Mughal Samrajya MCQ Questions
#1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
सही उत्तर – 1584 ई. में टोडरमल द्वारा दहसाला प्रणाली लागू की थी
व्याख्या – 1582 ई. में टोडरमल द्वारा दहसाला प्रणाली की शुरुआत की गयी थी ।
#2. अकबर के शासन में ‘महाभारत’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था ,वह किस नाम से जाना जाता है?
सही उत्तर – रज्मनामा
व्याख्या –
#3. बाबर की मृत्यु के बाद बादशाह बनाने के लिए किसके पक्ष में षड्यन्त्र रचा गया था ?
सही उत्तर – मेहदी ख्वाजा
व्याख्या –
#4. जहाँगीर ने किस सिक्ख गुरु को फाँसी दे दी थी ?
सही उत्तर – गुरु अर्जुनदेव
व्याख्या – खुसरो को आशीर्वाद एवं आर्थिक सहायता देने के कारण जहाँगीर ने गरु अर्जनदेव को फाँसी दे दी थी
#5. तुर्की भाषा में लिखित ‘बाबरनामा’ का फारसी में अनुवाद किसके द्वारा किया गया ?
सही उत्तर – अब्दुर्रहीम खानखाना
व्याख्या – बाबर की आत्मकथा ‘बाबरनामा’ (तुर्की) का फारसी में अनुवाद अब्दुर्रहीम खानखांना ने तथा श्रीमती बेबरिज ने इसे अंग्रेजी में किया ।
#6. मुगल काल में प्रान्तीय प्रशासन की क्या विशेषता थी?
सही उत्तर – प्रान्तों में दोहरा नियन्त्रण
व्याख्या –
#7. अकबर के शासनकाल में ‘अमलगुजार’ नामक अधिकारी का कार्य था-
सही उत्तर – भूमि राजस्व का मूल्यांकन और संग्रह करना
व्याख्या –
#8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षेत्र ‘तारीख-ए- रशीदी’ के लेखक मिर्जा अहमद दोलगत द्वारा मध्यकालीन सुल्तान के रूप में शासित क्षेत्र था ?
सही उत्तर – कश्मीर
व्याख्या – ‘तारीख-ए-रशीदी’ का लेखक मिर्जा अहमद दोलगत बाबर का मौसेरा भाई था
#9. उत्तराधिकार युद्ध में औरंगजेब की सफलता का मुख्य कारण था ?
सही उत्तर – दारा के पास पर्याप्त सैनिक अनुभव नहीं था
व्याख्या –
#10. विदेशी यात्री जिसने मुगल सम्राट के असीमित अधिकारों की आलोचना की, था ?
सही उत्तर – बर्नियर
व्याख्या –