Jila Darshan

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

2nd Grade Gk paper 29Jan2023 second shift

Congratulations – you have completed 2nd Grade Gk paper 29Jan2023 second shift. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

ऑलपोर्ट के अनुसार वे शीलगुण जो उन कुछ चारित्रिक प्रवृत्तियों का

प्रतिनिधित्व करते हैं जिनका उपयोग आमतौर पर किसी व्यक्ति का

वर्णन करने के लिए किया जा सकता है, को ‘जाना जाता है

A
आधारभूत शीलगुण
B
केंद्रीय शीलगुण
C
गौण शीलगुण
D
सामान्य शीलगुण
Question 2

एक अध्यापक विद्यार्थियों को एक प्रकरण पढ़ाना चाहता है |

पढ़ाने से पहले वह विद्यार्थियों को मानसिक रूप से तैयार

करने का प्रयास करता है । वह कौन सा नियम उपयोग में ले रहा है ? 

A
उपयोग एवं अनुपयोग का नियम
B
अभ्यास का नियम
C
प्रभाव का नियम
D
तत्परता का नियम
Question 3

निर्मितिवाद के ई उपागम के किस सोपान में शिक्षार्थी सीखी गई अवधारणा को अन्य सम्बन्धित अवधारणाओं के साथ जोड़ते हैं और अपने ज्ञान और समझ का उपयोग वास्तविक संसार में करते हैं ?

A
विस्तार
B
संलग्न
C
खोज
D
व्याख्या
Question 4

पुनर्बलन संबंध की मजबूती (शक्ति) को बढ़ा देता है जबकि

दंड संबंध की शक्ति पर कुछ भी नहीं करता है | अधिगम का

यह नियम जाना जाता है.

A
संशोधित प्रभाव का नियम
B
बहु-अनुक्रिया का नियम
C
साहचर्य स्थानांतरण का नियम
D
प्रभाव का नियम
Question 5

रोहन पारम्परिक बुद्धि परीक्षणों में निम्न अंक प्राप्त करता है परन्तु वास्तविक जीवन सम्बन्धित समस्याओं को तीव्रता से पकड़ लेता है और संसार की कार्यप्रणाली के बारे में आसानी से ज्ञान प्राप्त कर लेता है । त्रितंत्रीय (ट्राईआर्किक ) सिद्धान्त के अनुसार, इस प्रकार की बुद्धि कहलाती है ?

A
व्यवहारिक
B
विश्लेषणात्मक
C
सामाजिक
D
अंतर्वैयक्तिक
Question 6

निम्नलिखित में से कौन सी व्यक्तित्व आकलन की प्रक्षेपी विधियाँ नहीं है ? (a) शब्द साहचर्य (b) वाक्य पूर्ति (c) समाजमिति (d) व्यक्ति अध्ययन

A
(a), (b) एवं (d)
B
(a) एवं (c)
C
(c) एवं (d)
D
(b) एवं (d)
Question 7

जब कोई व्यक्ति अपने दुःखद अनुभवों को जानबूझकर भूलता है और उन्हें अचेतन मन में दबा देता है, तो समायोजन की यह रक्षात्मक युक्ति कहलाती है?

A
विस्थापन
B
दमन
C
प्रतिगमन
D
प्रक्षेपण
Question 8

निम्नलिखित में से कौन सा गिलफोर्ड द्वारा प्रतिपादित बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धांत के आयामों एवं उसके तत्त्वों का सही मिलान नहीं है ?   आयाम                                                                 तत्त्व (a)संक्रिया-                                                          मूल्यांकन (b)विषयवस्तु –                                                     संज्ञान (c)उत्पाद –                                                           स्मृति

A
केवल (c)
B
(a) एवं (b)
C
केवल (b)
D
(b) एवं (c)
Question 9

निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिभाशाली बालकों के लिए संवर्धन कार्यक्रम नहीं है ?

A
कॉमन कक्षा कक्ष उपलब्ध कराना
B
विशिष्ट कक्षाओं का आयोजन
C
विशेषज्ञ अध्यापक उपलब्ध कराना
D
उन्नत कोर्स प्रदान करना
Question 10

सर्जनात्मकता की निम्नलिखित में से कौन सी अवस्था में व्यक्ति थीम (मूल विषय) का अचानक प्रत्यक्षीकरण करता है और समस्या के विभिन्न घटकों में सम्बन्ध देखता है ?

A
संशोधन अथवा सत्यापन
B
तैयारी
C
ऊष्मायन ( उद्भवन)
D
प्रदीपन
Question 11

किसी चीज को अपने से करने, उसे अच्छे से अच्छे ढंग से करने तथा उसमें विशिष्टता दिखाने की स्वीकारात्मक इच्छा को कहा जाता है?

A
उपलब्धि अभिप्रेरणा
B
संबंधन अभिप्रेरणा
C
सत्ता अभिप्रेरणा
D
आक्रमणशीलता का अभिप्रेरक
Question 12

अभिप्रेरणा चक्र के किस घटक के परिणामस्वरूप दैहिक अथवा मनोवैज्ञानिक संतुलन स्थिति की पुन: प्राप्ति होती है ?

A
प्रोत्साहन
B
आवश्यकता
C
प्रणोदन
D
प्रेरक
Question 13

आप मन्द गति अधिगमकर्ताओं की कक्षा को शिक्षण करवा रहे हैं । निम्नलिखित शिक्षण तकनीकों में से आप किन तकनीकों को अपनाएँगे ? (i) सरल शब्दों में निर्देश देंगे (ii) श्रव्य-दृश्य सामग्री का उपयोग (iii) मौखिक रूप से अमूर्त विचारों की प्रस्तुति (iv) उनके दैनिक जीवन से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा

A
(i), (ii), (iii)
B
(i), (ii), (iii), (iv)
C
(i), (ii), (iv)
D
(ii), (iii), (iv)
Question 14

निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘अभिवृत्ति’ के संदर्भ में सही नहीं है ?

A अभिवृत्ति जन्मजात होती है

B अभिवृत्ति में संज्ञानात्मक एवं भावात्मक घटक होते हैं, किन्तु क्रियात्मक या व्यवहारात्मक नहीं ।

C अभिवृत्ति व्यवहार को एक निश्चित दिशा प्रदान करती है ।

D अभिवृत्ति सदैव सकारात्मक होती है ।

A
(a) एवं (d)
B
केवल (c)
C
(b) एवं (c)
D
(a), (b) एवं (d)
Question 15

किसी विद्यार्थी को खाली समय में हमेशा चित्रकारी करते देखकर यदि एक शिक्षक उस विद्यार्थी की चित्रकारी में रुचि का अनुमान लगाता है, तो यह सुपर द्वारा वर्गीकृत किस प्रकार की अभिरुचि होगी ?

A
मापित
B
प्रकट
C
व्यक्त
D
आविष्कारिक
Question 16

किन जिलों में मिश्रित पतझड़ वन पाये जाते हैं ?

A
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जालौर
B
उदयपुर, कोटा, बूँदी, चित्तौड़गढ़
C
प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, नागौर
D
प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, नागौर
Question 17

बरखान पश्चिमी राजस्थान के कौन से क्षेत्रों में पाये जाते हैं ? A. ओसियां – जोधपुर B. भालेरी – चूरू C. देशनोक – बीकानेर D. दांतारामगढ़-सीकर

A
B, C एवं D
B
A, B एवं D
C
A, C एवं D
D
A, B एवं C
Question 18

राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्यतः 1 जुलाई से पूर्व आ जाता है ?

A
हनुमानगढ
B
गंगानगर
C
बीकानेर
D
पाली
Question 19

एक नदी के बारे में निम्नलिखित तथ्यों को पढ़िए : (A) यह कोटडा (उदयपुर) से उद्गमित होती है । (B) हथमती, मेश्वा तथा वेतरक इसकी सहायक नदियाँ हैं । (C) यह नदी राजस्थान में लगभग केवल 45 किमी प्रवाहित होती है । उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर नदी को पहचानिए –

A
जाखम
B
माही
C
पश्चिमी बनास
D
साबरमती
Question 20

2001-2011 के दशक के दौरान राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर वाले जिलों का सही युग्म है ?

A
गंगानगर, बूँदी
B
झुन्झुनूं, पाली
C
पाली, गंगानगर
D
गंगानगर, झुन्झुनूं
Question 21

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए : सूची-I                     सूची-II (फसल)            (प्रमुख उत्पादक) A.गेहूँ                 i.अलवर B. बाजरा         ii.भीलवाड़ा C. चावल          iii. गंगानगर D. मक्का         iv. बूँदी

A
i,ii,iii,iv
B
iii,i,iv,ii
C
ii,iv,iii,i
D
iii, iv, i, ii
Question 22

19वीं पशुधन गणना (2012) से 20वीं पशुधन गणना (2019) में राजस्थान में पशुधन की कुल संख्या में परिवर्तन है-

A
2.66% की कमी
B
1.66% की वृद्धि
C
1.66% की कमी
D
4.2% की वृद्धि
Question 23

2011 की जनगणना के अनुसार किस जिले में सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात है ?

A
राजसमन्द
B
झुन्झुनूं
C
जालौर
D
पाली
Question 24

निम्नलिखित में से किस प्राचीन सभ्यता में सम्राट- अशोक के दो शिलालेख पाये जाते हैं ?

A
बनास
B
गणेश्वर
C
कालीबंगा
D
बैराठ
Question 25

मण्डोर – प्रतिहार वंश के किस से वंशावली प्रारम्भ होती है ?

A
कंदक
B
रज्जिल
C
हरिशचन्द्र
D
भोगभट्ट
Question 26

निम्नलिखित चौहान शासकों में से किस शासक को बीसलदेव के नाम से भी जाना जाता है ?

A
विग्रहराज IV
B
विग्रहरीज III
C
वासुदेव
D
वाक्पतिराज I
Question 27

जालौर के चौहान वंश की शाखा का संस्थापक कौन था ?

A
कुमारासिन्हा
B
अल्हन
C
कीर्तिपाल
D
अजयसी
Question 28

कौन सा सुमेलित नहीं है ?

A
लालगढ़ किला -जैसलमेर
B
गागरोन किला-झालावाड
C
कपिल सरोवर -कोलायत
D
दौलत बाग -अजमेर
Question 29

आहड़ को किस संस्कृति का प्रमुख केन्द्र माना जाता है ?

A
काले मृद्भाण्ड
B
तांबे के मृद्भाण्ड
C
चाँदी के मृद्भाण्ड
D
लाल-काले मृद्भाण्ड
Question 30

निम्नलिखित में से कौन सी सीमेण्ट फैक्ट्री चित्तौड़गढ़ जिले में अवस्थित नहीं है ?

A
हिन्दुस्तान सीमेण्ट लि.
B
बिड़ला सीमेण्ट वर्क्स लि.
C
जे. के. सीमेण्ट लि.
D
आदित्य सीमेण्ट वर्क्स
Question 31

खातौली के युद्ध में महाराणा सांगा ने किस सुल्तान को पराजित किया ?

A
बहलोल लोदी
B
बाबर
C
इब्राहीम लोदी
D
महमूद खिलजी
Question 32

‘राजस्थान मध्य भारत सभा’ का दूसरा अधिवेशन 1919 ई. में कहाँ सम्पन्न हुआ ?

A
अमृतसर
B
नागपुर
C
कराची
D
उज्जैन
Question 33

1939 ई. में किशनगढ़ राज्य में प्रजामण्डल की स्थापना किसके प्रयत्नों से हुई ?

A
कान्तिचन्द्र चौथाणी
B
विजय सिंह पथिक
C
ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु
D
बलवन्त सिंह मेहता
Question 34

अमीर खुसरो की किस रचना में चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का वर्णन आता है ?

A
किरान उस सादीन
B
तारीख-ए-अलाई
C
खजाइन – उल – फुतूह
D
इजाज – ए – खुसरवी
Question 35

प्राचीन शिलालेखों में जालौर को किस नाम से जाना जाता था ?

A
खिजराबाद
B
जयगढ़
C
जलालाबाद
D
जाबिलपुर
Question 36

1857 ई. के विप्लव के समय नीमच में अंग्रेज सैनिक

अधिकारी कौन था ?

A
ब्रिगेडियर होम्स
B
जॉर्ज पैट्रिक लारेंस
C
कर्नल एबाट
D
मेजर बर्टन
Question 37

चिल्ह का टीला  किस दुर्ग का पूर्ववर्ती नाम है ? 

A
रणथम्भोर दुर्ग
B
जयगढ़ दुर्ग
C
चित्तौड़गढ़
D
गागरोन दुर्ग
Question 38

निम्नलिखित में से वह कौन सा चित्रकार है जिसका बीकानेर चित्रशैली से सम्बन्ध नहीं है ?

A
साहिबराम
B
हमीद
C
अलीराजा
D
अहमद
Question 39

निम्नलिखित आभूषणों की सूची में से कान में पहने जाने वाले आभूषण को चिन्हित कीजिए –

A
मूंदडी
B
सुरलिया
C
मटरमाला
D
तकया
Question 40

‘शंकरिया नृत्य” सम्बन्धित है ?

A
गुर्जरों से
B
भीलों से
C
गरासियों से
D
कालबेलियों से
Question 41

‘नेमिनाथ बारहमासा’ के रचयिता हैं ?

A
जिनदत्त सूरि
B
सुमतिगणि
C
पल्हण
D
राजशेखर सूरि
Question 42

मत्स्य संघ के मंत्रिमण्डल में निम्न में से कौन सम्मिलित नहीं था ?

A
प्रेम नारायण माथुर
B
युगल किशोर चतुर्वेदी
C
चिरंजी लाल शर्मा
D
भोलानाथ
Question 43

‘कूदण’ की घटना किस किसान आंदोलन से सम्बन्धित है ?

A
सीकर
B
बीकानेर
C
बूँदी
D
बेगूं
Question 44

‘नागणेची माता का मन्दिर’ स्थित है?

A
जोधपुर
B
जयपुर
C
बाड़मेर
D
जालौर
Question 45

वर्तमान मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से पूर्व कितनी महिलाएं राजस्थान

की मुख्य सचिव रही हैं ?

A
दस
B
एक
C
दो
D
तीन
Question 46

राजस्थान लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है ?

A
संघ लोक सेवा आयोग को
B
भारत के राष्ट्रपति को
C
राजस्थान के राज्यपाल को
D
राजस्थान की राज्य विधानसभा को
Question 47

चारण चरजाएं से क्या अभिप्राय है ?

A
चारण उत्सव
B
करणी माता की स्तुतियाँ
C
चारण लोकगीत
D
चारण आख्यिकाएँ
Question 48

राजस्थान का राज्यपाल किसे पद की शपथ नहीं दिलाता है ?

A
राज्य के मंत्री को
B
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को
C
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष को
D
राजस्थान विधानसभा के सदस्य को
Question 49

अनुच्छेद 213 के तहत राज्यपाल को निम्न में से कौन सी शक्ति प्राप्त है ?

A
मंत्रिपरिषद के निर्माण की शक्ति
B
अध्यादेश जारी करने की शक्ति
C
क्षमादान की शक्ति
D
निषेधाधिकार की शक्ति
Question 50

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के संबंध “में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है ? 

A
आयोग की अपनी एक निरीक्षण एजेन्सी है जिसकी अध्यक्षता एक पुलिस अधिकारी द्वारा की जाती है जो कि पुलिस अधीक्षक से नीचे के एक का नहीं होना चाहिए ।
B
किसी लोक सेवक द्वारा मानवाधिकार का उल्लंघन करने पर आयोग उसके जाँच की शक्ति रखता है ।
C
मानवाधिकार आयोग उच्च शक्ति प्राप्त एक स्वायतुशासी निगरानी निकाय है जो अपनी सजा मानवाधिकार संरक्षण अधिनियत 1993 से प्राप्त करता है ।
D
केवल किसी उच्च न्यायालय का पूर्व मुख्य न्यायाधीश ही राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है ।
Question 51

राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही है ?

A
राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य आयोग के अध्यक्ष को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकता है ।
B
अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ।
C
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों में से यथाशक्य निकटतम एक-तिहाई ऐसे व्यक्ति होंगे जो अपनी-अपनी नियुक्ति की तारीख पर भारत सरकार अथवा राजस्थान सरकार के अधीन कम से कम दस वर्ष तक पद धारण कर चुके हैं।
D
राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य छह वर्ष की अवधि तक या बासठ वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, इनमें से जो भी पहले हो, अपना पद धारण करेगा
Question 52

राजस्थान विधानसभा में अंतिम बार किस वर्ष अविश्वास

प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया ?

A
2018
B
1993
C
2009
D
1985
Question 53

राजस्थान के डेल्फिक खेलों के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए : I. 18 से 35 वर्ष की आयु के राजस्थान- निवासी इसमें भाग ले सकते हैं । II. यह 9 से 12 फरवरी, 2023 को उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है ।

A
न तो I, न II सही हैं।”
B
केवल I सही है ।
C
केवल II सही है ।
D
I व II दोनों सही हैं ।
Question 54

निम्नांकित में से भारत के संविधान का कौन सा प्रावधान पंचायती राज से संबंधित नहीं है ?

A
ग्यारहवीं अनुसूची
B
अनुच्छेद 243
C
अनुच्छेद 40
D
अनुच्छेद 41
Question 55

राजस्थान विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति का अध्यक्ष कौन होगा ?

A
सदन का कोई सदस्य जिसे स्पीकर नियुक्त करें
B
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष
C
राजस्थान विधानसभा का नेता
D
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष का नेता
Question 56

पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर कौन था ?

A
महेश जोशी
B
गुलाब चन्द कटारिया
C
भंवर लाल शर्मा
D
कैलाश त्रिवेदी
Question 57

राजस्थान की प्रथम हस्तशिल्प नीति के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

A
विलुप्त होती परम्परागत हस्तकलाओं को पुनर्जीवित करना इसका एक उद्देश्य है ।
B
राजस्थान की पहली हस्तशिल्प नीति 2022 में जारी हुई ।’
C
इससे आने वाले पाँच वर्षों में 50 हजार से अधिक नए रोजगार के अवसर मिलेंगे ।
D
यह नीति मार्च, 2025 तक प्रभावी रहेगी ।
Question 58

‘फिट इण्डिया मूवमेंट’ में राजस्थान ने निम्नांकित में से कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?

A
चौथा
B
पहला
C
दूसरा
D
तीसरा
Question 59

निम्नांकित में से किस आयु वर्ग की महिलाएँ उड़ान योजना के

अंतर्गत लाभ लेने की पात्र हैं ?

A
15 से 45 वर्ष
B
10 से 45 वर्ष
C
13 से 50 वर्ष
D
12 से 45 वर्ष
Question 60

2001 की जनगणना की तुलना में जनगणना 2011 में राजस्थान

से संबंधित निम्न में से गलत विकल्प चुनिए 

A
जनसंख्या वृद्धि दर में कमी आई है।
B
लिंगानुपात में वृद्धि हुई है ।
C
बाल लिंगानुपात घटा है ।
D
जनसंख्या घनत्व में कोई बदलाव नहीं हुआ है ।
Question 61

राजस्थान सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ की ब्रांड अम्बेसेडर कौन हैं ?

A
अवनि लखेरा
B
सुनिधि चौहान
C
अल्पना तिवारी
D
अपूर्वी चंदेला
Question 62

राजस्थान विधान सभा में डिजिटल म्यूज़ियम का नाम है –

A
फ्रीडम फाइटर्स ऑफ राजस्थान म्यूज़ियम
B
राजस्थान पॉलिटिक्स म्यूज़ियम
C
पॉलिटिकल नैरेटिव म्यूज़ियम
D
लेजिस्लेटर्स ऑफ राजस्थान म्यूज़ियम
Question 63

विश्व की लगभग कितने प्रतिशत जनसंख्या उत्तरी गोलार्द्ध

में निवास करती है ?

A
90%
B
60%
C
70%
D
80%
Question 64

निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

A
राष्ट्रीय जम्बूरी 1956 में राजस्थान द्वारा अजमेर में आयोजित की गई थी ।
B
18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान के पाली जिले के रोहट में आयोजित की जा रही है ।
C
18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का ध्येय वाक्य है” शांति के साथ प्रगति”
D
राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजित करने का अवसर राजस्थान को 67 वर्ष बाद मिला है ।
Question 65

निम्न में से किन्हें राजस्थानी भाषा का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार, 2022 दिया गया ?

A
दूलाराम सहारण
B
महेन्द्र भाणावत
C
कोमल कोठारी
D
आशीष पुरोहित
Question 66

हाल ही में निम्न में से कौंन सा बोर्ड गठित करने का प्रस्ताव

राजस्थान सरकार द्वारा नहीं किया गया है ?

A
राजस्थान राज्य सहकारी बोर्ड
B
राजस्थान चर्म शिल्पकला विकास बोर्ड
C
राजस्थान राज्य रजक कल्याण बोर्ड
D
राजस्थान राज्य महात्मा ज्योतिबा फूले बोर्ड
Question 67

जनसंख्या प्रवसन नियन्त्रण हेतु किस देश ने त्वचा के रंग के आधार

पर नीति अपनायी थी ? 

A
ऑस्ट्रेलिया
B
कनाडा
C
दक्षिणी अफ्रीका
D
संयुक्त राज्य अमेरिका
Question 68

पूर्वांचल हिमालय की निम्नलिखित पहाड़ियों को सही उत्तर-दक्षिण क्रम में व्यवस्थित कीजिए : A. बैरिल B. पटकोई C. नागा D. मिजो

A
B, D, C, A
B
A, B, C, D
C
B, C, A, D
D
A, D, B, C
Question 69

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये

कूटों में से सही उत्तर चुनिये – सूची-I                                             सूची -II (द्वीप)                                          (महासागर ) A. गेलापेगोस द्वीप                  i.हिन्द महासागर B. कनारी द्वीप                       ii.प्रशान्त महासागर C. डियागो                             iii.अन्ध महासागर गारसिया द्वीप D. न्यू साइबेरियन                   iv. आर्कटिक द्वीप

A
ii , iii, i, iv
B
ii , i, iii, iv
C
iii, ii, i, iv
D
ii, iii, i, iv
Question 70

निम्नलिखित में से कौन सी एक भूमण्डलीय पवन / हवा नहीं है ?

A
ध्रुवीय हवाएँ
B
व्यापारिक हवाएँ
C
पछुआ हवाएँ
D
मानसूनी हवाएँ
Question 71

कौन से वर्ष में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा टिकाऊ विकास के लक्ष्य (SDGs) अपनाये गये थे ?

A
2017
B
2014
C
2015
D
2016
Question 72

निम्नलिखित में से कौन सा पश्चिमी भारत का अपतटीय तेल क्षेत्र नहीं है ?

A
अंकलेश्वर
B
मुम्बई हाई
C
बसीन
D
अलियाबेट
Question 73

भारत में खाद्य तेलों के उत्पादन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन

सा कथन सही है ? कथन (A) : भारत विश्व में वनस्पति तेलों का नम्बर एक आयातक और दूसरा सर्वाधिक उपभोग करने वाला है । कथन (B) : अगस्त 2021 में भारत में खाद्य तेलों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिये खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन – ऑयल पाम का शुभारम्भ किया गया ।

A
ना तो (A) ही सही है और ना ही (B) सही है ।
B
कथन (A) सही है ।
C
कथन (B) सही है ।
D
दोनों ही सही हैं ।
Question 74

उत्तर-पूर्व मानसून के माध्यम से भारत में अक्टूबर से दिसम्बर महीनों के मध्य लगभग 75 सेमी की उच्चतम मौसमी वर्षा होती है?

A
उत्तरी सरकार तट के सहारे
B
कोंकण तट के सहारे
C
मालाबार तट के सहारे
D
कोरोमण्डल तट के सहारे
Question 75

पेनगंगा और वैनगंगा सहायक नदियाँ हैं ?

A
यमुना की
B
गोमती की
C
महानदी की
D
गोदावरी की
Question 76

‘सुन्दरी’ एक महत्त्वपूर्ण प्रजाति है ?

A
ऊँचे पर्वतीय वनों की
B
उष्णकटिबन्धीय पतझड़ वनों की
C
उष्णकटिबन्धीय कंटिले वनों की
D
मैंग्रोव वनों की
Question 77

आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारतीय दवा उद्योग के बारे में सही है ? (A) भारतीय फार्मास्यूटिकल उद्योग, फार्मास्यूटिकल उत्पादन मात्रा के अनुसार विश्व में तीसरे स्थान पर है। (B) भारत वैश्विक आपूर्ति में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ जेनेरिक दवाओं का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है ।

A
ना तो (A) और ना ही (B) सही है ।
B
केवल (1) सही है ।
C
केवल (B) सही है ।
D
दोनों (A) तथा (B) सही हैं।
Question 78

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

(A) चंडीगढ़ ने जी एस वी ए में सेवाओं की उच्चतम हिस्सेदारी को अंकित किया, जबकि सिक्किम भारत के सभी केंद्रशासित प्रदेशों में वर्ष 2020-21 के दौरान सबसे कम रहा (B) भारत के सभी राज्यों में वर्ष 2020-21 के दौरान जी एस बी ए सेवाओं में महाराष्ट्र और कर्नाटक शीर्ष दो योगदानकर्त्ता हैं ।

A
ना (A) सही है ना (B) सही है ।
B
केवल (A) सही है ।
C
केवल (B) सही है ।
D
दोनों (A) तथा (B) सही हैं ।
Question 79

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र ने 2020-21 (H,) और 2021-22

के दौरान उच्चतम FDI इक्विटी अन्तर्वाह आकर्षित किया ?

A
सेवा क्षेत्र
B
ऑटोमोबाइल उद्योग
C
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
D
टेलीकम्यूनिकेशन्स
Question 80

निम्नांकित में से कौन सा भारत में संवैधानिक  विकास का सही कालक्रम है ? (a) केन्द्रीय विधायिका के दो सदन (b) केन्द्रीय विधानसभा के लिए निर्वाचन (c) संविधान सभा की रचना (d) केन्द्र और इकाइयों के मध्य शक्ति का वितरण

A
(b), (d), (a), (c)
B
(a), (b), (c). (d)
C
(b), (a). (d), (c)
D
(b), (c), (d), (a)
Question 81

विभाजन के उपरांत, पुनर्गठित संविधान सभा में डॉ. बी. आर. अंबेडकर किसका प्रतिनिधित्व करते थे ?

A
मद्रास
B
पश्चिम बंगाल
C
मध्य प्रांत एवं बरार
D
बम्बई
Question 82

निम्न में से कौन सा देश भारत का 2021-22 में सबसे बड़ा

व्यापार का साझेदार रहा है ?

A
चीन
B
संयुक्त राज्य अमेरिका
C
ब्रिटेन
D
संयुक्त अरब अमीरात
Question 83

1935 के अधिनियम द्वारा निम्न में से किस व्यवस्था को समाप्त किया गया ?

A
भारत सचिव का पद
B
सांप्रदायिक निर्वाचन
C
प्रांतीय स्वायत्तता
D
प्रांतों में द्वैध शासन
Question 84

निम्न में से किस अधिनियम द्वारा प्रांतों में उत्तरदायी शासन

की स्थापना का प्रयास किया गया ?

A
1919 का अधिनियम
B
1909 का अधिनियम
C
1892 का अधिनियम
D
1862 का अधिनियम
Question 85

निम्न में से कौन प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे ?

A
एच.सी. मुखर्जी
B
एन. जी. आयंगर
C
एस. एम. सादुल्लाह
D
के. एम. मुंशी
Question 86

भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 ( 1 ) राज्य को अपने नागरिकों

के साथ कुछ निश्चित आधारों पर विभेद का प्रतिषेध करता है ।

इन आधारों में निम्नांकित में से कौन सा सम्मिलित नहीं है ?

A
जन्म-स्थान
B
धर्म
C
नस्ल
D
भाषा
Question 87

सूची-I                                सूची – II A. प्राकृतिक               i.अनुच्छेद 51 A viii पर्यावरण की रक्षा और संवर्धन B. सार्वजनिक             ii. अनुच्छेद 51 A vii सम्पत्ति की सुरक्षा C. वैज्ञानिक                 iii. अनुच्छेद 51 A iv

दृष्टिकोण का विकास

D. देश की रक्षा        iv. अनुच्छेद 51 A ix
A
ii, i, iii, iv
B
ii, i, iv, iii
C
ii, iv, i , iii,
D
iv, ii, i, iii
Question 88

राजनीतिक दलों की स्थापना के बारे में निम्नलिखित

में से कौन सा युग्म गलत है ?

A
बहुजन समाज पार्टी : 1985
B
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी : 1999
C
नेशनल पीपल्स पार्टी : 2013
D
आल इंडिया तृणमूल काँग्रेस : 1998
Question 89

निम्न में से जो विकल्प अनुच्छेद 39 के अनुसार आर्थिक न्याय

से नहीं जुड़ा है, वह है :

A
निजी संपत्ति का विरोध ।
B
समान कार्य के लिए समान वेतन ।
C
समान नागरिकों को जीविका के पर्याप्त साधन प्राप्ति का अधिकार ।
D
धन और उत्पादन साधनों का सर्वसाधारण के हित के लिए केन्द्रण ना हो ।
Question 90

किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल द्वारा आरक्षित रखे गए

विधेयकों पर राष्ट्रपति निर्णय लेता है ?

A
अनुच्छेद 202
B
अनुच्छेद 200
C
अनुच्छेद 201
D
अनुच्छेद 203
Question 91

निम्नांकित प्रधानमंत्रियों में से किसने किसी मंत्री को उप-प्रधानमंत्री का पद नहीं दिया ?

A
चन्द्रशेखर
B
राजीव गांधी
C
जवाहर लाल नेहरू
D
इंदिरा गांधी
Question 92

वर्ल्ड सोशल फोरम की पहली बैठक कहाँ आयोजित हुई थी ?

A
इंडोनेशिया
B
ब्राजील
C
भारत
D
अर्जेन्टीना
Question 93

निम्नलिखित में से कौन सा कथन शिक्षा मनोविज्ञान के महत्त्व के संदर्भ में सही नहीं है ?

A
यह शिक्षकों को स्वयं को समझने में मदद करता है ।
B
यह शिक्षकों में शैक्षिक समस्याओं को दूर करने के प्रति उचित मनोवृत्ति उत्पन्न करता है ।
C
यह अध्यापकों की विद्यार्थियों के व्यवहारों में समुचित परिवर्तन लाने में मदद करता है । (
D
यह विद्यार्थियों की कमजोरियों एवं असफलताओं को नजरअंदाज करने के लिए प्रेरित करता है
Question 94

सूची – A                                        सूची – B A. आल इंडिया फॉरवर्ड           i.ओडिशा ब्लॉक B. बीजू जनता दल                 ii.पश्चिम बंगाल C. इंडियन नेशनल लोक        iii.बिहार दल D. लोक जनशक्ति पार्टी       iv. हरियाणा

A
i, iii, iv, ii
B
ii, i, iii, iv
C
iii, i, iv, ii
D
ii, i, iv. iii
Question 95

एशियाई एकजुटता की अभिवृद्धि के लिए स्वतंत्रता के बाद प्रथम एशियाई सम्बन्ध सम्मेलन जवाहरलाल नेहरू ने कब आयोजित किया था ?

A
1950
B
1947
C
1948
D
1949
Question 96

भारत को अभी तक सुरक्षा परिषद् में अस्थायी सदस्य के रूप में कितनी बार चुना गया है ? 

A
2
B
6
C
8
D
5
Question 97

निम्नलिखित में से कौन सी जीन पियाजे द्वारा प्रदत्त संज्ञानात्मक

विकास की निर्धारित अवस्था नहीं है ?

A
अनौपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
B
संवेदी गामक अवस्था
C
पूर्व – संक्रियात्मक अवस्था
D
मूर्त – संक्रियात्मक अवस्था
Question 98

निम्नलिखित में से कौन सी कसौटी शिक्षा मनोविज्ञान को विज्ञान के रूप में मानने से सम्बन्धित नहीं है ?

A
इसमें वर्तमान ज्ञान के आधार भविष्यवाणी की जा सकती है ।
B
इसके सिद्धान्तों एवं नियमों में परिवर्तन सम्भव नहीं है ।
C
इसमें व्यवहार के अध्ययन हेतु वैज्ञानिक विधि का प्रयोग किया जाता है ।
D
इसके सिद्धान्त सार्वभौमिक रूप स्वीकार्य हैं ।
Question 99

विकास केन्द्र से परिधि की ओर अग्रसर होता है | विकासात्मक दिशा का यह सिद्धांत क्या कहलाता है ?

A
रैखिक
B
सिफैलो-कॉडल ( मस्तकाधोमुखी)
C
प्रॉक्सीमॉडिस्टल (निकट से दूर)
D
वर्तुलाकार
Question 100

निम्नलिखित में से कौन से निर्धारक बालकों के शारीरिक विकास को प्रभावित करते हैं ? (a) वंशानुक्रम (b) पोषण  (c) विद्यालय में खेल (d) अन्तःस्रावी ग्रंथियाँ 

A
(a). (b), (c) एवं (d)
B
(a) एवं (b)
C
(c) एवं (d)
D
(a). (b) एवं (d)
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 100 questions to complete.

राजस्थान जिला दर्शन

[pt_view id=”39581f29km”]

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]

 

logo

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )