Utrakhand State Questions

 

Results

#1. हिमालय का इनमें से कौन सा पहाड़ी दर्रा उत्तराखंड को तिब्बत से नहीं जोड़ता है? RRB NTPC 15.02.2021 (Shift-II)

सही उत्तर – शिपकी ला

व्याख्या यह हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले को तिब्बत से जोड़ता है सतलज नदी इसी दर्रे के पास से भारत में प्रवेश करती हैं।

#2. देवप्रयाग (उत्तराखंड) में, निम्न में से कौन-सी दो नदियों के संगम से गंगा नदी बनती है? RRB Group-D – 11/10/2022 (Shift-I)

सही उत्तर – अलकनंदा और भागीरथी

व्याख्यागंगा नदी का उद्गम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी से होता है । यहाँ पर यह भागीरथी के नाम से जानी जाती है।

#3. रामगंगा नदी किस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुज़रती है? RRB JE – 02/06/2019 ( Shift-III)

सही उत्तर – कॉर्बेट

व्याख्या – जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखण्ड में स्थित है ।

#4. निम्न में से कौन सा बांध गंगा नदी पर बनाया गया था? RRB Group-D – 19/09/2022 ( Shift-III)

सही उत्तर – टिहरी बांध

व्याख्या – टिहरी बांध उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले में भागीरथी नदी पर बनाया गया है। गंगा नदी को देवप्रयाग के ऊपर भागीरथी नाम से जाना जाता है।

Previous
Finish

 

Recent Comments

    Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471

    Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471