1857 की क्रांति के महत्वपूर्ण प्रश्न 3

Revolt of 1857 MCQ Questions in Hindi

 

Results

#1. ताँत्या टोपे को पकड़वाने में किस एक मित्र ने अंग्रेजों की मदद की थी ?

सही उत्तर – मानसिंह

व्याख्या – ताँत्या टोपे का वास्तविक नाम रामचन्द्र पाण्डुरंग था। कानपुर के पतन के बाद अप्रैल 1859 ई. में काल्पी चले गये |

#2. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?

सही उत्तर – लॉर्ड कैनिंग

व्याख्या – 1857 की क्रान्ति के समय वायसराय लॉर्ड कैनिंग था। इसी ने 1857 ई. में आपातकाल के समय अपना मुख्यालय कलकत्ता से हटाकर इलाहाबाद में स्थापित किया तथा यहीं से 1857 के विद्रोहियों का दमन किया।

#3. मंगल पाण्डेय को कब फाँसी दी गई थी ?

सही उत्तर – 8 अप्रैल, 1858

व्याख्या – उत्तर प्रदेश के तत्कालीन गाजीपुर (बलिया) जिले को रहने वाला ‘मंगल पाण्डेय’ बंगाल में स्थित बैरकपुर छावनी में 34 NI का जवान था ।

#4. निम्नलिखित में से ‘नाना साहब’ का मूल नाम क्या था ?

सही उत्तर – धोधूपन्त

व्याख्या – कानपुर में 5 जून, 1857 को विद्रोह की शुरुआत हुई। यहाँ पर पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र नाना साहब (धोधूपन्त) ने विद्रोह को नेतृत्व प्रदान किया जिसमें उनकी सहायता ताँत्या टोपे ने की थी।

#5. मेरठ के विद्रोही सिपाहियों ने कब दिल्ली पहुँचकर लाल किले पर अधिकार कर लिया ?

सही उत्तर – 11 मई, 1857

व्याख्या – भारतीय स्वतन्त्रता हेतु प्रथम सशस्त्र विद्रोह 10 मई, 1857 को मेरठ स्थित सैनिक छावनी में हुआ ।



#6. दिल्ली में 82 वर्षीय मुगल बादशाह बहादुरशाह द्वितीय का सेनापति कौन था ?

सही उत्तर – बख्त खाँ

व्याख्या – दिल्ली में 82 वर्षीय बहादुरशाह ने बख्त खाँ को अपना सेनापति घोषित किया तथा स्वयं 1857 के विद्रोह को नेतृत्व प्रदान किया।

#7. अन्तिम मुगल बादशाह बहादुरशाह द्वितीय की मृत्यु कब हुई थी ?

सही उत्तर – 7 नवम्बर, 1862

व्याख्या – बहादुरशाह द्वितीय को शेष जीवन रंगून (बर्मा) में निर्वासित बिताना पड़ा।

#8. किस अंग्रेज ने कहा था कि “यदि 1857 के विद्रोहियों में एक भी योग्य नेता होता तो हम सदा के लिए हार जाते” ?

सही उत्तर – जॉन लारेन्स

व्याख्या – 1857 के विद्रोह के बारे में सर जॉन लारेन्स ने कहा था कि “यदि विद्रोहियों में एक भी योग्य नेता रहा होता तो हम सदा के लिए हार जाते ।

#9. 1 नवम्बर, 1858 में भारत के किस शहर में महारानी की उद्घोषणा को पढ़ा गया ?

सही उत्तर – इलाहाबाद

व्याख्या – 1857 के विद्रोह के असफल होने के बाद 1 नवम्बर, 1858 ई. को इलाहाबाद में आयोजित दरबार में लॉर्ड कैनिंग ने महारानी की उद्घोषणा को पढ़ा।

#10. स्थान जहाँ आऊवा ठाकुर कुशाल सिंह ने अपना अन्तिम समय व्यतीत किया वह था ?

सही उत्तर – उदयपुर

व्याख्या –



#11. किस व्यक्ति के कहने पर विजयसिंह पथिक राजस्थान में क्रांति का आयोजन करने के लिए खरवा ठाकुर गोपालसिंह के पास आए ?

सही उत्तर – रासबिहारी बोस

व्याख्या –

#12. झाँसी को ब्रिटिश साम्राज्य में कब सम्मिलित किया गया?

सही उत्तर – 1853

व्याख्या –

#13. भारतीय सेना में चिकने कारतूसों के साथ एनफील्ड बन्दूकों की शुरुआत किसने की, जो 1857 की क्रान्ति का कारण बना ?

सही उत्तर – हेनरी हार्डिंग

व्याख्या –

#14. 1857 की क्रांति का महत्त्वपूर्ण परिवर्तन क्या रहा ?

सही उत्तर – कम्पनी से क्राउन को शक्ति का स्थानांतरण

व्याख्या –

#15. निम्न में किस क्रान्तिकारी को फांसी नहीं दी गई ?

सही उत्तर – प्रफुल्ल चाकी

व्याख्या –



#16. निम्नलिखित में से किसने आरा में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किया था ?

सही उत्तर – कुँवर सिंह

व्याख्या –

#17. ब्रिटिश साम्राज्य में अवध का विलय किस साल में हुआ था?

सही उत्तर – 1856

व्याख्या –

#18. कथन (A) 1857 की क्रांति असफल रही । कारण (R) : ब्रिटिश शासन के विरुद्ध जमीनदारों, राजाओं व भूस्वामियों के नेतृत्व में राजनैतिक प्रतिरोध सफल नहीं हो सकता था ।

सही उत्तर – (A) व (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की ठीक व्याख्या करता है ।

व्याख्या –

#19. अंग्रेजों के विरुद्ध रुहेलखण्ड में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?

सही उत्तर – ख़ान बहादुर खान

व्याख्या –

#20. रुहेलखंड में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया था ?

सही उत्तर – ख़ान बहादुर खान

व्याख्या –



#21. कम्पनी की सेना में नियुक्त भारतीय सैनिकों में चर्बी कारतूस घटना से पूर्व असंतोष का मुख्य कारण था ?

सही उत्तर – सेना में पदोन्नति को लेकर

व्याख्या –

Previous
Finish

Quiz 1 I Quiz 2 I Quiz 3 I Quiz 4 I Quiz 5

Revolt of 1857 MCQ Questions in Hindi

India GK

Leave a Comment


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471