नहीं
Question 7 Explanation: 
भूकंप की तीव्रता और अवधि का पता लगाने के लिए सिस्मोग्राफ का इस्तेमाल किया जाता है !
Question 8

एयर बस ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ?

 
A
अण्टार्कटिका महाद्वीप
B
अण्डमान निकोबार द्वी० स०
C
अटलांटिक महासागर
D
आर्कटिक महासागर
Question 8 Explanation: 
इस ज्वालामुखी को कैप्शन जेम्स रॉस द्वारा 1841 में खोजा गया था !
Question 9

अग्नि पलय (Circle of Fire) प्रशान्त महासागर के उस विशाल क्षेत्र को कहते हैं जहाँ कुल भूकम्प का……………आता है।

 
A
40%
B
25%
C
68%
D
30%
Question 9 Explanation: 
विश्व के लगभग दो तिहाई ज्वालामुखी प्रशांत महासागर के वृत्त में पाये जाते हैं, जिसे अग्नि वृत्त/अग्नि पलय कहते हैं।
Question 10

पृथ्वी की पपड़ी (Earth’s Crust) की ठोस चट्टानों के नीचे जो पिघला हुआ पदार्थ होता है, जो कभी-कभी ज्वालामुखी के उद्गार के साथ धरती के ऊपरी तल पर आ जाता है, उसे क्या कहते हैं ?

A
मैक्युस
B
मेसेटा
C
मैग्मा
D
मार्श
Question 10 Explanation: 
मैग्मा के बाहर निकलने वाले रूप को लावा कहते हैं।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 |

 

 

प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धान्त भूकंप उत्पत्ति की व्याख्या करता है !

स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी लिपारी द्वीप में स्थित है !

धरातल के जिस स्थान पर सर्वप्रथम भूकम्प का अनुभव किया जाता है, उसे भूकम्प अधिकेन्द्र कहाँ जाता है !

दस हजार धुआँरों की घाटी (A Valley of smokes) अलास्का में पायी जाती है !

सुनामी का मुख्य कारण प्रतिचक्रवात होते है !

संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कीलायू है !

सिस्मोग्राफ भूकम्पीय तरंगों को मापने के लिए काम में लाया जाता है !

एयर बस ज्वालामुखी अण्टार्कटिका महाद्वीप में स्थित है !

अग्नि पलय (Circle of Fire) प्रशान्त महासागर के उस विशाल क्षेत्र को कहते हैं जहाँ कुल भूकम्प का 68% आता है ।

पृथ्वी की पपड़ी (Earth’s Crust) की ठोस चट्टानों के नीचे जो पिघला हुआ पदार्थ होता है, जो कभी-कभी ज्वालामुखी के उद्गार के साथ धरती के ऊपरी तल पर आ जाता है,जिसे मेग्मा कहते है !

(संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी,स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी,अग्नि पलय,2004 indian ocean earthquake and tsunami)