Rajasthan Ke Uddhog Quiz 1

Congratulations – you have completed Rajasthan Ke Uddhog Quiz 1. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

सहकारी क्षेत्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है?

A
श्रीगंगानगर में
B
भोपाल सागर में
C
केशोरायपाटन में
D
उदयपुर में
Question 1 Explanation: 
1965 में बूंदी जिले के केशोरायपाटन में चीनी मिल सहकारी क्षेत्र में स्थापित की गई !
Question 2

 लाल रंग का काँच बनाने के लिए जो पदार्थ मिलाया जाता है, वह है?

A
सिलीनियम
B
लौह ऑक्साइड
C
क्रोमियम
D
कोबाल्ट
Question 2 Explanation: 
राजस्थान काँच उत्पादन में उतर प्रदेश के बाद दुसरे स्थान पर है !
Question 3

राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए वृहद् एवं मध्यम आकार

के उद्योगों को अवधि ऋण तथा अंशपूँजी प्रदान करने के लिए कार्यरत

संगठन का नाम है?

A
आर.एफ.सी
B
राजस्थान एग्रो इण्डस्ट्रीज कार्पोरेशन
C
रीको
D
राजसीको
Question 3 Explanation: 
RIICO की स्थापना 1969 में हुई और इसका मुख्यालय जयपुर में है !
Question 4

अति लघु उद्योगों में पूँजी विनियोग की सीमा है?

A
10 लाख तक
B
25 लाख तक
C
5 लाख तक
D
2 लाख तक
Question 5

राजस्थान में गैस पर आधारित नाइट्रोजन उर्वरक संयंत्र कहाँ स्थित है? 

A
गडेपान
B
पोकरण
C
सूरतगढ़
D
कोटा
Question 5 Explanation: 
गडेपान कोटा जिले में स्थित है!
Question 6

राज्य में हस्तशिल्प उद्योग किस उद्योग वर्ग के अन्तर्गत आता है?

A
कुटीर उद्योग
B
अतिलघु उद्योग
C
वृहद् उद्योग
D
लघु उद्योग
Question 6 Explanation: 
कुटीर उद्योग उन उद्योगों को कहते हैं, जिनमें उत्पाद अपने घर में अपने हाथों से बनाये जाते है !
Question 7

राजस्थान स्टेट टेनरीज लिमिटेड कहाँ स्थित है?

A
टोंक
B
चित्तौड़गढ़
C
डूंगरपुर
D
भीलवाड़ा
Question 7 Explanation: 
इसे 1971 में स्थापित किया गया और इस मिल में लैदर फोम, लैदर सोल आदि का निर्माण किया जाता है
Question 8

निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान हथकरघा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

A
कैथून
B
भीनमाल
C
गंगापुर
D
वनस्थली
Question 8 Explanation: 
इसके अंतर्गत मलमल छींट, दरी, खादी जैसी वस्तुएं बनाई जाती हैं
Question 9

राजस्थान में कपड़ों की छपाई के लिए प्रसिद्ध है ?

A
जयपुर
B
पाली
C
जोधपुर
D
उपरोक्त सभी
Question 9 Explanation: 
बाड़मेर का अजरक प्रिंट प्रसिद्ध है !
Question 10

पॉवरलूम सूती कपड़ों पर रंगाई-छपाई का प्रमुख केन्द्र है ?

A
आकोला
B
बगरू
C
सांगानेर
D
बालोतरा
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10

Other Post

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]
[TheChamp-FB-Comments]
logo