राजस्थान में 1857 की क्रांति आंदोलन क्विज-2

Congratulations – you have completed राजस्थान में 1857 की क्रांति आंदोलन क्विज-2. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राजस्थान में 1857 में प्रथम विद्रोह हुआ—

A
नसीराबाद में
B
देवली में
C
नीमच में
D
अजमेर में
Question 1 Explanation: 
प्रथम विद्रोह 28 मई 1857 को नसीराबाद अजमेर में हुआ 15 वी N.I ने ब्रिटिश अधिकारियो की हत्या कर दिल्ली की ओर कूच किया
Question 2

नसीराबाद में विद्रोह करने वाली बटालियन थी?

 
A
30वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
B
मेरवाड़ा बटालियन
C
15वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
D
बाम्बेलासर्स
Question 2 Explanation: 
15वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी ने तीन अंग्रेज न्यूबरी ,के वेनी ओर के स्पोर्टिसवुड की हत्या कर दी
Question 3

राजस्थान (तत्कालीन राजपूताने) की किस रियासत ने 600 मुजाहिद बहादुरशाह जफर की सहायतार्थ 1857 की क्रांति के समय दिल्ली भेजे?

A
मारवाड़
B
कोटा
C
टोंक
D
धौलपुर
Question 3 Explanation: 
अंतिम मुग़ल शासक बहादुरशाह जफर 1837 में बादशाह बने जब 1857 की क्रांति भड़की तब उन्होंने प्लासी के युद्ध का बदला लेने की ठानी ओर अंग्रेजो का विद्रोह किया
Question 4

1857 ई. के विप्लव के समय राजस्थान में एजेंट टू द गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत थे?

A
कर्नल ई. बर्टन
B
केप्टन शावर्स
C
केप्टन मोंकमेसन
D
जॉर्ज पेट्रिक लारेंस
Question 4 Explanation: 
1832 ई में मि. लॉकेट को राजस्थान का प्रथम ए.जी.जी. नियुक्त किया गया 1845 ई. में ए.जी.जी. का कार्यालय अजमेर से माउण्ट आबू स्थानान्तरित कर दिया गया, 1857 की क्रांति के समय राजपूताना का ए.जी.जी. जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स था ओर भारत का गवर्नर जनरल लॉड कैनिंग था
Question 5

निम्न में कौन-सा कथन असत्य है-

A
अंग्रेजों ने डूंगरजी को रिहा किया
B
कवियों ने डूंगजी व जवारजी दोनों का यशोगान किया।
C
बीकानेर के शासक ने जवारजी को अंग्रेजों को नहीं सौंपा।
D
जोधपुर के शासक ने डूंगरजी को अंग्रेजों को सौंपा।
Question 5 Explanation: 
डूंगर सिंह को जोधपुर के किले में ताजिमी सरदारों की भांति नजर कैद की सजा मिली और उसी अवस्था में उनका देहांत हो गया
Question 6

डूंगरसिंह व जवाहर सिंह ने नसीराबाद छावनी को कब लूटा?

A
18 जून 1847 ई.
B
28 जुलाई 1847 ई.
C
19 मई 1845 ई.
D
31 दिसम्बर 1846 ई.
Question 6 Explanation: 
डूंगजी जवाहरजी ने अपने दल के साथ नसीराबाद की सैनिक छावनी पर आक्रमण कर लुट लिया व अंग्रेज सेना के तम्बू व सामान जला दिए जोधपुर की सेना मेहता विजय सिंह व ओनाड़ सिंह के नेतृत्व में डूंगर सिंह को पकड़ने भेजी गयी लेकिन कोई सफलता नही मिली
Question 7

1857 ई. में विद्रोह के समय राजस्थान में स्थित सैनिक छावनियाँ थी?

A
ब्यावर व देवली
B
ऐरिनपुरा व खैरवाड़ा
C
नसीराबाद व नीमच
D
उपरोक्त सभी
Question 7 Explanation: 
ब्यावर ओर खैरवाड़ा सैनिक छावनियो में विद्रोह नही हुआ
Question 8

निम्न में से कौन-सा आउवा के युद्ध में नहीं मरा था?

A
लॉरेंस
B
रेजीडेन्ट मेकमेसन
C
जोधपुर का सेनापति अनाड़ सिंह
D
राजमल लोढ़ा
Question 8 Explanation: 
लॉरेंस ने आउवा के विद्रोह का दमन करने के लिए होम्स को भेजा ,होम्स ने आउवा पर 24 जनवरी 1858 को कब्ज़ा कर लिया ओर भयंकर कत्लेआम करवाया तथा सुगाली माता की भव्य मूर्ति को अजमेर ले गया
Question 9

1857 ई. में विद्रोह के समय राज्य में स्थित कौनसी दो छावनी के सैनिकों ने विद्रोह में भाग नहीं लिया? 

A
नसीराबाद व नीमच
B
ऐरिनपुरा व देवली
C
खैरवाड़ा व ब्यावर
D
इनमें से कोई नहीं
Question 10

कर्नल होम्स के नेतृत्व में किस दिन आउवा को सेना ने जीता?

A
30 दिसम्बर, 1858
B
24 जनवरी, 1858
C
19 जनवरी, 1858
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 10 Explanation: 
कर्नल होम्स ने 24 जनवरी, 1858 को आउवा पर अधिकार कर लिया बाद में कुशालसिंह ने 1860 में आत्मसमर्पण कर दिया
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13 | Quiz 14 | Quiz 15 | Quiz 16 | Quiz 17 | Quiz 18 | Quiz 19 | Quiz 20 |

Related Post