IPL 2024 Questions and Answers in Hindi

 

#1. RCB के खिलाफ कुल कितने रनों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL रिकॉर्ड तोड़ा है?

सही उत्तर – 287 रन

व्याख्या – हेड की केवल 59 गेंदों पर 12 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 127 रनों की पारी सनराइजर्स के विशाल स्कोर के पीछे प्रेरक शक्ति थी।

#2. रोहित शर्मा आईपीएल कितने मैच खेलने वाले एमएस धोनी के बाद दूसरे खिलाड़ी बने है?

सही उत्तर – 250

व्याख्या – रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने 6500 रन पूरे किए।

#3. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला संस्करण किस वर्ष आयोजित किया गया था ?

सही उत्तर – 2008

व्याख्या – राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का खिताब जीता, उन्होंने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

#4. वर्तमान में ‘IPL’ के नए चेयरमैन कौन हैं ?

सही उत्तर – अरुण धूमल

व्याख्या – इन्होने 2022 में इस पद को संभाला

#5. ‘ IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बने हैं ?

सही उत्तर – मिचेल स्टार्क

व्याख्या – कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को ₹24.75 करोड़ की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कीमत पर खरीदा



#6. IPL में ‘ऑरेंज कैप’ क्यों दिया जाता है ?

सही उत्तर – सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को

व्याख्या – IPL 2024 में ये ख़िताब विराट कोहली को मिला

#7. IPL में ‘पर्पल कैप’ क्यों दिया जाता है ?

सही उत्तर – सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को

व्याख्या – IPL 2024 में ये ख़िताब हर्षल पटेल को मिला

#8. 1 IPL 2024 का ख़िताब किस टीम ने जीता है ?

उपविजेता – हैदराबाद 

Previous
Finish

Results

IPL 2024 Questions and Answers in Hindi