1857 Kranti Questions
#1. कुंवर सिंह 1857 के विद्रोह के नेता थे, जो निम्न में से किस राज्य में थे?
सही उत्तर – बिहार
व्याख्या – बिहार से दो प्रमुख नेता कुंवर सिंह ओर अमर सिंह ने 1857 के विद्रोह मे भाग लिया
#2. 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह में इलाहाबाद का नेता कौन था?
सही उत्तर – मौलवी लियाकत अली
व्याख्या – ये उत्तर प्रदेश राज्य में इलाहाबाद (प्रयागराज) से एक मुस्लिम धार्मिक नेता थे
#3. चलो दिल्ली मारो फिरंगी ’का नारा लगाना राजस्थान में 1857 के विद्रोह के किस क्षेत्र में इस्तेमाल किया गया नारा था?
सही उत्तर – मौएरिनपुरा में विद्रोह
व्याख्या – यहाँ 21 अगस्त 1857 को विद्रोह कर दिया ओर चलो दिल्ली मारो फिरंगी चिल्लाते हुए दिल्ली की ओर कूच किया
#4. वीर सुरेंद्र साई किस राज्य के एक स्वतंत्रता सेनानी थे?
सही उत्तर – उड़ीसा
व्याख्या – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ते हुए 28 फरवरी 1884 को असीरगढ़ जेल में उनकी मृत्यु हो गई |
#5. 1857 के विद्रोह को “राष्ट्रीय आंदोलन का स्रोत वसंत” के रूप में कौन मानता है?
सही उत्तर – पी सी जोशी
व्याख्या – पी सी जोशी को 1929 में मेरठ षडयंत्र केस में सजा हुई
#6. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
सही उत्तर – नाना साहिब – मुंगेर
व्याख्या –
#7. किसे ‘मूलशंकर’ कहा जाता था ?
सही उत्तर – दयानन्द सरस्वती
व्याख्या – स्वामी दयानन्द सरस्वती के बचपन का नाम मूलशंकर था। इनका जन्म 1824 ई. में गुजरात के मौरवी नामक स्थान पर हुआ था।
#8. ‘बम्बई प्रेसीडेंसी’ की स्थापना कब की गई थी ?
सही उत्तर – 1885 ई.
व्याख्या – 1885 ई. में बदरुद्दीन तैय्यबजी, फिरोजशाह मेहता तथा के. टी. तैलंग के प्रयास से बम्बई प्रेसीडेंसी एसोसिएशन की स्थापना की गई।
#9. 1857 के विद्रोह में, बेगम हजरत महल ने निम्नलिखित में से किस स्थान से विद्रोह का नेतृत्व किया?
सही उत्तर – लखनऊ
व्याख्या – बेगम हजरत महल का मकबरा जामा मस्जिद के पास काठमांडू के मध्य भाग में स्थित
#10. रानाडे ने ‘डक्कन एजूकेशन सोसाइटी’ की स्थापना कब की थी ?
सही उत्तर – 1884 ई.
व्याख्या – रानाडे ने भारतीयों में शिक्षा के प्रसार और अज्ञानता के विनाश के उद्देश्य से 1884 ई. में “ डक्कन एजूकेशन सोसाइटी ” की स्थापना की ।