अजमेर जिला दर्शन

Ajmer Jila Darshan MCQ

अजमेर जिला दर्शन

Congratulations – you have completed अजमेर जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर (भेंट) भेजने

वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे? 

A
नवाब अली बहादुर, पेशवा बालाजी राव प्रथम का पौत्र
B
राजा साहू, शिवाजी के पौत्र
C
पेशवा बालाजी विश्वनाथ
D
पेशवा बालाजी राव
Question 1 Explanation: 
दरगाह में बड़ी देग – अकबर द्वारा और छोटी देग – जहाँगीर द्वारा की गई है
Question 2

फल्कू बाई संबंधित है-

A
चरी नृत्य से
B
भवाई नृत्य से
C
कालबेलिया नृत्य से
D
तेरहताली नृत्य से
Question 2 Explanation: 
इनका जन्म – किशनगढ़ (अजमेर) में हुआ था
Question 3

‘परोपकारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?

A
ठाकुर गोपालसिंह खारवा
B
केशरीसिंह बारहठ
C
स्वामी दयानंद सरस्वती
D
हरविलास शारदा
Question 3 Explanation: 
आर्य समाज के संस्थापक – स्वामी दयानंद सरस्वती ने परोपकारिणी सभा की राजस्थान के अजमेर में स्थापना की जबकि भारत में सर्वप्रथम मेरठ में की थी
Question 4

दीपदान परम्परा का संबंध …………. पवित्र शहर से है ?

A
गोगामेड़ी
B
पुष्कर
C
सलेमाबाद
D
सालासर
Question 4 Explanation: 
उपनाम – आदि तीर्थ, तीर्थराज व ‘कोकण तीर्थ व तीर्थो का मामा
Question 5

अजमेर-मेरवाड़ा से संविधान सभा में सदस्य थे-[IIIrd Gr-2013]

A
बी.के.कौल
B
मुकुट बिहारीलाल भार्गव
C
हीरालाल शास्त्री
D
हरिभाऊ उपाध्याय
Question 5 Explanation: 
अंग्रेजी शासन काल के समय अजमेर मेरवाड़ा केन्द्र शासित प्रदेश था।
Question 6

अजमेर की स्थापना किसने की थी ?

A
अजीत सिंह
B
पृथ्वीराज
C
अजयराज
D
जयचन्द
Question 6 Explanation: 
1113 ई.में अजयराज द्वारा अजमेर की स्थापना की गई
Question 7

अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है ?

A
बांडी
B
बेड़च
C
काँकनी
D
साबी
Question 7 Explanation: 
यह लूनी नदी की सहायक नदी है और इसका उद्गगम स्थल पाली ज़िला है
Question 8

‘परशुराम सागर’ किस संप्रदाय से संबंधित ग्रंथ है?

A
नाथ संप्रदाय
B
जसनाथी संप्रदाय
C
निम्बार्क संप्रदाय
D
वल्लभ संप्रदाय
Question 8 Explanation: 
निम्बार्क संप्रदाय की राजस्थान में प्रमुख पीठ सलेमाबाद अजमेर में स्थित है और इस सम्प्रदाय को हंस सम्प्रदाय तथा सनकादि सम्प्रदाय के नाम से जाना जाता है
Question 9

राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र कहाँ था?

A
जमशेदपुर
B
नसीराबाद
C
सलेमाबाद
D
मुरादाबाद
Question 9 Explanation: 
राजस्थान में सर्प्रथम 1818 ई. में नसीराबाद छावनी की स्थापना की गई।
Question 10

विख्यात स्मारक अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ या तत्कालीन संस्कृत

महाविद्यालय का निर्माण किसके द्वारा किया गया?

A
अर्णोराज
B
पृथ्वीराज प्रथम
C
विग्रहराज चतुर्थ
D
अजयराज
Question 10 Explanation: 
संस्कृत महाविद्यालय पर विग्रहराज चतुर्थ द्वारा लिखित हरिकेली नाटक के अंश मिलते है
Question 11

‘डाई नदी’ का उद्गम स्थान है ?

A
नाग पहाड़ से
B
जनापाव पहाड़ी से
C
किशनगढ़ एवं नसीराबाद की पहाड़ियों से
D
खमनौर पहाड़ी से
Question 11 Explanation: 
यह टोंक जिले में जाकर बनास में मिल जाती है !
Question 12

नौ ग्रहों का मंदिर कहां पर स्थित है?

A
नवटापदा
B
रामगढ़
C
नेवदपरा
D
किशनगढ़
Question 12 Explanation: 
दुनिया की एकलौती जगह जहाँ सारे नौ ग्रहों का मंदिर स्थित है।
Question 13

किस शिलालेख में सांभर एवं अजमेर के चौहानों को वत्सगोत्रीय

ब्राह्मण बताते हुए उनकी वंशावली दी गई है?

A
किराडू का लेख
B
बिजौलिया शिलालेख
C
हरकेलि नाटक
D
सांडेराव का लेख
Question 14

निम्न में से किस जिले को बीसलपुर बाँध से पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है?

A
अजमेर
B
जयपुर
C
टोंक
D
कोटा
Question 14 Explanation: 
बीसलपुर बांध राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर बना है।
Question 15

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में अजमेर आये-

A
विग्रहराज द्वितीय
B
पृथ्वीराज तृतीय
C
अर्णोराज
D
बीसलदेव
Question 16

अजमेर में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना (1919) किसने की थी?

A
विजयसिंह पथिक
B
माणिक्यलाल वर्मा
C
केसरी सिंह बारहठ
D
प्रताप सिंह
Question 17

विजयसिंह पथिक ने अजमेर से कौनसा पत्र निकाला-

A
पथिक पत्र
B
राज किसान
C
प्रताप
D
नवीन राजस्थान
Question 18

बनी-ठनी किस चित्रशैली से सम्बन्धित है?

A
बूंदी शैली
B
किशनगढ़ शैली
C
चावण्ड शैली
D
जयपुर शैली
Question 19

अजमेर के मांगलियावास में कल्पवृक्ष का मेला किस तिथि को लगता है ?

A
आषाढ अमावस्या
B
भाद्रपद पुर्णिमा
C
भाद्रपद अमावस्या
D
श्रावण अमावस्या
Question 20

निम्बार्क सम्प्रदाय को मारवाड़ में अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

A
वल्लभ सम्प्रदाय
B
रामानुज सम्प्रदाय
C
नीमावत साध
D
सुदर्शन साध
Question 21

पृथ्वीराज तृतीय के दरबारी कवि चन्द्रबरदाई की महत्वपूर्ण

रचना का नाम क्या है ?

A
हरिकेली
B
पृथ्वीराज विजय
C
ललित विग्रहराज
D
पृथ्वीराज रासो
Question 22

राजस्थान का कौनसा किला मुस्लिम स्थापत्य कला का एकमात्र दुर्ग है ?

A
टाडगढ किला
B
तारागढ दुर्ग
C
केहरीगढ किला
D
अकबर का किला
Question 22 Explanation: 
इसके उपनाम मुग़ल किला , दौलत खाना, शस्त्रागार ,मैगजीन दुर्ग आदि
Question 23

राजस्थान की सबसे प्राचीन डेयरी का क्या नाम है ?

A
पदमा डेयरी
B
शारदा डेयरी
C
अमूल डेयरी
D
सरस डेयरी
Question 24

अजमेर के रामसर में बकरी प्रजनन फार्म व विकास केन्द्र

किस देश के सहयोग से किया गया ?

A
जापान
B
स्विट्जरलैण्ड
C
स्कॉटलैंड
D
न्यूजीलैण्ड
Question 25

नारायण सागर बाँध की नींव देश के किस राष्ट्रपति ने रखी थी ?

A
के.आर. नारायण
B
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण
D
श्रीमती प्रतिभा पाटील
Question 26

किस नदी को ‘मरूस्थल की गंगा’ भी कहा जाता है ?

A
रूपनगढ नदी
B
माशी नदी
C
बनास नदी
D
लूणी नदी
Question 27

कत्थक कलाकार प.दुर्गालाल किस कला में सिद्धहस्त थे ?

A
पेचवर्क कला
B
पखावज कला
C
हस्त कला
D
बंधेज कला
Question 28

पहला सुल्तान जो ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती की दरगाह पर आया था ?

A
कुतुबदीन ऐबक
B
मुहम्मद बिन तुगलक
C
फिरोजशाह तुगलक
D
बादशाह अकबर
Question 29

किस शासक को राय पिथोरा के नाम से जाना जाता है ?

A
अर्णोराज
B
वासुदेव
C
पृथ्वीराज तृतीय
D
अजयराज
Question 30

पुष्कर झील के किनारे राजा मानसिंह प्रथम द्वारा निर्मित महल का क्या नाम है ?

A
स्वर्ण महल
B
मानमहल
C
सोनी महल
D
फूल महल
Question 31

प्रदेश के पहले मेगा फूड पार्क का विकास कहाँ किया जा रहा है ?

A
नसीराबाद
B
तबीजी
C
पुष्कर
D
रूपनगढ़
Question 32

किस नदी को ‘सिक्को की रानी’ कहा जाना है ?

A
सोमल
B
लुणी
C
चन्द्रा
D
खारी
Question 33

किस शासक ने सर्वाधिक पुष्कर झील को नुकसान पहुँचाया ?

A
बाबर
B
औरंगजेब
C
जहाँगीर
D
हुमायु
Question 34

अजमेर के किस स्थान का पेचवर्क प्रसिद्ध है ?

A
किशनगढ
B
सलेमाबाद
C
तिलोनिया
D
पुष्कर
Question 35

सेठ दामोदर दास द्वारा स्थापित राज्य की प्रथम सूती वस्त्र

मिल (निजी क्षेत्र में) कौन सी थी ?

A
महालक्ष्मी मिल
B
द कृष्णा मिल
C
महाराजा गंगासिंह मिल
D
एडवर्ड मिल
Question 36

कौनसा स्थान परमारों की राजधानी रहा है ?

A
ब्यावर
B
अरॉई
C
पीसांगन
D
नसीराबाद
Question 37

कौनसी जनजाति कनीपाव की गद्दी’ को अपना गुरुद्वारा मानती है ?

A
भील
B
कालबेलिया
C
डामोर
D
गरासिया
Question 38

 किसे मेयो कॉलेज की योजना के जनक माना जाता है ?

A
कर्नल वाल्टर
B
जेम्स पीटर
C
ओलिवर सेंट
D
जॉन मकाय
Question 39

‘राजस्थान की जलपरी के रूप में विख्यात’ तैराकी में अर्जुन

पुरुस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला तैराक कौन थी ?

A
सीमा मिश्रा
B
हिमा दास
C
रीमा दत्ता
D
गीतांजलि दास
Question 40

पुष्कर में 1938 ई. में जन्मे राजस्थान के प्रसिद्ध नगाड़ा वादक,

जिन्हे (नगाड़े का जादुगर) भी कहा हैं, क्या नाम है ?

A
रामकिशन सौलंकी
B
मोहन जोशी
C
देवकरण सौलंकी
D
भीमसेन जोशी
Question 41

ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती की दरगाह पर अकबर कितनी बार जियारत

करने आया था ?

A
छह
B
चार
C
दस
D
चौदह
Question 42

पृथ्वीराज तृतीय के घोड़े का नाम था ?

A
नाट्यरंभा
B
चेतक
C
केसर कालमी
D
लीलण
Question 43

‘कवि बांधव’ के नाम से कौनसा शासक जाना जाता है ?

A
पृथ्वीराज तृतीय
B
आनाजी
C
विग्रहराज चर्तुथ
D
वासुदेव
Question 44

अमीरचन्द, भंवरलाल, मोरध्वज, निहालचंद, सूरध्वज प्रमुख

चित्रकार किस शैली से संबंधित थे ?

A
मारवाड़ शैली
B
अजमेर शैली
C
मेवाड़ शैली
D
किशनगढ शैली
Question 45

राजस्थान में आधार योजना का शुभारम्भ अजमेर जिले से कब हुआ था ?

A
2 अगस्त 2011
B
2 अगस्त 2012
C
3 अगस्त 2011
D
3 अगस्त 2012
Question 46

‘तारागढ दुर्ग’ अजमेर के बारे में असत्य कथन चुनिए-

A
दुर्ग का निर्माण अजयराज ने 1113 ई. में करवाया
B
दुर्ग में मीरान साहब की दरगाह स्थित है
C
दुर्ग में रूठी रानी उमादे की छतरी है
D
दुर्ग में चश्मा-ए-नूर की स्थापना शाहजहा ने की थी
Question 46 Explanation: 
दुर्ग में चश्मा-ए-नूर की स्थापना जहाँगीर ने की थी
Question 47

पुष्कर मेले के बारे में असत्य कथन चुनिए – 

A
इस मेले में सर्वाधिक ऊँटों की बिक्री होती है
B
राजस्थान का सबसे रंगीन मेला है
C
मेला कार्तिक अमावस्या को समाप्त हो जाता
D
इस मेले पर 2007 ई. में डाक टिकट जारी किया गया
Question 47 Explanation: 
ये मेला कार्तिक पूर्णिमा को समाप्त हो जाता है
Question 48

किस शासक का शासन काल किशनगढ़ शैली का स्वर्ण युग माना जाता है ?

A
मानसिंह
B
सांवत सिह
C
राजसिंह
D
संग्रामसिंह
Question 49

किशनगढ शैली पर किस सम्प्रदाय का अत्यधिक प्रभाव था ?

A
राधास्वामी
B
निम्बार्क सम्प्रदाय
C
वल्लभ सम्प्रदाय
D
गौडीय सम्प्रदाय
Question 50

कौनसा दुर्ग/किला अजमेर जिले में नही है ?

A
तारागढ दुर्ग
B
टॉडगढ दुर्ग
C
मैग्जीन का किला
D
गागरोन किला
Question 51

किस शहर में बादशाह का मेला आयोजित होता है ?

A
ब्यावर
B
किशनगढ
C
अजमेर
D
पुष्कर
Question 52

किस व्यक्तित्व के प्रयासों से 1929 ई. में (शारदा एक्टर बाल विवाह

विरोध कानून) पास करवाया गया ?

A
अरूणा रॉय
B
रीमा दत्ता
C
प. दुर्गालाल
D
हरविलास शारदा
Question 53

पश्चिमी राजस्थान की सबसे लंबी नदी का नाम है ?

A
माही
B
लूणी
C
बाणगंगा
D
चम्बल
Question 54

राजस्थान में प्रथम पुष्प (गुलाब)) मंडी स्थापित की गई है –

A
गनाहेडा
B
गुन्दोलाव (किशनगढ)
C
ब्यावर
D
मसूदा
Question 54 Explanation: 
गनाहेडा अजमेर जिले के पुष्कर में स्थित है
Question 55

किस रानी ने अपने नाम से सिक्के जारी किये थे ?

A
रानी सोमलेखा
B
रानी संयोगिता
C
बणी-ठणी
D
उमादे
Question 55 Explanation: 
अजयराज ने अजयदेवद्रुम सिक्के – (चांदी + तांबे) के थे इनपे इनकी पत्नी सोमलेखा का नाम अंकित था
Question 56

अजमेर जिले का लिंगानुपात कितना है-(2011 जन.) 

A
945
B
851
C
940
D
951
Question 57

निम्न में से मैग्सेसे पुरस्कार विजेता चन्नई अरूणा रॉय की कर्मस्थली रही है ?

A
सलेमाबाद
B
पुष्कर
C
किशनगढ.
D
तिलोनिया
Question 57 Explanation: 
इनकी जन्मस्थली चेन्नई तमिलनाडु है
Question 58

अजमेर जिले की सीमा कितने जिलों से स्पर्श होती है ?

A
4
B
5
C
6
D
7
Question 59

आनासागर झील का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया ?

A
अर्णोराज
B
उदयसिंह
C
अजयाराज
D
राजसिंह
Question 60

‘नवीन राजस्थान’, ‘आगी बाण’, ‘राजस्थान’, नवज्योति’ उपर्युक्त क्या थे ?

A
भीलवाड़ा से प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्र।
B
अजमेर से प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्र।
C
राजस्थान के एकीकरण चरणों के नाम।
D
स्वतंत्रता संग्राम में कान्तिकारियो के संगठनो का नाम।
Question 61

 पुष्कर झील (अजमेर के संबंध मे) असत्य कथन है ?

A
गुरू गोविन्दसिंह ने 1705 ई.में यहाँ गुरू ग्रन्थ का पाठ किया था।
B
वर्तमान में यह झील राजस्थान की सबसे स्वच्छ झील मानी जाती है
C
यह राजस्थान की सबसे प्राचीन व पवित्र झील है।
D
झील के किनारे विश्व प्रसिद्ध ब्रह्माजी का मन्दिर है
Question 62

अजमेर जिले को किस उपनाम से नही जाना जाता है ?

A
भारत का मक्का
B
राजस्थान का हृदय
C
राजपूताना की कुंजी
D
अभ्रक नगरी
Question 63

देवताओं की उप-नगरी के रूप में प्रसिद्ध है ?

A
सलेमाबाद
B
ब्यावर
C
पुष्कर
D
सरवाड़
Question 64

देश का पहला राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र स्थित है ?

A
तिलोनिया
B
तबीजी
C
ब्यावर
D
किशनगढ़
Question 65

केन्द्रीय बकरी विकास एवं चारा उत्पादन केन्द्र है ?

A
सरवाड़
B
रामसर
C
जेठाना
D
सलेमाबाद
Question 66

राजस्थान का प्रथम पूर्ण साक्षार गॉव है ?

A
मसूदा
B
ब्यावर
C
रामसर
D
पुष्कर
Question 66 Explanation: 
राज्य का प्रथम साक्षर जिला अजमेर है व देश का दूसरा
Question 67

निम्न में से कहाँ बाबा फखरुद्दीन की दरगाह स्थित है ?

A
अजमेर
B
नागौर
C
डूंगरपुर
D
टोंक
Question 67 Explanation: 
अजमेर में ख्वाजा फखरुद्दीन की दरगाह है
Question 68

अजयराज ने मालवा के किस शासक को पराजित किया था ?

A
जयसिंह सिद्धराज को
B
नरवर्मन को
C
चिचुग को
D
जयचंद गहडवाल को
Question 68 Explanation: 
नरवर्मन को पराजित कर इसके सेनापति सुल्हणा को बंदी बनाकर अजमेर ले आये थे
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 68 questions to complete.

 

Ajmer Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment