कोटा जिला दर्शन

Kota Jila Darshan MCQ

कोटा जिला दर्शन

Congratulations – you have completed कोटा जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

15 अक्टूबर 1857 को कोटा राज्य की विद्रोही सेना ने किस

पॉलिटिकल एजेंट की हत्या की?

A
केप्टिन शावर्स
B
जार्ज लॉरेंस
C
मेजर रॉस
D
मेजर बर्टन
Question 1 Explanation: 
जयदयाल तथा मेहराब खां ने कोटा में विद्रोह किया उस समय एजेंट मेजर बर्टन था जिसकी हत्या कर दी गई ओर सर काटकर सम्पूर्ण कोटा शहर में घुमाया गया ओर अंत में तोप से उडा दिया गया
Question 2

1761 ई. में कच्छवाहा वंशी सवाई माधोसिंह तथा कोटा के

महाराजा शत्रुसाल के मध्य हुआ युद्ध जिसमें जयपुर की सेना

पराजित हुई?

A
तूंगा का युद्ध
B
पाटन का युद्ध
C
भटवाड़ा का युद्ध
D
मालपुरा का युद्ध
Question 2 Explanation: 
रणथंभौर दुर्ग के वर्चस्व को लेकर हुए इस युद्ध में कोटा के शासक शत्रुशाल ने जयपुर शासक माधो सिंह को पराजित किया था।
Question 3

किस शासक ने कोटा का नाम नंदगांव रखा ?

A
भीमसिंह
B
शत्रुशाल
C
किशोरसिंह
D
रामसिंह
Question 3 Explanation: 
परकोटे के भीतर बसे कोटा को नंदग्राम के नाम से जाना जाता है।
Question 4

निम्न में से किस स्थान का न्हाण प्रसिद्ध है ?

A
लाडपुरा
B
कैथून
C
सांगोद
D
रामगंज
Question 4 Explanation: 
कोटा के सांगोद न्हाण की करीब 300 साल की परंपरा है। मान्यता है कि उस समय यहां जादू और करतब हुआ करती थीं।
Question 5

 “हाड़ौती का ताजमहल’ किसे कहा जाता है ?

A
गुलाब महल
B
अबली मीणी महल
C
जगमोहन महल
D
अभेड़ा महल
Question 5 Explanation: 
छोटा ताजमहल = अबली मीणी का महल (कोटा)
Question 6

कोटा शासकों की कुलदेवी कौनसी है ?

A
चौथमाता
B
चामुण्डा माता
C
भदाणा माता
D
ब्राह्मणी माता
Question 6 Explanation: 
मंदिर-भदाणा (कोटा)। मूठ से पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जाता ।
Question 7

वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई ?

A
1985
B
1980
C
1983
D
1987
Question 7 Explanation: 
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय राजस्थान का खुला विश्वविद्यालय है और कोटा में स्थित है। इसकी स्थापना 23 जुलाई 1987 को हुई थी।
Question 8

हरिशचन्द्र परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

A
कालीसिंध
B
चम्बल
C
बिलास
D
बनास
Question 8 Explanation: 
हरिश्चंद्र सागर बाँध परियोजना कालीसिंध नदी पर स्थित है| हरिश्चंद्र सागर बाँध राजस्थान के कोटा जिले में स्थित है| इस परियोजना को पहले कालीसिंध बाँध परियोजना के नाम से जाना जाता था|
Question 9

जापानी ढंग से निर्मित राज्य का एकमात्र उद्यान कौनसा है ?

A
अहिंसा वाटिका
B
चम्बल उद्यान
C
छत्रविलास उद्यान
D
सर्प उद्यान
Question 9 Explanation: 
राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य (National Chambal Sanctuary), जिसे राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल वन्यजीव अभयारण्य (National Chambal Gharial Wildlife Sanctuary), भारत का एक संरक्षित क्षेत्र है.
Question 10

टेलीमेडिसीन सुविधा उपलब्ध करवाने वाला राज्य का पहला गांव कौनसा है ?

A
मोड़क
B
कैथून
C
रानपुर
D
गड़ेपान
Question 10 Explanation: 
कैथून में एक विशेष प्रकार की साड़ी बनती है, जिसे “कोटा डोरिया” कहते हैं।
Question 11

 कोटा जिले का सबसे प्राचीन मंदिर कौनसा है ?

A
चांदखेड़ी जैन मंदिर
B
भदाणा माता मंदिर
C
विभीषण मंदिर
D
चारचौमालय शिवालय
Question 11 Explanation: 
गेपरनाथ मंदिर 1569 ई. में बना था। यह स्थान प्राचीन काल से शिवभक्तों का प्रमुख तीर्थस्थल रहा है।
Question 12

जवाहर सागर अभयारण्य किस नदी के किनारे स्थित है ?

A
परवन
B
चम्बल
C
कालीसिंध
D
बनास
Question 12 Explanation: 
जवाहर सागर (बोराबास कोटा)
Question 13

कोटा के कंसुआ का शिव मंदिर किस शताब्दी का है ?

A
8वीं शताब्दी
B
10वीं शताब्दी
C
7वीं शताब्दी
D
9वीं शताब्दी
Question 13 Explanation: 
कंसुवा (Kansua) एक पुरातत्विक स्थल है, जहाँ 5वीं शताब्दी ईसवी के जाट राजा, महाराज शलेन्द्र, के शिलालेख मिले हैं। यहाँ का प्राचीन शिव मंदिर प्रसिद्ध है।
Question 14

कोटा जग मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

A
उम्मेदसिंह
B
रामसिंह द्वितीय
C
दुर्जनशाल
D
शत्रुशाल
Question 14 Explanation: 
जगमंदिर पैलेस, कोटा में कृत्रिम किशोर सागर झील के बीचोंबीच में स्थित है। इस झील का निर्माण 1346 ई. में बूंदी के राजकुमार देहरा देह द्वारा करवाया गया था और पैलेस का निर्माण 1740 ई. में कोटा की रानियों में से एक ने करवाया था।
Question 15

कोटा जिले की साक्षरता दर कितनी है (2011) ?

A
75.6%
B
74.5%
C
75.50%
D
76.6%
Question 16

कोटा राज्य का संस्थापक शासक है ?

A
माधोसिंह
B
रामसिंह प्रथम
C
दुर्जनशाल
D
रामसिंह द्वितीय
Question 16 Explanation: 
कोटा 1624 ई. में एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित हुआ। राव माधो सिंह यहां के प्रथम स्वतंत्र शासक के रूप में गद्दी पर बैठे।
Question 17

गैस आधारित यूरिया बनाने का कारखाना कहाँ स्थापित है ?

A
राजगढ़ में
B
गढेपान में
C
कपासन में
D
कैथून में
Question 17 Explanation: 
चम्बल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र में के. के. बिड़ला समूह की एक बड़ी व उत्कृष्ट उर्वरक कम्पनी है। यह राज्स्थान के कोटा जिले के गडेपान नामक स्थान पर स्थित है।
Question 18

निम्न में से कौनसा बाँध/झील कोटा जिले में स्थित नहीं है ?

A
जवाहर सागर
B
गम्भीरी बाँध
C
सावन भादो
D
कोटा बेराज
Question 18 Explanation: 
गम्भीरी परियोजना राजस्थान परियोजना के अंतर्गत एक बांध का निर्माण निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) के पास गम्भीरी नदी पर 1956 में किया गया था।बाँध का निर्माण मिट्टी से किया गया है।
Question 19

1857 की क्रान्ति के समय कोटा के पॉलिटिकल एजेन्ट कौन थे ?

A
मॉरीसन
B
मेजर बर्टन
C
मेजर शॉवर्स
D
मेकमोसन
Question 19 Explanation: 
कोटा में ब्रिटिश पोलिटिकल एजेंट मेजर बर्टन था
Question 20

निम्न में से किस तथ्य का संबंध कोटा से नहीं है ?

