Telangana State Questions

 

Results

#1. हैदराबाद शहर किस पठार में स्थित है? RRB NTPC 08.04.2021 ( Shift-II)

सही उत्तर – डक्कन

व्याख्या – हैदराबाद डक्कन के पठार पर मूसी नदी के तट पर स्थित है। यह तेलंगाना राज्य की राजधानी है तथा भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है

#2. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा तेलंगाना से नहीं मिलती है? RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-III)

सही उत्तर – गुजरात

व्याख्या – तेलंगाना भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य से अलग होकर बनने वाला नवगठित राज्य है। 2 जून 2014 को नए राज्य के रूप में तेलंगाना का गठन हुआ और के. चन्द्रशेखर राव ने राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

 

Finish