सवाई माधोपुर जिला दर्शन

Sawai Madhopur Jila Darshan MCQ

सवाई माधोपुर जिला दर्शन

Congratulations – you have completed सवाई माधोपुर जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

1299 ई. में रणथम्भौर पर आक्रमण के दौरान अलाउद्दीन

खिलजी का कौनसा सेना नायक मारा गया था?

A
आईनुल मुल्क मुल्तानी
B
जफर खाँ
C
उलूग खाँ
D
नुसरत खाँ
Question 1 Explanation: 
नुसरत खाँ अलाउद्दीन खिलजी सेना का सेनापति था जो मारा गया था
Question 2

रियासत काल में रणथम्भौर के जंगल किन महाराजाओं का शिकारगाह हुआ करते थे ?

A
धौलपुर के
B
आगरा के
C
कोटा के
D
जयपुर के
Question 2 Explanation: 
सवाई माधोपुर शहर के पास यह किला जयपुर के महाराजाओं का पूर्व शिकारगाह रहा है।
Question 3

कौनसा शासक रणथम्भौर का सर्वाधिक प्रतापी शासक माना जाता है ?

A
हम्मीरदेव
B
गोविन्दराज
C
वल्हणदेव
D
जैत्रसिंह
Question 3 Explanation: 
हम्मीर देव चौहान को चौहान काल का ‘कर्ण’ भी कहा जाता है। पृथ्वीराज चौहान के बाद इनका ही नाम भारतीय इतिहास में अपने हठ के कारण अत्यंत महत्व रखता है।
Question 4

कौनसा दर्शनीय स्थल सवाईमाधोपुर में नहीं है ?

A
जवरा-भंवरा मकबरा
B
हम्मीर महल
C
बीबी जरीना का मकबरा
D
नौलखा दरवाजा
Question 4 Explanation: 
बीबी जरीना का मकबरा धौलपुर में स्थित है| बीबी जरीना का मकबरे का निर्माण मुग़ल बादशाह आजम साह ने 17वीं शताब्दी में करवाया था|
Question 5

अलाउद्दीन खिलजी का मंगोल सेनापति जो हम्मीर चौहान की शरण में गया था ?

A
मीर मुहम्मद शाह
B
मीर बक्शी खाँ
C
मीर जलाल शाह
D
मीर आदिल शाह
Question 5 Explanation: 
सेनानायक मीर मुहम्मद शाह और कामरू
Question 6

हम्मीरदेव ने अपने जीवनकाल में कुल कितने युद्ध लड़े थे ?

A
15
B
18
C
16
D
17
Question 6 Explanation: 
हमीर ने अपने जीवन में 17 युद्ध लड़े, जिसमें से 16 में उन्हें सफलता मिली।
Question 7

कौनसी नदी सवाई माधोपुर व दौसा जिलों की सीमा का निर्माण करती है ?

A
बनास
B
सीप
C
चम्बल
D
मोरेल
Question 7 Explanation: 
यह जयपुर के चैनपुरा (बस्सी) गांव की पहाडियों से निकलकर जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर में बहती हुई करौली के हडोती गांव में बनास में मिल जाती है।
Question 8

‘मछली (T-16) बाघिन के बारे में  असत्य कथन चुनिए ?

A
यह प्राकृतिक पर्यावरण में रह रही सबसे युवा बाघिन थी।
B
मछली रणथम्भौर पार्क की घोषित ब्रांड एंबेसडर हैं।
C
इसे रणथम्भौर क्वीन, मदर क्वीन तथा कैमरा क्वीन भी कहा जाता है।
D
इस मछली पर 15 अन्तर्राष्ट्रीय फिल्में बन चुकी हैं।
Question 8 Explanation: 
वह दुनिया की सबसे ज्यादा उम्रदराज बाघिन थी। उसका जन्म 1997 में हुआ था। मां के चेहरे पर मछली के आकार का एक चिह्न था, इसलिए बाघिन को मछली नाम दिया गया।
Question 9

सवाई माधोपुर, दौसा व करौली में कौनसी ‘ख्याल’ प्रसिद्ध है ?

A
रसिया ख्याल
B
राग ख्याल
C
याद ख्याल
D
हेला ख्याल
Question 9 Explanation: 
हेला ख्याल-यह संगीत दंगल सवाई माधोपुर,दौसा,जयपुर तथा टोंक व करौली जिले की सांस्कृतिक धरोहर ही नहीं अपितु हाड़ौती व ढूंढाड़ी संस्कृति के संगम के रूप में विख्यात है।
Question 10

किस मुगल शासक ने रणथम्भौर में शाही टकसाल स्थापित की थी ?

A
शाहजहाँ
B
जहाँगीर
C
हुमायू
D
अकबर
Question 10 Explanation: 
अकबर ने शाही टकसाल स्थापित की। इस दुर्ग का प्रवेशद्वार नौलखा दरवाजा के नाम से जाना जाता है।
Question 11

महाराणा सांगा को खानवा के यद्ध में घायल होने के बाद किस दुर्ग में लाया गया ?

A
बाला दुर्ग
B
खण्डार दुर्ग
C
गागरोन दुर्ग
D
रणथम्भौर दुर्ग
Question 11 Explanation: 
खानवा का यद्ध 16 मार्च 1527 को महाराणा सांगा और बाबर के मध्य हुआ था
Question 12

किस महल का संबंध रणथम्भौर से नहीं है ?

A
बादल महल
B
जोगी महल
C
रानी महल
D
मुबारक महल
Question 12 Explanation: 
मुबारक महल जयपुर में स्थित है|
Question 13

‘कूकराज’ क्या है ?

A
सवाई माधोपुर स्थित ‘घाटी’ का नाम।
B
सवाई माधोपुर के पवित्र धार्मिक स्थल का नाम।
C
सवाई माधोपुर में जल संरक्षण अभियान’ का नाम।
D
सवाई माधोपुर के मांगलिक गीत का नाम।
Question 14

सवाई माधोपुर के संबंध में ‘मछली (T-16) क्या है ?

A
रणथम्भौर में एक विशेष प्रकार की घास।
B
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की बाघिन का नाम।
C
रणथम्भौर में पद्मला तालाब में मछली की एक प्रजापति।
D
मछली प्रजाति पर लिखी गई पुस्तक’।
Question 14 Explanation: 
मछली (T-16) का जन्म 1997 में हुआ था। मां के चेहरे पर मछली के आकार का एक चिह्न था, इसलिए बाघिन को मछली नाम दिया गया।
Question 15

सवाई माधोपुर त्रिवेणी संगम पर स्थित रामेश्वरम् का प्रसिद्ध मेला कब लगता है ?

A
माघ पूर्णिमा
B
कार्तिक अमावस्या
C
माघ अमावस्या
D
कार्तिक पूर्णिमा व शिवरात्रि
Question 15 Explanation: 
इस स्थान पर प्रतिवर्ष ‘कार्तिक पूर्णिमा’ एवं ‘महा शिवरात्री’ पर विशाल मेला भरता है, इस स्थान को राजस्थान में “मीणा जनजाति का प्रयागराज” भी कहाँ जाता है।
Question 16

‘नुसरत खां’ कौन था ?

A
खिलजी सेना का सेनापति
B
हम्मीर देव की सेना का सेनानायक
C
हम्मीर की शरण में आया हुआ शरणार्थी
D
हम्मीर के प्राण बचाने वाला मुस्लिम सरदार
Question 17

हम्मीर देव चौहान के सेनानायक जिन्होंने खिलजी आक्रमण के

समय विश्वासघात किया था ?

A
जयमल – कल्ला
B
जैता – कूपा
C
रणमल – रतिपाल
D
गौरा – बादल
Question 17 Explanation: 
रणथम्भौर दुर्ग पर 1301 ईस्वी में हुए युद्ध को हारने का प्रमुख कारण हम्मीर देव चौहान के दो विश्वासघाती सेनापती रणमल व रति पाल को माना जाता है।
Question 18

कौनसी दरगाह सवाईमाधोपुर जिले में स्थित है ?