A
झालाजी की हवेली
B
सर्वाधिक नदियों वाला जिला
C
इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र
D
ब्लैक पॉटरी
Question 20 Explanation: 
राजस्थान में सर्वाधिक नदियों वाला जिला उदयपुर है।
Question 21

कणसवा अभिलेख का संबंध किससे है ?

A
जैन
B
चौहान
C
बौद्ध
D
मौर्य
Question 21 Explanation: 
यह शिलालेख मौर्यवंषी राजा धवल का उल्लेख करता हैं।
Question 22

निम्न में से किन महलों का संबंध कोटा से है ?

A
अभेड़ा महल
B
रतनसिंह महल
C
बनेड़ा महल
D
उपर्युक्त सभी
Question 22 Explanation: 
राजस्थान के कोटा के चंबल नदी के पास स्थित अभेड़ा महल। महल की स्थापना उम्मेद महाराज द्वारा की गई थी
Question 23

चम्बल नदी के किनारे स्थित गोदावरी धाम में प्रसिद्ध मंदिर है ?

A
हनुमानजी का
B
ब्रह्माजी का
C
कृष्णजी का
D
शिवजी का
Question 23 Explanation: 
गोदावरी धाम मंदिर, चंबल नदी के किनारे पर स्थित है। यह कोटा के सुंदर मंदिरों में से एक है जो कि सफेद पत्‍थर से बना हुआ है।
Question 24

अबला मीणी के महल का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?

A
रामसिंह
B
मुकुंदसिंह
C
दुर्जनशाल ने
D
उम्मेदसिंह
Question 24 Explanation: 
कोटा के महाराव मुकुंदसिंह ने अपनी प्रेयसी अबली मीणी के लिए दरा के सुरम्य जंगल में इस महल का निर्माण करवाया था। मुकुंदसिंह कोटा के संस्थापक माधोसिंह के पुत्र थे। उन्होंने सन् 1649 से 1657 तक शासन किया था।
Question 25

किस परियोजना का संबंध कोटा से नहीं है ?

A
बीसलपुर बाँध परियोजना
B
ताखली बाँध परियोजना
C
सावन-भादो परियोजना
D
हरिश्चन्द्र सागर परियोजना
Question 25 Explanation: 
बीसलपुर बांध राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर बना है।
Question 26

कोटा के दशहरा मेला को प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय किस शासक को दिया जाता है ?

A
रामसिंह
B
माधोसिंह
C
उम्मेदसिंह
D
इनमें से कोई नहीं
Question 26 Explanation: 
उम्मेदसिंह कोटा (राजस्थान) के राजा। इनके पिता का नाम गुमानसिंह था।
Question 27

राज्य का पहला हैंगिंग ब्रिज (झूलता हुआ पूल) किस नदी पर बना हुआ है ?

A
बनास
B
चम्बल
C
बेड़च
D
कालीसिंध
Question 27 Explanation: 
पहला हैंगिंग ब्रिज (झूलता हुआ पूल)चम्बल नदी पर बन रहा यह पुल आधुनिक ‘केबल सस्पेंशन तकनीक’ पर आधारित भारत का पहला पुल है। जिसे ‘सिंगल स्पान’ भी कहा जाता है।
Question 28

राज्य का प्रथम एग्रोफूड पार्क स्थापित है ?

A
सांगोद
B
दीगोद
C
कैथून
D
रानपुर
Question 29

राज्य का सबसे बड़ा उद्यान है ?

A
छत्रविलास बाग
B
सुभाष उद्यान
C
रामबाग
D
गुलाब बाग
Question 29 Explanation: 
क्षार बाग की छतरियों को छत्रविलास बाग की छतरियां भी कहते हैं।
Question 30

निम्न में से किसका संबंध कोटा से नहीं है ?

A
तिलस्वा महादेव मंदिर
B
गेपरनाथ शिवालय
C
कंसुआ के शिव मंदिर
D
चार चौमा का शिवालय
Question 31

कोटा के प्रसिद्ध दशहरे मेले की शुरूआत किस शासक के समय हुई थी ?

A
प्रतापसिंह
B
मुकुंदसिंह
C
रामसिंह
D
माधोसिंह
Question 32

किस प्रसिद्ध कला का संबंध कोटा से है ?

A
फड़ चित्रण
B
टेराकोटा
C
ब्लू पॉटरी
D
ब्लैक पॉटरी
Question 33

राज्य के प्रथम यातायात पार्क की स्थापना कोटा कब की गई थी ?

A
1956 ई.
B
1992 ई
C
1954 ई.
D
1952 ई.
Question 33 Explanation: 
राजस्थान का पहला यातायात प्रशिक्षण पार्क जुलाई, 1992 में कोटा जिले में स्थापित किया गया।
Question 34

कोटा जिले में स्थित प्रसिद्ध गणेश जी का मंदिर है ?

A
बाजणा गणेश
B
त्रिनेत्र गणेश
C
खड़े गणेश
D
बोहरा गणेश
Question 34 Explanation: 
कोटा जिले में स्थित भारत में भगवान गणेश की एकमात्र खड़ी मूर्ति है
Question 35

 किस नदी का प्रवाह क्षेत्र कोटा में नहीं है ?

A
कालीसिंध
B
चम्बल
C
पार्वती
D
बनास
Question 35 Explanation: 
बनास नदी राजसमंद जिले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास ‘खमनोर की पहाडी’ से निकलती है। यह नाथद्वारा, राजसमंद और भीलवाड़ा जिलों में बहती हुई टौंक, सवाई माधोपुर के पश्चात रामेश्वरम सवाई माधोपुरके समीप चंबल में गिर जाती है।
Question 36

 निम्न में से कौनसा क्षेत्र कोटा जिले में स्थित है ?

A
सामोद
B
नीमराणा
C
सांगोद
D
मण्डोर
Question 36 Explanation: 
सांगोद भारत के राजस्थान राज्य के कोटा ज़िले में स्थित एक नगर है।
Question 37

कोटा का कौनसा क्षेत्र कोटा डोरिया व मसूरिया साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है ?

A
नौनेरा
B
मोडक
C
कैथून
D
रामगंज मण्डी
Question 37 Explanation: 
कोटा एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में यह साड़ियां मसूरिया के नाम से जानी जाती है। परन्तु कोटा के बाहर इन्हें कोटा डोरिया के नाम से ही जाना जाता है।
Question 38

निम्न में से किस जिले की सीमा कोटा के साथ नहीं लगती है ?

A
चित्तौड़गढ़
B
सवाईमाधोपुर
C
झालावाड़
D
भीलवाड़ा
Question 38 Explanation: 
भीलवाड़ा ज़िला पारम्परिक “फड़ चित्रकला” के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है।
Question 39

निम्न में से कोटा जिले के भौगोलिक उपनाम हैं ?

A
चम्बल का वरदान
B
शिक्षा का तीर्थस्थल
C
राजस्थान का कानपुर
D
उपर्युक्त सभी
Question 40

 निम्न में से किसका संबंध कोटा से नहीं है ?

A
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
B
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
C
तकनीकी विश्वविद्यालय
D
कोटा विश्वविद्यालय
Question 40 Explanation: 
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी और यह उदयपुर, राजस्थान में स्थित है।
Question 41

चम्बल राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है ?

A
भेड़िया
B
कृष्ण मृग
C
गोडावण
D
घड़ियाल
Question 41 Explanation: 
चम्बल राष्ट्रीय उद्यान घड़ियालों के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है
Question 42

मथुराधीश मंदिर, कोटा का संबंध किस सम्प्रदाय से है ?

A
वल्लभ सम्प्रदाय
B
जसनाथी सम्प्रदाय
C
नाथ सम्प्रदाय
D
रामस्नेही सम्प्रदाय
Question 42 Explanation: 
वल्लभकुल सम्प्रदाय की प्रथम पीठ महाराव दुर्जनसाल हाड़ा बूंदी से लेकर आए। मथुराधीश जी की प्रतिमा भगवान श्रीकृष्ण के वल्लभमय सप्त स्वरूपों में से प्रथमेश है। इसी कारण कोटा के इस मथुराधीश मंदिर को वल्लभसम्प्रदाय की प्रथम पीठ मानी जाती है
Question 43

कोटा के हाड़ा शासकों का शाही श्मशान स्थित है ?

