Animal Disease Quiz
#1. रानी खेत बीमारी से पक्षियों के कौनसे अंग प्रभावित होते हैं-
सही उत्तर – A व B दोनों
व्याख्या – रानीखेत मुर्गियों की एक घातक बीमारी है जिसमें पक्षियों का मुख्यतः श्वसन तंत्र एवं तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है।
#2. थनैला रोग का मुख्य कारक है-
सही उत्तर – जीवाणु
व्याख्या – यह रोग देशी नस्ल की गायों की अपेक्षा संकर नस्ल की गायों में अधिक होता है।
#3. जीवाणुओं से प्राप्त रसायन जो सूक्ष्म जीवों की वृद्धि रोककर नष्ट करते हैं, कहलाते हैं-
सही उत्तर – प्रतिजैविक
व्याख्या – प्रति जैविक (Antibiotics) – ऐसे रसायन जो फफूंदी (Moulds) अथवा जीवाणुओं (Bacteria) के द्वारा प्राप्त होते हैं तथा जो अन्य सूक्ष्म जीवों की वृद्धि को रोकते हैं
#4. निम्नलिखित में से मुर्गियों से संबंधित रोग हैं?
सही उत्तर – मैरेक्स रोग
व्याख्या – मुर्गियों में मुख्यतः रोग रानीखेत, चेचक, खूनी पेचिस, बर्डफ्लू, मैरेक्स, बम्बल फूट इत्यादि ।
#5. ‘ठप्पा रोग’ मुख्यतः होता है?
सही उत्तर – भैंस
व्याख्या – ठप्पा रोग मुख्यतः भैंस में पाया जाने वाला रोग है । पाइका रोग में पशु सामान्य भोजन चारा व दाना मिश्रण नहीं खाते हैं।
#6. बछड़ों में निष्कलिकायन हेतु उपयुक्त आयु है-
सही उत्तर – 4-10 दिन
व्याख्या –
#7. कौनसे महीने में कृमिहर दवाएं पिलायी जाती है?
सही उत्तर – मार्च व नवम्बर
व्याख्या – पेट के केंचुए से बचाव हेतु प्रौढ़ पशुओं को वर्ष में दो बार मार्च तथा नवम्बर माह में कृमिहर दवाएं पिलायी जाती है।
#8. किस रोग को साधारण भाषा में धुरखा, घोटूला आदि नाम से भी जाना जाता है तथा यह रोग जीवाणु जनित रोग होने के साथ-साथ छूत वाला रोग भी है?
सही उत्तर – गलघोंटू (हीमोरेजिक सेप्टीसिमियां
व्याख्या – यह जीवाणु जनित रोग होने के साथ-साथ छूत वाला रोग है ।
#9. प्लीहा / तिल्ली या बागी रोग (एन्थैक्स) किस जीवाणु से होने वाला रोग है ।
सही उत्तर – बेसिलस एन्थ्रोसिस
व्याख्या – प्लीहा / तिल्ली या बागी रोग (एन्थ्रैक्स) – यह रोग जीवाणु से होता है तथा तीव्रता से बढ़ने वाला छूत का रोग है इसका जीवाणु (बैसिलस एन्थ्रेसिस) वर्ष पर्यन्त मिट्टी, गोबर, चमड़े व हड्डियों में जीवित रहता है ।
#10. पशु में गलघोंटू बीमारी का कारण है?
सही उत्तर – जीवाणु
व्याख्या – जीवाणु द्वारा पशुओं में पैदा होने वाले रोग जैसे-
गलघोंटू
विष ज्वर
लंगड़ा बुखार
क्षय रोग
एन्थ्रेक्स
#11. दुग्ध बुखार ( Milk fiver ) बीमारी का कारण है?
सही उत्तर – उपापचयी
व्याख्या – परजीवी रोग परजीवी कीट पशुओं के शरीर में निवास करके उनमें ऊपर व अंदर प्रवेश कर जाते हैं ।
#12. मुर्गियों की चेचक रोग किस उम्र में होता है-
सही उत्तर – 8 से 12 सप्ताह
व्याख्या – चेचक रोग सामान्यतः सभी आयु की मुर्गियों में प्रायः गर्मियों होतो है।
#13. दूध के माध्यम से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारी है—
सही उत्तर – टाइफाइड ज्वर
व्याख्या – दूध के माध्यम से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियाँ निम्न है— (1) टी. बी., (2) तरंगित ज्वर, (3) खुरपका-मुँहपका (4) आन्त्र ज्वर, (5) अपान्त्र ज्वर
#14. पशु में गलघोंटू बीमारी का कारण है-
सही उत्तर – जीवाणु
व्याख्या – गलघोंटू रोग ‘पाश्चुरेला मल्टोसीडा’ नामक जीवाणु के संक्रमण से होता है
#15. पशुओं में त्वचा सम्बन्धित रोग के कारक हैं-
सही उत्तर – बाह्य परजीवी
व्याख्या – ऐसे कीट जो पशुओं की त्वचा पर रहते हैं, बाह्य परजीवी कीट कहलाते हैं।
#16. शरीर में सामान्य चयापचय प्रक्रियाओं के विचलित होने से . रोग उत्पन्न होते हैं।
सही उत्तर – चयापचय जन्य रोग
व्याख्या – शरीर में सामान्य चयापचय प्रक्रियाओं के विचलित होने से चयापचय जन्य रोग उत्पन्न होते हैं।
#17. निम्न में से पशुओं में होने वाला आनुवांशिक रोग है—
सही उत्तर – हीमोफीलिया
व्याख्या – कारण / कारक
फफूंद – संक्रमण
टेपवर्म – अन्तः परजीवी
#18. पशुओं में होने वाला जहरबाद रोग जाता है-
सही उत्तर – उपरोक्त सभी
व्याख्या – पशुओं में होने वाले इस रोग को लंगड़ा बुखार, फड़ सूजन, चुर्चरिया, काला बाय, कृष्णजंधा, लंगड़िया, एकटंगा आदि नामों से भी जाना जाता है।
#19. जहरबाद रोग किस जीवाणु के संक्रमण से फैलता है-
सही उत्तर – क्लोस्ट्रीडियम शोवियाई
व्याख्या – पशुओं में होने वाले इस रोग को लंगड़ा बुखार, फड़ सूजन,है?
#20. मुर्गियों में पाया जाने वाला हर्पिस बी. ग्रुप नामक विषाणु से होता है-
सही उत्तर – मारेक्स
व्याख्या – मारेक्स रोग मुर्गियो में पाया जाने वाला भयंकर संक्रामक रोग है जो हर्पिस बी. ग्रुप नामक विषाणु से होता है। यह विषाणु कोशिकाओं के अन्दर रहता है !