bharat ke vanya jeev abhyaran question answer
[mtouchquiz 931]
भारतीय वन रिपोर्ट-2021
इस रिपोर्ट को हर दो साल में ‘भारतीय वन सर्वेक्षण’ द्वारा प्रकाशित किया जाता है.
पहला सर्वेक्षण 1987 में प्रकाशित हुआ और अब 2021 में 17 वी रिपोर्ट प्रकाशित हुई
रिपोर्ट के निष्कर्ष :-
भारत का वन क्षेत्र अब 7,13,789 वर्ग किलोमीटर है, यह देश के भौगोलिक क्षेत्र का 21.71% है जो वर्ष 2019 में 21.67% से अधिक है।
वृक्षों के आवरण में 721 वर्ग किमी. की वृद्धि हुई है।
अधिक वृद्धि दर्शाने वाले राज्यों में तेलंगाना (3.07%), आंध्र प्रदेश (2.22%) और ओडिशा (1.04%) हैं
सबसे अधिक कमी पूर्वोत्तर के पाँच राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम और नगालैंड में हुई है
बाँस की संख्या 13,882 से बढ़कर वर्ष 2021 में 53,336 बाँस हो गई है।
इस बार बाघ संरक्षित क्षेत्रों व गलियारों और एशियाई शेर के निवास गिर वन में भी वनावरण का मूल्यांकन किया गया है
भारत का नवीनतम 52 वा टाइगर रिजर्व रामगढ विषधारी (बूंदी, राजस्थान) को बनाया गया है