Rajasthan Ke Khanij

 

Results

#1. वर्मीक्यूलाइट, मैग्नेसाइट, फेल्सपार सर्वाधिक किस जिले में पाए जाते हैं?

राजस्थान में अजमेर से फेल्सपार (95%) तथा मैग्नेसाइट का उत्पादन अजमेर के सरुपा, छाजा, गाफा क्षेत्र में होता हैं।

#2. लालसोट, बोमानी, रावसोला स्थान किस खनिज से संबंधित है ?

लौह अयस्क संबंधी अन्य क्षेत्र :1. मोरीजा बानोला – जयपुर 2. नीमला राइसेला – दौसा 3. डाबला सिंघाना – झुंझुनूं

#3. सबला-लोहारिया खनन क्षेत्र (डूंगरपुर) में किस खनिज के भण्डार मिले हैं?

लाइमस्टोन अर्थात् चूना पत्थर, यह सीमेंट ग्रेड का, स्टील ग्रेड, केमिकल ग्रेड का पाया जाता है। चित्तौड़गढ़ को राजस्थान का ‘Lime Stone District’ कहते हैं।

#4. जिलों का कौन-सा वर्ग ऐस्बेस्टॉस खनिज के लिए जाना जाता है?

उदयपुर के ऋषभदेव, खेरवाड़ा, झाड़ोल तथा डूंगरपुर के देवल, घोघरा और अजमेर के कनकवाली व अर्जुनपुरा से हैं।

#5. रॉक फॉस्फेट सर्वाधिक किस खान से निकाला जाता है?

राजस्थान में सर्वाधिक रॉक फॉस्फेट झामर कोटड़ा खान उदयपुर से निकाला जाता है। इस खान से RSMML द्वारा तथा माटोन (उदयपुर) से हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा रॉक फॉस्फेट निकाला जाता है।



#6. लोह अयस्क किससे प्राप्त होता है ?

#7. निम्न में से कोनसा क्षेत्र खनिज कि बहुलता के लिए जाना जाता है ?

#8. राजस्थान में तेल रिफाइनरी कहा स्थापित की गई है ?

इसमें राजस्थान सरकार कि 26 प्रतिशत व HPCL की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है

#9. राजस्थान में पलाना व नैवेली क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

पलाना व नैवेली क्षेत्र बीकानेर में स्थित है और यहाँ से लिग्नाइट कोयला निकलता है

#10. राजस्थान का सबसे बड़ा लिग्नाइट आधारित कन्वेयर बेल्ट कंहा स्थित है ?

2012 में कपुरडी लिग्नाइट माइंस परियोजना से राजवेस्ट प्लांट तक 4.2 किमी. इको फ्रेंडली कन्वेयर बेल्ट शुरू किया गया



Previous
Finish

 

Rajasthan Ke Khanij

RAJASTHAN GK