हनुमानगढ़ जिला दर्शन

Hanumangarh Jila Darshan MCQ

हनुमानगढ़ जिला दर्शन

Congratulations – you have completed हनुमानगढ़ जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

निम्न में से कालीबंगा संभ्यता का उदगम स्थल कोनसा है ?

A
रंगमहल
B
सौथी
C
ईसवाल
D
बैराठ
Question 1 Explanation: 
कालीबंगा संभ्यता का विकास घग्घर नदी के किनारे हुआ है
Question 2

निम्न में से चंद्रसिंह बिरकाली को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?

A
पत्रकारिता का भीष्मपितामह
B
आधुनिक भारत का भागीरथ
C
मरूधरा का कालिदास
D
मंकी मैन
Question 2 Explanation: 
चंद्रसिंह बिरकाली ने महाकवि कालिदास के कई नाटकों का राजस्थानी में अनुवाद किया था।
Question 3

हिमालय क्षेत्र में ज्यादा वर्षा होने पर राज्य का कौनसा क्षेत्र जलमग्न हो जायेगा ?

A
हनुमानगढ़ जंक्शन
B
बालोतरा
C
पुष्कर
D
उपर्युक्त सभी
Question 4

हकरा क्या है ?

A
लोकनृत्य
B
घग्घर का प्रवाह क्षेत्र
C
लोगीत
D
आभूषण
Question 4 Explanation: 
घग्गर-हकरा नदी भारत-पाकिस्तान में वर्षा ऋतु में चलने वाली एक मौसमी नदी है। इसे हरियाणा के ओटू वीयर बाँध से पहले घग्गर नदी के नाम से और उसके आगे हकरा नदी के नाम से जाना जाता है।
Question 5

हनुमानगढ़ जिले की प्रमुख नदी है ?

A
घग्घर
B
लुणी
C
बनास
D
चम्बल
Question 5 Explanation: 
घग्गर-हकरा नदी भारत और पाकिस्तान में वर्षा-ऋतु में चलने वाली एक मौसमी नदी है। इसे हरयाणा के ओटू वीयर (बाँध) से पहले घग्गर नदी के नाम से और उसके आगे हकरा नदी के नाम से जाना जाता है।
Question 6

निम्न में से किस देवी के नमक का पानी चढ़ाने का रिवाज है ?

A
सिलामाता
B
शाकम्भरी माता
C
भद्रकाली माता
D
करणी माता
Question 6 Explanation: 
हिंदू-सिख इसे शिला माता के नाम से पूजते हैं यहां त्वचा सबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है.
Question 7

हनुमानगढ़ जिले में स्थित भद्रकाली माता के मंदिर का निर्माण

किसके द्वारा करवाया गया था ?

A
गंगासिंह
B
सूरतसिंह
C
रायसिंह
D
रामसिंह
Question 7 Explanation: 
बीकानेर के छठे महाराजा राम सिंह के द्वारा निर्मित, इस मंदिर में पूरी तरह लाल पत्थर से बनी एक प्रतिमा स्थित है।
Question 8

निम्न में से कौनसा कथन भटनेर दुर्ग के संबंध में सत्य नही है ?

A
इसे उतरी सीमा का प्रहरी भी कहा जाता है
B
राज्य का सबसे नवीन एवं युवा दुर्ग है
C
यहाँ पर मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी जौहर किया गया
D
यह दुर्ग घग्घर नदी के किनारे स्थित है
Question 8 Explanation: 
राजस्थान राज्य का सबसे नवीन एवं युवा दुर्ग सोनागढ़ तथा सोनारगढ़ हैं। इसका निर्माण 1155 ई. मे रावल जैसल भाटी ने करवाया था। उसके पुत्र व उतराधिकारी शालिवाहन दि्तीय ने जैसलमेर दुर्ग का अधिकांश निर्माण पूर्ण करवाया।
Question 9

कालीबंगा सभ्यता स्थल की सर्वप्रथम जानकारी किसने दी थी ?

A
बी.बी. लाल व बी.के थापर
B
एल. पी. तैस्सितौरी
C
अमलानंद घोष
D
उपर्युक्त सभी द्वारा
Question 9 Explanation: 
एल. पी. तेस्सितोरी इटली के प्रसिद्ध भाषा शास्त्री थे, जो वर्ष 1914 में राजस्थान के बीकानेर में आये थे। बीकानेर इनकी कर्मस्थली रहा था। बीकानेर का प्रसिद्ध संग्रहालय इन्हीं की देन है।
Question 10

भटनेर के संस्थापक भूपत भट्टी का संबंध किस राजवंश से है ?

A
राठौड़
B
यादव
C
सिसोदिया
D
चौहान
Question 10 Explanation: 
तीसरी शताब्दी के अंतिम चरण में यदुवंशी भाटी राजा भूपत ने इसका निर्माण करवाया था|
Question 11

निम्न में से किस स्थल से चावल के दाने के अवशेष प्राप्त हुए ?

A
रंगमहल
B
पीलीबंगा
C
बागोर
D
कालीबंगा
Question 11 Explanation: 
रंगमहल सभ्यता हनुमानगढ़ जिले में सरस्वती (वर्तमान में घग्घर) नदी के पास स्थित है। रंगमहल सभ्यता एक ताम्रयुगीन सभ्यता है।
Question 12

हनुमानगढ़ किसके लिए प्रसिद्ध है ?

A
तारकशी के जेवर व मीनाकारी हेतु
B
मिर्च उत्पादन हेतु
C
खेल सामग्री निर्माण हेतु
D
गुलाब की खेती हेतु
Question 13

भटनेर दुर्ग पर अपना अधिकार करने वाले बीकानेर के शासक थे ?

A
सूरतसिंह
B
रायसिंह
C
अनूपसिंह
D
गंगासिंह
Question 13 Explanation: 
सूरत सिंह के समय 1805 ई. में 5 माह के विकट घेरे के बाद राठौड़ों ने इसे ज़ाबता ख़ाँ भट्टी से छीना और यहाँ बीकानेर राज्य का एकाधिकार हुआ।
Question 14

निम्न में से भेड़ कि किस नस्ल का प्रजनन व अनुसंधान केन्द्र हनुमानगढ़ जिले में स्थित है ?

A
नाली
B
मालपुरी
C
शेखावाटी
D
मारवाड़ी
Question 14 Explanation: 
नाली नस्ल भेड़ प्रजनन अनुसंधान केंद्र – हनुमानगढ़
Question 15

 निम्न में से कौनसी रचना चन्द्रसिंह बिरकाली की नही है ?

A
कालजे की पीर
B
लू
C
बादली
D
उपर्युक्त सभी
Question 15 Explanation: 
चंद्रसिंह बिरकाली आधुनिक राजस्थान के सर्वाधिक प्रसिद्ध प्रकृति प्रेमी कवि थे। इनकी सबसे प्रसिद्ध प्रकृति परक रचनाएं ‘लू’, ‘डाफर’ व ‘बादली’ हैं।
Question 16

निम्न में से कौनसा भौगोलिक उपनाम हनुमानगढ़ जिले से संबंधित नही है ?

A
राजस्थान का अन्नागार
B
मरूगंगा का प्रवेशद्वार
C
सभ्यताओं का पालना स्थल
D
इनमें से कोई नही
Question 16 Explanation: 
राजस्थान का अन्नागार-गंगानगर
Question 17

सेम की सभ्यता के लिए चर्चित स्थल है ?

A
मथानिया
B
समगाँव
C
बड़ोपल गाँव
D
फलौदी
Question 17 Explanation: 
बड़ोपल भारत के राजस्थान राज्य के हनुमानगढ़ ज़िले में स्थित एक गाँव है।
Question 18

निम्न में से कौनसा सभ्यता स्थल हनुमानगढ़ जिले में नही है ?

A
कालीबंगा
B
पल्लू
C
पीलीबंगा
D
सुनारी
Question 18 Explanation: 
सुनारी सभ्यता जो सुनारी नामक पुरातात्विक स्थल झुंझुनूं की खेतड़ी तहसील में कांतली नदी के किनारे स्थित है।
Question 19

तैमूर ने अपनी आत्मकथा में किस दुर्ग के लिए कहा कि “मैने

ऐसा मजबूत व सुरक्षित दुर्ग हिन्दुस्तान में नही देखा” ?

A
तारागढ़ दुर्ग
B
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
C
भटनेर दुर्ग
D
कुम्भलगढ़ दुर्ग
Question 19 Explanation: 
भटनेर, ‘भट्टीनगर’ का अपभ्रंश है, जिसका अर्थ भट्टी अथवा भाटीयों का नगर है। भारत के पश्चिम में स्थित होने के कारण इसे “पश्चिम का प्रहरी ” भी कहा जाता है।
Question 20

हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगाजी का समाधी स्थल है ?

A
गोगाजी की ओल्डी
B
ददरेवा
C
गोगामेडी
D
इनमें से नही
Question 20 Explanation: 
हनुमानगढ़ जिले के नोहर उपखंड में स्थित गोगाजी के पावन धाम गोगामेड़ी स्थित गोगाजी का समाधि स्थल जन्म स्थान से लगभग 80 किमी की दूरी पर स्थित है, जो साम्प्रदायिक सद्भाव का अनूठा प्रतीक है, जहाँ एक हिन्दू व एक मुस्लिम पुजारी खड़े रहते हैं।
Question 21

निम्न में से किस जिले की सीमा हनुमानगढ़ जिले से नही लगती है ?

A
गंगानगर
B
चुरू
C
झुंझुनू
D
बीकानेर
Question 22

निम्न में से कौनसा दुर्ग घग्घर नदी के किनारे स्थित है ?

A
सूरतगढ़ दुर्ग
B
भटनेर दुर्ग
C
अनूपगढ़ दुर्ग
D
उपर्युक्त सभी
Question 23

स्वामी केशवानंद स्मारक संग्रहालय कहाँ पर स्थित है ?

A
कालीबंगा
B
टीबी
C
गोगामेड़ी
D
सांगरिया
Question 23 Explanation: 
सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले के ‘संगरिया’ नामक स्थान पर स्थित है। इसकी स्थापना स्वामी केशवानंद ने थी। स्वामी जी द्वारा इसकी स्थापना वर्ष 1938 ई. में की गई थी। इस संग्रहालय में देश-विदेश की कई महत्त्वपूर्ण दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह है।
Question 24

हनुमानगढ़ जिले का शुभंकर क्या है ?

A
उड़नगिलहरी
B
छोटा किलकिला
C
बाघ
D
जलपीपी
Question 24 Explanation: 
छोटा किलकिला का जो वर्ण नील-हरित सदृश दिखता है वह उसके पंखों में नहीं होता है अपितु प्रकाश के इन्द्रधनुष प्रभाव जैसे बनता है
Question 25

राज्य के किस दुर्ग पर सर्वाधिक विदेशी आक्रमण हुए है ?

A
अजमेर दुर्ग
B
जालौर दुर्ग
C
चित्तौड़ दुर्ग
D
भटनेर दुर्ग
Question 25 Explanation: 
भटनेर दुर्ग 285 ईसा में भाटी वंश के राजा भूपत सिंह भाटी ने बनवाया इस लिए इसे भटनेर कहा जाता है।
Question 26

हनुमानगढ़ जिले का गठन कब हुआ ?

A
10 अप्रैल 1991
B
12 जुलाई 1994
C
30 मार्च 1949
D
1 नवम्बर 1956
Question 26 Explanation: 
12 जुलाई 1994 को श्रीगंगानगर से अलग करके राजस्थान का 31वाँ जिला बनाया गया।
Question 27

राज्य में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन हनुमानगढ़ जिले से होता है ?

A
बाजरा
B
ज्वार
C
अफीम
D
चावल
Question 27 Explanation: 
चावल उत्पादन में भारत का चीन के बाद दूसरा स्थान है।
Question 28

निम्न में से हनुमानगढ़ के संबंध में असमान को छांटिये ?

A
खेल सामग्री निर्माण हेतु यह जिला प्रसिद्ध है
B
इस जिले को फलों की टोकरी भी कहा जाता है
C
जिले में आपणी व सारथी योजनाए शामिल है
D
इनमें से कोई नही
Question 29

घग्घर नदी को और किस नाम से जाना जाता है ?

A
मृतनदी
B
दृश्यद्वती
C
नाली नदी
D
उपर्युक्त सभी
Question 29 Explanation: 
घग्गर नदी भारत और पाकिस्तान में वर्षा ऋ तु में चलने वाली मौसमी नदी है। इसे हरियाणा के ओटू वीयर (बांध) से पहले घग्गर नदी के नाम से और उसके आगे हकरा नदी के नाम से जाना जाता है।
Question 30

निम्न में से किसका संबंध हनुमानगढ़ जिले से नही है ?

A
बुड्ढ़ा जोहड़ गुरूद्वारा
B
सुक्खासिंह – महताब सिंह गुरुद्वारा
C
कबूतर साहिब गुरूद्वारा
D
इनमें से कोई नही
Question 30 Explanation: 
गुरुद्वारा बुद्ध जोहड़ राजस्थान के गंगानगर जिले की रायसिंहनगर तहसील के डबला गाँव में स्थित है।
Question 31

हनुमानगढ़ जिले का संबंध किस संभाग से है ?

A
बीकानेर
B
जयपुर
C
जोधपुर
D
अजमेर
Question 31 Explanation: 
भारत के राजस्थान प्रान्त को प्रशासन की सुविधा के लिए 7 मंडलों में विभाजित किया गया है। इनमें से एक बीकानेर मंडल है। बीकानेर मंडल में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले हैं।
Question 32

राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर का प्रवेश स्थल है ?

A
तिलवाड़ा
B
तलवाड़ा झील
C
चौरासीगढ़
D
मसीतावली
Question 32 Explanation: 
इन्दिरा गाँधी नहर राजस्थान की प्रमुख नहर हैं। इसका पुराना नाम “राजस्थान नहर” था। यह राजस्थान प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग में बहती है। इसे राजस्थान की मरूगंगा भी कहा जाता है
Question 33

निम्न में से किस राज्य के साथ हनुमानगढ़ जिले की सीमा लगती है ?

A
हरियाणा
B
पंजाब
C
उत्तरप्रदेश
D
1 व 2 दोनों
Question 33 Explanation: 
हनुमानगढ़-पंजाब + हरियाणा
Question 34

निम्न में से कौनसा मंदिर हनुमानगढ़ जिले में स्थित नहीं ?

A
ब्राह्मणी माता मंदिर शिला
B
चारभुजा माता मंदिर
C
भदकाली माता मंदिर
D
सिला माता मंदिर
Question 34 Explanation: 
चारभुजा जी एक ऐतिहासिक एवं प्राचीन हिन्दू मन्दिर है जो भारतीय राज्य राजस्थान के राजसमंद ज़िले की कुम्भलगढ़ तहसील के गढ़बोर गांव में स्थित है।
Question 35

गोगाजी के मकबरेनुमा मंदिर का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?

A
महमूद खिलजी द्वारा वाजत
B
फिरोजशाह तुगलक द्वारा
C
महाराजा गंगासिंह द्वारा
D
महमूद गजनवा द्वारा
Question 35 Explanation: 
गोगामेडी स्थित मेडी का निर्माण फिरोजशाह तुगलक ने करवाया था गोगामेडी के द्वार पर बिस्मिल्लाह अंकित है इस मेडी को वर्तमान स्वरूप महाराजा गंगासिंह ने दिया था गोगामेडी की बनावट मकबरेनुमा है
Question 36

सिला माता को मुस्लिम समुदाय द्वारा किस नाम से जाना जाता है ?

A
पीरों का पीर
B
सिलापीर
C
जाहरपीर
D
उपर्युक्त सभी
Question 36 Explanation: 
हिंदू-सिख इसे शिला माता के नाम से पूजते हैं तो वहीं मुसलमान इस शिला को पीर मानकर सजदा करते हैं. शिला पीर को लेकर बड़ी मान्यताएं हैं.यहां त्वचा सबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है.
Question 37

निम्न में से किसे राजस्थान की निर्धन सभ्यता कहा जाता है ?

A
कालीबंगा
B
गणेश्वर
C
सोंथी
D
आहड़
Question 37 Explanation: 
कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। यहाँ सिंधु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण अवशेष मिले हैं।
Question 38

तैमूर लंग ने भटनेर दुर्ग पर आक्रमण कब किया था ?

A
1518 ई.
B
1540 ई.
C
1498 ई.
D
1398 ई.
Question 38 Explanation: 
महमूद गजनवी ने 1001 ई. (वि.सं. 1058) में भटनेर पर अधिकार कर लिया था सन् 1398 ई. में तैमूरलंग ने राव दूलचन्द भाटी को हराकर इस पर अधिकार कर लिया.
Question 39

विश्व के प्राचीनतम जुते हुए खेत गाण कहाँ से प्राप्त हुए है ?

A
सुनारी
B
कालीबंगा
C
गिलुण्ड
D
आहड़
Question 39 Explanation: 
कालीबंगा राजस्थान के गंगानगर जिले में घग्घर नदी के किनारे स्थित है।
Question 40

किस झील /जलाशय का संबंध हनुमानगढ़ जिले  से है ?

A
तलवाडा झील
B
तालछापर झील
C
बालसमंद झील
D
गैब सागर झील
Question 40 Explanation: 
तलवारा झील एक छोटी सी झील है जो राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्गर-हकरा नदी के मार्ग में एक द्रोणी में पानी भर जाने से मानसून की बारिशों के दौरान बन जाती है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 40 questions to complete.

Hanumangarh Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment