राजस्थान साहित्य क्विज-6
रामायण की कथा डिंगल भाषा में रचित ‘रामरासौ’ के रचयिता है ?
‘वेलि किसन रूकमणि री’ पर टीका निम्न में से किसने लिखी?
साप्ताहिक नवज्योति का प्रकाशन 1936 में किसके द्वारा किया गया?
‘बातां री फुलवारी’ नामक प्रसिद्ध कथा साहित्य के रचयिता हैं?
‘राजस्थानी साहित्य परिषद्’ स्थित है?
‘कान्हड़दे प्रबंध’ के लेखक है?
‘वेलि किसन रूकमणि री’ पुस्तक के रचयिता हैं?
निम्न में से किसे जोधपुर की ख्यात भी कहा जाता है?
राजस्थान की वह जाति जो परम्परागत/ऐतिहासिक समय से साहित्य सृजक रही है
किस ख्यात से ज्ञात होता है कि बीकानेर के महाराजा रतनसिंह (1836) द्वारा अपने सामंतों को कन्या वध रोकने के लिए प्रतिज्ञा करवाई गई?