प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद और मुख्यमंत्री 2

Congratulations – you have completed प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद और मुख्यमंत्री 2. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

मंत्रिपरिषद् में कुल संख्या लोकसभा के कुल संख्या के 15% से

अधिक नहीं होती है। यह उपबंध जोड़ा गया था ?

 
A
95 वें संशोधन द्वारा
B
61 वें संशोधन द्वारा
C
85 वें संशोधन द्वारा
D
91 वें संशोधन द्वारा
Question 1 Explanation: 
91वें संविधान संशोधन विधेयक 2003 के द्वारा मंत्रिपरिषद् में कुल संख्या लोकसभा की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी।
Question 2

राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी?

A
माग्रेट अल्वा
B
प्रतिभा पाटिल
C
प्रभा राव
D
श्रीमती वसुंधरा राजे
Question 2 Explanation: 
श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया 12वीं एवं 14वीं विधानसभा में बहुमत दल की नेता थीं। वो 2003 से 2008 एवं 2013 से 2018 तक मुख्यमंत्री पद पर रहीं जिसका निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन (झालावाड़) था।
Question 3

निम्नलिखित में कौनसे कार्य मुख्यमंत्री द्वारा किये जाते हैं?

A
राष्ट्रीय विकास परिषद् में राज्य का प्रतिनिधित्व
B
राज्य के असैनिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण
C
राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठकों की अध्यक्षता
D
उपर्युक्त सभी
Question 3 Explanation: 
मुख्यमंत्री द्वारा ही सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया जाता है तथा वह राज्य मंत्रिपरिषद की अध्यक्षता, मंत्रिपरिषद् का गठन, मंत्रियों में विभागों का बँटवारा तथा अंतर्राष्ट्रीय परिषद व राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठकों में राज्य का प्रतिनिधित्व करता है।
Question 4

राजस्थान के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री कौन बने?

 
A
श्री हीरालाल देवपुरा
B
श्री हरिदेव जोशी
C
श्री जगन्नाथ पहाड़िया
D
श्री भैरोसिंह शेखावत
Question 4 Explanation: 
1952 से 1977 तक राजस्थान में एक दल (कांग्रेस) का प्रभुत्व था लेकिन छठी विधानसभा जिसमें सदस्य संख्या 184 से बढ़ाकर 200 कर दी थी जिसमें जनता पार्टी ने 150 सीटों पर विजय हासिल की और श्री भैरोसिंह शेखावत को बहुमत दल का मुख्यमंत्री बनाया गया
Question 5

मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?

A
राष्ट्रपति
B
राज्यपाल
C
महाधिवक्ता
D
मुख्य न्यायाधीश
Question 5 Explanation: 
मुख्यमंत्री एवं प्रत्येक मंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ राज्यपाल द्वारा संविधान की अनुसूची-3 के उपबंधों के तहत दिलाई जाती है। इसीलिए मुख्यमंत्री तब तक कार्य करता है जब तक उसे राज्यपाल का विश्वास प्राप्त है।
Question 6

राज्य की मंत्रिपरिषद् का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

A
अनुच्छेद-167
B
अनुच्छेद-164
C
अनुच्छेद-165
D
अनुच्छेद-163
Question 6 Explanation: 
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-163 में यह प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक मंत्रिपरिषद् होगी जिसका प्रधान मुख्यमंत्री होगा।
Question 7

राजस्थान में संसदीय सचिव पद की व्यवस्था किसके शासन काल में की गई थी?

A
मोहनलाल सुखाड़िया
B
भैरोसिंह शेखावत
C
शिवचरण माथुर
D
अशोक गहलोत
Question 7 Explanation: 
संसदीय सचिव किसी दल के नए व युवा व्यक्ति होते हैं जिन्हें लम्बा शासकीय अनुभव नहीं होता है तथा इस पद की व्यवस्था 1967 में मोहनलाल सुखाड़िया ने की थी तथा ये वरिष्ठ मंत्रियों के साथ संसदीय कार्यों में सहायता के लिए प्रयुक्त होते हैं।
Question 8

राजस्थान राज्य के पहले एवं अल्पसंख्यक वर्ग के मुख्यमंत्री कौन थे?

A
हीरालाल देवपुरा
B
जगन्नाथ पहाड़िया
C
शिवचरण माथुर
D
बरकतुल्लाह खां
Question 8 Explanation: 
बरकतुल्लाह खां (जोधपुर) पहले एवं अल्पसंख्यक वर्ग के मुख्यमंत्री 1971 से 1973 के मध्य रहे, भारत-पाक युद्ध भी इन्हीं के कार्यकाल के दौरान हुआ तथा 1973 में इनका निधन मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए हो गया।
Question 9

राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थे?

A
सी.एस. वेंकटाचार्य
B
टीकाराम पालीवाल
C
मोहनलाल सुखाड़िया
D
जयनारायण व्यास
Question 9 Explanation: 
विधानसभा के प्रथम आम चुनाव में जयनारायण व्यास, माणिक्यलाल वर्मा, गोकुलभाई भट्ट जैसे दिग्गज नेताओं की हार, हीरालाल शास्त्री का चुनाव नहीं लड़ना, इत्यादि कारणों के बाद टीकाराम पालीवाल राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री बने जिसकी प्रथम बैठक 29 मार्च, 1952 को जयपुर में हुई, जिसमें प्रथम विधानसभा अध्यक्ष नरोत्तमलाल जोशी तथा लालसिंह शक्तावत को उपाध्यक्ष चुना गया।
Question 10

निम्नलिखित में से राज्य की वास्तविक कार्यपालिका प्रमुख कौन हैं?

 
A
मंत्रिमण्डल 
B
राज्यपाल
C
मुख्य सचिव
D
मुख्यमंत्री
Question 10 Explanation: 
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-154(1) के अनुसार राज्य की समस्त कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होती है लेकिन वास्तविक रूप से उन कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता है क्योंकि राज्यपाल स्वविवेकीय शक्तियों को छोड़कर अपने सभी निर्णय व फैसले मुख्यमंत्री के परामर्श से देते हैं।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 |

Other Post

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]
logo