जिन छात्र/छात्राओं के नाम अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर A से M तक शुरू होते हैं उनकी परीक्षायें 11.00 AM से 2.00 PM तक आयोजित होगी
2. जिन छात्र/छात्राओं के नाम अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर N से Z तक शुरू होते हैं उनकी परीक्षायें 3.00PM से 6.00 PM तक आयोजित होगी।
3. जिन छात्रों को बी.ए. एडीशनल परीक्षा के भाग-प्रथम की परीक्षा में प्रविष्ठ होना है वे सभी छात्र नियमित छात्रों की परीक्षा की समय-सारिणी के अनुसार ही परीक्षा में प्रविष्ठ होवें।