MS-OFFICE से संबंधित क्विज-6

Congratulations – you have completed MS-OFFICE से संबंधित क्विज-6. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

नये नाम सहित या नये लोकेशन पर किसी विद्यमान फाइल को सेव करने के लिए आपको ……… कमांड का प्रयोग करना चाहिए।

A
न्यू फाइल
B
सेव
C
सेव एण्ड रिप्लेस
D
सेव एज
Question 2

समग्र डॉक्यूमेन्ट सेलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसे प्रयुक्त किया जा सकता है?

A
SHIFT + A
B
Ctrl + K
C
Ctrl + A
D
ALT + F5
Question 3

मौजूदा डाक्युमेंट को भिन्न नाम से सेव करना हो तो क्या करना होगा?

 
A
डाक्युमेंट को फिर से टाइप करें और भिन्न नाम दें
B
डाक्युमेंट को भिन्न लोकेशन पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें और फिर इसे रीनेम करें
C
मूल डाक्युमेंट को नये डाक्युमेंट में कॉपी व पेस्ट करें और फिर सेव करें
D
सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
Question 4

वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग उदाहरण हैं।

 
A
सिस्टम सॉफ्टवेयर
B
प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर
C
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D
ऑपरेटिंग सिस्टम
Question 5

यदि पहले सेव किया गया फाइल एडिट किया जाये तब………

 
A
इसका नाम बदलना होगा
B
परिवर्तन को स्टोर करने हेतु फाइल फिर से सेव करना जरूरी है
C
एक पेज से ज्यादा लंबाई हो जाने पर ही फाइल सेव करनी होगी
D
परिवर्तन अपने आप फाइल में सेव किये जायेंगे
Question 6

वह कौन-सी विशेषता है जिससे स्क्रीन किसी भाग को देखा जा सकता है?

 
A
पेस्टिंग
B
स्क्रोलिंग
C
एडिटिंग
D
कॉपिंग
Question 7

वर्ड प्रोसेसर का श्रेष्ठ उपयोग किसके लिए होगा?

 
A
कहानी टाइप करने के लिए
B
आय एवं व्यय का हिसाब लगाने के लिए
C
तस्वीर पेन्ट करने के लिए
D
आकृति ड्रा करने के लिए
Question 8

निम्नलिखित सभी पद स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर से संबंधित है सिवाय ……….

A
फार्मूला
B
वायरस डिटेक्शन
C
वर्कशीट
D
सेल
Question 9

ऑप्शन का प्रयोग करते हुए एक ही समय में पूरा पेज या कई सारे पेज दिखाए जा सकते हैं।

A
जूम
B
हाइड पेज
C
वर्ड
D
ड्राफ्ट
Question 10

स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं ?

 
A
डिवाइस ड्राइवर
B
मेन डिरेक्टरी
C
रूट डिरेक्टरी
D
इंटरफेस
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13 | Quiz 14 | Quiz 15 |

Related Post