Utrakhand State Questions
#1. हिमालय का इनमें से कौन सा पहाड़ी दर्रा उत्तराखंड को तिब्बत से नहीं जोड़ता है? RRB NTPC 15.02.2021 (Shift-II)
सही उत्तर – शिपकी ला
व्याख्या – यह हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले को तिब्बत से जोड़ता है सतलज नदी इसी दर्रे के पास से भारत में प्रवेश करती हैं।
#2. देवप्रयाग (उत्तराखंड) में, निम्न में से कौन-सी दो नदियों के संगम से गंगा नदी बनती है? RRB Group-D – 11/10/2022 (Shift-I)
सही उत्तर – अलकनंदा और भागीरथी
व्याख्या – गंगा नदी का उद्गम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी से होता है । यहाँ पर यह भागीरथी के नाम से जानी जाती है।
#3. रामगंगा नदी किस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुज़रती है? RRB JE – 02/06/2019 ( Shift-III)
सही उत्तर – कॉर्बेट
व्याख्या – जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखण्ड में स्थित है ।
#4. निम्न में से कौन सा बांध गंगा नदी पर बनाया गया था? RRB Group-D – 19/09/2022 ( Shift-III)
सही उत्तर – टिहरी बांध
व्याख्या – टिहरी बांध उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले में भागीरथी नदी पर बनाया गया है। गंगा नदी को देवप्रयाग के ऊपर भागीरथी नाम से जाना जाता है।
Finish