लोकोक्ति से संबंधित क्विज-3

Congratulations – you have completed लोकोक्ति से संबंधित क्विज-3. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का सही अर्थ है – 

A
पढ़ा-लिखा होना
B
मूर्ख होना
C
पढ़ा-लिखा न होना
D
विद्वान् होना
Question 2

‘घर की मुर्गी दाल बराबर’ कहावत का अर्थ है

 
A
घर की मुर्गी को दाल के बराबर मूल्यवान समझना
B
मुर्गी और दाल खाना
C
घर की मुर्गी को बराबर दाल खिलाना
D
अपने आदमी को कम महत्त्व देना
Question 3

नीचे पंक्तियों के सामने उनके अर्थ लिखे हैं। इनमें से गलत अर्थ वाली पंक्ति छाँटिए-

 
A
गाल बजाना – डींग मारना
B
पटरी बैठना – विचार मिलना
C
कौड़ी का तीन – बहुत अच्छा होना
D
लंगोटी में फाग खेलना – दरिद्रता में आनन्द
Question 4

एक म्यान में दो तलवार-

A
दो भाइयों का एक जैसा गुणी होना
B
एक स्थान पर रहने वाले गुणों में एक समान होते
C
असम्भव बात
D
सबल प्रतिद्वंद्वी एक साथ नहीं रह सकते
Question 5

बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद-

A
एक कार्य करने वाला दूसरे कार्य के विषय में क्या जाने
B
मूर्ख व्यक्ति गुण की सही परख नहीं कर सकता
C
जिसने वैभव नहीं भोगा उसे उसका सुख नहीं मालूम
D
बैठकर खाने वाला परिश्रम से अर्जित धन का सुख नहीं जानता
Question 6

अन्धेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा-

A
अन्याय करना
B
भले-बुरे की पहचान न होना
C
बेहिसाब काम करना
D
न्याय विहीन शासन
Question 7

आप मियाँजी माँगते द्वार खड़े दरवेश-

A
माँगने में शर्म न करना
B
भीख माँग कर भी दान देना वाला
C
शेखी मारना
D
किसी निर्धन के घर भिखारियों की भीड़ होना
Question 8

गए थे रोजा छुड़ाने, नमाज पड़ी गले-

 
A
गरीब हो जाना
B
उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा
C
मुश्किल में पड़ जाना
D
कष्ट पहुँचना
Question 9

‘मन के हारे हार है, मन के जीते जीत-

A
कल्पना करने मात्र से सब काम सम्भव हैं।
B
काम के समय जैसी मन:स्थिति होती है, वैसा ही परिणाम निकलता है।
C
हिम्मत न हारने वाले की जीत होती है।
D
हतोत्साहित होने पर असफलता और निरन्तर उत्साहपूर्वक कार्य करने वाले को सफलता मिलती
Question 10

‘एक तवे की रोटी, क्या छोटी क्या मोटी?’ लोकोक्ति का तात्पर्य है-

A
सभी श्रेष्ठ
B
रोटी के प्रकार
C
तवे की रोटी
D
सभी एक समान
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13 | Quiz 14 | Quiz 15 |

Related Post