6 March Current Affairs

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

Results

-

#1. हाल ही में किस बैंक ने आईआईएफएल फाइनेंस पर स्वर्ण ऋण देने पर रोक लगाई है?

सही उत्तर – RBI

व्याख्या – आईआईएफएल ओपन फिनटेक के साथ कई तरह की ऋण सेवाएं मुहैया कराती है। उसकी 500 से अधिक शहरों में 2,600 से अधिक शाखाएं हैं।

#2. किस राज्य के नए मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा बनाए गए है?

सही उत्तर – बिहार

व्याख्या – ब्रजेश मेहरोत्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के आइएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर थे।

#3. सब-इंस्पेक्टर किस ने बीएसएफ की पहली महिला स्नाइपर के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है?

सही उत्तर – सुमन कुमारी

व्याख्या -बीएसएफ के संस्थापक: खुसरो फरामुर्ज़ रुस्तमजी;
बीएसएफ की स्थापना: 1 दिसंबर 1965;
बीएसएफ के महानिदेशक: नितिन अग्रवाल, आईपीएस।

#4. किस राज्य में योजना ‘मु़ख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (माययुवा)’ प्रदेश में जल्द शुरू होने जा रही है?

सही उत्तर – उत्तर प्रदेश

व्याख्या -लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है

#5. मूडीज ने भारत की GDP-ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर कितना प्रतिशत किया है?

सही उत्तर – 6.8%

व्याख्या – भारत ने दिसंबर तिमाही में अपनी GDP ग्रोथ रेट 8.4% दर्ज की है।



#6. किस शहर की प्रसिद्ध चांदी तारकशी को भौगोलिक उपदर्शन (जीआई) टैग दिया गया है?

सही उत्तर – कटक

व्याख्या – भौगोलिक संकेतक यानी Geographical Indication (GI Tag) मुख्य रूप से किसी उत्पाद को उसके मूल क्षेत्र से जोड़ने के लिए दिया जाता है।

#7. कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने हिमाचल प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश में कितने नए सीआईपीईटी केंद्रों का उद्घाटन किया है?

सही उत्तर – 4

व्याख्या – सीआईपीईटी केंद्रों की संख्या 23 से बढ़ाकर 47 करने के सरकार के प्रयास पेट्रोकेमिकल उद्योग के विकास को समर्थन देने की उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

#8. श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कितने मार्च, 2024 को जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, हिसार में स्थित स्टेनलेस स्टील सेक्टर में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का वस्तुतः उद्घाटन किया है?

सही उत्तर – 4 मार्च

व्याख्या – उद्घाटन में इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा, प्रबंध निदेशक (जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड), श्री अभ्युदय जिंदल, संस्थापक, हाइजेनको श्री अमित बंसल और इस्पात मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Finish

January | February | March | April | May | June | July | August | September | October | November | December 

TELEGRAM_GOVTFEVER

6 March Current Affairs

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !