2nd Grade Gk paper 29Jan2023

Congratulations – you have completed 2nd Grade Gk paper 29Jan2023. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

‘फूटा देवल’ मेला कहाँ आयोजित होता है ?

A
उदयपुर
B
सिरोही
C
राजसमन्द
D
डूंगरपुर
Question 2

कजली तीज’ का त्योहार कहाँ मनाया जाता है ?

A
बाड़मेर
B
बूँदी
C
जयपुर
D
जोधपुर
Question 3

सांझी के रूप में किस देवी की पूजा की जाती है ?

A
पार्वती
B
दुर्गा
C
सरस्वती
D
लक्ष्मी
Question 4

मांदल्या आभूषण महिलाओं द्वारा शरीर के किस

अंग पर पहना जाता है ?

A
पैर
B
वक्ष
C
हाथ
D
कमर
Question 5

‘मानचरित्र रासो’ के रचयिता कौन हैं ?

A
नैणसी
B
कवि नरोत्तम
C
कवि बांकीदास
D
दयालदास
Question 6

‘अग्नि नृत्य’ का उद्गम किस स्थान से हुआ ?

A
कतरियासर
B
आहोर
C
बोरूंदा
D
रुणेचा
Question 7

राजस्थान का राज्यपाल निम्नांकित में से किस विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नहीं है ?

A
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा
B
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर
C
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
D
हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर
Question 8

किसकी सलाह पर राज्यपाल राजस्थान विधानसभा सदस्य की निर्योग्यता संबंधी मामलों का निर्णय कर सकता है ?

A
विधानसभा अध्यक्ष
B
मुख्यमंत्री
C
निर्वाचन आयोग
D
राष्ट्रपति
Question 9

निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? 

A
सी. के. मैथ्यू – वसुंधरा राजे
B
राजीव महर्षि – अशोक गहलोत
C
मीठा लाल मेहता – भैरोंसिंह शेखावत
D
के. पी. यू. मेनन – मोहनलाल सुखाड़िया
Question 10

निम्न में से कौन सा कथन राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबद्ध में गलत है ?

A
इसकी स्थापना दिसंबर 1949 को हुई ।
B
प्रारंभ में इसमें अध्यक्ष सहित चार सदस्य थे ।
C
1951 में राजप्रमुख द्वारा आयोग के कार्यों को नियमित करने के उद्देश्य से विनियम पारित किये गए ।
D
मुख्य न्यायाधीश एस. के. घोष को इसका अध्यक्ष बनाया गया ।
Question 11

निम्नलिखित सूची – A को सूची – B से सुमेलित कीजिये :

सूची – A                         सूची – B A मानवाधिकार                    i.2000 संरक्षण अधिनियम Bराज्य मानवाधिकार          ii.1993 आयोग का गठन C मानवाधिकार                      iii.2006 संरक्षण (संशोधन) अधिनियम D.राजस्थान राज्य मानवाधिकार    iv.1999 आयोग के बारे में अधिसूचना
A
ii , iii, i, iv
B
iii, i, iv, ii
C
ii , i, iii, iv
D
i, iii, iv, ii
Question 12

राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2021 के गजट नोटिफिकेशन के उपरांत ग्राम सेवक को जाना जाता है-

A
ग्राम विकास अधिकारी के रूप में
B
कृषि पर्यवेक्षक के रूप में
C
ग्राम सचिव के रूप में
D
ग्राम अधिकारी के रूप में
Question 13

पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के दौरान कितने स्थानों पर विधानसभा उपचुनाव हुए थे ?

A
6
B
3
C
7
D
8
Question 14

2017 के राष्ट्रपति चुनाव में राजस्थान विधानसभा

के एक सदस्य का मत – मूल्य क्या था ?

A
116
B
132
C
129
D
176
Question 15

राजस्थान विधानसभा के किसी सदस्य के त्यागपत्र के संबंध

में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

A
कोई सदस्य जो सदन में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देना चाहता है, अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अध्यक्ष को सूचित करेगा ।
B
यदि कोई सदस्य अध्यक्ष के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थित होकर त्यागपत्र सौंपता है और सूचित करता है कि त्यागपत्र स्वैच्छिक और असली है और अध्यक्ष के पास उसके विपरीत कोई सूचना अथवा ज्ञान नहीं है, अध्यक्ष तुरंत त्यागपत्र स्वीकार कर सकता है ।
C
यदि अध्यक्ष को त्यागपत्र पोस्ट अथवा किसी अन्य के माध्यम से प्राप्त होता है, अध्यक्ष स्वयं की संतुष्टि के लिए कि त्यागपत्र स्वैच्छिक और असली है, जाँच करवा सकता है, जैसा वह उचित समझे ।
D
कोई सदस्य अपना त्यागपत्र अध्यक्ष को सौंपने के 30 दिनों के भीतर अपना त्यागपत्र वापस ले सकता है ।
Question 16

तनसुखलाल मित्तल किस प्रजामण्डल संगठन के नेता थे ?

A
मेवाड़ राज्य प्रजामण्डल
B
कोटा राज्य प्रजामण्डल
C
बीकानेर राज्य प्रजामण्डल
D
अलवर राज्य प्रजामण्डल
Question 17

राजस्थान विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्यों का कार्यकाल है ?

A
एक वर्ष
B
दो वर्ष
C
पाँच वर्ष
D
चार वर्ष
Question 18

बरड़ का किसान आन्दोलन किस भूतपूर्व देशी रियासत से सम्बंधित है ?

A
बीकानेर
B
बूँदी
C
जयपुर
D
कोटा
Question 19

निम्न में से किन्होंने राजस्थान विधानसभा में हाल में डिजिटल

म्यूज़ियम का उद्घाटन किया था ? 

A
मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना
B
मुख्य न्यायाधीश यू.यू. ललित
C
मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़
D
मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल
Question 20

वर्तमान राजस्थान राज्य के गठन की सारी प्रक्रिया सम्पूर्ण हुई ?

A
1947
B
1948
C
1949
D
1956
Question 21

राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण की जयपुर पीठ

के क्षेत्राधिकार में आने वाले संभागों के सही समूह को पहचानिए –

A
भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर
B
अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर
C
उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा
D
जयपुर, अजमेर भरतपुर, कोटा
Question 22

लोकदेवता मल्लीनाथजी का मंदिर कहाँ स्थित है ?

A
खड़नाल
B
ददरेवा
C
रुणेचा
D
तिलवाड़ा
Question 23

राजस्थान सरकार ने कौन सा दिन विद्यालय में “बच्चों के लिये

“नो – बैग डे” घोषित किया है ? 

A
शनिवार
B
शुक्रवार
C
सोमवार
D
मंगलवार
Question 24

भारत की अध्यक्षता के दौरान, दिसंबर 2022 में जी-20 की प्रथम शेरपा बैठक कहाँ आयोजित की गई ?

A
जोधपुर
B
जयपुर
C
उदयपुर
D
कोटा
Question 25

राजस्थानी नाटक ‘आलेखूँ अंबा’ के लेखक हैं ?

A
मीठेश निर्मोही
B
वेद व्यास
C
दुलाराम सहारण
D
कमल रंगा
Question 26

आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व निम्न में से किस शहर में स्थित है ? 

A
दौसा
B
अलवर
C
जयपुर
D
राजसमंद
Question 27

मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई ? 

A
प्रोजेक्ट ग्रीन
B
प्रोजेक्ट ट्री
C
प्रोजेक्ट बोल्ड
D
प्रोजेक्ट रेन
Question 28

राजस्थान के निम्नांकित में से किस जिले में साक्षरता दर सबसे कम है ?

A
सिरोही
B
जालौर
C
प्रतापगढ़
D
डूंगरपुर
Question 29

राजस्थान की पहली जनजाति हॉकी अकादमी कहाँ स्थापित की गई है ?

A
उदयपुर
B
बीकानेर
C
जोधपुर
D
हनुमानगढ़
Question 30

सूर्य और विष्णु के सम्मिलित भाव की प्रतिमा किस मंदिर में प्राप्त होती है ?

A
सूर्य मंदिर, झालरापाटन
B
सोमेश्वर मंदिर, किराडू
C
जगदीश मंदिर, उदयपुर
D
श्रीनाथ मंदिर, नाथद्वारा
Question 31

दिसंबर 2022 में वीरबाला कालीबाई पुरस्कार दिया गया है ?

A
किरण मीणा को
B
राज कलासुआ को
C
भँवरी देवी को
D
दुर्गा देवी को
Question 32

बूँदी के तारागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया ?

A
राव देवा
B
राव समरसिंह
C
राव बैरीसाल
D
राव बरसिंह
Question 33

पृथ्वी के महाद्वीपीय भाग पर सबसे गहराई वाला

बिन्दु अवस्थित है ?

A
अफ्रीका में
B
अण्टार्कटिका में
C
ऑस्ट्रेलिया में
D
एशिया में
Question 34

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : भूमण्डलीय पवनें प्रमुखतया निर्भर करती हैं:

A. वायुदाब पेटियों का उद्भव

B पृथ्वी का घूर्णन

C वायुमण्डलीय आर्द्रता

D महाद्वीपों और महासागरों का वितरण 

A
A, B और C
B
B, C और D
C
A, C और D
D
A, B और D
Question 35

वर्ष 2022 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?

A
पर्थ (आस्ट्रेलिया)
B
तेल अवीव (इज़राइल)
C
शर्मन – एल-शेख (मिस्र)
D
तेहरान (ईरान)
Question 36

महिला चित्रकारों कमला एवं इलायची के नाम किस चित्रशैली से सम्बंधित हैं ? 

A
किशनगढ़
B
जोधपुर
C
अलवर
D
नाथद्वारा
Question 37

उदयपुर में स्थापित देश हितेषिणी सभा का मुख्य उद्देश्य क्या था ?

A
सती प्रथा का उन्मूलन
B
विवाह सम्बन्धित कठिनाइयों का समाधान
C
छुआछूत की समस्या का निराकरण
D
स्त्री-शिक्षा को प्रोत्साहन
Question 38

मोतीलाल तेजावत का जन्म कहाँ हुआ ?

A
कोलियारी
B
झाड़ोल
C
मातृकुण्डिया
D
सलूम्बर
Question 39

1857 की क्रांति के समय मेवाड़ के महाराणा कौन थे ?

A
महाराणा सज्जनसिंह
B
महाराणा स्वरूपसिंह
C
महाराणा फतेहसिंह
D
महाराणा भीमसिंह
Question 40

हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध का मैदान किस जिले में स्थित है ?

A
उदयपुर
B
राजसमंद
C
चित्तौड़
D
भीलवाड़ा
Question 41

रणथम्भौर के चौहान राजवंश का संस्थापक कौन था ?

A
जैत्रसिंह
B
हम्मीर
C
वीरनारायण
D
गोविन्दराज
Question 42

निम्नलिखित में से कौन सा मानसून तन्त्र के बारे में सही नहीं है ?

A
पूर्वी जेट स्ट्रीम भारतीय मानसून तन्त्र को बहुत प्रभावित करती है ।
B
एल-नीनो की धारा, जो कि मानसून तन्त्र को प्रभावित करती है। प्रशान्त महासागर के दक्षिण पूर्वी भाग में मई-जून में प्रकट होती है ।
C
पी. कोटेश्वरम् ने मानसून हवाओं के तन्त्र एवं ऊपरी वायु संचरण में सम्बन्ध स्थापित किया 
D
मानसून तन्त्र को समझाने वाला वायु – राशि सिद्धान्त TCZ के विस्थापन पर आधारित है ।
Question 43

निम्नलिखित में से कौन सी सभ्यता कांतली नदी के उद्गम पर स्थित है ?

A
रंगमहल
B
बैराठ
C
गणेश्वर
D
कालीबंगा
Question 44

निम्नलिखित में से कौन सी नदी सह्याद्री के पश्चिम की ओर बहने वाली नदी नहीं है ?

A
मंडोवी
B
भरतपूझा
C
शरावती
D
इन्द्रावती
Question 45

निम्नलिखित में से किस सभ्यता को धूलकोट भी कहते हैं ?

A
कालीबंगा
B
आहड़
C
बालाथल
D
बैराठ
Question 46

भारत में ऊष्णकटिबन्धीय शुष्क सदाबहार वन पाये जाते हैं –

A
केरल तट के सहारे
B
तमिलनाडु तट के सहारे
C
गुजरात तट के सहारे
D
ओडिशा तट के सहारे
Question 47

गैर – जीवाश्म ईंधन वर्ग में भारत में कौन से

गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत की सर्वाधिक संस्थापित उत्पादन क्षमता पायी जाती है ?

A
पवन ऊर्जा
B
सौर ऊर्जा
C
नाभिकीय ऊर्जा
D
जलविद्युत ऊर्जा
Question 48

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये : पर्यटन स्थल                                                     पर्यटन सर्किट A. घाना पक्षी विहार                                           (i)शेखावाटी सर्किट B. गागरोन किला                                              (ii)जयपुर सर्किट C. ब्रह्मा मन्दिर                                                 (iii) अलवर सर्किट D. गणेश्वर                                                        (iv) हाड़ौती सर्किट

A
(iii) (ii) (iv) (i)
B
(iii) (iv) (i) (ii)
C
(iii) (iv) (ii) (i)
D
(iv) (iii) (ii) (i)
Question 49

निम्नलिखित में से ऑपरेशन ग्रीन योजना के सन्दर्भ में क्या सही है ?

A योजना नवम्बर, 2018 में शुरू की गई थी ।

B. योजना बाद में TOP (टमाटर, प्याज, आलू) से TOTAL तक विस्तारित की गई (41 जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं के लिए) ।

c.वर्तमान में 52 उत्पादन क्लस्टरों से 41 जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं को कवर किया जा रहा है ।

A
केवल A सही है ।
B
केवल B सही है ।
C
केवल C सही है ।
D
सभी A और B, C सही हैं।
Question 50

राजस्थान के कौन से जिले में बृहत् उद्योगों (Large Scale Industries) की सर्वाधिक संख्या पायी जाती है ?

A
अलवर
B
जयपुर
C
भीलवाड़ा
D
उदयपुर
Question 51

भारत में बिजनेस एक्सपेक्टेशन इंडेक्स (BEI) निम्न में से कौन सा संगठन प्रकाशित करता है ?

A
वाणिज्य एवं उद्योग मन्त्रालय
B
भारतीय रिजर्व बैंक
C
फिक्की
D
नीति आयोग
Question 52

निम्नलिखित में से कौन सा कथन राजस्थान में लिंगानुपात के बारे में जनगणना 2011 के अनुसार सही नहीं है ?

A
ग्रामीण लिंगानुपात 933 था ।
B
नगरीय लिंगानुपात 914 था ।
C
बाल लिंगानुपात (0-6 आयु समूह ) 898 था।
D
बाल लिंगानुपात (0-6 आयु समूह ) बाँसवाड़ा में सर्वाधिक था ।
Question 53

हाल ही के वर्षों में भारत में निम्न में से कौन सा क्षेत्र विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग के अन्तः प्रवाह का सर्वाधिक प्राप्तकर्ता रहा है ?

A
कृषि क्षेत्र
B
औद्योगिक क्षेत्र
C
सेवा क्षेत्र
D
सूचना तकनीकी क्षेत्र
Question 54

राजस्थान में भील जनजाति द्वारा मैदानी भागों में की जाने वाली कृषि कहलाती है :

A
चिमाता
B
दापा
C
दजिया
D
कछावू
Question 55

आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, भारत का सबसे अनुकूल व्यापार संतुलन था –

A
यू. एस. ए., यू.ए.ई. एवं इराक
B
यू. एस. ए., बांग्लादेश एवं नेपाल
C
चीन, यू.ए.ई. एवं इटली
D
यू. एस. ए., यू.ए.ई. एवं चीन
Question 56

निम्नलिखित में से कौन सा देश 2021-22 ( अप्रैल-नवम्बर) की अवधि के दौरान भारत के आयात स्थलों में शीर्ष पर सूचीबद्ध था ?

A
यू.ए.ई.
B
यू. एस. ए.
C
चीन
D
सिंगापुर
Question 57

1919 के अधिनियम ने भारत में पहली बार किस व्यवस्था की शुरुआत की ?

A
प्रत्यक्ष निर्वाचन
B
वयस्क मताधिकार
C
संघीय न्यायालय
D
प्रांतीय स्वायत्तता
Question 58

भारत शासन अधिनियम, 1935 के अनुसार प्रस्तावित संघीय विधायिका के उच्च सदन का नाम था –

A
फेडरल चैंबर ऑफ प्रॉविंसेज
B
काउंसिल ऑफ स्टेट
C
काउंसिल ऑफ स्टेट्स
D
चैंबर ऑफ़ प्रिंसेज़
Question 59

कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा का गठन कब हुआ ?

A
अगस्त 1946
B
नवंबर 1946
C
अक्टूबर 1946
D
जून 1946
Question 60

संविधान सभा की महत्वपूर्ण समितियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?

A
संघ की शक्तियों की समिति में 9 सदस्य थे ।
B
सरदार पटेल संघ संविधान समिति के अध्यक्ष थे ।
C
डॉ. के. एम. मुंशी स्टीयरिंग समिति के अध्यक्ष थे ।
D
जवाहरलाल नेहरू संघ की शक्तियों की समिति के अध्यक्ष थे
Question 61

कौन सा कथन सही नहीं है ?.

A
रथ प्रदेश में गौवंश प्रमुख पशुधन है ।
B
मध्य राजस्थान मालवी पशुधन प्रदेश में सम्मिलित है ।
C
सिरोही, जालौर और पाली जिले काँकरेज पशुधन प्रदेश के भाग हैं ।
D
नागौर पशुधन प्रदेश बैलों के लिए प्रसिद्ध
Question 62

निम्नलिखित में से कौन सा एक राजस्थान का अलसी उत्पादक प्रदेश है ?

A
माही बेसिन
B
हाड़ौती प्रदेश
C
शेखावाटी प्रदेश
D
घग्घर का मैदान
Question 63

निम्नलिखित में से कौन सा जिलों का समूह राजस्थान में सर्वाधिक कुल वन क्षेत्र घेरता है ?

 
A
उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बारां एवं करौली
B
उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ एवं टोंक
C
बूँदी, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर एवं झालावाड़
D
 अलवर,सिरोही, जोधपुर एवं जयपुर
Question 64

नदी जो कि ‘वन की आस’ के रूप में जानी जाती है

A
चम्बल
B
आहू
C
बाणगंगा
D
बनास
Question 65

कोपेन के अनुसार राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा जलवायु प्रकार नहीं पाया जाता है ?

A
Aw
B
BWkw
C
BShw
D
Cwg
Question 66

संविधान की उद्देशिका की कौन सी विशेषता

‘निर्वाचित राष्ट्रपति’ द्वारा प्रकट होती है ?

A
संप्रभु
B
सेकुलर
C
गणतंत्र
D
समाजवादी
Question 67

निम्नांकित में से क्या स्वतंत्रता के मूल अधिकार

में शब्दश: शामिल नहीं है ?

A
संघ बनाने की स्वतंत्रता
B
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
C
अंतःकरण की स्वतंत्रता
D
शांतिपूर्वक सम्मेलन की स्वतंत्रता
Question 68

राजस्थान में विन्ध्यन कगार किस क्षेत्र में पाये जाते हैं ?

A
कोटा- झालावाड़ क्षेत्र
B
धौलपुर – करौली क्षेत्र
C
अलवर भरतपुर क्षेत्र
D
अलवर सवाई माधोपुर क्षेत्र
Question 69

निम्नलिखित में से कौन सी अभिवृत्तियों की विशेषता नहीं है ?

A
अभिवृत्तियों में व्यक्ति-वस्तु सम्बन्ध पाया जाता है ।
B
अभिवृत्तियाँ जन्मजात होती हैं।
C
अभिवृत्तियों में अभिप्रेरणात्मक- प्रभावोत्पादक विशेषता पाई जाती है।
D
अभिवृत्तियाँ अर्जित होती हैं।
Question 70

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए

सूची-I                                                              सूची -II A उम्मीदवारों के पूर्व आचरण के                   (i)अनुच्छेद 23 संबंध में जानने का मतदाता का अधिकार B एकांतता का अधिकार                            (ii) अनुच्छेद 21-A C शिक्षा का अधिकार                                  (iii) अनुच्छेद 21 D मानव दुर्व्यापार का प्रतिषेध                      (iv) अनुच्छेद 19 (1) A
A
(i) (ii) (iii) (iv)
B
(iv) (iii) (ii) (i)
C
(iv) (ii) (iii) (i)
D
(i) (iii) (ii) (iv)
Question 71

स्व (आत्म) के स्वतन्त्र दृष्टिकोण की सर्वोत्तम परिभाषा का चयन कीजिए ।

A
स्व को स्वयं के आन्तरिक विचारों, भावनाओं और क्रियाओं के रूप में परिभाषित करना ।
B
स्व को अपने सम्बन्धों को दूसरे व्यक्तियों के साथ के रूप में परिभाषित करना ।
C
वह जो नृत्य और समूह खेलों जैसी गतिविधियों का आनन्द लेता है ।
D
वह जो कविता (पद्य) को पढ़ने और लिखने जैसी गतिविधियों का आनन्द लेता है ।
Question 72

निम्नांकित में से कौन भारत के संविधान के भाग 4 क में सम्मिलित नहीं है ?

A
हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा की रक्षा करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है ।
B
हिंसा से दूर रहना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है ।
C
प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है ।
D
हमारी राष्ट्रीय भाषा हिन्दी का आदर करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है ।
Question 73

किस उपचारात्मक प्रविधि के अन्तर्गत  मनोचिकित्सा एवं परामर्श द्वारा अपराधी बालक में सूझ एवं समझ उत्पन्न करके अपराधी व्यवहारों को कम करने का प्रयत्न किया जाता है ?

A
व्यवहारात्मक
B
मनोगतिक
C
पुनर्वास
D
न्यायिक
Question 74

एक शिक्षक विषयवस्तु संवर्धन कार्यक्रम की योजना बना रहा है, वह किस प्रकार के अधिगमकर्त्ताओं के लिए ऐसा कर रहा है ?

A
मन्दगति अधिगमकर्त्ताओं
B
पिछड़े अधिगमकर्त्ताओं
C
प्रतिभाशाली अधिगमकर्त्ताओं
D
बाल अपचारी
Question 75

चुनौतीपूर्ण और कठिन निष्पादन में प्रवीणता की संतुष्टि प्राप्ति की प्रत्याशा कहलाती है –

A
बुद्धि
B
अधिगम
C
उपलब्धि अभिप्रेरणा
D
समायोजन
Question 76

अभिप्रेरणा क्या है, निम्नलिखित में से कौन सा सर्वोत्तम उदाहरण है ?

A
रीता ऊर्जित है, उच्च लक्ष्य निर्धारित करती है, यथेष्ट प्रयासों को बनाये रखती है और कक्षा में ए ग्रेड बना लेती है ।
B
मानसी आने वाले विद्यालय के वर्ष के विषय में भावुक है और अच्छा करना चाहती है।
C
कविता जो करना चाहती है उसमें अपना ध्यान निर्देशित करने में अच्छी है।
D
निशा मेहनती है, अपने शैक्षिक कार्य के विषय में धनात्मक भावनाएँ अनुभव करती है ।
Question 77

निम्नलिखित में से कौन सा टॉरेंस के सृजनात्मक चिंतन शाब्दिक परीक्षण का एक उप-परीक्षण नहीं है ?

A
पूछना और अनुमान लगाना
B
नवीन संबंध
C
अप्रचलित उपयोग
D
असाधारण प्रश्न
Question 78

निम्नांकित में से किस / किन राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत / सिद्धांतों को भारत के संविधान में अलग-अलग संविधान संशोधन / संशोधनों द्वारा सम्मिलित किया गया ?

A समान न्याय तथा निःशुल्क विधिक सहायता  B सहकारी समितियों का उन्नयन C काम का अधिकार    
A
केवल (a)
B
केवल (b)
C
(a) तथा (b)
D
(a), (b) तथा (c)
Question 79

एक बालक के व्यवहार में विचलन और असामान्य प्रतिक्रियाएँ उसके अपने अभिप्रेरकों और अन्तर्नोद को सन्तुष्ट करने की असमर्थता के परिणामस्वरूप होती है । कुसमायोजन का यह कारक है –

A
मनोवैज्ञानिक
B
शरीर- कार्यिकी
C
समाजशास्त्रीय
D
दर्शनशास्त्रीय
Question 80

व्यक्ति का संवेग और व्यवहार का प्रभावी तरीकों से नियमन जो सामाजिक परिस्थितियों में सफल आबन्धन को उच्चत्तम बनाता है, उसकी विशेषता है –

A
सामान्य बुद्धि की
B
संवेगात्मक बुद्धि की
C
तरल (फ्लूड ) बुद्धि की
D
तार्किक बुद्धि की
Question 81

भारत के राष्ट्रपति की पदावधि के संबंध में निम्नांकित कथनों में से कौन सा सही नहीं है ? 

A
राष्ट्रपति अपने पद धारण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा ।
B
राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा ।
C
संविधान का अतिक्रमण करने पर राष्ट्रपति 14 को अनुच्छेद 61 में उपबंधित रीति से चलाए गए महाभियोग द्वारा पद से हटाया जा सकेगा ।
D
राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद धारण करता रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी अपना पद ग्रहण नहीं कर लेता ।
Question 82

निम्नलिखित में से कौन सा स्टर्नबर्ग के त्रितंत्रीय बुद्धि सिद्धांत के संघटात्मक उपसिद्धांत का एक घटक नहीं है ?

A
मेटा घटक
B
निष्पादन घटक
C
ज्ञानार्जन घटक
D
सृजनात्मक घटक
Question 83

बण्डूरा के अवलोकन अधिगम सिद्धान्त के अनुसार, बाह्य प्रेरक और प्रतिनियुक्त प्रेरक निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया से सम्बन्धित है ?

A
अवधानात्मक
B
अवधारण
C
उत्पादन
D
अभिप्रेरणात्मक
Question 84

निम्नलिखित में से कौन अधिगम के धनात्मक स्थानान्तरण में मदद नहीं करता है ?

A
विषयवस्तु को दैनिक जीवन से जोड़ना
B
स्वयं हेतु रटना अधिगम
C
सिखाई गई सामग्री के अनुप्रयोग पर बल देना
D
विषयवस्तु की अर्थपूर्णता
Question 85

व्यक्तित्व मापन की एक तकनीक में, कर्ता (व्यक्ति) को अनेक चित्र देखाकर दृश्य पर आधारित पात्रों के विचारों एवं भावनाओं पर एक कहानी बनाने को कहा जाता है । यह तकनीक है –

A
समाजमिति
B
सूची (इन्वेन्ट्री )
C
प्रक्षेपी
D
क्रम मापनी (रेटिंग स्केल)
Question 86

एक व्यक्ति चिकित्सक बनना चाहता है लेकिन अपर्याप्त क्षमता से अवरुद्ध है इसलिए उसने प्रयोगशाला तकनीशियन बनना चुना है । उसके द्वारा अपनाई गई समायोजन प्रक्रिया है

A
प्रतिस्थापन
B
आत्मीकरण
C
दमन
D
प्रतिगमन
Question 87

निम्नलिखित में से कौन सी गैने द्वारा प्रदत्त “अधिगम सोपानिकी” की उच्चतम अवस्था है ?

A
सिद्धान्त अधिगम
B
समस्या समाधान अधिगम
C
बहुविभेदन अधिगम
D
उद्दीपन – अनुक्रिया अधिगम
Question 88

एक बालक / बालिका वस्तु के गर्म होने और नहीं होने के अनुसार अपने मौजूदा व्यवहार की स्कीम में संशोधन कर लेता/लेती है । पियाजे के अनुसार यह उदाहरण संज्ञानात्मक विकास की निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया से सम्बन्धित है ?

A
अनुकूलन
B
साम्यावस्था
C
स्वांगीकरण
D
असाम्यावस्था
Question 89

ब्रिज की संवेग विकास की स्कीम (व्यवस्था) के अनुसार बालकों में ईर्ष्या सर्वप्रथम निम्नलिखित में से कौन सी आयु में प्रकट होती है ?

A
5 वर्ष में
B
3 वर्ष में
C
18 माह में
D
12 माह में
Question 90

नैतिक विकास में प्रश्नों के सही और गलत संबंधी निर्णय में सम्मिलित चिन्तन प्रक्रिया कहलाती है –

A
नैतिक यथार्थवाद
B
नैतिक तार्किकता
C
नैतिक संकट
D
नैतिक दुविधा
Question 91

निम्नांकित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ? (1) विजयलक्ष्मी पंडित                                   संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला (2) चिन्मय रजनीनाथ गेहरखान                    संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवम् सामाजिक परिषद् की अध्यक्षता की (3) नगेन्द्र सिंह                                              अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की अध्यक्षता की (4) हंसा मेहता                                               संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की प्रथम महिला अध्यक्ष

A
1
B
2
C
3
D
4
Question 92

निम्नांकित में से कौन सा राष्ट्र राज्य 2021 में शंघाई सहयोग संगठन से नए सदस्य के रूप में जुड़ा ?

A
ईरान
B
सऊदी अरब
C
इजिप्ट (मिस्र)
D
कतर
Question 93

‘शिक्षा मनोविज्ञान नये और हमेशा नये अनुसंधानों से सम्बन्धित है । शिक्षा मनोवैज्ञानिक अनुसंधानं परिणामों के एकत्रीकरण से बालक की प्रकृति के विषय में बेहतर ( अन्तर्दृष्टि ) प्राप्त करते हैं और अन्वेषण की संशोधित विधियों का विकास करते हैं ।’ शिक्षा मनोविज्ञान की यह प्रकृति है

A
धनात्मक विज्ञान
B
नियामक विज्ञान
C
विकासशील विज्ञान
D
सामाजिक विज्ञान
Question 94

सम्प्रत्यय निर्माण शिक्षा मनोविज्ञान क्षेत्र के किस घटक से सम्बन्धित है ?

A
अधिगमकर्त्ता से
B
सीखने की प्रक्रिया से
C
अध्यापक से
D
सीखने के वातावरण से
Question 95

निम्नलिखित में से संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति और मंत्रि-परिषद के बीच संचार का चैनल बनाता है ?

A
अनुच्छेद 74
B
अनुच्छेद 75
C
अनुच्छेद 77
D
अनुच्छेद 78
Question 96

1955 में ऐतिहासिक अफ्रो-एशियन सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था ?

A
नई दिल्ली, भारत
B
बेलग्रेड, यूगोस्लाविया
C
बांडुंग, इन्डोनेशिया
D
कोलम्बो, श्रीलंका
Question 97

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उतर चुनिए: सूची-I                                                                              सूची -II A. कांग्रेस सोशलिस्ट  पार्टी                                                 (i) दीनदयाल उपाध्याय

B. भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी                                             (ii) ए. के. गोपालन

C. भारतीय जनसंघ                                                            (iii) आचार्य नरेन्द्र देव  D. स्वतंत्र पार्टी                                                                    (iv) सी. राजगोपालाचारी

A
(i) (ii) (iv) (iii)
B
(iv) (iii) (ii) (i)
C
(ii) (iii iii) (i)
D
(iii) (ii) (i) (iv)
Question 98

सन् 2020 के अनुसार निम्नलिखित महाद्वीपों को उनकी जनसंख्या के आकार के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए:

A अफ्रीका

B उत्तरी अमेरिका

C यूरोप

D दक्षिण अमेरिका

A
D, C, B एवं A
B
A, C, B एवं D
C
A, B, D एवं C
D
A, B, C एवं D
Question 99

वर्ल्ड माइग्रेशन रिपोर्ट, 2022 के अनुसार 2019 में विश्व पर

अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासियों की अनुमानित संख्या थी –

A
80.9 मिलियन
B
242 मिलियन
C
172 मिलियन
D
272 मिलियन
Question 100

प्रायद्वीपीय भारत के पठारों का पश्चिम से पूर्व सही क्रम क्या है?

A
मेघालय पठार, छोटा नागपुर पठार, दण्डाकरण्य पठार एवं दक्कन पठार
B
मेघालय पठार, दण्डारण्य पठार, छोटा नागपुर पठार एवं दक्कन पठार
C
दक्कन पठार, दण्डाकरण्य पठार, छोटा नागपुर पठार एवं मेघालय पठार
D
दक्कन पठार, छोटा नागपुर पठार, दंडाकरण्य पठार एवं मेघालय पठार
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 100 questions to complete.

Other Post

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]