A
संत फखरूद्दीन की दरगाह
B
मीरान शाह की दरगाह ।
C
पीर सदरूद्दीन की दरगाह।
D
विकल्प ‘अ’ व ‘ब’ दोनों
Question 18 Explanation: 
पीर सदरूद्दीन की दरगाह रणथम्भोर में स्थित है
Question 19

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के बारे में असत्य कथन चुनिए ?

A
अमेरिका राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भ्रमण कर चुके हैं।
B
इसे ‘भारतीय बाघों का घर’ कहा जाता हैं।
C
यहाँ त्रिनेत्र गणेशजी का मंदिर हैं।
D
यह देश का सबसे बड़ा अभयारण्य है।
Question 19 Explanation: 
भारतीय जंगली गधा अभ्यारण्य गुजरात में है और भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य है।
Question 20

सवाई माधोपुर के संदर्भ में ‘मेण’ क्या है ?

A
चम्बल की सहायक नदी।
B
जनजाति महिलाओं का विशेषण।
C
कपड़े पर छपाई की एक कला।
D
प्राचीन रियासत में सर्वाधिक राजस्व देने वाला गाँव।
Question 21

सवाई माधोपुर के संबंध में ‘गुप्त गंगा’ क्या है ?

A
एक पौराणिक ऋषि का नाम ।
B
रणथम्भौर दुर्ग में वर्ष पर्यन्त बहने वाली जलधारा।
C
सवाई माधोपुर में जल परियोजना’ का नाम।
D
रणथम्भौर दुर्ग में स्थित तालाब का नाम।
Question 21 Explanation: 
रणथम्भौर के पूर्वी भाग में 12 मास बहने वाली जलधारा है जिसे गुप्त गंगा कहते हैं
Question 22

रणथम्भौर स्थित 32 खम्भों की छतरी किस शासक द्वारा बनाई गई थी ?

A
गोविन्दराज
B
सवाई जयसिंह
C
माधोसिंह
D
हम्मीरदेव
Question 22 Explanation: 
32 खम्भो की छतरी को न्याय की छतरी भी कहते है।
Question 23

अबुल फजल ने किस दुर्ग के बारे में कहा था कि -“अन्य सभी

दुर्ग नंगे हैं, लेकिन यह दुर्ग बख्तरबंद हैं।” ?

A
रणथंभौर दुर्ग
B
चित्तौड़ दुर्ग
C
मेहरानगढ़ का दुर्ग
D
गागरोन दुर्ग
Question 23 Explanation: 
रणथंभौर दुर्ग अरावली पर्वत मालाओं से घिरा हुआ एक पार्वत्य दुर्ग एवं वन दुर्ग है
Question 24

राजस्थान का प्रथम जौहर किस रानी के नेतृत्व में किया गया ?

A
रानी उमादे
B
रानी पद्मावती
C
रानी कर्मावती
D
रानी रंगदेवी
Question 24 Explanation: 
हम्मीर देव की पत्नी रानी रंगादेवी ने रणथम्भौर दुर्ग स्थित पद्मला तालाब में कूदकर जल जौहर किया था। इतिहासकार इसे राजस्थान का पहला एवं एकमात्र जल जौहर भी मानते हैं।
Question 25

कौनसी नदी राजस्थान के सवाई माधोपुर तथा मध्य प्रदेश के

मुरैना जिलों की प्राकृतिक सीमा का निर्माण करती हैं ?

A
चंबल
B
गंभीरी
C
बनास
D
सीप
Question 25 Explanation: 
चम्बल के अपवाह क्षेत्र में चित्तौड़, कोटा, बूँदी, सवाई माधौपुर, करौली, धौलपुर इत्यादि इलाके शामिल हैं। तथा सवाई माधोपुर, करौली व धौलपुर से गुजरती हुई राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा बनाते हुए चलती है
Question 26

रणथंभौर के चौहान वंश का संस्थापक शासक किसे माना जाता हैं ?

A
वासुदेव चौहान
B
अर्णोराज
C
हम्मीर देव चौहान
D
गोविंद राज
Question 26 Explanation: 
रणथंबोर के चौहान वंश की स्थापना/ रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक पृथ्वीराज चौहान के पुत्र गोविंद राज चौहान था इसमें मोहम्मद गौरी की अधीनता स्वीकार की थी।
Question 27

‘सिंह सवन सत्पुरुष वचन, कदली फलत इक बार। तिरिया तेल

….चढ़े नी दूजी बार ।।” यह कहावत किस शासक के संबंध में कही गई हैं ?

A
पृथ्वीराज चौहान
B
विग्रहराज चतुर्थ
C
हम्मीर देव
D
गोविंद राज
Question 27 Explanation: 
यह पंक्ति हम्मीर महाकाव्य में हम्मीर देव चौहान के बारे में लिखी गई है हम्मीर देव चौहान की हठ एवं प्रण के बारे में राजस्थान में प्रसिद्ध है।
Question 28

किस किले में अष्टधातु से निर्मित ‘शारदा तोप’ रखी हुई हैं ?

A
बयाना दुर्ग
B
अकबर का किला
C
रणथंभौर दुर्ग
D
खंडार का किला
Question 28 Explanation: 
खण्डार दुर्ग (सवाई माधोपुर) में शारदा तोप स्थित है। खण्डार का किला रणथम्भौर के सहायक दुर्ग व उसके पृष्ठरक्षक रूप में विख्यात है ।
Question 29

सवाई माधोपुर के किस मंदिर पर ग्यारहवीं शताब्दी में महमूद

गजनवी ने आक्रमण किया था ?

A
चौथ माता मंदिर
B
चमत्कारी जी का मंदिर
C
घुश्मेश्वर मंदिर
D
गणेश जी मंदिर
Question 29 Explanation: 
घुश्मेश्वर मंदिर सवाई माधोपुर के शिवाड में स्थित है
Question 30

सवाई माधोपुर जिला भरतपुर संभाग में शामिल होने से पूर्व किस संभाग में शामिल था?

A
अजमेर संभाग
B
उदयपुर संभाग
C
जयपुर संभाग
D
कोटा संभाग
Question 30 Explanation: 
भरतपुर संभाग दो संभागों से अलग होकर बना जो निम्न है। जयपुर संभाग से भरतपुर व धौलपुर लिये गये तथा कोटा संभाग से सवाई माधोपुर व करौली लिये गये।
Question 31

चौथमाता किस जाति की आराध्य देवी मानी जाती हैं ?

A
मेघवाल
B
सांसी
C
गरासिया
D
कंजर
Question 32

सवाई माधोपुर का वह स्थान जो ‘खिलौनों व मिट्टी के बर्तनों हेतु प्रसिद्ध हैं ?

A
बांसटोरड़ा
B
ईसरदा
C
आलनपुर
D
श्यामोता
Question 32 Explanation: 
सवाई माधोपुर क्षेत्र का ब्लेक पॉटरी नामक ऐसा शिल्प प्रसिद्ध है जिसमें मिट्टी के बर्तनों को एक बहुत ही अनूठी शैली में बनाया जाता है। इस कला में जो मिट्टी के बर्तन बनाए जाते हैं, उनका रंग काला होता है और इसे बहुत ही खास तरीके से बनाया जाता है।
Question 33

राजस्थान के संदर्भ में ‘खस’ क्या हैं ?

A
एक प्रकार की घास
B
एक धार्मिक स्थल का नाम
C
भेड़ की नस्ल का नाम
D
जनजाति का नाम
Question 33 Explanation: 
खस एक खुशबूदार घास होती है
Question 34

 निम्न में से कौनसा दुर्ग सवाई माधोपुर जिले में नहीं है ?

A
खण्डार दुर्ग
B
शिवाड़ दुर्ग
C
झाइन दुर्ग
D
मनोहरथाना दुर्ग
Question 34 Explanation: 
मनोहर थाना किला झालावाड़ में स्थित है|
Question 35

कौनसा प्राकृतिक झरना सवाई माधोपुर जिले में है ?

A
मेनाल झरना
B
सीता झरना
C
अरणा झरना
D
दमोह झरना
Question 35 Explanation: 
सीता झरना बरसात के दिनों में यहाँ सीता माता का मेला लगता है
Question 36

किस जिले की सीमा सवाई माधोपुर जिले को स्पर्श करती है ?

A
टोंक
B
करौली
C
कोटा
D
धौलपुर
Question 36 Explanation: 
धोलपुर राजस्थान के पूर्व में स्थित है
Question 37

सवाई माधोपुर जिला किसके लिए प्रसिद्ध है ?

A
अमरूद
B
नींबू
C
संतरा
D
चीकू
Question 37 Explanation: 
सवाई माधोपुर को अमरुदो का शहर कहा जाता है
Question 38

सवाई माधोपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध गणेशजी का मंदिर है ?

A
त्रिनेत्र गणेश
B
बाजणा गणेश
C
काक गणेश
D
बोहरा गणेश
Question 38 Explanation: 
त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथम्भौर किले में स्थित है
Question 39

रणथम्भौर दुर्ग की कुंजी किस दुर्ग को कहा जाता है ?

A
खण्डार दुर्ग
B
शिवाड़ दुर्ग
C
झाइन दुर्ग
D
बरवाड़ा दुर्ग
Question 39 Explanation: 
सवाईमाधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र में यह वह स्थान है जहां 1291 ई0 के लगभग दिल्ली के खिलजी वंश के सुल्तान जलालुदीन खिलजी ने रणथम्भोर पर आक्रमण किया
Question 40

निम्न में से कौनसी नदी सवाई माधोपुर जिले में प्रवाहित नहीं होती है ?

A
बनास
B
कालीसिंध
C
चम्बल
D
मोरेल
Question 40 Explanation: 
काली सिन्ध नदी भारत के मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्यों में बहने वाली एक नदी है।सहायक नदियां- कुंवारी, पाहुजा एवं माहुर
Question 41

सवाई माधोपुर जिले का शुभंकर क्या है ?

A
जलपीपी
B
भालू
C
बाघ
D
मोर
Question 41 Explanation: 
रणथम्भोर नेशनल पार्क के कारण सवाई माधोपुर को बाघों की नगरी भी कहा जाता है
Question 42

किस पशु मेले का संबंध सवाई माधोपुर जिले से है ?

A
हिरामन पशु मेला
B
बाबा रामदेव पशु मेला
C
वीर तेजाजी पशु मेला
D
जसवंत पशु मेला
Question 42 Explanation: 
हीरामन का मेला – यह मेला सवाई माधोपुर जिले में पशु रोगों एवं उनके लाभ के लिए चमत्कारी देवता का मेला है।
Question 43

किस प्रकार की भूमी का विस्तार सर्वाधिक सवाई माधोपुर जिले में है ?

A
बीहड़ भूमी
B
बंजर भूमी
C
सिंचित भूमी
D
इनमें से कोई नहीं
Question 43 Explanation: 
नदियों के बहाव के चलते बड़ी मात्रा में भूमि के कटाव को बीहड़ कहा जाता हैं
Question 44

सीसा-जस्ता / खनिज के लिए सवाई माधोपुर जिले का कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?

A
राजपुरा – दरीबा
B
जावर
C
रामपुरा आगुचा
D
चौथ का बरवाड़ा
Question 44 Explanation: 
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाडा नामक स्थान पर सीसा एवं जस्ता पाया जाता है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 44 questions to complete.

TELEGRAM_GOVTFEVER

Sawai Madhopur Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment