Rajasthan ka Bhogolik Swaroop 6

Congratulations – you have completed Rajasthan ka Bhogolik Swaroop 6. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

निम्न में से राज्य का कौनसा शहर 23°50′ उत्तरी अक्षांश रेखा के

सबसे पास स्थित है? 

A
प्रतापगढ
B
उदयपुर
C
डूंगरपुर
D
बाराँ
Question 1 Explanation: 
राजस्थान 23°03′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश में स्थित है। 24° उत्तरी अक्षांश पर स्थित जिला मुख्यालय- डूंगरपुर, प्रतापगढ़।
Question 2

‘परिपत्र’ नाम किसे दिया गया है?

A
हाड़ौती पर्वत श्रृंखला को
B
गुरु शिखर को
C
अरावली पर्वत श्रृंखला को
D
पुष्कर सरोवर को
Question 2 Explanation: 
अरावली पर्वत श्रृंखला संसार की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला है इसकी सबसे ऊँची चोटी गुरुशिखर है
Question 3

पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश में चट्टानी मरुस्थल को कहा जाता है?

A
हम्मादा
B
खड़ींन
C
रेंढ
D
इर्ग
Question 3 Explanation: 
चट्टानी मरुस्थल – यह बाड़मेर, जैसलमेर तथा बीकानेर के मध्य विस्तृत चट्टानों के रूप में विस्तृत है जिसे हम्मादा कहा जाता है
Question 4

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा तथा सबसे

छोटा संभाग कौनसा है?

A
क्रमशः जोधपुर एवं भरतपुर
B
क्रमशः जयपुर और भरतपुर
C
क्रमशः जोधपुर एवं कोटा
D
क्रमशः जयपुर और कोटा
Question 4 Explanation: 
जोधपुर संभाग में छ जिले बाड़मेर ,जैसलमेर ,जालौर ,जोधपुर,पाली ,सिरोही आते है जबकि नवीन संभाग भरतपुर में चार जिले भरतपुर,सवाई माधोपुर ,धोलपुर व करोली आते है
Question 5

निम्न में से कौनसा क्षेत्र राज्य के भौतिक प्रदेश राजस्थान बांगर

(या अर्द्ध शुष्क मैदान) का उप विभाग नहीं है?

A
बालुकास्तूप मुक्त प्रदेश
B
घग्घर का मैदान
C
गौड़वार क्षेत्र
D
नागौरी उच्च भूमि प्रदेश
Question 5 Explanation: 
बांगर अरावली का पश्चिमी भाग है जहाँ पुरानी जलोढ मिट्टी स्थित है जिसका विस्तार पाली ,नागौर ,सीकर ,झुंझुनू में है
Question 6

राज्य के किस संभाग में सबसे अधिक जिले सम्मिलित हैं?

A
जयपुर
B
कोटा
C
जोधपुर
D
अजमेर
Question 6 Explanation: 
जोधपुर संभाग में छ जिले है इसके साथ ही उदयपुर संभाग में छ जिले है जो निम्न है – उदयपुर ,डूंगरपुर ,बांसवाडा ,चितोड़गढ़ ,राजसमन्द और प्रतापगढ़
Question 7

 राज्य के उत्तरी पश्चिमी मरु प्रदेश के संबंध में निम्न में से सही कथन है?

A
यह प्रदेश अरावली पर्वत श्रेणी एवं 25 सेमी समवर्षा रेखा के बीच स्थित है।
B
यह क्षेत्र 50 सेमी सम वर्षा रेखा एवं 25 सेमी समवर्षा रेखा के मध्य स्थित है।
C
यह भू-भाग रेडक्लिफ रेखा एवं 50 सेमी समवर्षा रेखा के बीच स्थित है।
D
यह प्रदेश रेडक्लिफ रेखा से 25 सेमी समवर्षा रेखा तक विस्तृत है।
Question 7 Explanation: 
यह प्रदेश उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व में 640 किमी लम्बा एवं पश्चिम पूर्व में 300 किमी चौड़ा है। इस प्रदेश का ढाल उत्तर-पूर्व से द.-प. की और हैं।
Question 8

पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्य के जिलों का लम्बाई की दृष्टि

से अवरोही क्रम है?

A
जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर
B
बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर
C
जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, बीकानेर
D
जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर
Question 8 Explanation: 
जैसलमेर (464 किमी.), बाड़मेर (228 किमी.), गंगानगर (210 किमी.) एवं बीकानेर (168 किमी.) पाकिस्तान की सीमा से लगे हुए राज्य के जिले हैं
Question 9

राज्य के कितने जिलों की अन्तर्राज्यीय सीमा दो सीमावर्ती राज्यों

से लगती है?

A
4
B
5
C
3
D
6
Question 9 Explanation: 
1. हनुमानगढ़-राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के साथ पंजाब व हरियाणा की सीमा लगती है। 2. भरतपुर-राजस्थान के भरतपुर जिले के साथ हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है। 3. धौलपुर-राजस्थान के धौलपुर जिले के साथ उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा लगती है। 4. बांसवाड़ा-राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के साथ मध्य प्रदेश व गुजरात की सीमा लगती है।
Question 10

‘पश्चिमी बालुकामुक्त मरुस्थलीय क्षेत्र (जैसलमेर-बाड़मेर का

चट्टानी भाग) में किस काल की अवसादी चट्टानों का बाहुल्य है?

A
नव पाषाण काल
B
टरशीयरी व प्लीस्टोसीन युग
C
पाषाण युग
D
मध्य पाषाण काल
Question 10 Explanation: 
अवसादी चट्टानों का बाहुल्य लाठी सीरिज क्षेत्र (भूगर्भीय जल पट्टी) एवं आकलवुड फॉसिल पार्क (जीवाश्म अवशेष हेतु प्रसिद्ध) इस प्रदेश में है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4Quiz 5 Quiz 6 Quiz 7 Quiz 8 Quiz 9 | Quiz 10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13Quiz 14 | Quiz 15 |

Related Post

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]