जैसलमेर जिला दर्शन

Jaisalmer Jila Darshan MCQ

जैसलमेर जिला दर्शन

Congratulations – you have completed जैसलमेर जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

सोनारगढ़ किस श्रेणी का दुर्ग है ?

A
गिरि दुर्ग
B
स्थल दुर्ग
C
पारिख दुर्ग
D
धान्वन दुर्ग
Question 1 Explanation: 
इसमें सैकड़ो भवन पीले पत्थरो के बने हुए है जो सूर्य की रौशनी में स्वर्णिम आभा बिखरते है इसी कारण इसे सोनार दुर्ग भी कहते है
Question 2

राजस्थान के स्वतंत्रता आंदोलन का भामाशाह किसे कहा जाता है?

A
जयनारायण व्यास
B
विजय सिंह पथिक
C
अर्जुन लाल सेठी
D
दामोदर दास राठी
Question 2 Explanation: 
दामोदर दास राठी का जन्म 1884 ई में पोकरण (जैसलमेर) में हुआ था इन्होंने 1916 में ब्यावर में “होम रुल लीग” की स्थापना की थी
Question 3

वह वीर क्रान्तिकारी जिसे जैसलमेर में गुण्डाराज’ पुस्तक प्रकाशन के

लिए जिन्दा जला दिया गया-

A
बलवन्त सिंह
B
बालमुकुन्द बिस्सा
C
विजयसिंह पथिक
D
सागरमल गोपा
Question 3 Explanation: 
इन्होने ‘आजादी के दीवाने व ‘गुण्डाराज’ पुस्तके लिखी
Question 4

राजस्थान का एकमात्र नृत्य जो बैठकर किया जाता है ?

A
घूमर नृत्य
B
तेरहताली नृत्य
C
चरी नृत्य
D
गैर नृत्य
Question 4 Explanation: 
तेरहताली नृत्य कामड जाती की महिलाओ के द्वारा रामदेवजी के मेले में बैठकर किया जाता है इसका उद्गम पदराला गाँव पाली में हुआ
Question 5

भारत सरकार द्वारा किस संस्थान को ‘चीता पुर्नवास योजना’ के लिए चुना है ?

A
रामगढ़
B
शाहगढ़
C
मोहनगढ़
D
लोदरवा
Question 6

लोकदेवता रामदेव जी के माता-पिता का क्या नाम था ?

A
अजमलजी धौल्या तथा मैणादे
B
मैणादे तथा अजमलजी तँवर
C
अजमलजी तँवर तथा मैणादे
D
कर्मराजजी तँवर तथा पेमलदे
Question 6 Explanation: 
रामदेवजी जाति के ‘तुंवर’ या ‘तंवर’ वंशीय राजपूत थे, जो वस्तुतः तोमर वंश ही है।
Question 7

सागरमल गोपा द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम क्या था ?

A
जैसलमेर में गुण्डाराज
B
जैसलमेर में भ्रष्टशासन
C
जैसलमेर में कुप्रशासन
D
जैसलमेर में सुशासन
Question 7 Explanation: 
सागरमल गोपा द्वारा लिखी गई पुस्तक -जैसलमेर का गुंडाराज ,आजादी के दिवाने |
Question 8

जैसलमेर के किस महारावल के अत्याचारों का विरोध सागरमल गोपा ने किया था ?

A
महारावल जैसल
B
महारावल जवाहरसिंह
C
महारावल अमरसिंह
D
महारावल सालिमसिंह
Question 9

कौनसा महल सिलावटों ने महारावल वैरिशाल सिंह को भेंट किया था ?

A
रंगमहल
B
बादलविलास महल
C
शीशमहल
D
हवा महल
Question 9 Explanation: 
बादल विलास महल का निर्माण 1830 ई. में किया गया था|
Question 10

जैसलमेर रियासत में ‘सर्वहितकारिणी वाचनालय’ संस्था किसके द्वारा संचालित थी ?

A
मदनलाल
B
शिवशंकर गोपा
C
सागरमल गोपा
D
लालचद जोशी
Question 10 Explanation: 
जैसलमेर राज्य प्रजा परिषद् की स्थापना 1939 में श्री शिवशंकर गोपा द्वारा गई ।
Question 11

भारत का पहला परमाणु परीक्षण कब किया गया ?

A
18 मई 1971
B
18 मई 1974
C
18 जून 1974
D
18 मई 1970
Question 11 Explanation: 
इस परीक्षण को ‘स्माइलिंग बुद्धा’ का नाम दिया गया था.
Question 12

जैसलमेर के पथरीले मरूरूथल को कहा जाता है ?

A
थार
B
सेवण
C
हम्मादा
D
खड़ीन
Question 13

किस महारावल को आधुनिक जैसलमेर का निर्माता कहा जाता है ?

A
महारावल जवाहरसिंह
B
महारावल हरराय
C
महारावल अमरसिंह
D
महारावल घड़सी
Question 13 Explanation: 
रेतीली जमीन पर बसा होने की वजह से जैसलमेर को पहले ‘मेर’ के नाम से जाना जाता था। इसे ‘ राजस्थान के अंडमान’ के अलावा ‘ हवेलियों और झरोखों की नगरी ‘ भी कहा जाता है।
Question 14

किस हवेली के कंगूरो एवं झरोखों पर नाचते हुए मयूर एवं कमल बने हैं ?

A
मोती महल हवेली
B
नथमल की हवेली
C
सालिम सिंह की हवेली
D
पटवों की हवेली
Question 14 Explanation: 
सालिम सिंह की हवेली सलीम सिंह के द्वारा 1815 ई0 में बनाया गया था। इसे जहाजमहल भी कहा जाता है
Question 15

जैसलमेर दुर्ग को यूनेस्को की सूची में कब शामिल किया गया था ?

A
2010 ई.
B
2013 ई.
C
2009 ई.
D
2007 ई.
Question 15 Explanation: 
राजस्थान के छह पहाड़ी दुर्ग यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है वे दुर्ग है – आमेर, चित्तोडगढ, गागरोन, जैसलमेर, कुम्भलगढ और रणथम्भौर |
Question 16

मोहनगढ़ दुर्ग से संबंधित कथन है ?

A
राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध किला है।
B
राजस्थान का सबसे ज्यादा आक्रमण सहने वाला किला।
C
राजस्थान का सबसे नवीन किला है
D
राजस्थान का सबसे प्राचीन किला है।
Question 16 Explanation: 
यह दुर्ग भारत के सबसे अंत में बने दुर्गों में से एक है, इसलिए इसे जवान किला भी कहते हैं। मोहनगढ़ दुर्ग का निर्माण जैसलमेर महारावल जवाहरसिंह जी भाटी के शासनकाल में हुआ था |
Question 17

 ‘अमरसागर’ में राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र कब स्थापित किया गया था ?

A
1999
B
1998
C
2003
D
2001
Question 17 Explanation: 
राजस्थान में प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना जैसलमेर जिले के अमरसागर नामक स्थान पर 10 अप्रैल 1999 में स्थापित हुईं ।
Question 18

जैसलमेर के किस स्थान पर तीन सौ मीटर ऊँचा दूरदर्शन रिले टॉवर स्थित है ?

A
सोनू
B
चांदन
C
रामगढ़
D
पिथला
Question 19

जैसलमेर के संबंध में डोडिया क्या है ?

A
जैसलमेर राज्य के तांबे के सिक्के
B
जैसलमेर राज्य के दीवान की हाजरी
C
जैसलमेर शासकों की हवेलियाँ
D
जैसलमेर राजवंश की प्रसिद्ध पदवी
Question 19 Explanation: 
रंगमहल (हनुमानगढ़) में मिले 105 कुषाण कालीन तांबे के सिक्कों को मुरंडा कहा गया है।
Question 20

‘रम्मत क्या है ?

A
लोक वाद्य यंत्र
B
सिर का आभूषण
C
लोक नाट्य शैली
D
लोक गीत
Question 21

किस दुर्ग के बारे में अबुल फजल ने कहा कि “केवल पत्थर की

टांगे ही आपको वहाँ ले जा सकती है”?

A
जैसलमेर दुर्ग
B
पोकरण दुर्ग
C
चित्रकूट दुर्ग
D
मोहनगढ़ दुर्ग
Question 21 Explanation: 
इस दुर्ग का प्रवेश द्वार अक्षयपोल कहलाता है।
Question 22

कौनसा तत् वाद्य यंत्र सर्वश्रेष्ठ माना जाता है ?

A
सतारा
B
तंदूरा
C
सारंगी
D
कामायना
Question 22 Explanation: 
जैसलमेर व बाड़मेर की लंगा जाति सारंगी वादन में दक्ष मानी जाती है। इसका प्राचीन नाम सारिंदा था, जो कालांतर में सारंगी हुआ।
Question 23

जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना कब व कहां हुई थी ?

A
15 दिसम्बर, 1944 ई. , जैसलमेर
B
15 नम्बर, 1945 ई. , पोकरण
C
15 दिसम्बर, 1946 ई. , बीकानेर
D
15 दिसम्बर 1945 ई. , जोधपुर
Question 23 Explanation: 
15 दिसम्बर, 1945 को मीठालाल व्यास ने जोधपुर में जैसलमेर प्रजामण्डल की स्थापना की।
Question 24

राजकुमारी मूमल कहां की रहने वाली थी ?

A
पोकरण
B
लोद्रवा
C
अमरकोट
D
रामदेवरा
Question 24 Explanation: 
जैसलमेर की प्राचीन राजधानी लोद्रवा में काक नदी के किनारे राजकुमारी मूमल और महेंद्र की यद् में मेड़ी बनी थी
Question 25

जैसलमेर दुर्ग का दोहरा परकोटा कहलाता है ?

A
कमरकोट
B
शरदकोट
C
स्यालकोट
D
अमरकोट
Question 26

जैसलमेर दुर्ग को अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

A
उत्तरी सीमा का प्रहरी
B
सुवर्णगिरि
C
चित्रकूट गढ़
D
गोहरागढ़
Question 26 Explanation: 
बुर्जो वाला किला / सर्वाधिक बुर्जो वाला किला; गोहरागढ़ दुर्ग; राजस्थान का अंडमान; रेत के समुन्द्र में लंगर डाले हुए जहाज के समान; रेगिस्तान का स्वर्ण; रेगिस्तान का गुलाब आदि उपनामों से प्रसिद्ध
Question 27

सालिमसिंह की हवेली को जाना जाता है ?

A
जहाज महल
B
मोती महल
C
उपर्युक्त दोनों
D
इनमें से कोई नहीं
Question 27 Explanation: 
सालिम सिंह की हवेली छह मंजिली इमारत है
Question 28

जैसलमेर की कौनसी छतरियाँ भाटी राजवंश का शाही श्मशान स्थल है ?

A
गेटौर की छतरियाँ
B
मण्डोर की छतरियाँ
C
बड़ा बाग की छतरियाँ
D
देवीकुण्ड की छतरियाँ
Question 29

जैसलमेर का प्रसिद्ध ऊनी वस्त्र जिसका नाम है ?

A
भाखला
B
बरड़ी
C
कम्बल
D
राली
Question 30

राली क्या है ?

A
पहनने का वस्त्र
B
लोकगीत
C
बिछाने का वस्त्र
D
आभूषण
Question 31

बिस्सा जाति की कुलदेवी मानी जाती है ?

A
करणी माता
B
सुग्गाली माता
C
आशापुरा माता
D
बाण माता
Question 31 Explanation: 
आशापुरा माता का मंदिर पोकरण जैसलमेर में है
Question 32

जैसलमेर के भाटी राजवंश की कुलदेवी किसे माना जाता है ?

A
आई माता
B
स्वांगिया माता
C
तनोट माता
D
करणी माता
Question 32 Explanation: 
स्वांगियां माता जिन्हें आवड़ माता के नाम से भी जाना जाता है इनका मंदिर गजरूप सागर तालाब के पास समतल पहाड़ी पर बना है
Question 33

इनमें से किस मेले को मारवाड़ का कुम्भ कहा जाता है ?

A
आशापुरा माता मेला
B
परशुराम का मेला
C
मरू मेला
D
रामदेवजी का मेला
Question 33 Explanation: 
बाबा रामदेव लक्खी मेला भादो सुदी दोज से शुरू होकर भादो सुदी ग्यारस तक लगता है।
Question 34

निम्न में से किस लोक देवी का संबंध जैसलमेर से नहीं है ?

A
बाण माता
B
आशा पुरा माता
C
तनोट माता
D
स्वांगिया माता
Question 34 Explanation: 
बाण माता का मुख्य मंदिर चित्तौड़गढ़ में स्थित है। इन्हें ब्राह्मणी माता, बायण माता और बाणेश्वरी माता के नाम से भी जाना जाता है
Question 35

रामदेवरा में स्थित रामदेवजी के मन्दिर का निर्माण बीकानेर के

किस शासक द्वारा करवाया गया था ?

A
राव बीका
B
अमरसिंह
C
गंगा सिंह
D
राय सिंह
Question 35 Explanation: 
बाबा रामदेवजी मुस्लिमों के भी आराध्य हैं और वे उन्हें रामसा पीर या रामशाह पीर के नाम से पूजते हैं​।
Question 36

 इनमें से लोक देवता रामदेवजी के बारे में असत्य कथन छांटिये ?

A
एकमात्र लोकदेवता जिन्होने जीवित समाधि ली
B
मन्दिर को देवरा कहा जाता है।
C
बड़े भाई वीरमदेव को बलराम का अवतार माना जाता है
D
समाधि स्थल काश्मीर है।
Question 36 Explanation: 
समाधि-स्थल रामदेवरा (जैसलमेर)
Question 37

स्टील ग्रेड लाइमस्टोन के भण्डार जैसलमेर जिले के किस गाँव में मिले हैं ?

A
पोकरण
B
सम चूना पत्थर
C
कुलधरा गाँव
D
सोनू गाँव
Question 38

निम्न में से कौनसी नदी का संबंध जैसलमेर जिले से नहीं है ?

A
धोगड़ी
B
जोजड़ी
C
काकनेय
D
लाठी
Question 38 Explanation: 
जोजड़ी नदी लूनी नदी की एकमात्र सहायक नदी है, जो दाएं किनारे से मिलती है इसका का उद्गम नागौर जिले के पाड़लू गांव की पहाड़ियों से होता है।
Question 39

जैसलमेर के किस गाँव में कैक्टम गार्डन विकसित किया जा रहा है ?

A
कुलधरा क्षेत्र
B
सानू क्षेत्र
C
शाहगढ़ क्षेत्र
D
आकल गाँव
Question 39 Explanation: 
राजस्थान में सर्वाधिक धोकड़ा के वन है।
Question 40

भारतवर्ष में ऊँटो की सवारी के प्रसिद्ध क्षेत्र है ?

A
गोमठ
B
पोकरण
C
नाचना
D
सम
Question 40 Explanation: 
ऊँटो की सवारी के लिए प्रसिद्ध नस्ल -नाचना ऊंट , ऊँटो की सवारी के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र- जैसलमेर का सम गाँव
Question 41

जैसलमेर का काष्ठ जीवाश्म (अवशेष ) के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है ?

A
कुलधरा गाँव
B
नाचना गाँव
C
मोहनगढ़
D
आकल गाँव
Question 41 Explanation: 
आकल लकड़ी जीवाश्म पार्क 180 साल पुराना पार्क है
Question 42

राष्ट्रीय मरू उद्यान कितने जिलों में विस्तृत है ?

A
2
B
4
C
1
D
3
Question 42 Explanation: 
यह जैसलमेर-बाड़मेर जिलों के लगभग 3162 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है
Question 43

काकनी नदी किस झील का निर्माण करती है ?

A
कावेद झील
B
अमरसागर झील
C
घड़सीसर झील
D
बुझझील
Question 43 Explanation: 
आन्तरिक प्रवाह की सबसे छोटी नदी काकनेय नदी (मसूरदी नदी) का उद्गम जैसलमेर जिले के कोटारी गांव में होता है।
Question 44

किस झील का संबंध जैसलमेर से नहीं है ?

A
बुझझील
B
बालसमंद झील
C
घड़सीसर झील
D
कावोद झील
Question 44 Explanation: 
जोधपुर में स्थित बालसमंद झील एक कृत्रिम झील या मानव निर्मित झील है
Question 45

किस झील के किनारे “जैसलमेर लोक संस्कृति संग्रहालय’ स्थित है ?

A
घड़सीसर झील
B
कावोद झील
C
पोकरण झील
D
अमरसागर झील
Question 45 Explanation: 
घड़सीसर झील के किनारे जमाल शाह की दरगाह स्थित है
Question 46

जैसलमेर की स्थापना हुई थी ?

A
1155 ई.
B
1459 ई.
C
1113 ई.
D
1559 ई.
Question 46 Explanation: 
जैसलमेर की स्थापना रावल जैसल देव भाटी ने की थी
Question 47

जैसलमेर का प्राचीन नाम क्या है ?

A
ढूंढाड़
B
मांड / वल्ल
C
बांगड़ प्रदेश
D
मारवाड़ प्रदेश
Question 47 Explanation: 
ढूंढाड़ -जयपुर , बांगड़ प्रदेश-शेखावाटी क्षेत्र , मारवाड़ प्रदेश-जोधपुर -बाड़मेर- पाली-जालोर और नागौर का क्षेत्र
Question 48

निम्न में से कोई एक विकल्प जो जैसलमेर से संबंधित नहीं है ?

A
राज, का अण्डमान
B
राजस्थान की औजार नगरी
C
रेगिस्तान का गुलाब
D
संग्रहालय नगर
Question 48 Explanation: 
राजस्थान की औजार नगरी नागौर को कहते है
Question 49

जैसलमेर जिले की साक्षरता दर (जन.2011) है ?

A
58.2 प्रतिशत
B
57.2 प्रतिशत
C
60.2 प्रतिशत
D
59.2 प्रतिशत
Question 50

जैसलमेर जिले का लिंगानुपात (जन. 2011) है ?

A
852
B
815
C
825
D
851
Question 51

जनसंख्या 2011 के अनुसार जैसलमेर जिले का जनसंख्या घनत्व है ?

A
18 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
B
17 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
C
71 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
D
16 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
Question 51 Explanation: 
सबसे कम जनसंख्या वाला घनत्व वाला जिला
Question 52

निम्न में से जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल कितना है ?

A
3,42,239 वर्ग कि.मी.
B
38401 वर्ग कि.मी.
C
32,87263 वर्ग कि.मी.
D
22850 वर्ग कि.मी.
Question 52 Explanation: 
क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 52 questions to complete.

 

TELEGRAM_GOVTFEVER

Jaisalmer Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment