Indian Independence Movement History Questions in Hindi
#1. 1942 ई. को भारत छोड़ो आन्दोलन के उपरान्त राष्ट्रीय सरकार की स्थापना हुई थी ?
सही उत्तर – तामलुक में
व्याख्या – बंगाल के मिदनापुर जिले के तामलुक नामक स्थान पर 17 दिसम्बर, 1942 को पहली राष्ट्रीय जातीय सरकार की स्थापना की गई
#2. किसने कहा था, ‘साइमन कमीशन की रिपोर्ट को कूड़े के ढेर पर फेंक देना चाहिए।
सही उत्तर – शिवस्वामी अय्यर
व्याख्या – शिवस्वामी अय्यर (7 फरवरी 1864 – 5 नवंबर 1946) एक प्रमुख वकील , प्रशासक और राजनेता थे, जिन्होंने 1907 से 1911 तक मद्रास के महाधिवक्ता के रूप में कार्य किया।
#3. निम्नलिखित में से किस आंदोलन के समय खिलाफत आंदोलन का समर्थन करके गांधीजी ने हिंदु मुस्लिम एकता स्थापित करने का प्रयास किया था?
सही उत्तर – भारत छोड़ो आंदोलन
व्याख्या –
#4. ब्रिटिश सरकार द्वारा महात्मा गांधी को प्रदान की गयी उपाधि, जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन के दौरान लौटाई थी-
सही उत्तर – केसर-ए-हिन्द
व्याख्या – ‘कैसर-ए-हिंद’ का शाब्दिक अर्थ है ‘भारत का सम्राट’।
#5. निम्नलिखित आन्दोलनों को आरोही क्रम के अनुसार जमायें- (A) होम रूल आन्दोलन (B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन (C) खिलाफत आन्दोलन (D) भारत छोड़ो आन्दोलन
सही उत्तर – A, C, B, D
व्याख्या –
#6. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
सही उत्तर – 1 नवम्बर, 1858
व्याख्या – विक्टोरिया :- 24 मई 1819 – 22 जनवरी 1901) यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड की रानी 20 जून 1837 से 1901 में उनकी मृत्यु तक थी।
#7. अगस्त 1932 में साम्प्रदायिक अधिनिर्णय के आधार पर किसने भारत में भिन्न निर्वाचित मण्डल निर्धारित किया?
सही उत्तर – रैमसे मैकडोनल्ड
व्याख्या – रैमसे मैकडोनाल्ड (12 अक्टूबर 1866 – 9 नवम्बर 1937) यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री थे।
#8. भारत के विभाजन से संबंधित “माउण्टबेटन योजना” घोषित की गई थी ?
सही उत्तर – 03 जून, 1947 को
व्याख्या – 20 फरवरी, 1947 को एटली ने हाउस ऑफ कॉमन्स के समक्ष बयान दिया कि जून, 1948 तक अंग्रेज भारत छोड़ देंगे। – माउंटबेटन द्वारा तैयार की गई भारत विभाजन की योजना को ‘माउंटबेटन योजना’ के नाम से जाना जाता है।
#9. किसने ‘क्रिप्स मिशन’ को दिवालिया बैंक के नाम अगली तारीख का चैक की संज्ञा दी?
सही उत्तर – मोहन दास गाँधी
व्याख्या –
#10. 1947 में केवल तीन रियासतें भारत संघ में सम्मिलित नहीं हुई थी। उन तीनों में से निम्नांकित में से कौनसी एक नहीं थी ?
सही उत्तर – भावनगर
व्याख्या –
#11. काँग्रेस के लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.) की अध्यक्षता निम्नलिखित में से किसने की थी ?
सही उत्तर – अम्बिकाचरण मजूमदार
व्याख्या –
#12. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में राष्ट्रीय गान पहली बार गया ?
सही उत्तर – कलकत्ता (1911 ई.)
व्याख्या –
#13. दिल्ली दरबार में 1912 ई. में लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना किसने बनाई थी ?
सही उत्तर – रासबिहारी बोस
व्याख्या –
#14. प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस ने बंगाल प्रेसीडेंसी के मजिस्ट्रेट किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया था ?
सही उत्तर – 1908 ई.
व्याख्या –
#15. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के उदारवादी युग में ‘भारतीय ग्लैडस्टोन’ की उपाधि दी गई?
सही उत्तर – दादाभाई नौरोजी
व्याख्या –
#16. किसने असहयोग आन्दोलन के प्रस्ताव को लिखा था ?
सही उत्तर – महात्मा गांधी
व्याख्या –
#17. मोतीलाल नेहरू और चितरंजनदास संस्थापक सदस्य थे-
सही उत्तर – स्वराज पार्टी के
व्याख्या – महात्मा गांधी की नीतियों से असंतुष्ट होकर श्री देशबंधु गुलाल चितरंजन दास और पंडित मोतीलाल नेहरू ने एक स्वराज्य दल का गठन इलाहाबाद में 1923 मे किया।
#18. 21 अक्टूबर, 1943 को सिंगापुर में स्थापि मुक्त भारत की अस्थाई सरकार का प्रधानमंत्री कौन था ?
सही उत्तर – सुभाषचंद्र बोस
व्याख्या –
#19. मुस्लिम लीग ने किस तिथि को ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ घोषित किया था?
सही उत्तर – 16 अगस्त, 1946
व्याख्या – कांग्रेस ने 16 अगस्त, 1946 ई. को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाया।
#20. संविधान सभा में मुस्लिम लीग के कितने सदस्य गए थे ?
सही उत्तर – 73
व्याख्या –