Pachan tantra se prashn hindi
#1. वसा का पाचन मुख्य रूप से कहाँ पर शुरू होता हैं ?
सही उत्तर – छोटी आंत में
व्याख्या –
#2. आमाशय में, दूध में उपस्थित प्रोटीन(केसिन) को पेप्टोंस में कौन-सा एंजाइम तोड़ता हैं ?
सही उत्तर – रेनिन
व्याख्या –
#3. जरुरत पड़ने पर संचित ग्लाइकोजन को ग्लूकोज में कौन बदलता हैं ?
सही उत्तर – ग्लूकागन
व्याख्या –
#4. जीभ के किस भाग से मीठे स्वाद का पता चलता हैं?
सही उत्तर – अग्रभाग से
व्याख्या – जीभ के अग्रभाग से मीठा स्वाद का पता लगता है और पश्च भाग से कड़वा स्वाद का जबकि बगल के भाग से हमें खट्टे या नमकीन का पता लगता है
#5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचक ग्रंथि नही हैं?
#6. मनुष्यों में अग्नाशय के संदर्भ में कौन असत्य हैं ?
सही उत्तर – C
व्याख्या – यकृत शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है जबकि अग्नाशय दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है
#7. उस नलिका को क्या कहते है जिससे पित्त रस और अग्नाशयी रस दोनों एक साथ आकर छोटी आंत के ड्यूडेनम में पहुँचते हैं ?
#8. निम्नलिखित में से कौन हमारे मुखगुहा में उपस्थित नही हैं?
#9. मानव शरीर के भाग और उसकी आकृति से संबधित में गलत विकल्प चुने –
#10. मनुष्यों में पित्त के सन्दर्भ में कौन सही नही हैं ?
#11. निम्न में से कौन-सा एक यकृत का कार्य नही हैं ?
व्याख्या – यकृत व्यस्को में RBC का निर्माण करना नहीं करता है ये केवल भ्रूण में RBC का निर्माण करता है जबकि अस्थिमज्जा व्यस्को में RBC का निर्माण करता है
#12. उस प्रक्रिया को क्या कहते जिसमे बड़े और जटिल कार्बनिक अणु एंजाइम की सहायता से छोटे और सरल अणु में टूटते हैं –
Previous
Finish
Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 I