धौलपुर जिला दर्शन

Dholpur Jila Darshan MCQ


Warning: Undefined variable $mtq_use_timer in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-content/plugins/mtouch-quiz/show_quiz.php on line 239

धौलपुर जिला दर्शन


Warning: Undefined variable $mtq_use_timer in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-content/plugins/mtouch-quiz/show_quiz.php on line 360
Congratulations – you have completed धौलपुर जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

तालाब – ए – शाही का निर्माण जहांगीर के किस मनसबदार ने करवाया था ?

A
सुलेह खां
B
जलाल खां
C
हामीद खां
D
अमीर खां
Question 1 Explanation: 
यह बादशाह जहांगीर के मनसबदार सुलेहखां ने 1617 ई. में बनबाई थी।
Question 2

बाड़ी का युद्ध 1518 किनके बीच लड़ा गया ?

A
राणा सांगा व अलाउद्दीन
B
राणा सांगा व बाबर
C
राणा सांगा व शेरशाह सूरी
D
राणा सांगा व इब्राहिम लोदी
Question 2 Explanation: 
बाड़ी का युद्ध 1518-19 ई. में राणा सांगा व इब्राहीम लोदी के बीच धौलपुर में हुआ था जिसमे राणा सांगा विजय हुआ था
Question 3

निम्न में से धौलपुर जिले का खनिज नहीं है ?

A
लाइमस्टोन
B
मैगनीज
C
सैण्डस्टोन
D
लाल पत्थर
Question 3 Explanation: 
मैंगनीज़ एक रासायनिक तत्व है जो रासायनिक नज़रिये से संक्रमण धातु समूह का सदस्य है।
Question 4

धौलपुर में मिल्ट्री स्कूल की स्थापना कब की गई ?

A
1960
B
1968
C
1962
D
1964
Question 4 Explanation: 
यह राजस्थान के धौलपुर में स्थित है और 1962 में पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय कृष्णन मेनन द्वारा रक्षा कर्मियों के बच्चों के साथ-साथ नागरिकों की शिक्षा की सुविधा के लिए स्थापित किया गया
Question 5

धौलपुर प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई थी ?

A
1939 ई.
B
1932 ई.
C
1934ई
D
1936 ई.
Question 5 Explanation: 
1936 में कृष्णदत्त पालीवाल, श्री मूलचंद श्री ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु आदि द्वारा गठित।
Question 6

धौलपुर जिले में अवस्थित बांध है ?

A
अर्मिला सागर बांध
B
अजान बांध
C
मेजा बांध
D
रामगढ़ बांध
Question 6 Explanation: 
पार्वती बांध, रामसागर, उर्मिला सागर, अंगाई बांध आदि धोलपुर में है
Question 7

धौलपुर जिले का लिंगानुपात कितना है ?

A
846
B
840
C
949
D
940
Question 8

धौलपुर के संबंध में असत्य कथन है ?

A
न्यूनतम पशु सम्पदा वाला जिला है
B
1980 में यह 27वां जिले के रूप में अस्तित्व में आया
C
प्राचीन नाम कोठी है
D
सबसे बड़ा घण्टाघर निहाल टावर स्थित
Question 8 Explanation: 
27 वां जिला-धौलपुर-15 अप्रैल, 1982, यह भरतपुर से अलग होकर नया जिला बना।
Question 9

स्थानीय भाषा में धौलपुर के चम्बल क्षेत्र को कहा जाता है ?

A
धुलैव क्षेत्र
B
डांग क्षेत्र
C
सिंघाड़ क्षेत्र
D
साल्वपुर
Question 9 Explanation: 
डांग क्षेत्र – धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा जिलों का चम्बल द्वारा अपरदित उबड़ खाबड़ बीहड़ डांग क्षेत्र कहलाता है।
Question 10

18 वीं शताब्दी के मध्य जाट वंश का किन रियासतों पर आधिपत्य था?

A
धौलपुर व भरतपुर
B
धौलपुर व जयपुर
C
अलवर व धौलपु
D
धौलपुर व करौली
Question 10 Explanation: 
भरतपुर राज्य अथवा जाट अधिराज्य भरतपुर भारतीय उपमहाद्वीप का एक राज्य (रियासत) थी । इसका शासन सिनसिनवार यदुवंशी वंश के जाट शासकों के हाथ में था।
Question 11

धौलपुर में 12 भाईयों का मेला कहां भरता है ?

A
शेरगढ़ में
B
पंचकुण्ड में
C
बाड़ी कस्बे में
D
बसेड़ी कस्बे में
Question 11 Explanation: 
12 भाईयों का मेला :- बाड़ी (धौलपुर) में।
Question 12

निम्न में से कौनसा मेला धौलपुर जिले में नही भरता है ?

A
बाबू महाराज का मेला
B
सैपऊ महादेव मेला
C
12 भाईयों का मेला
D
इनमें से कोई नहीं
Question 13

निम्न में से कौनसा मंदिर धौलपुर जिले में नहीं है ?

A
राधा बिहारी मंदिर
B
चौपड़ा मंदिर
C
नीलकण्ठ महादेव मंदिर
D
महाकालेश्वर मंदिर
Question 14

धौलपुर स्थित जुबली हॉल का निर्माण कब किया गया ?

A
1935 में
B
1910 में
C
1942 में
D
1925 में
Question 14 Explanation: 
जुबली हॉल -धौलपुर का यह कलात्मक भवन धौलपुर के तत्कालीन महाराजा उदयभान सिंह ने किंग जार्ज पंचम की सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य में सन् 1935 में बनवाया था।
Question 15

धौलपुर स्थित कमल के फूल बाग का वर्णन किस मुगल शासक की पुस्तक में है ?

A
कामरान
B
अकबर
C
बाबर
D
हुमायूं
Question 15 Explanation: 
प्रथम मुगल बादशाह बाबर की आत्मकथा तुजके-बाबरी (बाबर नामा) में जिस कमल के फूल का वर्णन हैं वह धौलपुर का यही कमल के फूल का बाग हैं।
Question 16

फाल ऑफ बर्लिन पेंटिग किस प्रसिद्ध चित्रकार की है ?

A
प्रतिमापांडे
B
पार्वती जोशी
C
सौभग्यमल
D
निहालचंद
Question 17

यमुना प्रसाद वर्मा द्वारा आचार सुधारिणी सभा की स्थापना कब की गयी थी ?

A
1900 में
B
1919 में
C
1910 में
D
1915 में
Question 17 Explanation: 
धौलपुर में जन जागृति के अग्रदूत यमुना प्रसाद वर्मा थे धौलपुर में यमुना प्रसाद वर्मा और ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु ने जन जागृति का कार्य किया इंहोने धौलपुर में 1910 में आचार सुधारिणी सभा की स्थापना की थी
Question 18

धौलपुर के वह शासक जो स्वयं को भारत का विक्रमादित्य कहा करते थे ?

A
धवलदेव
B
उदयभान सिंह
C
कीरतसिंह
D
भगवंत सिंह
Question 18 Explanation: 
धौलपुर नरेश महाराणा उदयभान सिंह ने अपने कर कमलों के द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर, जिसे आज बिड़ला मंदिर के नाम से जाना जाता है, का शिलान्यास किया और राष्ट्रीय स्तर पर जाटों का गौरव बढ़ाया।
Question 19

कौनसी प्रसिद्ध बावड़ी धौलपुर जिले में स्थित है ?

A
रानीजी की बावड़ी
B
ख्वाजा की बावड़ी
C
चमना बावड़ी
D
लम्बी बावड़ी
Question 20

धौलपुर में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदियाँ है ?

A
कालीसिंध व चम्बल
B
चम्बल व पार्वती
C
बाणगंगा व गम्भीर
D
उपर्युक्त सभी
Question 20 Explanation: 
पार्वती परियोजना धौलपुर में है। पार्वती बांध धौलपुर में है।
Question 21

धौलपुर स्थित शेरगढ़ दुर्ग का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?

A
शेरशाह
B
भगवंत सिंह
C
मालदेव
D
किरतसिंह
Question 21 Explanation: 
जोधपुर के राजा मालदेव द्वारा बनवाया गया। शेरशाह ने इसका पुनः निर्माण करवाया तभी से इसे शेरगढ़ कहा जाने लगा।
Question 22

धौलपुर में स्थित प्रसिद्ध महादेव का मंदिर है ?

A
हरणी महादेव मंदिर
B
शीतलेश्वर महादेव मंदिर
C
समिद्धेश्वर महादेव मंदिर
D
सेपऊ महादेव मंदिर
Question 22 Explanation: 
सैपऊ महादेव – सैपऊ, धोलपुर – फाल्गुन व श्रावण मास में चतुर्दशी को मेला लगता है
Question 23

गजरा के मकबरे का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?

A
भगवंत सिंह
B
निहालसिंह
C
उदयभानसिंह
D
तेजसिंह
Question 23 Explanation: 
धौलपुर स्थित गजरा का मकबरा जिसे धौलपुर का ताजमहल भी कहा जाता था। इसे धौलपुर के शासक भगवत सिंह ने अपनी प्रेमिका की याद में बनवाया था।
Question 24

निम्न में से कौन्सी फैक्ट्री/कारखाना धौलपुर जिले में नही है ?

A
धौलपुर ग्लास वर्क्स
B
दी हाईटेक प्रीसीजन ग्लास वर्क्स
C
सिमको वैगन फैक्ट्री
D
उपर्युक्त सभी
Question 24 Explanation: 
सिमको वैगन फैक्ट्री भरतपुर में स्थित है
Question 25

जिला गठन से पूर्व धौलपुर किस जिले का हिस्सा था ?

A
अलवर
B
जयपुर
C
करौली
D
भरतपुर
Question 25 Explanation: 
15 अप्रैल 1982 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के समय भरतपुर से अलग होकर प्रदेश का 27वां जिला बना था।
Question 26

11 वीं सदी में धौलपुर की स्थापना किसके द्वारा कि गयी थी ?

A
धवलदेव राठौड़
B
धवलदेव तोमर
C
धवलदेव यादव
D
धवलदेव चौहान
Question 26 Explanation: 
धौलपुर शहर की स्थापना तौमर वंश के राजपूत राजा धवल देव ने की थी। तब इसे धवलपुरी या धवलपुर के नाम से जाना जाता था।
Question 27

धौलपुर का शेरगढ़ दुर्ग किस नदी के किनारे बना हुआ है ?

A
घग्घर
B
कालीसिन्ध
C
परवन
D
चम्बल
Question 27 Explanation: 
चम्बल नदी के किनारे खारों के बीच स्थित है। इस किले का निर्माण धौलपुर नरेश मालदेव ने 1532 ई॰ के आसपास करवाया था।
Question 28

किस प्रसिद्ध झील का संबंध धौलपुर जिले से है ?

A
नंदसमंद
B
तालाब-ए-शाही
C
सिलीसेढ़ झील
D
मोती झील
Question 28 Explanation: 
तालाब-ए-शाही बाड़ी में स्थित इस झिल का निर्माण फिरोजशाह ने करवाया। तथा इस पर स्थित इमारत का निर्माण मनसबदार साले खान ने जहांगीर के पुत्र शाहजहां के लिए करवाया।
Question 29

कौनसा अभ्यारण्य क्षेत्र धौलपुर जिले में नही है ?

A
केसरबाघ अभ्यारण्य
B
वन विहार अभ्यारण्य
C
रामसागर अभ्यारण्य
D
शेरगढ़ अभ्यारण्य
Question 29 Explanation: 
शेरगढ़ अभयारण्य बाराँ ज़िला, राजस्थान में स्थित है।
Question 30

निम्न में से धौलपुर किस रंग के पत्थरों का उत्खनन क्षेत्र है ?

A
काला
B
पीला
C
लाल
D
सफेद
Question 30 Explanation: 
यहां पर भवन निर्माण में लाल पत्थरों का प्रयोग अधिक होने के कारण इसे रैड डायमंड के नाम से जाना जाता है।
Question 31

किस झील/जलाशय का संबंध धौलपुर से नही है ?

A
अंगोई बांध
B
रामसागर बांध
C
पार्वती बांध
D
पांचना बाध
Question 31 Explanation: 
पांचना बाध करोली जिले में स्थित है
Question 32

धौलपुर का प्राचीन नाम है ?

A
कोठी
B
सूर्योदय की नगरी
C
डांग क्षेत्र
D
रेड डायमण्ड
Question 33

एकीकरण के समय धौलपुर के शासक कौन थे ?

A
उदय भानसिंह
B
सवाई मानसिंह II
C
चन्द्रवीरसिंह
D
तेजसिंह
Question 33 Explanation: 
धौलपुर -महाराजाधिराज उदयभानसिंह (जाट)
Question 34

किन राज्यों के साथ धौलपुर जिले की सीमा लगती है ?

A
हरियाणा व उत्तरप्रदेश
B
हरियाणा व पंजाब
C
गुजरात व मध्यप्रदेश
D
उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश
Question 34 Explanation: 
धौलपुर दो राज्यों उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमाओं के बीच में अवस्थित है।
Question 35

निम्न में से किस जिले की सीमा धौलपुर से संलग्न नही है ?

A
दौसा
B
करौली
C
भरतपुर
D
इनमें से कोई नहीं
Question 35 Explanation: 
दौसा जयपुर संभाग का जिला है
Question 36

धौलपुरा जिले का क्षेत्रफल है ?

A
3432 वर्ग कि.मी.
B
4117 वर्ग कि.मी.
C
3034 वर्ग कि.मी.
D
इनमें से कोई नहीं
Question 36 Explanation: 
क्षेत्रफल – 3034 वर्ग किमी. यह राजस्थान का सबसे छोटा जिला है |
Question 37

धौलपुर महाराजा कीरतसिंह के समय निर्मित प्रमुख तोप है ?

A
जयबाण
B
हुनहूंकार
C
शंभुबाण
D
किलकिला
Question 37 Explanation: 
हनहुंकार तोप – यह शेर के मुख आकृति की तोप है जिसका निर्माण महाराजा कीरत सिंह ने करवाया था। तथा इसे कारीगर सीताराम ने बनाया था।
Question 38

धौलपुर जिले का शुभंकर है ?

A
पचीरा
B
खड़मौर
C
लोकी
D
घड़ियाल
Question 38 Explanation: 
धोलपुर का शुभंकर -पचीरा (इण्डियन स्क्रीमर)
Question 39

निम्न में से कौनसा जलप्रपात धौलपुर जिले में है ?

A
लव-कुश
B
मेनाल
C
चूलिया
D
दमोह
Question 39 Explanation: 
दमोह- बाड़ी, धौलपुर.
Question 40

धौलपुर जिले का गठन कब हुआ था ?

A
1 नवम्बर 1956
B
26 जनवरी 2008
C
10 अप्रैल 1991
D
15 अप्रैल 1982
Question 40 Explanation: 
15 अप्रैल 1982 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के समय भरतपुर से अलग होकर प्रदेश का 27वां जिला बना था।
Question 41

 रेल्वे की वह लाइन जो केवल धौलपुर जिले में है ?

A
बॉण्डगेज
B
नैरोगेज
C
मीटरगेज
D
इनमें से कोई नहीं
Question 41 Explanation: 
नैरोगेज ट्रेन – 1908 ई. में बच्चा गाड़ी के नाम से रियासत काल में शुरू की गई | यह गाड़ी धोलपुर से ताँतपुर (आगरा) तक जाती है | राजस्थान में छोटी लाइन 89 किमी. लम्बी है |
Question 42

तीर्थो का भांजा किसे कहा जाता है ?

A
मचकुण्ड को
B
पुष्कर को
C
देवयानी
D
किराडु को
Question 42 Explanation: 
मचकुण्ड को तीर्थों का भान्जा कहा गया है। यह गंधमादन पर्वत पर स्थित है।
Question 43

धौलपुर में स्थित शाही घण्टाघर किस नाम से जाना जाता है ?

A
निहाल टॉवर
B
रामटॉवर
C
विशाल टॉवर
D
सुखोई टॉवर
Question 43 Explanation: 
निहाल टावर – यह एक घण्टाघर है। जिसका निर्माण राजा निहाल सिंह के समय 1880 में शुरू हुुआ तथा 1910 में राजा रामसिंह के समय में पुर्ण हुआ। इसमें सात धातुओं से बना भारत का सबसे बड़ा घण्टा है।
Question 44

राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय कहाँ पर होता है ?

A
कोणा
B
सिलाना
C
कटरा
D
बोरकुण्ड
Question 44 Explanation: 
राजस्थान के सबसे पूर्व में धौलपुर जिले की राजाखेड़ा तहसील का सिलाना गांव है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 44 questions to complete.

Dholpur Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment