2nd Grade GK paper 21/12/2022

Congratulations – you have completed 2nd Grade GK paper 21/12/2022. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राजस्थान के किन शहरों में दिव्यांग खिलाड़ियों (पैरास्पोट्र्स मैन) के लिए पैराखेल (स्पोर्ट्स) अकादमी बनेगी ?

A
अजमेर व भीलवाड़ा
B
कोटा व उदयपुर
C
बीकानेर व अजमेर
D
जोधपुर व जयपुर
Question 1 Explanation: 
इसके लिए 14 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट को मंजूरी दी है।
Question 2

निम्नलिखित खेलों में से कौन सा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (गेम्स), 2022 में सम्मिलित नहीं है ?

A
खो-खो
B
हॉकी
C
फुटबॉल
D
वॉलीबॉल
Question 3

माह अगस्त, 2022 में किसे राजस्थान का मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया ?

A
श्री मधुकर गुप्ता
B
श्रीमती ऊषा शर्मा
C
श्री बी. एल. आर्य
D
श्री डी. बी. गुप्ता
Question 4

वर्ष 2022 के लिए, निम्नलिखित में से राजस्थान के किन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया ?

A
रविन्द्र कुमार तथा आशा कुमारी
B
दुर्गाराम मुवाल तथा सुनीता गुलाटी
C
मूलाराम बिश्नोई तथा रेणु दिवाकर
D
सुगन सिंह रावत तथा मंगला चौधरी
Question 4 Explanation: 
दुर्गाराम मुवाल,उदयपुर जिले के और सुनीता गुलाटी बीकानेर जिले की है
Question 5

8 सितंबर, 2022 को किस देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित दरगाह की ज़ियारत की थी ?

A
मलेशिया
B
बांग्लादेश
C
अफगानिस्तान
D
इंडोनेशिया
Question 6

राजस्थान में पहला महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने के लिए राजस्थान ने किस राज्य के स्त्रीनिधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षरित किया है ? 

A
तेलंगाना
B
आंध्रप्रदेश
C
तमिलनाडु
D
गुजरात
Question 7

वर्ष 2022 में, राजस्थान के किस जिले को एम एस एम ई क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आकांक्षी जिला (एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स) संवर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?

A
टोंक
B
करौली
C
अजमेर
D
धौलपुर
Question 8

राजस्थान मुख्यमंत्री की ‘हरित राजस्थान स्वस्थ राजस्थान’ की संकल्पना के तहत वर्ष 2022-23 में कितने पौधे तैयार किए जाने प्रस्तावित थे ?

A
2 करोड़
B
5 करोड़
C
10 करोड़
D
1 करोड़
Question 9

वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्थान की इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए बजट प्रावधान है ?

A
₹800 करोड़
B
₹1200 करोड़
C
₹1600 करोड़
D
₹400 करोड़
Question 10

राजस्थान की नई ” पारिस्थितिकी पर्यटन नीति लागू की गई ?

A
2020 में
B
2021 में
C
2022 में
D
2019 में
Question 11

जनसंख्या प्रवास में, ‘फुटकर व्यापार गुरुत्वाकर्षण ‘नियम’ का प्रतिपादन सबसे पहले किया ?

A
जी.के. जिफ ने
B
एस. स्टाउफर ने
C
एफ.एस. ली.ने.
D
डब्ल्यू.जे. रैली. ने
Question 11 Explanation: 
ईजी रेवेनस्टीन ने 1885 में प्रवास के कानूनों को समझाने का प्रयास किया
Question 12

भारत में 2021-22 में सकल जोड़े गये मूल्य में कृषि व सम्बन्धित क्षेत्र का हिस्सा है ?

A
20.2%
B
19.8%
C
20.9%
D
18.8%
Question 13

1956 के औद्योगिक नीति प्रस्ताव में प्रथम वर्ग के उद्योगों के सम्बन्ध में कौन सा विकल्प सही है ?

