Mughal Kal Quiz in Hindi
#1. औरंगजेब के किस पुत्र को ‘शाहे बेखबर’ कहा गया?
सही उत्तर – मुअज्जम
व्याख्या – इतिहासकार सफी खों के अनुसार बादशाह मुअज्जम राजकीय कार्यों में इतना लापरवाह था कि लोग उसे ‘शाहे बेखबर’ कहते थे ! मुअज्जम ने बहादुरशाह की उपाधि धारण की थी
#2. चौसा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
सही उत्तर – हुमायूं और शेरशाह सूरी
व्याख्या – चौसा का युद्ध बिहार के बक्सर जिले के चौसा गाँव में हुआ जिसमे शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराया |
#3. निम्नलिखित में से कौन अंतिम मुगल सम्राट थे?
सही उत्तर – बहादुरशाह II
व्याख्या – बहादुरशाह II को अंग्रेजो ने पदच्युक्त कर बर्मा भेज दिया था
#4. बाबर ने आत्मकथा लिखी –
सही उत्तर – तुर्की में
व्याख्या – अपनी आत्मकथा बाबरनामा को अपनी मातृभाषा चुगताई तुर्की में लिखा
#5. किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था ?
सही उत्तर – औरंगजेब
व्याख्या – औरंगजेब को प्रजा द्वारा आलमगीर यानि विश्व विजेता के नाम से पुकारा जाता था
#6. फतेहपुर सीकरी स्थित लाल पत्थर से निर्मित शेख सलीम चिश्ती के मकबरे को किसने संगमरमर का करवाया?
सही उत्तर – अकबर
व्याख्या – शेख सलीम चिश्ती के मकबरे को अकबर ने गुजरात विजय के बाद इसका निर्माण संत के सम्मान के लिए करवाया
#7. सवाई राजा की उपाधि किसे दी गई थी?
सही उत्तर – जयसिंह
व्याख्या – जयसिंह को सवाई की उपाधि ओरंगजेब द्वारा दी गई थी लेकिन कही ऐसा भी माना जाता है की फर्रुख सियर द्वारा ये उपाधि दी गई थी
#8. किसके शासनकाल को मुगल युग का वास्तुकला युग कहा जाता था?
सही उत्तर – शाहजहाँ
व्याख्या – क्योकि इनके शासनकाल के दौरान शांति थी और विदेशी खतरे नहीं थे, इसके अलावा इन्होने ताजमहल, लाल किला आदि बड़े स्मारक बनवाए
#9. मुगल काल के दौरान किसे आधुनिक मुद्रा का जनक कहा जाता था?
सही उत्तर – शेरशाह सूरी
व्याख्या – शेरशाह सूरी ने ‘तन्खा’ से पहला रुपिया जारी किया और भारतीय उपमहाद्वीप की डाक प्रणाली का आयोजन किया
#10. मुगलकाल में निम्न में से भूमि के वर्गीकरण का प्रकार नहीं था ?
सही उत्तर – नश्क
व्याख्या –