मोलिक अधिकार

Maulik Adhikar Question Answer

मोंलिक अधिकार 1

Congratulations – you have completed मोंलिक अधिकार 1 . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

संविधान के किस अनुच्छेद के तहत 14 वर्ष से कम आयु के बालकों को कारखानों में कार्य करने के लिए निषेध किया गया

 
A
अनुच्छेद-23
B
अनुच्छेद-24
C
अनुच्छेद-20
D
अनुच्छेद-22
Question 1 Explanation: 
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-24 के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बालकों को कारखानों या अन्य किसी जोखिम पूर्ण कार्यों में नियोजन का निषेध किया गया है। इसका उद्देश्य कम आयु के बालकों के स्वास्थ्य एवं जीवन की रक्षा करना तथा उन्हें शोषण से बचाना है।
Question 2

संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों को संशोधित करने का अधिकार मात्र है

   
A
प्रधानमंत्री को
B
सर्वोच्च न्यायालय को
C
राष्ट्रपति को
D
संसद को
Question 2 Explanation: 
अनुच्छेद-35 के अनुसार केवल संसद को कुछ विशेष मूल अधिकारों को प्रभावी बनाने के लिए कानून बनाने की शक्ति प्रदान करता है। संसद संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों में आवश्यक संशोधन करा सकती है।
Question 3

निम्न में से वह कौन-सा मूलभूत अधिकार है, जो भारत के निवासियों को तो प्राप्त है लेकिन भारत में रहने वाले विदेशियों को प्राप्त नहीं है?

   
A
प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
B
विधि के समक्ष समता एवं विधियों का समान संरक्षण
C
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
D
विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
Question 3 Explanation: 
उपरोक्त प्रश्नानुसार विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार केवल भारतीयों को प्राप्त है, जबकि विधि के समक्ष समता, प्राण दैहिक स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार उन मूलभूत अधिकारों में है जो भारतीयों के साथ भारत में रहने वाले विदेशियों को भी प्राप्त हैं।
Question 4

संविधान के अनुच्छेद-16 में प्रावधान किया गया है

   
A
उपाधियों का अंत
B
अवसरों की समानता
C
बलात् प्रतिषेध
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 4 Explanation: 
यह अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त है। अनुच्छेद-16 के द्वारा सरकारी सेवाओं में सभी की नियुक्ति हेतु समानता के अवसर उपलब्ध कराता है।
Question 5

संविधान का कौनसा अनुच्छेद विधि के समक्ष समानता का अधिकार प्रदान करता है

   
A
15
B
12
C
13
D
14
Question 5 Explanation: 
अनुच्छेद-14 विधि के समक्ष समानता अथवा विधि का समान संरक्षण प्रदान करता है। यह प्रावधान भारत ने ब्रिटिश संविधान से लिया है। इस व्यवस्था के अनुसार सभी व्यक्ति बिना किसी विभेद देश के सामान्य कानूनों से शासित होंगे।
Question 6

संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता उन्मूलन करता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध करता है?

   
A
अनुच्छेद 19
B
अनुच्छेद 17
C
अनुच्छेद 18
D
अनुच्छेद 16
Question 6 Explanation: 
संविधान का अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है तथा उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध करता है।अस्पृश्यता से उपजी किसी निर्योग्यता को लागू करना अपराध होगा जो विधि अनुसार दण्डनीय होगा।
Question 7

कथन (A) : शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है।

कथन (R) : शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाने से पूर्व हमारे संविधान में शिक्षा संबंधित कोई प्रावधान नहीं था कूट :

   
A
A गलत है परन्तु R सही है।
B
A और R दोनों सही है R,A का सही स्पष्टीकरण है।
C
A सही है परन्तु R गलत है।
D
A और R दोनों सही है R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
Question 7 Explanation: 
छियासीवाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा 6 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों के नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार बना दिया गया। इसके पहले भारतीय संविधान के भाग-4 के नीति निदेशक सिद्धान्तों के अनुच्छेद 45 में 6 से 14 वर्ष के बच्चों
Question 8

मूल अधिकारों से असंगत या उसकी अल्पीकरण करने वाली विधियों को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत शून्य घोषित किया जाता है?

   
A
अनुच्छेद 11
B
अनुच्छेद 13
C
अनुच्छेद 21
D
अनुच्छेद 12
Question 8 Explanation: 
मूल अधिकारों से असंगत या उनकी अल्पीकरण करने वाली विधियों को अनुच्छेद 13 के अन्तर्गत शून्य घोषित किया गया है। अनुच्छेद 11 में संसद द्वारा नागरिकता के अधिकार का विधि द्वारा विनियमन, अनुच्छेद 12 में “राज्य” की परिभाषा तथा अनुच्छेद 21 में प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण प्रदान किया गया है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 8 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 |

Maulik Adhikar Question Answer

Leave a Comment