A
उद्योगों पर सरकार का आंशिक स्वामित्व होना ।
B
उद्योगों पर निजी क्षेत्र का पूर्ण स्वामित्व होना ।
C
उद्योगों पर निजी व सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों का स्वामित्व होना ।
D
उद्योगों पर सरकार का पूर्ण स्वामित्व होना ।
Question 14

‘डॉलफिन कटक’ स्थित है –

A
अटलांटिक महासागर में
B
हिन्द महासागर में
C
आर्कटिक महासागर में
D
प्रशान्त महासागर में
Question 15

‘अश्व अक्षांश’ संबंधित है –

A
हिमनदों से
B
वर्षा से
C
रेगिस्तान से
D
पवनों से
Question 16

पुलिकट झील स्थित है –

A
तमिलनाडु में
B
ओडिशा में
C
कर्नाटक में
D
केरल में
Question 17

इण्डिया स्टेटस ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार वनों के अंतर्गत सर्वाधिक प्रतिशत भूमि वाला राज्य है –

A
मिजोरम
B
अरुणाचल प्रदेश
C
हिमाचल प्रदेश
D
मेघालय
Question 18

नाथूला दर्रा’ भारत के किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है ?

A
उत्तराखण्ड
B
सिक्किम
C
हिमाचल प्रदेश
D
जम्मू और काश्मीर
Question 19

सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध स्थान ‘मोसिनराम’ किस राज्य में स्थित है ?

A
मणिपुर
B
मेघालय.
C
त्रिपुरा
D
असम
Question 20

बैलाडीला ‘ लौह-अयस्क की प्रसिद्ध खान, भारत के किस राज्य में स्थित है ?

A
बिहार
B
ओडिशा
C
छत्तीसगढ़
D
मध्य प्रदेश
Question 21

ध्वनि तीव्रता के मापन के लिए प्रयुक्त इकाई है ?

A
फलांग
B
डेसीबल
C
मिलीबार
D
सेन्टीग्रेड
Question 22

काल वैशाख से सम्बन्धित है –

A
पश्चिम बंगाल
B
हरियाणा
C
पंजाब
D
राजस्थान
Question 23

निम्न में से किस वर्ष में भारत का विदेशी व्यापार शेष धनात्मक रहा ?

A
1976-77
B
1984-85
C
1989-90
D
1958-59
Question 24

भारत सरकार अधिनियम, 1919 के अन्तर्गत निम्नांकित में से किस विषय को केन्द्रीय विषयों की सूची में शामिल किया गया था ?

A
मत्स्य पालन
B
बचत बैंक
C
कॉपीराइट
D
बैंकिंग एवं इन्श्योरेन्स
Question 25

भारत शासन अधिनियम, 1935 के प्रावधानों के अन्तर्गत, भारत की संघीय विधानसभा में अजमेर- मेरवाड़ा को आवंटित स्थान / स्थानों (सीट / सीटों) की संख्या थी –

A
2
B
3
C
4
D
1
Question 26

2021-22 के प्रथम अर्ध में, भारत के सेवा क्षेत्र में कुल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अन्तर्प्रवाह का लगभग प्रतिशत है –

A
54%
B
60%
C
58%
D
50%
Question 27

भारत में 16 जनवरी, 2016 को उद्यमशीलता व नवाचार के लिए एक मजबूत और समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने एवं भारत को एक रोजगार सृजक देश में रूपांतरित करने के लिए शुरू की गई योजना थी ?

A
इन्वेस्ट इंडिया
B
स्टार्ट अप इंडिया
C
एक जिला एक उत्पाद योजना
D
मेक इन इंडिया
Question 28

भारत के संविधान के अनुच्छेद 17 के अन्तर्गत ‘विधि के अनुसार दंडनीय’ शब्दावली को प्रभावी बनाने के लिए भारत की संसद को विधि बनाने की शक्ति भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में दी गयी है ?

A
35 क (ii)
B
33
C
34
D
35 क (i)
Question 29
A
1
B
2
C
3
D
4
Question 30

निम्नांकित में से कौन भारत की संविधान सभा की नियम समिति का सदस्य नहीं रहा ?

A
मेहरचंद खन्ना
B
गोपीनाथ बोरदोलोई
C
दीवान चमनलाल
D
ए.के. अय्यर
Question 31

भारत सरकार (कार्यकरण) नियम, 1961 के तहत निम्न में से कौन सा मामला केवल भारत के राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है ?

(A) क्षमा, प्रविलम्बन और निलम्बन का किया जाना (अनुच्छेद 72 के तहत) ।

(B) भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति, पद- त्याग और पद से हटाया जाना ।

(C) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति, पद त्याग और पद से हटाया जाना ।

(D) अन्तर्राज्य परिषदों की स्थापना ।

सही उत्तर है :

A
केवल (A) एवं (C) सही हैं।
B
केवल (D) सही है ।
C
केवल (C) एवं (D) सही हैं।
D
केवल (A) सही है ।
Question 32

भारत के संविधान के अनुच्छेद 51-क (ङ) में जैसा कि समरसता तथा समान भ्रातृत्व की भावना के निर्माण के मौलिक कर्तव्यों के सन्दर्भ में उल्लेखित है, शब्दों का सही क्रम निम्नांकित में से कौन सा है ?

A
भाषा, प्रदेश या वर्ग और धर्म
B
धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग
C
भाषा, धर्म और प्रदेश या वर्ग
D
प्रदेश या वर्ग, धर्म और भाषा
Question 33

भारत के संविधान के अनुच्छेद 41 में कुछ मामलों लोक-सहायता के संदर्भ में निम्नांकित में से किस शब्दावली का उल्लेख नहीं किया गया है ? 

A
चिकित्सा सहायता
B
बुढ़ापा
C
बीमारी
D
बेकारी
Question 34

निम्नांकित में से कौन ‘दी स्वतंत्र पार्टी एण्ड 3- कन्जर्वेटिज्म’ नामक पुस्तक के लेखक हैं ?

A
सी. राजगोपालाचारी
B
हॉवार्ड एल. अर्डमेन
C
स्टेनले ए. कोचेनेक
D
पीलू मोदी
Question 35

भारत निम्नांकित में से किस समूह का सदस्य नहीं है ?

A
ऑस्ट्रेलिया समूह
B
मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजिम
C
न्यूक्लियर सप्लायर समूह
D
वाजनर समूह
Question 36

भारत के संविधान के किन अनुच्छेदों में प्रधानमंत्री का उल्लेख किया गया है ?

A
केवल अनुच्छेद 74, 75 और 78 में
B
केवल अनुच्छेद 74, 75 और 76 में
C
केवल अनुच्छेद 74, 77 और 78 में
D
केवल अनुच्छेद 74, 75 और 77 में
Question 37

निम्नांकित में से किस राजनीतिक दल ने सत्रहवीं लोक सभा हेतु हुए आम निर्वाचन में राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में भाग नहीं लिया है ?

A
ऑल इण्डिया तृणमूल काँग्रेस (AITMC)
B
कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (CPI)
C
समाजवादी पार्टी (SP)
D
नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी (NCP)
Question 38

निम्नांकित में से किसने वैश्वीकरण को ‘अमेरिकीकरण’ से सम्बद्ध किया है ?

A
अर्ने नैस
B
जोसेफ स्टिगलिट्ज
C
रॉबर्ट केहोन
D
जोसेफ एस. नाय
Question 39

शिक्षा मनोविज्ञान शाखा है :

A
समाज मनोविज्ञान की
B
व्यवहारात्मक मनोविज्ञान की
C
विकासात्मक मनोविज्ञान की
D
प्रायोगिक मनोविज्ञान की
Question 40

आधिकारिक तौर पर भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे ?

A
ड्वाइट डी. आइजनहॉवर
B
जॉन एफ. कैनेडी
C
बिल क्लिंटन
D
हैरी एस. ट्रूमैन
Question 41

निम्नांकित में से कौन ‘न्यूट्रल नेशन्स रिपेट्रिएशन कमीशन’ का अध्यक्ष था, जिसने कोरियाई युद्ध में दोनों पक्षों के 20,000 से अधिक युद्धबन्दियों की नियति का फैसला किया था ?

A
पी. एन. हक्सर
B
वी.के. कृष्णा मेनन
C
आई. जे. बहादुर सिंह
D
के. एस. थिमैया
Question 42

निम्न में से कौन सा विकल्प वृद्धि व विकास के सामान्य सिद्धांत के बारे में सही नहीं है ? 

A
विकास क्रम में एकरूपता
B
विकास विशेष से सामान्य की ओर चलता है ।
C
निरन्तरता का सिद्धान्त
D
वैयक्तिक अन्तर का सिद्धान्त
Question 43

शिक्षा मनोविज्ञान के बारे में निम्न में से कौन सा विकल्प सही नहीं है ?

A
शिक्षा मनोविज्ञान की अध्ययन विधि गुणात्मक व परिमाणात्मक दोनों है ।
B
शिक्षा मनोविज्ञान का दूसरा नाम विकासात्मक मनोविज्ञान है ।
C
शिक्षा मनोविज्ञान शिक्षक को प्रतिभाशाली बालकों व मानसिक रूप से मन्द बालकों दोनों को समझने में सहायक है ।
D
शिक्षा मनोविज्ञान के विस्तार की कोई सीमा नहीं है ।
Question 44

निम्न विकल्पों में से बालक की वृद्धि के बारे में कौन सा विकल्प सही है ?

A
वृद्धि अधिगम और अनुभव का परिणाम है ।
B
वृद्धि कोशिकाओं व अवयवों के आकार में परिवर्तन है ।
C
वृद्धि शरीर में आंतरिक परिवर्तन है जिसका मापन नहीं किया जा सकता है।
D
वृद्धि शरीर में केवल गुणात्मक परिवर्तन है ।
Question 45

कक्षा में अधिगम पर विशेष निहितार्थ करने वाला थॉर्नडाइक का कौन सा योगदान है ?

A
मानसिक विन्यास का नियम
B
स्लैग्नता का नियम
C
विपरीतता का नियम
D
प्रभाव का नियम
Question 46

जब बालक सीधे (दायें) हाथ से लिखना सीखता है, तो यह कौशल का अधिगमान्तरण उसे उलटे (बायें) हाथ से लिखने में सुगमता प्रदान करता है । यह सीधे हाथ से लिखने के कौशल का हस्तान्तरण कहलाता है :

A
पार्श्विक अधिगमान्तरण
B
उलटा अधिगमान्तरण
C
द्विपौर्श्विक अधिगमान्तरण
D
अनुक्रमिक अधिगमान्तरण
Question 47

विकास के सिद्धान्तों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा वाक्य सही नहीं है ?

A
बिकास अधिगम और परिपक्वता दोनों का ही परिणाम है ।
B
विकास क्रमबद्ध नहीं होता ।
C
विकास के प्रत्येक चरण पर सामाजिक अपेक्षाएँ होती हैं ।
D
विकास क्रमशः होता है
Question 48

निम्न में से कौन सा विकल्प साहचर्य अधिगम का उदाहरण नहीं है ?

A
क्रियाप्रसूत अनुकूलन
B
चिह्न
C
निरीक्षण (प्रेक्षण) अधिगम
D
आदत (आदी होना
Question 49

गॉर्डन ऑल्पोर्ट के व्यक्तित्व के सिद्धान्त का अनुसरण करते हुए यदि अध्यापक विद्यार्थी के विशेषकों की पहचान करना चाहता है, तो निम्न विकल्पों में से वह किस विशेषक को अनदेखा करेगा ?

A
गौणं विशेषक
B
केन्द्रीय विशेषक
C
प्रधान विशेषक
D
मूल विशेषक
Question 50

एक विद्यार्थी जो प्रायः अपने मित्रों के प्रति रूखा, भद्दा और असमानुभूति पूर्ण था, उसे अपने व्यवहार में सुधार करने के लिए निम्न में से किस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है ?

A
संज्ञानात्मक बुद्धि
B
संवेगात्मक बुद्धि
C
सांस्कृतिक बुद्धि
D
निष्पादन बुद्धि
Question 51

यदि अध्यापक को बालक की अचेतन अभिप्रेरणा और चिन्ताओं का पता लगाना है तो निम्न में से किस परीक्षण का चयन गलत होगा ?

A
16 व्यक्तित्व घटक परीक्षण
B
प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण
C
शब्द साहचर्य परीक्षण
D
स्याही धब्बा परीक्षण
Question 52

हिप्पोक्रेट्स द्वारा किये वर्गीकरण के अनुसार जो बालक निराशावादी, दुःखी और संवेगात्मक रूप से कमज़ोर होते हैं, उन्हें कहते हैं –

A
उत्साही (सैंग्वीन)
B
गुस्सैल (कोलेरिक)
C
विषादग्रस्त (मेलैन्कोलिक)
D
निरुत्साही (फ्लेग्मैटिक)
Question 53

विद्यार्थी के निष्पादन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर और उसे गर्वित अनुभव कराकर, मॉस्लो के आवश्यकता पदानुक्रम प्रारूप के अनुसार शिक्षक निम्न में से विद्यार्थी की किस आवश्यकता की संतुष्ट कर रहा है ?

A
अपनेपन की आवश्यकता
B
सुरक्षा की आवश्यकता
C
आत्मसम्मान की आवश्यकता
D
आत्म सिद्धि की आवश्यकता
Question 54

समस्या समाधान में यदि कोई विद्यार्थी अध्यापक के निर्देशित परिप्रेक्ष्य में हल खोजने की जगह कुछ नया, लीक से हटकर, रूढ़िमुक्त किन्तु उपयोगी हल खोजे तो वह

A
अपने अध्यापक के निर्देशों की अवज्ञा कर रहा था।
B
उसे अपने अध्यापक पर विश्वास नहीं था।
C
अपनी अपसारी सोच की क्षमता का प्रयोग कर रहा है।
D
अपने अध्यापक के समक्ष अपनी वरीयता का परिचय दे रहा था।
Question 55

निम्न विकल्पों में से कौन सा तत्त्व है जो थर्स्टन द्वारा प्रतिपादित बुद्धि का समूह तत्त्व सिद्धान्त में सम्मिलित नहीं किया गया है ?

A
मूल संबंधी (स्रोत सम्बन्धी) तत्त्व
B
आगमनात्मक तर्क तत्त्व
C
प्रत्यक्षीकरण सम्बन्धी तत्त्व
D
विचारण की शब्द क्षमता
Question 56

प्रकृति में सभी व्यक्तित्व व व्यवहार सम्बन्धी गुणों का वितरण एक विशेष रूप में ही सम्पन्न होता है ! इस वितरण को कहते हैं –

A
सीधी रेखा वक्र
B
‘S’ (एस) आकार का वक्र
C
सामान्य सम्भाव्यता वक्र
D
ऋणात्मक प्रतिफल वक्र
Question 57

 निम्न में से कौन सा व्यवहार विद्यार्थी की उपलब्धि

अभिप्रेरणा दर्शाता है ?

 
A
कक्षा नायक बनने और लोकप्रिय होने का प्रयत्न करना ।
B
अपने निष्पादन स्तर में सुधार के लिए कठोर प्रयत्न करना ।
C
कक्षा में कमज़ोर विद्यार्थियों की सहायता करना ।
D
अपने सबसे अच्छे मित्र के साथ कार्य करने की इच्छा दिखलाना ।
Question 58

निम्न व्यवहार समूहों में से कौन सा व्यवहार समूह बाल

अपराधियों में प्रायः नहीं देखा गया है ?

