पाली जिला दर्शन

Pali Jila Darshan MCQ

पाली जिला दर्शन

Congratulations – you have completed पाली जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

मीराबाई का जन्म पाली जिले के किस गांव में हुआ था ?

A
बुडसू
B
कुड़की
C
गोटन
D
जाखली
Question 1 Explanation: 
मीराबाई के गुरु का नाम संत रैदास था और ये चमार जाती से थे
Question 2

निम्न में से असंगत को छांटिये ?

A
परशुराम महादेव मेला-सादड़ी
B
बाली पशु मेला – पाली
C
रामदेव मेला – बिराटियाँ
D
खेतलाजी मेला – सोनाना
Question 2 Explanation: 
यह मेला बाली तहसील के सेवाड़ी गाँव के समीप आयोजित होता है|
Question 3

किस जिले की सीमा पाली को स्पर्श नहीं करती है ?

A
बीकानेर
B
अजमेर
C
राजसमंद
D
बाड़मेर
Question 4

महाराणा कुम्भा के समय मेवाड़ – मारवाड़ की सीमा का निर्धारण हुआ जिसका केन्द्र था ?

A
सोनाना
B
सोजत
C
कुम्भलगढ़
D
जैतारण
Question 4 Explanation: 
मेवाड़ के राणा कुम्भा व मारवाड़ के राव जोधा के बीच 1453 ई. में आवल-बावल की संधि हुईं । इस संधि के द्वारा मेवाड व मारवाड़ की सीमा का निर्धारण किया गया जिसका केन्द्र बिन्दु सोजत रखा गया तथा जोधा ने अपनी पुत्री श्रृंगारदेवी का विवाह राणा कुम्भा के पुत्र रायमल से किया ।
Question 5

पाली जिले का कौनसा क्षेत्र अपनी शिल्पकला के लिए प्रसिद्ध है ?

A
बैगड़ी नगर
B
सादड़ी
C
देसूरी
D
मेवानगर
Question 6

कौनसी झील पाली जिले में स्थित है ?

A
आनासागर
B
कोछोर झील
C
चौपड़ा झील
D
कावोद झील
Question 6 Explanation: 
संत मावजी द्वारा लिखित 5 ग्रंथ चोपड़ा कहलाते है ।
Question 7

मारवाड़ के किस शासक का राज्याभिषेक सोजत दुर्ग में हुआ ?

A
राव जोधा
B
राव मालदेव
C
राव रामसिंह
D
राव उदयसिंह
Question 7 Explanation: 
मालदेव का राज्याभिषेक सोजत के किले में हुआ और जोधपुर के नए राजा को करीब एक साल तक वहां से बाहर रहना पड़ा
Question 8

1857 ई. की क्रांति के समय किस छावनी के सैनिको ने चलो

दिल्ली मारो फिरंगी का नारा देते हुए दिल्ली की ओर कूच की ?

A
नीमच
B
खेरवाड़ा
C
आउवा
D
एरिनपुरा
Question 8 Explanation: 
जोधपुर लीजन टुकड़ी ने एरिनपुरा में विद्रोह किया और इसका नेतृत्व – मोती खां, तिलकराम, शीतल प्रसाद जोधपुर लीजन के सैनिको ने “चलो दिल्ली मारो फिरंगी” का नारा दिया।
Question 9

महाभारत कालीन वह स्थल जहां से पाण्डवों का संबंध है ?

A
बाली
B
सोनाना
C
सातलेश्वर महादेव
D
शीतलेश्वर मंदिर
Question 10

खेतलाजी का मंदिर पाली जिले में कहां पर स्थित है ?

A
पड़ासली
B
सोनाना
C
निमाज
D
सादड़ी
Question 10 Explanation: 
खेतलाजी (काला-गोरा भेरुजी)
Question 11

पाली जिले में स्थित जैनधर्म के पंचतीर्थो में शामिल नहीं है ?

A
अचलगढ़
B
नाडोल
C
वरकाणा
D
नारलाई
Question 11 Explanation: 
वरकाणा, नारलाई, नाडोल, मूंछाला महावीर तथा रणकपुर को पंचतीर्थी भी कहा जाता है। यहाँ जैनों के प्रसिद्ध मंदिर हैं। सालेश्वर महादेव — पाली के निकट गुढ़ा प्रतापसिंह ग्राम की पहाड़ी गुफा में स्थित ।
Question 12

संत शिरोमणी मीराबाई का जन्म स्थान है ?

A
चितौड़
B
सोजत
C
मेड़ता
D
कुड़की
Question 12 Explanation: 
मीराबाई का जन्म सन 1498 ई. में पाली के कुड़की गांव में दूदा जी के चौथे पुत्र रतन सिंह के घर हुआ।
Question 13

राजस्थान की सबसे बड़ी सूती वस्त्र मील है ?

A
भीलवाडा मील
B
गुलाबपुरा मील
C
उम्मेद मील
D
हमीरगढ़ मील
Question 13 Explanation: 
राजस्थान में सबसे बड़ी सूती वस्त्र मिल्स – महाराजा उम्मेद सिंह मिल्स (पाली) है।
Question 14

किस बांध / जलाशय का संबंध पाली से नहीं  है ?

