Bhains ki pramukh naslen
#1. राजस्थान में राठी गाय की नस्ल किस जिले में पाई जाती है-
सही उत्तर – जालौर
व्याख्या – राठी नस्ल की गाय का रंग प्रायः हल्का लाल या ईंट (Bricks) के रंग का होता है
#2. कौनसी नस्ल के बैल तेज धावक होते हैं-
सही उत्तर – नागौरी
व्याख्या – राजस्थान के लोग अपनी जीविका कमाने हेतु इस नस्ल के पशुओं को पालते एवं प्रजनन करते हैं।
#3. भेड़ का नर भेड़ा कहलाता है-
सही उत्तर – रेम
व्याख्या – भेड़ का नर भेड़ा बक या रेम को लैम्बिंग कहते है।
#4. किस नस्ल के माँग की विशेषताओं में दरातील व चमकदार आँखे शामिल हैं-
सही उत्तर – सूरती
व्याख्या – मूरती नस्ल के भैंस मध्यम आकार की सिर चौड़ा व गोलाकार आँखें चमकदार, सौग लम्बे व चौड़े और थूथन सुडौल होता है।
#5. अमृत महाल गाय की नस्ल है-
सही उत्तर – भारवाही
व्याख्या – भारवाही नस्लें (Draft Breeds) नागौरी, मालवी, कंगायम, अमृत महल, खिल्लारी हल्लीकर, बच्चौर, खेरीगढ़, पंवार, बरगुर, कैनकथा, गंगातीरी ।
#6. रावी व सतलुज नदी क्षेत्रों में पायी जाने वाली भैंस की नस्ल है—
सही उत्तर – नीली
व्याख्या – यह पंजाब के फिरोजपुर व अमृतसर के नीली रावी तथा सतलज नदियों के क्षेत्र में पाई जाती हैं।
#7. सींग रहित बफरी की नस्ल है-
सही उत्तर – टोटनबर्ग
व्याख्या – टोटनवर्ग बकरी के शरीर का रंग हल्का भूरा होता है
#8. विश्व की दूध देने वाली भैंसों की सर्वश्रेष्ठ नस्ल है-
सही उत्तर – मुर्रा
व्याख्या –
#9. भारतीय माल की गाय जो औसत दूध देती है तथा जिसके कान जैसे मुझे होते हैं-
सही उत्तर – गिर
व्याख्या – इस नस्ल के पशु अत्यन्त आकर्षक, सुडौल, मध्यम आकार, स्पष्ट रूपरेखा वाले मजबूत होते हैं।
#10. गाय की दुकाजी नस्ल नहीं है-
सही उत्तर – देवनी
व्याख्या – जबकि साहीवाल, सिन्धी व देवनी दुधारू नस्ले हैं।
#11. सर्वोत्तम गलीचा नस्ल की भेड़ मानी जाती है-
सही उत्तर – चोकला
व्याख्या – देश में 42 भेड़ की नस्लें हैं जिनमें अधिकांशतः भेड नस्ल गलीचा किस्म की उन का ही उत्पादन करती है।