Rajasthan Ki jansankhya mcq
#1. राजस्थान का जिला जिसकी 2001 से 2011 के मध्य दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर प्रतिशत सर्वाधिक है- [AAO – 28 May, 2022] [II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb., 2019) (Ir.Eng. (Non TSP Agriculture) 25 May, 2016] [Headmaster-15 May 2012]
सही उत्तर – बाड़मेर
व्याख्या – राजस्थान की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर – 21.3 प्रतिशत। सर्वाधिक बाड़मेर 32.5 प्रतिशत, जैसलमेर 31.8 प्रतिशत,
#2. जस्थान के कौनसे जिलों में उच्चतम एवं निम्नतम दशाब्दी जनसंख्या वृद्धि दर सन् 2001-2011 के मध्य अंकित की गई ? [Lect. ayurveda) Shalya- 12 Nov 2021]
सही उत्तर – बाड़मेर – गंगानगर
व्याख्या –
#3. 2001 से 2011 अवधि के दौरान गंगानगर जिले की जनसंख्या वृद्धि दर है- [REET-12, 23 July 2022 Shift-II]
सही उत्तर – 10.0%
व्याख्या – 2001 से 2011 के दौरान गंगानगर जिले की जनसंख्या वृद्धि दर 10 प्रतिशत रही, जो कि राजस्थान में न्यूनतम हैं।
#4. सही उत्तर का चयन कीजिए:-
सही उत्तर – A-IV, B-I, C-III, D-II
व्याख्या – वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजसमंद में 990, दूंगरपुर में 994, पाली में 987, प्रतापगढ़ में 983 लिंगानुपात रहा है
#5. ‘लिंगानुपात’ का क्या अर्थ है ? [Raj. Police Cons. 08 Nov, 2020 (11) ]
सही उत्तर – प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या
व्याख्या – राजस्थान का लिंगानुपात 928 सर्वाधिक- डूंगरपुर (994). राजसमंद (990), पाली (987), प्रतापगढ़ (983), बांसवाड़ा (980) न्यूनतम- धौलपुर (846), जैसलमेर (852), करौली (861), भरतपुर (880) गंगानगर (887)
#6. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलो में सबसे कम महिला साक्षरता दर अंकित किया गया? [PSI 2016, 07 Oct., 2018]
सही उत्तर – जैसलमेर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर
व्याख्या – अधिकतम साक्षरता – कोटा 65.9, जयपुर 64, झुंझुनूं 61, गंगानगर 59.7, सीकर 58.2.
न्यूनतम साक्षरता – जालौर 38.5, जैसलमेर 39.7, सिरोही 39.7, बाड़मेर 40.6, प्रतापगढ़ 42.4
#7. निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है? [Computer 19 Dec, 2020
सही उत्तर – यदि शुद्ध प्रजनन दर का मान 1 से अधिक हो तो, जनसंख्या क्रम की ओर अग्रसर होगी।
व्याख्या – यदि शुद्ध प्रजनन दर का मान 1 से अधिक हो तो जनसंख् बढ़ जाती है। यदि शुद्ध प्रजनन दर का मान 1 से कम हो तो जनसं कम हो जाती है।