Aapda Prabandhan Prashn
#1. राजस्थान में NBPGR (National Bureau Of Plant Genetic Resource) का प्रादेशिक केन्द्र कहाँ स्थित है ? [SIEx. (Shiff-_11) 13-09-2021 ]
सही उत्तर – जोधपुर
व्याख्या – NBPGR का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके 10 क्षेत्रीय स्टेशन भारत के विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों में स्थित हैं
#2. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में सूखे की बारंबारता 8 वर्ष में एक बार है ? [ कॉलेज व्याख्याता (संस्कृत शिक्षा ) 8.5.2024]
सही उत्तर – भरतपुर
व्याख्या – 8 वर्ष में एक बार सूखे की बारंबारता भरतपुर और धौलपुर
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(A) मरूस्थलीकरण शुष्क एवं अर्द्ध-शुष्क प्रदेशों में भूमि का अवकर्षण है।
(B) राजस्थान में मरूस्थलीकरण बालुका स्तूपों के स्थलीकरण में सहायक है।
(C) वनोन्मूलन और अत्यधिक पशुचारण राजस्थान में मरूस्थलीकरण के मुख्य कारण है।
#3. नीचे दिये गये कोड ( कूट) से सही उत्तर का चयन कीजिये । [Compiler- 21 Aug, 2016]
सही उत्तर – A और C सही
व्याख्या –
मरूस्थलीकरण के कारण-
वायु अपरदन में वृद्धि,
वनोन्मूलन,
जलवायु की कठोरता – उच्च तापमान,
न्यूनवर्षा,
जनसंख्या में वृद्धि, अनियंत्रित पशुचरण,
संसाधनों का अतिशोषण / दोहन,
भूजल में गिरावट,
निरंतर सूखा, भू-क्षरण,
सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्रों में लवणता,
सेम जल संचय की समस्या
#4. राजस्थान के जिले जो न्यूनतम भूकम्प सम्भावित क्षेत्र में है, वे है- [Computer 19 Dec., 2021] [Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
सही उत्तर – श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़
व्याख्या –
राजस्थान में सर्वाधिक भूकम्प सम्भावित क्षेत्र जोन 4 ( ज्यादा क्षति जोखिम क्षेत्र- चौहटन (बाड़मेर), (जालौर) तिजारा (अलवर) नगरपहाड़ी (भरतपुर)
कम भूकम्प सम्भावित क्षेत्र – गंगानगर, हनुमानगढ़ चुरू, जोधपुर, राजसमंद, चितौड़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर क धौलपुर, बांसवाड़ा (कुछ क्षेत्र बीकानेर, उदयपुर, झुझुनूं, सीकर
#5. राज्य के कितनों जिलों में मरु विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है ? [3rd Grade 2013]
सही उत्तर – 16
व्याख्या – मरु विकास कार्यक्रम शुरुआत 1977-78
16 जिलो के 85 खण्ड- गंगानगर, बीकानेर, चुरु, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, पाली, नागौर, अजमेर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं ।
#6. मरू विकास बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ? [JE (Mech. Diploma), 2020]
सही उत्तर – 1966
व्याख्या – मरू विकास बोर्ड- 1966 में स्थापना । मरू विकास कार्यक्रम DDP & 1977-78 में 100% केन्द्र सरकार की सहायता से प्रारम्भ
#7. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में मरूस्थलीकरण का कारण नहीं है? [LSA – 04 June, 2022] [Statistical Officer 20 Dec., 2021]
#8. राजस्थान में मरूस्थलीकरण का मूल कारण क्या है? [Lab Assistant (Science) – 28 June 2022, Shift-1] [JEN Civil Degree (Non TSP ) 21 Aug., 2016]
सही उत्तर – वर्षा की न्यूनता
व्याख्या –
मरूस्थलीकरण के कारण-
वायु अपरदन,
वनोन्मूलन,
वर्षा की न्यूनता,
उच्च तापमान जलवायु की कठोरता,
जनसंख्या वृद्धि, अ
नियंत्रित पशुचारण, संसाधनों का अतिदोहन, भूजल में गिरावट, निरंतर सूखा, भू-क्षरण,
#9. राजस्थान में मरूस्थल का विस्तार किस दिशा में हो रहा है ? [J.S.A. (Physics) 21 Nov., 2019]
सही उत्तर – पश्चिम से पूर्व
व्याख्या – राजस्थान में थार मरुस्थल का विस्तार मुख्यतः पश्चिम से पूर्व दिशा में हो रहा है। इस विस्तार का प्रमुख कारण अरावली पर्वतमाला की क्षरणशीलता और मानवजनित गतिविधियाँ हैं, जो मरुस्थलीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा देती हैं।
#10. मरूस्थलीकरण के विस्तार से संरक्षण की कौनसी तकनीक सबसे उपयुक्त है- [ Librarian III Grade ]
#11. राजस्थान में किस वर्ष में अकाल / सूखा से प्रभावित गाँवों की संख्या अधिकतम थी? [ College Lecture Paper III 22 Sep. 21] [Librarian Grade-II, 02 Aug 2020]
सही उत्तर – 2002-2003
व्याख्या – वर्ष 2002-2003 में लगभग 40990 गाँव प्रभावित हुए थे
#12. सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (BADP) राजस्थान के किन चार सीमावर्ती जिलों के 16 ब्लॉकों में कार्यान्वित किया गया है? [SI Platoon Commander 13 Sep., 2021]
सही उत्तर – बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर
व्याख्या – सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम- सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) के दौरान एक केन्द्रीय प्रवर्तित कार्यक्रम रुप में 1987 से शुरू उद्देश्य अवसंरचना निर्माण, सीमावर्ती लोगो को आर्थिक अवसर प्रदान करना, उनके मध्य सुरक्षा की भावना का सृजन करना