A
हेमावास बांध
B
नंदसमंद
C
जवाई बांध
D
सरदार संमद
Question 14 Explanation: 
नंदसमंद बांध का संबंध उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले की वैष्णव नगरी नाथद्वारा से है
Question 15

पाली जिले में स्थित क्षेत्र जो पुरातात्विक स्थल व चौहानों की प्राचीन राजधानी रहा है ?

A
जूनाखेड़ा
B
रणकपुर
C
सादड़ी
D
सांभर
Question 15 Explanation: 
नाडोल मध्यकालीन युग में एक महत्वपूर्ण नगर था, जो चौहान शासकों की राजधानी था। विभिन्न शिलालेखों में इसका नाम नाडुल्य मिलता है, जो अपभ्रंश होकर नाडोल बना है।
Question 16

आउवा के ठाकुर कुशालसिंह चम्पावत की इष्टदेवी किस माता को माना जाता है ?

A
शिला माता
B
बाण माता
C
सुभद्रा माता
D
सुगाली माता
Question 16 Explanation: 
सुगाली माता आऊवा राजघराने की कुल देवी है।
Question 17

गरासियाओं की फाग (ओढ़नी) बनाने का प्रमुख केन्द्र है ?

A
अचलगढ़
B
रणकपूर
C
सादड़ी
D
सोजत
Question 17 Explanation: 
गरासियों की फाग के लिए सोजत (पाली) प्रसिद्ध है
Question 18

निम्न में से किसका संबंध पाली से नहीं है ?

A
बांगड राजकीय संग्रहालय
B
लोक कला मण्डल
C
सत्याग्रह उद्यान-आउवा
D
बाली दुर्ग – बाली
Question 18 Explanation: 
भारतीय लोक कला मण्डल एक सांस्कृतिक आधारित कला मण्डल है जो भारतीय राज्य राजस्थान के उदयपुर ज़िले में स्थित है।
Question 19

फालना के मंदिर का अन्य प्रसिद्ध उपनाम है ?

A
इण्डिया गेट
B
गेटवे ऑफ इंडिया
C
मंदिरो का स्वर्ग
D
गेटवे ऑफ गोडवल
Question 19 Explanation: 
फालना मे 1990 में बना जैन स्वर्ण मंदिर है जिसे गेटवे ऑफ गोडवल व मिनी मुंबई भी कहते है।
Question 20

पाली की प्रसिद्ध मिठाई है ?

A
कचौरी
B
लडडू
C
जलेबी
D
गूंजा
Question 21

भामाशाह को मेवाड़ का कर्ण किस विद्वान ने कहा ?

A
जी.एच. ओझा
B
डॉ. दशरथ शर्मा
C
गोपीनाथ शर्मा
D
कर्नल टॉड
Question 21 Explanation: 
भामाशाह को मेवाड़ का रक्षक मेवाड़ का उद्धारक कहा जाता है जबकि जेम्स टॉड ने भामाशाह को मेवाड़ का कर्ण कहा है
Question 22

रणकपूर के जैन मंदिरो का निर्माण किस मेवाड़ शासक के समय हुआ था ?

A
महाराणा प्रताप
B
राणा सांगा
C
राणा लाखा
D
राणा कुम्भा
Question 22 Explanation: 
इस चौमुखा जैन मंदिर का निर्माण धारणकशाह ने करवाया था। इसका प्रमुख शिल्पी देपा था।
Question 23

मेवाड़ के रक्षक के नाम से किसे जाना जाता है ?

A
भामाशाह कावड़िया
B
महाराणा प्रताप
C
दुर्गादास राठौड़
D
ताराचंद कावडिया
Question 23 Explanation: 
भामाशाह को मेवाड़ का रक्षक मेवाड़ का उद्धारक कहा जाता है जबकि जेम्स टॉड ने भामाशाह को मेवाड़ का कर्ण कहा है
Question 24

पाली शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है ? 

A
बांडी
B
लूणी
C
सूकड़ी
D
जवाई
Question 24 Explanation: 
बांडी नदी भारत के राजस्थान राज्य के पाली ज़िले में बहने वाली एक नदी है। यह लूणी नदी की एक उपनदी है।
Question 25

निम्न में से असुमेलित को छाँटियें ?

A
मस्तान पीर की दरगाह – सोजत
B
नाडौल -चौहानों की राजधानी
C
रेडियो उद्योग – सादड़ी
D
मूंछाला महावीर मंदिर-धानेराव
Question 26

स्तम्भों का वन व नगर किसे कहा जाता ?

A
सादड़ी
B
जैतारण
C
रणथम्भोर
D
रणकपुर
Question 26 Explanation: 
रणकपुर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र 1444 खंभो का मंदिर है जिसे नालिनी गुल्म विमान, त्रैलोक्य दीपक प्रसाद व त्रिभुवन विहार कहते है।
Question 27

किस नदी का प्रवाह क्षेत्र पाली जिले में नहीं है ?

