1857 Kranti in India Hindi
#1. मेहराबखाँ ने किस स्थान से 1857 के विद्रोह का संचालन किया था ?
सही उत्तर – कोटा
व्याख्या –
#2. बंगाल सेना की टुकड़ी में चर्बी – कारतूस घटना से पूर्व असंतोष का मुख्य कारण था ?
सही उत्तर – 25 जुलाई 1865 के जनरल सर्विस एनलिस्टमेण्ट एक्ट को लेकर
व्याख्या –
#3. बीकानेर राज्य का ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ सन्धि करने का प्रमुख कारण था ?
सही उत्तर – सामन्तों के विद्रोह
व्याख्या –
#4. निम्नलिखित में से कौन सा क्रांतिकारी संगठन बंगाल से संबद्ध नहीं था ?
सही उत्तर – मित्र मेला
व्याख्या –
#5. खानबहादुर ने कहाँ पर विद्रोह का नेतृत्व किया था ?
सही उत्तर – बरेली
व्याख्या – खानबहादुर ने 1857 के विद्रोह को बरेली में नेतृत्व प्रदान किया था।
#6. 1857 के विप्लव के दौरान निम्न विद्रोह स्थलों को विद्रोह फैलने के अनुसार कालानुक्रमिक रूप से व्यवस्थित कीजिए- (A) मेरठ (B) बरेली (C) झांसी (D) कोटा
सही उत्तर – A B C D
व्याख्या –
#7. 1 नवम्बर, 1858 में भारत के किस शहर में महारानी की उद्घोषणा को पढ़ा गया ?
सही उत्तर – इलाहाबाद
व्याख्या – 1857 के विद्रोह के असफल होने के बाद 1 नवम्बर, 1858 ई. को इलाहाबाद में आयोजित दरबार में लॉर्ड कैनिंग ने महारानी की उद्घोषणा को पढ़ा।
#8. मनीराम दत्त ने विद्रोह का नेतृत्व कहाँ पर किया था ?
सही उत्तर – असम
व्याख्या – असम में मनीराम दत्त ने 1857 के विद्रोह को नेतृत्व प्रदान किया तथा वहाँ के अन्तिम राजा के पोते कन्दपेश्वर सिंह को राजा घोषित किया।
#9. ‘रॉयल कमीशन’ की स्थापना किसलिए की गयी थी ?
सही उत्तर – सैनिकों की भर्ती के लिए
व्याख्या – 1857 के विद्रोह के बाद पील कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर सेना में यूरोपियों के अनुपात को बढ़ा दिया गया |
#10. 1857 की क्रान्ति का मुख्य परिणाम निकला-
सही उत्तर – ईस्ट इण्डिया कम्पनी का शासन समाप्त हो गया ।
व्याख्या –
#11. उन क्रन्तिकारी को चुनिए जो 1930 के बाद सक्रिय रहे- i सूर्यसेन ii. कल्पना दत्त iii. रामप्रसाद बिस्मिल iv.भगवती चरण वोहरा
सही उत्तर – i & ii
व्याख्या –
#12. मेरठ के विद्रोही सिपाहियों ने कब दिल्ली पहुँचकर लाल किले पर अधिकार कर लिया ?
सही उत्तर – 11 मई, 1857
व्याख्या – भारतीय स्वतन्त्रता हेतु प्रथम सशस्त्र विद्रोह 10 मई, 1857 को मेरठ स्थित सैनिक छावनी में हुआ ।
#13. मंगल पाण्डेय को कब फाँसी दी गई थी ?
सही उत्तर – 8 अप्रैल, 1858
व्याख्या – उत्तर प्रदेश के तत्कालीन गाजीपुर (बलिया) जिले को रहने वाला ‘मंगल पाण्डेय’ बंगाल में स्थित बैरकपुर छावनी में 34 NI का जवान था।
#14. चर्बीयुक्त कारतूस के प्रयोग के विरुद्ध पहला सिपाही विद्रोह कब हुआ था ?
सही उत्तर – 29 मार्च, 1857
व्याख्या – चर्बीयुक्त कारतूसों के प्रयोग के विरुद्ध पहला सैनिक विद्रोह 29 मार्च, 1857 को बैरकपुर छावनी (प. बंगाल) में मंगल पाण्डेय ने कर दिया ।
#15. मंगल पाण्डेय ने किन अंग्रेज अधिकारियों को मारकर विद्रोह किया था ?
सही उत्तर – लेफ्टिनेण्ट बाग व ह्यूसन
व्याख्या – 29 मार्च, 1857 में बैरकपुर छावनी में मंगल पाण्डेय ने चर्बीयुक्त कारतूस के प्रयोग का इनकार करते है|
#16. 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेसिडेन्ट (एजेन्ट) कौन था?
सही उत्तर – कैप्टन शॉवर्स
व्याख्या – कैप्टन शॉवर्स मेवाड़ की सेना के साथ नीमच पहुंचे और एजीजी लॉरेंस ने कोटा मे है|
#17. निम्न में से किस समाचार पत्र के साथ विजय सिंह पथिक का नाम जुड़ा हुआ है ?
सही उत्तर – राजस्थान केसरी
व्याख्या – विजय सिंह पथिक, जिन्हें राष्ट्रीय पथिक के रूप में जाना जाता है, एक भारतीय क्रांतिकारी थे। उनका असली नाम भूप सिंह था।
#18. 1857 के विद्रोह की तारीख क्या तय की गयी थी ?
सही उत्तर – 31 मार्च
व्याख्या – अलीमुल्ला ने बिठूर (कानपुर) में नाना साहब के साथ मिलकर विद्रोह की योजना को अन्तिम रूप देते हुए 31 मई, 1857 को क्रान्ति का दिन निश्चित किया था ।
#19. 1857 की क्रान्ति का प्रतीक किसे माना गया ?
सही उत्तर – कमल और रोटी
व्याख्या – 1857 की क्रान्ति के प्रतीक के रूप में कमल और रोटी को चुना गया।
#20. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन वी. डी. सावरकर के बारे में सही नहीं हैं ?
सही उत्तर – ब्रिटिश कैद से मुक्त होने के लिए उन्होने कभी कोशिश नही की
व्याख्या – ब्रिटिश कैद से मुक्त होने के लिए वे एक चलते जहाज से कूद पड़े ।
#21. 1857 के संघर्ष के संदर्भ में निम्नांकित युग्म में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
सही उत्तर – लियाकत अली – देहली
व्याख्या –