A
आन्तरिक रूप से नियंत्रित, सामाजिक और नियमों का पालन करने वाले
B
स्नेह, स्थिरता और नैतिक स्तर की कमी
C
आक्रमक, उदंड, क्रोधी और सहपाठियों को धमकाने वाला व्यवहार
D
बेचैन, आवेगी और विध्वंशकारी
Question 59

निम्न विकल्पों में से अध्यापक का कौन सा तरीका

विद्यार्थी के आत्म-क्षमता के बोध में बढ़ोतरी नहीं

करेगा ?

A
(1) विद्यार्थी की उपलब्धि पर उचित प्रोत्साहन और प्रतिक्रिया देना ।
B
छात्र को किसी आदर्श को दिखाना जिसने समान कार्य में सफलता प्राप्त की हो ।
C
विद्यार्थी के समान कार्य में पूर्व में मिली सफलता पर प्रकाश डालकर उसे प्रवीणता की अनुभूति देना ।
D
विद्यार्थी की सफलता का श्रेय भाग्य को या स्कूल से सहायता को देना ।
Question 60

यदि एक छात्र अपना बहुत सा खाली समय चित्रकारी में बिताता

है और ऐसा करने पर वह प्रसन्नता अनुभव करता है । अपने

व्यस्त समय में भी चित्रकारी के लिए समय निकाल लेता है

और उसे ऐसा करने पर थकान भी अनुभव नहीं होती है ।

निम्न में से सही विकल्प छाँटें जो उसकी अभिव्यक्ति दर्शाता है।

 
A
यह उसकी अभिक्षमता और श्रेष्ठता की अभिव्यक्ति दर्शाता है ।
B
यह उसकी रुचि की अभिव्यक्ति दर्शाता है ।
C
यह उसकी खाली समय का सदुपयोग (उपयोगी कार्यों के लिए) करने की अभिव्यक्ति दर्शाता है।
D
यह उसकी अभिवृति की अभिव्यक्ति दर्शाता है ।
Question 61

 चौकला नस्ल है ?

A
बकरी
B
गौवंश
C
ऊँट
D
भेड़
Question 62

2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में न्यूनतम

जनसंख्या वाला जिला है –

A
करौली
B
राजसमंद
C
जैसलमेर
D
बाड़मेर
Question 63

चौथमाता किस जनजाति की आराध्य देवी है ?

A
डामोर
B
कंजर
C
गरासिया
D
सांसी
Question 64

 दिलवाड़ा मन्दिर स्थित हैं –

A
आबू पर्वत
B
श्री महावीरजी
C
जैसलमेर
D
उदयपुर
Question 65

राजस्थान के अरावली पर्वतों की निम्नलिखित चोटियों को उनकी ऊँचाई के आधार पर आरोही क्रमानुसार व्यवस्थित करें:

A तारागढ़ B अचलगढ़ C कमलनाथ D रघुनाथगढ़

A
D B A C
B
A C D B
C
C A B D
D
A B C D
Question 66

राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है ?

A
बाँसवाड़ा
B
धौलपुर
C
उदयपुर
D
बारां
Question 67

मेजा बाँध किस नदी पर स्थित है ?

A
चम्बल नदी
B
लूनी नदी
C
कोठारी नदी
D
बनास नदी
Question 68

“परिवर्तित क्षेत्र विकास उपागम (MADA) किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया ?

A
1974-75
B
1969-70
C
1971-72
D
1978-79
Question 69

प्राक् हड़प्पा युगीन संस्कृति में प्राप्त हुई है ?

A
आहड़
B
कालीबंगा
C
बालाथल
D
गणेश्वर
Question 70

उत्तर गुप्तकालीन शंखलिपि में लिखे लेख मिले हैं-

A
बैराठ में
B
आहड़ में
C
ओजियान में
D
गिलूण्ड में
Question 71

निम्नांकित में से कौन सा युद्ध महाराणा सांगा और बाबर के मध्य हुआ था ?

A
खानवा का युद्ध
B
पानीपत का युद्ध
C
तराईन का युद्ध
D
चंदेरी का युद्ध
Question 72

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ( RKVY) वर्ष में आरम्भ की गई थी ?

A
2005
B
2007
C
2011
D
2001
Question 73

राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिलों में उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन पाये जाते हैं ? 

A
उदयपुर, बाँसवाड़ा, कोटा
B
बीकानेर, नागौर, चुरू
C
सीकर, झुंझुनू, जालौर
D
जैसलमेर, बाड़मेर, पाली
Question 74
A
1
B
2
C
3
D
4
Question 75

मत्स्य संघ में कुल रियासतें थीं ?

A
7
B
8
C
4
D
2
Question 76

आबू में जैन मन्दिर विमलवसहि के निर्माणकर्ता हैं-

A
तेजपाल
B
विमल शाह
C
धरणाक शाह
D
वस्तुपाल
Question 76 Explanation: 
वास्तुपाल तथा तेजपाल नामक दो भाइयों ने करवाया था
Question 77

निम्नलिखित में से 1857 ई. की क्रांति में कौन से युद्ध में जोधपुर का पॉलिटिकल एजेंट मैसन मारा गया था ?

A
कोठारिया का युद्ध
B
चेलावास का युद्ध
C
नसीराबाद का युद्ध
D
नीमच का युद्ध
Question 78

अजमेर नगर बसाया –

A
गोविन्दराज ने
B
पृथ्वीराज चौहान ने
C
अजय राज ने
D
अर्णोराज ने
Question 79

जयपुर के कौन से शासक स्वयं संगीताचार्य थे ?

A
प्रताप सिंह
B
सवाई सिंह
C
माधो सिंह
D
मान सिंह
Question 80

गींदड़ नृत्य होता है –

A
शेखावाटी में
B
ढूंढाड़ में
C
वागड़ में
D
मेवाड़ में
Question 81

कान्हड़दे-प्रबन्ध के रचयिता हैं –

A
चन्दरबरदाई
B
पद्मनाभ
C
नरपति नाल्ह
D
जयानक
Question 82

निम्नांकित में से रामस्नेही सम्प्रदाय की सिंहथल शाखा के प्रवर्तक संत कौन थे ?

A
हरिरामदास
B
रामदास
C
संतोषदास
D
स्वामी रामचरण
Question 83

निम्नांकित में से कौन सा विकल्प विवाह की रस्मों से संबंधित नहीं है ?

A
बंदोली
B
समेला
C
कर्णवेध
D
कंकण बंधन
Question 84

संकटकाल में कौन सा किला मेवाड़ के राजपरिवार का आश्रय स्थल रहा है ?

A
अचलगढ़
B
बसन्ती दुर्ग
C
कुंभलगढ़
D
मचान दुर्ग
Question 85

निम्नांकित में से राजस्थान की किस चित्रकला शैली पर सर्वाधिक मुगल प्रभाव दृष्टिगोचर होता है ?

A
जयपुर शैली
B
बूँदी शैली
C
मेवाड़ शैली
D
मारवाड़ शैली
Question 86

 मुंशी त्रिलोकचंद माथुर का संबंध निम्नांकित में से किस प्रजामण्डल से रहा है ?

A
बीकानेर प्रजामण्डल
B
करौली प्रजामण्डल
C
जयपुर प्रजामण्डल
D
मारवाड़ प्रजामण्डल
Question 87

निम्नांकित में से कौन से विकल्प का संबंध पोमचा से है ? 

A
वस्त्र
B
मिठाई
C
संस्कार
D
आभूषण
Question 88

मुगल शासक अकबर के समय में बीकानेर के शासक रायसिंह निम्नांकित में से किस सैन्य अभियान में शामिल नहीं थे ?

A
बलोचिस्तान
B
कंधार
C
बंगाल
D
काबुल
Question 89

भारत के संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से किसमें यह उल्लेखित किया गया है कि, “किसी राज्य के राज्यपाल की पदावधि के दौरान उसकी गिरफ्तारी या कारावास के लिए किसी न्यायालय से कोई आदेशिका नहीं निकाली जाएगी” ?

A
361 (2)
B
361 (3)
C
361-37
D
361 (1)
Question 90

थार महोत्सव का आयोजन निम्नांकित में से किस स्थान पर किया जाता है ?

A
जोधपुर
B
बीकानेर
C
बाड़मेर
D
जैसलमेर
Question 91

 करवा चौथ मनायी जाती है –

A
भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी
B
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी
C
कार्तिक शुक्ल चतुर्थी
D
श्रावण कृष्ण चतुर्थी
Question 92

राजस्थान के मुख्यमंत्रियों में, निम्नांकित में से कौन भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति (1962) के सदस्य रहे हैं ?

A
टीकाराम पालीवाल
B
हरिदेव जोशी
C
बरकतुल्लाह खान
D
जगन्नाथ पहाड़िया
Question 93

राजस्थान के निम्नांकित मुख्य सचिवों में से किसने अपने कार्यकाल के दौरान अधिकतम संख्या में मुख्यमंत्रियों के साथ कार्य किया है ?

A
एस. एल. खुराना
B
अरुण कुमार
C
मीठालाल मेहता
D
वी.बी.एल. माथुर
Question 94

राजभवन, राजस्थान में ‘इन्फॉर्मास’ पोर्टल किस राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान प्रारंभ किया गया ?

A
कलराज मिश्र
B
कल्याण सिंह
C
अंशुमान सिंह
D
प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
Question 95
निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ? राज्यपाल का नाम    (1) ओ. पी. मेहरा शिवचरण माथुर (2) निर्मलचन्द जैन (3) अंशुमान सिंह अशोक गहलोत वसुन्धरा राजे ( 4 ) डॉ. संपूर्णानंद – मोहनलाल सुखाड़िया 2
A
1
B
2
C
3
D
4
Question 96

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की 9 किस धारा के तहत सरकार को किसी पंचायती राज संस्था को विघटित करने की शक्ति प्राप्त है ?

A
93
B
94
C
95
D
92
Question 97

भारत के संविधान के निम्नांकित में से कौन से अनुच्छेद के तहत राजस्थान का महाधिवक्ता राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है ?

A
176
B
177
C
178
D
175
Question 98

निम्नांकित में से कौन सी, राजस्थान विधानसभा में कटौती प्रस्तावों की ग्राह्यता की शर्त नहीं है ?

A
उसमें विशेषाधिकार का प्रश्न उठाया जाएगा।
B
उसमें वर्तमान विधियों का संशोधन या निरसन करने के लिए सुझाव नहीं दिये जायेंगे |
C
वह उस विषय का निर्देश नहीं करेगी जो मुख्यतया राज्य सरकार का विषय नहीं हो । .
D
उसका सम्बन्ध केवल एक माँग से होगा ।
Question 99

निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नहीं रहे हैं ?

A
एस. एस. टाक
B
एच.एन. मीणा
C
जी. पी. पिलानिया
D
एल. एल. जोशी
Question 100

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के निम्नांकित सदस्यों में से कौन सबसे कम कार्यका अवधि के लिए पद पर रहे हैं ?

A
नमोनारायण मीणा
B
आर. के. आकोदिया
C
बी. एल. जोशी
D
जस्टिस अमरसिंह गोदारा
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 100 questions to complete.

Rajasthan CET 10+2 Model Paper

TELEGRAM_GOVTFEVER

Other Post

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]