A
देवकुण्ड
B
बड़ाबाग
C
गैटोर
D
क्षारबाग
Question 43 Explanation: 
क्षारबाग – इस स्थान पर दिवंगत हाड़ा शासको के शाही श्मशान व छतरीयां है।
Question 44

कोटा जन्तुआलय की स्थापना कब हुई थी ?

A
1878
B
1954
C
1876
D
इनमें से कोई नहीं
Question 44 Explanation: 
कोटा जन्तुआलय -इसकी स्थापना 1954 में कि गई
Question 45

निम्न में से किस झील/जलाशय का संबंध कोटा से नहीं है ?

A
कोटा बैराज
B
किशोर सागर
C
राणा प्रताप सागर
D
जवाहर सागर
Question 45 Explanation: 
महाराणा प्रताप सागर को पौंग जलाशय या पौंग बांध के नाम से भी जाना जाता है। यह बाँध 1975 में बनाया गया था।
Question 46

निम्न में से कोटा का शुभंकर क्या है ?

A
ऊदबिलाव
B
छोटा किलकिला
C
कब्रबिज्जु
D
जलपीपी
Question 46 Explanation: 
कोटा का उदबिलाव
Question 47

कोटा के नौनेरा में किन दो प्रसिद्ध नदियों का संगम होता है ?

A
बनास व बेडच
B
चम्बल व बनास
C
चम्बल व कालीसिंध
D
माही व जाखम
Question 47 Explanation: 
कालीसिंध नदी का उद्गम देवास (मध्य प्रदेश) के पास बागली गाँव की पहाड़ियों से होता है। यह नदी झालावाड़ में रायपुर के निकट बिन्दा गाँव से राजस्थान में प्रवेश करती है। राजस्थान में यह झालावाड़,बारां तथा कोटा में बहते हुए नौनेरा(कोटा) नामक स्थान पर चम्बल नदी में मिल जाती है।
Question 48

कोटा के मोडक में स्थित प्रमुख सीमेंट का कारखाना है ?

A
बिरला सीमेंट
B
वंडर सीमेंट
C
जे.के. सीमेंट
D
मंगलम सीमेंट
Question 48 Explanation: 
‘मगलम सीमेंट संयंत्र’ मोडक (कोटा) में, 1982 में स्थापित किया गया ।
Question 49

कोटा प्रजामंडल की स्थापना कब की गई ?

A
1943
B
1939
C
1945
D
1938
Question 49 Explanation: 
प्रजामण्डल का अर्थ है ‘जनता का समूह’।
Question 50

बूढादीत का सूर्य मंदिर किस शैली में निर्मित है ?

A
महामारू शैली
B
नागर शैली
C
गुर्जर शैली
D
पंचायतन शैली
Question 50 Explanation: 
बूढ़ादीत का सूर्य मंदिर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन यह स्मारक 9 वीं ,10 वीं शताब्दी पुराना है। यह कलात्मक, शिल्प युक्त हाड़ौती के क्षेत्र के प्राचीनतम सूर्य मंदिरों में से एक है।
Question 51

दर्रा वन्यजीव अभ्यारण्य की स्थापना कब की गई ?

A
1954
B
1958
C
1960
D
1955
Question 51 Explanation: 
दर्राह राष्ट्रीय उद्यान या राष्ट्रीय चम्बल वन्य जीव अभयारण्य घड़ियालों (पतले मुंह वाले मगरमच्छ) के लिए बहुत लोकप्रिय है।
Question 52

किसके अनुसार ”देश में आगरा दुर्ग के बाद कोटा दुर्ग का परकोटा सबसे बड़ा है”?

A
जोर्ज थॉमस
B
वी .ए .स्मिथ
C
गोपीनाथ शर्मा
D
कर्नल जेम्स टॉड
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 52 questions to complete.

Kota Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment