राष्ट्रपति व राज्यपाल से महत्वपूर्ण प्रश्न

rashtrapati aur rajyapal question answer

राष्ट्रपति 1

Congratulations – you have completed राष्ट्रपति 1 . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता यदि-

 
A
उसे राज्य विधानमण्डल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो
B
वह स्वयं प्रत्याशी होता है।
C
यदि वह कामचलाऊ रूप में नियुक्त मुख्यमंत्री हो
D
वह राज्य विधानमण्डल में उच्च सदन का सदस्य हो
Question 1 Explanation: 
राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन (विधानपरिषद्) के सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेते हैं।
Question 2

भारत का राष्ट्रपति चुने जाने वाले प्रथम गैर-कांग्रेसी उम्मीदवार कौन थे?

A
जाकिर हुसैन
B
वी. वी. गिरि
C
ज्ञानी जैल सिंह
D
नीलम संजीव रेड्डी
Question 2 Explanation: 
वी.वी. गिरि प्रथम गैर-कांग्रेसी उम्मीदवार थे तथा इनके निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी थी।
Question 3

संविधान के किस अनुच्छेद ने राष्ट्रपति को सरकार से सूचना प्राप्त

करने का अधिकार प्रदान किया है –

A
77
B
78
C
75
D
76
Question 3 Explanation: 
संविधान के अनुच्छेद 78 के तहत राष्ट्रपति के प्रति प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का उल्लेख है।
Question 4

निम्न में से कौन सा संवैधानिक विशेषाधिकार राष्ट्रपति का नहीं है?

A
प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना
B
धन बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना
C
साधारण बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना
D
लोक सभा को भंग करना
Question 4 Explanation: 
धन बिल को पुर्नविचार हेतु लौटाना राष्ट्रपति का विशेषाधिकार नहीं
Question 5

लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

A
राज्य सभा के अध्यक्ष
B
राष्ट्रपति
C
प्रधानमंत्री
D
लोक सभा स्पीकर
Question 5 Explanation: 
अनुच्छेद 108 के तहत लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्वारा आहूत की जाती है तथा अनुच्छेद 118 के तहत इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है।
Question 6

संसद में भारतीय राष्ट्रपति पर महाभियोग एक-

A
अर्द्ध-वैधानिक प्रक्रिया है
B
न्यायिक प्रक्रिया है
C
वैधानिक प्रक्रिया है
D
अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया है
Question 6 Explanation: 
संसद में भारतीय राष्ट्रपति पर महाभियोग लाना एक अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया है।
Question 7

राष्ट्रपति को निम्नलिखित आधार पर महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा

उसके पद से हटाया जा सकता है?

A
संविधान के अतिक्रमण (उल्लंघन) पर
B
सिद्ध कदाचार
C
असमर्थता
D
उपर्युक्त सभी
Question 7 Explanation: 
राष्ट्रपति का महाभियोग चलाने का एकमात्र आधार संविधान का अतिक्रमण है।
Question 8

संविधान के उल्लंघन के आधार पर राष्ट्रपति के विरूद्ध किसके

द्वारा महाभियोग लगाया जा सकता है ?

A
भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा
B
संसद के दोनों सदनों द्वारा
C
लोक सभा अध्ययक्ष द्वारा
D
भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
Question 8 Explanation: 
संविधान के अनुच्छेद 61 में राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया दी गई है। ये एक अर्द्धन्यायिक प्रक्रिया है।
Question 9

निम्नलिखित में से कौनसा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचकगण का

भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है ?

A
राज्यों की विधानपरिषद्
B
राज्यों की विधानसभा
C
लोकसभा
D
राज्य सभा
Question 9 Explanation: 
राज्यों की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचकगण में शामिल होते हैं लेकिन महाभियोग अधिकरण में भाग नहीं लेते हैं।
Question 10

राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन हेतु उम्मीदवार को कम से कम

कितने प्रस्तावक व अनुमोदक की आवश्यकता होती है?

 
A
30 प्रस्तावक, 50 अनुमोदक
B
10 प्रस्तावक, 10 अनुमोदक
C
50 प्रस्तावक, 30 अनुमोदक
D
50 प्रस्तावक, 50 अनुमोदक
Question 10 Explanation: 
1997 से पूर्व प्रस्तावकों व अनुमोदकों की संख्या 10-10 थी।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 |

TELEGRAM_GOVTFEVER

Leave a Comment