Rajasthan mai Krashi and Sichai 1

Congratulations – you have completed Rajasthan mai Krashi and Sichai 1. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

भूमिगत जल की दृष्टि से राजस्थान के सुरिक्षत जिलों का सही क्रम हैं ?

A
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-बाँसवाड़ा
B
श्रीगंगानगर- कोटा-अजमेर
C
कोटा-टोंक-अजमेर
D
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-कोटा
Question 1 Explanation: 
भू-जल की दृष्टि से राजस्थान के जिलों को तीन प्रकार की श्रेणियों में विभाजित किया हैं(a) सुरक्षित (b) अर्द्ध संवेदनशील (c) संवेदनशील
Question 2

राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई किस माध्यम से होती है?

A
तालाब
B
नलकूप
C
नहरें
D
कुएँ
Question 2 Explanation: 
राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से (40%) होती है।
Question 3

राजस्थान में भूमिगत जल अर्थात् कुओं एवं नलकूपों द्वारा

सिंचाई का प्रतिशत है ?

A
27%
B
40%
C
30%
D
67%
Question 3 Explanation: 
राजस्थान में सिंचाई साधनों का प्रतिशत कुएँ-नलकूप द्वारा-67% नहरों द्वारा-30% तालाबों द्वारा-0.6%
Question 4

जोधपुर में सर्वप्रथम जल संरक्षण हेतु नाडी का निर्माण करवाया था?

A
उम्मेद सिंह
B
राव मालदेव
C
तखतसिंह
D
राव जोधा
Question 4 Explanation: 
नाडी का निर्माण सर्वप्रथम राव जोधा ने अकाल राहत कार्य के तहत करवाया था।
Question 5

देश में पहली बार सरसों और तिलहन पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार

कहाँ आयोजित हुआ ?

A
अजमेर
B
उदयपुर
C
जोधपुर
D
जयपुर
Question 5 Explanation: 
27 फ़रवरी 2017 में दुर्गापुरा में आयोजित हुआ
Question 6

जल संरक्षण हेतु दो बालूका-स्तूपों के मध्य निम्न भूमि क्षेत्र में

बनाए गए एनीकट को कहते हैं ?

A
खड़ीन
B
टोपा
C
आगोर
D
मंदार
Question 6 Explanation: 
पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर में खड़ीन पाए जाते हैं।
Question 7

कपास की फसल के लिए कोनसी मिट्टी अधिक उपयुक्त है?

A
पर्वतीय मिट्टी
B
कछारी जलोढ़ मिट्टी
C
रेतीली मिट्टी
D
मध्यम काली मिट्टी
Question 7 Explanation: 
यह मिट्टी कोटा बूंदी बांरा व झालावाड क्षेत्र में पाई जाती है
Question 8

वर्षा जल संरक्षण से संबंधित विधियों को सामने दिए कथन

से मिलान करते हुए असुमेलित विकल्प को छाँटिए ?

A
मदार- तालाब के किनारे जल सरंक्षण हेतु-निर्धारित सीमा।
B
नेष्ठा- अतिरिक्त वर्षा जल को दूसरे जल संसाधन में स्थानांतरित।
C
आगोर-आंतरिक प्रवाह क्षेत्र में प्रवाह जल संरक्षण हेतु एनीकट।
D
झालरा – उच्च भूमि क्षेत्र के वर्षा जल को संग्रहीत करने हेतु।
Question 8 Explanation: 
आगोर या पायतन घरों में वर्षा जल संरक्षण हेतु बनाया गया आँगन होता है जिसका सारा पानी एक जगह एकत्र हो जाता है।
Question 9

राजस्थान का प्रमुख मक्का उत्पादक क्षेत्र है ?

A
पश्चिमी भाग
B
पूर्वी हिस्सा
C
उत्तरी भाग
D
दक्षिणी भाग
Question 9 Explanation: 
मक्का का ज्यादातर उत्पादन भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलो में होता है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 9 questions to complete.

 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10