A
बांडी
B
बनास
C
लूणी
D
जवाई
Question 27 Explanation: 
बनास अर्थात (वन की आशा) के रूप में जानी जाने वाली यह नदी राजसमंद जिले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास ‘खमनोर की पहाडी’ से निकलती है।
Question 28

पाली जिले के साथ कितनें जिलों की सीमा लगती है ?

A
8
B
6
C
5
D
7
Question 28 Explanation: 
यह सर्वाधिक 8 जिलो से सीमा छुने वाला जिला है
Question 29

पाली जिले का जिला शुभकर क्या है ?

A
तेंदूआ
B
बाघ
C
जगंली मुर्गा
D
भालू
Question 30

राज्य में मेहन्दी कहाँ की प्रसिद्व है ?

A
फालना
B
मथानिया
C
कोटड़ा
D
सोजत
Question 30 Explanation: 
राजस्थान के पाली जिले में स्थित सोजत की मेहंदी अपनी रंगत और खुशबू के लिए पहचानी जाती है।
Question 31

पाली जिले के उपनामों में शामिल नहीं है ?

A
पालिका
B
वाणिज्य नगरी
C
औजारों की नगरी
D
जैन मंदिर का तीर्थ स्थल
Question 31 Explanation: 
औजारों की नगरी-नागौर
Question 32

राज्य में 1857 क्रांति के समय प्रमुख केन्द्र थे ?

A
किशनगढ़ व कोटा
B
नसीराबाद व खेरवाडा
C
आउवा व नीमच
D
आउवा व एरिनपुरा
Question 32 Explanation: 
आउवा – 1857 में यह स्थान क्रान्ति का प्रमुख स्थल था। यहां पूर्व सांसद औंकार सिंह लखावत द्वारा सत्याग्रह उद्यान का निर्माण करवाया गया
Question 33

मारवाड़ का अमृतसरोवर किसे कहा जाता है ?

A
बाँकली बांध
B
जवाई बांध
C
मेजा बांध
D
खारी बांध
Question 33 Explanation: 
जवाई बाँध राजस्थान के पाली ज़िले में स्थित एक बाँध है। इसका निर्माण 1946 ईस्वी में जोधपुर रियासत के महाराजा उम्मेद सिंह ने करवाया था।
Question 34

पाली जिले से सम्बंधित सत्य कथन नहीं है ?

A
जिले का निम्बो का नाश मेला प्रसिद्ध
B
जिले का सोमनाथ मंदिर अपनी शिल्पकला के लिए प्रसिद्ध
C
जिले में स्वतंत्रता उद्यान स्थित है
D
मरुधारा लोक कल्याण मण्डल जिलें में स्थित है
Question 35

गिरी-सुमेल का युद्ध कब हुआ था ?

A
1459 ई.
B
1444 ई.
C
1547 ई.
D
1544 ई.
Question 35 Explanation: 
गिरि-सुमेल – यहां पर 1544 में प्रषाह व मालदेव के बीच जैतारण जिसे सुमेल का युद्ध कहते है हुआ था।
Question 36

भगवान परशुराम जी की गुफा कहाँ पर स्थित है ?

A
रणकपुर
B
फालना
C
सादड़ी
D
सोजत
Question 36 Explanation: 
सादड़ी- यहां पर सुर्य मंदिर को टेम्पल टाउन के रूप मे विकसित किया जा रहा है। यही पर परशुराम गुफा व खुदा बक्स बाबा की दरगाह है।
Question 37

तेरहताली नृत्य का जन्म स्थल माना जाता है ?

A
बगड़ी
B
पादरला गाँव
C
साथू गाँव
D
सोजत
Question 37 Explanation: 
पादराला गांव- यहां का तेरहाताली नृत्य देश विदेश में विख्यात है।
Question 38

पाली में स्थित बिराठियाँ खुर्द का संबंध किस लोकदेवता से है ?

A
गोगाजी
B
तेजाजी
C
रामदेवजी
D
पाबूजी
Question 38 Explanation: 
बिरांटिया- यहां पर रामदेवजी का मंदिर बना है। यहां रामदेवरा के बाद दुसरा सबसे बड़ा मेला लगता है।
Question 39

निम्न में से हिंगलाज माता का मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

A
नाथद्वारा
B
सादड़ी
C
सोजत
D
नारलाई
Question 39 Explanation: 
नारलाई – यह स्थान गोड़वाड़ के पांच तीर्थो मे से एक तीर्थ है। यहां जैनियो के 11 मंदिर है।
Question 40

राजस्थान में छतरियों की फैक्ट्री कहाँ पर स्थित है ?

A
सुमेरपुर
B
बाली
C
फालना
D
सांडेराव
Question 40 Explanation: 
फालना मे 1990 में बना जैन स्वर्ण मंदिर है जिसे गेटवे ऑफ गोडवल व मिनी मुंबई भी कहते है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 40 questions to complete.

 

TELEGRAM_GOVTFEVER

Pali Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment