Pashuo ki Disease Quiz in Hindi
#1. नवजात पशु की नाभि में सूजन एवं मवाद लक्षण है-
सही उत्तर – नेवल रोग
व्याख्या – नवजात पशु की नाभि के आस-पास एवं जोड़ों में सूजन आ जाती है तथा तेज बुखार हो जाता है।
#2. सर्रा बीमारी का कारण है-
सही उत्तर – प्रोटोजोआ
व्याख्या – इसमें पशु को पशु को तेज बुखार रुक-रुक कर आता रहता है जिसमें पशु चक्कर काटता है और उत्तेजित हो जाता है ।
#3. थनैला रोग किसके द्वारा फैलता है?
सही उत्तर – जीवाणु
व्याख्या – थनैला रोग दुधारु पशुओं में फैलने वाला संक्रामक रोग है । यह रोग प्रायः जीवाणु, कवक एवं सूक्ष्म प्लाज्मा आदि से हो सकता है
#4. वे रोग जो एक साथ किसी राष्ट्र में पशुओं की विभिन्न जातियों को प्रभावित करते हैं, कहलाते हैं-
सही उत्तर – पैन्जूटिक रोग
व्याख्या – वे रोग जो एक साथ किसी राष्ट्र में पशुओं की विभिन्न जातियों को प्रभावित करते हैं, पैन्जूटिक रोग कहलाते हैं
#5. पशु के मुखपका रोग का लक्षण है-
सही उत्तर – उपरोक्त सभी
व्याख्या -मुखपका रोग से पीड़ित पशु संक्रमित खुर वाले पैर को बार-बार पटकता या झाड़ता है।
#6. नेत्र श्लेष्मा कला शोथ नामक रोग के लक्षण हैं-
सही उत्तर – उपरोक्त सभी
व्याख्या – आँख की श्लेष्मा कला का लाल रंग हो जाने को नेत्र • श्लेष्मा कला शोथ कहते हैं।
#7. रानीखेत रोग में कौनसा तंत्र प्रभावित होता है—
सही उत्तर – श्वसन तंत्र
व्याख्या – रानीखेत रोग मुर्गियों में पाया जाने वाला मुख्य संक्रामक रोग है।
#8. वे रोग जो अचानक तेजी से आते हैं और थोड़ी देर में समाप्त हो जाते हैं, कहलाते हैं-
सही उत्तर – उग्र रोग
व्याख्या – इसके उदाहरण निम्नलिखित हैं—लघोंटू एवं लंगड़ी रोग ।
#9. कुक्कुट में पाये जाने वाला विषाणुजनित रोग है-
सही उत्तर – रानीखेत
व्याख्या – रानीखेत रोग मुर्गियों में पाया जाने वाला मुख्य संक्रामक रोग है । यह विषाणु जनित बीमारी है ।
#10. गलघोटू रोग हेतु टीकाकरण के संदर्भ में सत्य कथन है-
सही उत्तर – उपरोक्त सभी
व्याख्या – पशुओं में होने वाले गलघोटू रोग के लिए ऑयल एडजेवेन्ट टीका 5ml चमड़ी के नीचे लगाया जाता है।
#11. शीपिंग फीवर रोग का जनक है-
सही उत्तर – उपरोक्त सभी
व्याख्या – शीपिंग फीवर को गलघोटू भी कहते हैं ।
#12. रानीखेत बीमारी के उपचार हेतु प्रयुक्त वैक्सीन लगाते हैं-
सही उत्तर – A व B दोनों
व्याख्या – रानीखेत बीमारी की रोकथान के लिये प्रथम दिन F, Strain तथा आठ सप्ताह की आयु पर R, B Strain वैक्सीन का टीका लगाते हैं।
#13. रानीखेत रोग में किस प्रकार का टीकाकरण किया जाता है?
सही उत्तर – मुक्तेश्वर वैक्सीन
व्याख्या – रानीखेत मुर्गियों का रोग है इसमें 8-12 सप्ताह पश्चात् मुक्तेश्वर वैक्सीन ( R2b) दी जाती है ।
#14. किस रोग से बचाव हेतु में ‘एंथ्रेक्स स्पोर वैक्सीन’ लगाई जाती है?
सही उत्तर – एंथ्रेक्स
व्याख्या – प्रतिवर्ष जून माह में एंथ्रेक्स रोग से बचाव हेतु एंथ्रेक्स स्पोर वैक्सीन लगाई जाती है ।
#15. फड़किया रोग में पेट दर्द के लिए कौन-सा इंजेक्शन / वैक्सीन दिया जाता है –
सही उत्तर – डाईसाइक्लोमीन
व्याख्या – इस रोग में जीवाणु मारने हेतु ऑक्सीटेट्रासाइक्लीन दी जाती है।
#16. खुरपका-मुँहपका रोग में किस प्रकार का टीकाकरण किया जाता है?
सही उत्तर – रक्षा FMD वैक्सीन
व्याख्या – खुरपका-मुँहपका रोग से बचाव हेतु वर्ष में दो बार टीकाकरण किया जाता है-
1. अगस्त-सितम्बर माह में
2. फरवरी-मार्च माह में
#17. पशुओं में विषाणु जनित रोगों का एक सही विकल्प चयन कीजिए-
सही उत्तर – पशुप्लेग, खुरपका-मुँहपका, लम्पी रोग
व्याख्या – पशुओं में विषाणु जनित रोग निम्नलिखित हैं- पशुप्लेग, खुरपका-मुंहपका, लम्पी रोग, ब्लू टंग
#18. सर्रा रोग से मुख्यतः प्रभावित पशु कौनसा है ?
सही उत्तर – ऊँटों में
व्याख्या – सर्रा रोग एक प्रोटोजोआ जनित रोग है।
#19. किस रोग को ‘अतिउग्र रोग’ के नाम से भी जाना जाता है ?
सही उत्तर – क्षय रोग
व्याख्या –
#20. स्वाईन फीवर नामक बीमारी कौनसे पशु में होती है?
सही उत्तर – सूअर
व्याख्या – स्वाईन फीवर बीमारी सूअरों में होती है। इस बीमारी के बचाव हेतु साल में एक बार टीका लगवाना जरूरी है।