जैन धर्म से पुछे गए प्रश्न 5

Jain Dharm ke 24 Tirthankar ke Naam in Hindi

Jain dharma quiz 5

Congratulations – you have completed Jain dharma quiz 5. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

निम्नलिखित में से जैन धर्म के किस तीर्थंकर को ‘नारायण

का अवतार’ कहा गया है ?

A
ऋषभनाथ
B
पार्श्वनाथ
C
महावीर
D
मल्लिनाथ
Question 1 Explanation: 
वायु पुराण तथा भागवत पुराण में ऋषभनाथ को ‘नारायण का अवतार’ कहा गया है ।
Question 2

भारत में संगमरमर की सर्वोच्च नक्काशी के लिए प्रसिद्ध जैन मन्दिर अवस्थित है—

A
ग्वालियर में
B
किराडू में
C
दिलवाड़ा में
D
मोघरा में
Question 2 Explanation: 
राजस्थान में आबू पर्वत पर दिलवाड़ा का जैन मन्दिर स्थित है। यह मन्दिर संगमरमर की सर्वोत्तम नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है ।
Question 3

 कथन A : जैनी तीर्थंकरों की मूर्तियों की पूजा करते हैं ।

कारण R : वे परमसत्ता के अस्तित्व को अस्वीकार करते हैं। 

A
A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B
A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण है
C
A सही है, परन्तु R गलत है।
D
A गलत है, परन्तु R सही है
Question 3 Explanation: 
जैन लोग, महावीर स्वामी और अन्य तीर्थंकरों की पूजा करते हैं। जैन धर्म ईश्वर की सत्ता में विश्वास नहीं करते।
Question 4

निम्नलिखित स्थलों में से किस स्थल पर चैत्यगृह नहीं मिले हैं ?

A
सांची
B
भाजा
C
नासिक
D
अजन्ता
Question 5

निम्नलिखित में से किसने जैन परिव्राजकों के लिये गुहाओं

का निर्माण कराया था ?

A
सम्प्रति
B
दशरथ
C
खारवेल
D
चन्द्रगुप्त मौर्य
Question 5 Explanation: 
कलिंग शासक खारवेल ने उड़ीसा में इन गुफाओ का निर्माण करवाया
Question 6

महावीर स्वामी को ‘जिन’ इसलिए कहा जाता था, क्योंकि—

A
वे तपस्वी थे
B
वे क्षत्रिय थे
C
वे राजकुमार थे
D
कैवल्य  प्राप्त किया 
Question 6 Explanation: 
संन्यास के 13 वें वर्ष पूर्ण ज्ञान प्राप्त हुआ था, वे ‘अरहन्त’ तथा ‘जिन’ बन गये।
Question 7

‘पूर्व’ किसके धार्मिक ग्रन्थ हैं ?

A
जैनों के
B
सतनामियों के
C
बौद्धों के
D
कबीरपंथियों के
Question 7 Explanation: 
भद्रबाहु के दक्षिण भारत चले जाने पर स्थूलभद्र के नेतृत्व में 14 पूर्वों का स्थान 12 अंगों ने लिया था
Question 8

जैन धर्म एवं बौद्ध धर्म के विषय में कौन-सा कथन असत्य है ?

A
दोनों में ही विभाजन हुआ था
B
दोनों का ही विदेशों में प्रसार हुआ
C
दोनों की ही हिन्दू धर्म के साथ समानताएँ हैं
D
दोनों कर्म में विश्वास रखते हैं
Question 8 Explanation: 
जैन धर्म का प्रसार भारत तक ही सीमित रहा जबकि बोद्ध धर्म चीन, जापान, नेपाल, म्यांमार, इण्डोनेशिया, भूटान, कोरिया, जावा, सुमात्रा आदि देशों में फैला
Question 9

पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों से से कौन एक नहीं है ?

A
सत्य
B
ब्रह्मचर्य
C
अस्तेय
D
अहिंसा
Question 9 Explanation: 
पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रत इस प्रकार हैं— सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अस्तेय
Question 10

 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ? 

A
महावीर स्वामी के अनुयायियों को निर्ग्रन्थ कहा जाता है
B
जैन धर्म में पहले तीर्थंकर ऋषभदेव थे
C
पार्श्वनाथ 24वें तीर्थंकर महावीर से 250 वर्ष पहले हुए थे
D
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ थे
Question 10 Explanation: 
पार्श्वनाथ के अनुयायियों को ‘निर्ग्रन्थ’ कहा जाता है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

 

Quiz 1 I Quiz 2 I Quiz 3 I Quiz 4 I Quiz 5 I

Jain Dharm ke 24 Tirthankar ke Naam in Hindi

India GK

Leave a Comment