Indian Freedom Fighters Quiz Questions and Answers
#1. गांधीजी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन शुरू किया था ?
सही उत्तर – 1930 में
व्याख्या – 1930 ई. में कांग्रेस की कार्यकारिणी ने महात्मा गाँधी को सविनय अवज्ञा आन्दोलन चलाने का अधिकार प्रदान किया ।
#2. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान देश के कुछ भागों में समानान्तर सरकारों की स्थापना हुई थी, ऐसी पहली सरकार कहाँ स्थापित हुई थी ?
सही उत्तर – बलिया में
व्याख्या –
#3. स्वयं को पाकिस्तान आन्दोलन का जनक कहता था ?
सही उत्तर – रहमत अली
व्याख्या –
#4. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस ऐतिहासिक आन्दोलन में भाग लेने वाले लगभग 4,500 लोगों को स्वतन्त्रता सेनानी पेंशन देने के लिए निर्णय लिया है ?
सही उत्तर – दाण्डी मार्च
व्याख्या – भारत मे नील आंदोलन, पाबना आंदोलन, दक्कन विद्रोह, किसान सभा आंदोलन, एका आंदोलन, मोपला विद्रोह, बारदोली सत्याग्रह, तेभाग आंदोलन, तेलंगाना आंदोलन आदि ।
#5. निम्नलिखित में से किसने मुहम्मद अली जिन्ना को हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत कहा था?
सही उत्तर – सरोजिनी नायडू ने
व्याख्या – इनका जन्म:- 13 फ़रवरी 1879 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत मे हुआ है ।
#6. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है मैं इसे लेकर रहूंगा।” किसने कहा था ?
सही उत्तर – बाल गंगाधर तिलक ने
व्याख्या – यह नारा अंग्रेजी हुकूमत के नाक में दम करने के लिए, पूरे देश में क्रांति ला दी थी. यह नारा दिया था ।
#7. प्रथम आंग्ल सिख युद्ध के बाद कश्मीर को किस संधि के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंप दिया गया था?
सही उत्तर – लाहौर की संधि
व्याख्या – प्रथम आंग्लो-सिख युद्ध (1845-1846) के बाद, कश्मीर को लाहौर की संधि के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंप दिया गया था।
#8. होमरूल आन्दोलन चलाने वाली होमरूल लीगों की संख्या थी ?
सही उत्तर – दो
व्याख्या –
#9. साइमन कमिशन की घोषणा होते ही उसका विरोध प्रारम्भ हो गया, क्योंकि-
सही उत्तर – कमिशन में कोई भी भारतीय नहीं था
व्याख्या –
#10. गांधीजी द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिये सहमत हो गये, क्योंकि-
सही उत्तर – गांधी-इरविन समझौते में यह तय हो गया
व्याख्या –
#11. काँग्रेस ने पहली बार किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज्य’ का नारा दिया ?
सही उत्तर – लाहौर
व्याख्या –
#12. काँग्रेस के किस अधिवेशन में मौलिक अधिकारों का प्रस्ताव पारित किया गया ?
सही उत्तर – कराँची अधिवेशन
व्याख्या –
#13. ईस्ट इण्डिया कम्पनी का चीन के साथ व्यापार करने का एकाधिकार समाप्त किया गया-
सही उत्तर – सन् 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा
व्याख्या –
#14. किस चार्टर एक्ट के तहत् पहली बार शिक्षा के विकास के लिए धन दिया गया ?
सही उत्तर – 1813 ई. का चार्टर अधिनियम
व्याख्या –
#15. किस इतिहासकार ने लिखा : ‘तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम, न ही राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था ?
सही उत्तर – आर. सी. मजुमदार
व्याख्या – इनका पूरा नाम रमेश चन्द मजूमदार था । जन्म 04 दिसमबर 1888 मे हुआ ।
#16. निम्नलिखित में से किसने सभी तीन गोलमेज सम्मेलनों में हिस्सा लिया?
सही उत्तर – बी. आर. अम्बेडकर
व्याख्या – भीमराव आम्बेडकर, डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय थे , भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे।
#17. किसने कहा था, आजादी लगभग हमारी पहुंच में है हमें इसे कसकर पकड़ लेना है ?
सही उत्तर – महात्मा गांधी
व्याख्या – सन 1942 में भारत में गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की,यह सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आंदोलन माना जाता था।
#18. पूना पैक्ट से किस वर्ग को लाभ हुआ?
सही उत्तर – दलितों को
व्याख्या – पूना पैक्ट अथवा पूना समझौता भीमराव आम्बेडकर एवं महात्मा गांधी के मध्य पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में 26 सितम्बर, 1932 को हुआ था।
#19. सुभाषचन्द्र बोस को निम्न में से किस देश ने सैनिक सहायता दी ?
सही उत्तर – जर्मनी
व्याख्या –
#20. नेहरूजी द्वारा भारत के लिये पूर्ण स्वतन्त्रता की मांग करने का काँग्रेस अधिवेशन आयोजित हुआ था?
सही उत्तर – लाहौर में
व्याख्या –