विधुत से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Electricity mcq in hindi for exam 2024

Results

#1. वोल्टमीटर का उपयोग निम्नलिखित में से किसका मापन करने के लिए किया जाता है? [RRB JE – 29 May 2019, Shift – I]

सही उत्तर – विभवांतर

व्याख्या – वोल्टमीटर का उपयोग विभवांतर मापने में तथा अमीटर का
उपयोग विद्युत धारा मापने में किया जाता है।

#2. तार की लंबाई दुगुनी करने पर एम्मीटर की रीडिंग किस प्रकार प्रभावित होती है? [ALP CBT 1-29 Aug 2018, Shift-1]

सही उत्तर – यह आधी रह जाती है।

व्याख्या – किसी तार को प्रतिरोध उसकी लंबाई, अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल तथा पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है।

#3. यदि किसी चालक के सिरों के बीच विभवांतर दोगुना हो जाता है, तो इसमें प्रवाहित होने धारा पर क्या प्रभाव होगा? RRB JE 29.05.2019 (Shift-I)

सही उत्तर – दोगुनी हो जाएगी

व्याख्या – सूत्र से, V=IR
प्रश्नानुसार, नया विभवांतर = 2V I’
2V == I’
R = l=2I

#4. एक फ्यूज किस सिद्धांत पर कार्य करता है: [RRB Group D-6 Sep 2022, Shift-III]

सही उत्तर – विद्युत धारा का तापीय प्रभाव

व्याख्या – विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के तापीय प्रभाव के सिद्धांत पर कार्य करता है। फ्यूज तार के पदार्थ का विशिष्ट प्रतिरोध उच्च तथा निम्न गलनांक होता है।

#5. इनमें से कौन सी धातुओं का उपयोग विद्युत तार बनाने के लिए किया जाता है? RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-II)

सही उत्तर – तांबा

व्याख्या – तांबा का उपयोग विद्युत तार बनाने के लिए किया जाता है । यह एक तन्य धातु है जिसका प्रयोग विद्युत के चालक के रूप में किया जाता है। तांबा धातु विद्युत तथा उष्मा का सुचालक है।

 



#6. दो चालक समान दिशा में धारा ले जाने पर- RRB ALP & Tec. (21-08-18 Shift-III)

सही उत्तर – चालक एक दूसरे को आकर्षित करेगे

व्याख्या – जब दो चालक समान दिशा में धारा ले जा रहे होते है । तो उनके बीच आकर्षण बल लगता है।

 

#7. डायोड में उसके वोल्टेज और विद्युतधारा में हुए सूक्ष्म परिवर्तन का अनुपात है। [RPF SI – 16 Jan 2019 Shift-III]

सही उत्तर – गतिक प्रतिरोध

व्याख्या – डायोड का गतिक प्रतिरोध, डायोड वोल्टेज में परिवर्तन और डायोड धारा में परिवर्तन का अनुपात होता है।

 

#8. समान मोटाई एवं क्रमश: L और 5L लंबाई वाले दो तारों, A और B पर विचार कीजिए। यदि A और B के प्रतिरोध क्रमशः 1.052 और 2.52 है, तो A की प्रतिरोधकता और B की प्रतिरोधकता का अनुपात कितना होगा? [RRB Group D-8 Sep 2022, Shift-II]

सही उत्तर – 2

व्याख्या – कमरे के तापमान और 0 K पर किसी सामग्री की प्रतिरोधकता के अनुपात के रूप में परिभाषित किया जाता है।

 

#9. एक बंद विद्युत परिपथ में वोल्टेज एवं दिष्ट धारा का अनुपात:- RRB J.E. 2014 (14.12.2014 Set-2, Red Paper)

सही उत्तर – स्थिर रहता है

व्याख्या – यदि बन्द विद्युत परिपथ में दिष्ट धारा सप्लाई देने पर प्रतिरोध परिपथ होगा तथा प्रतिबाधा शून्य होगी नोट- एक बन्द परिपथ का अनुपात आवृत्ति पर निर्भर करता है ।

#10. जब एक परिपथ में कई प्रतिरोध श्रृंखला में जुड़े हुए होते हैं, तो करंट का मान :- RRB ALP & Tec. (09-08-18 Shift-I)

सही उत्तर – एक ही रहता है

व्याख्या – जब एक परिपथ में कई प्रतिरोध श्रेणी क्रम (Series) में जुड़े होते हैं, तो परिपथ में विद्युत धारा (Current) का मान एक समान व प्रतिरोधों के सिरों पर विभवान्तर भिन्न-भिन्न होता है।



Finish

 

TELEGRAM_GOVTFEVER

Electricity mcq in hindi for exam 2024

science

Leave a Comment