अलवर जिला दर्शन

Alwar Jila Darshan MCQ

अलवर जिला दर्शन

Congratulations – you have completed अलवर जिला दर्शन . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

अलवर का मावा नाम से प्रसिद्ध है –

A
सकरकंद
B
कलाकंद
C
तारफीनी
D
अमरूद
Question 1 Explanation: 
कलाकंद या मिल्क केक को अलवर का मावा कहते है
Question 2

अलवर क्षेत्र की मेव महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है ?

A
रतवई
B
वालर
C
रण बाजा
D
गरबा
Question 2 Explanation: 
यह संत लालदास की स्मृति पर मांगलिक अवसरों पर किया जाता है जिसमे अलगोचा व दमामी बजाते है जबकि महिलाए सर पर इन्डोणी रखकर चुडिया खनकाती है
Question 3

गांधी जी ने किस कांड को जलियांवाला बाग से भी वीभत्स बताया

व दोहरी डायर शाही को संज्ञा दी ?

A
डाबड़ा कांड को
B
नीमुचाना हत्याकांड को
C
रास्तापाल कांड को
D
कूदन हत्याकांड को
Question 3 Explanation: 
मई 1925 में नीमुचाना हत्याकांड में 250 से अधिक किसानो को अंग्रेजो ने गोलिया दाग कर मार डाला जिसकी निंदा महात्मा गाँधी व विधार्थी आशीष शंकर ने की
Question 4

माउण्ट एवरेस्ट को फतेह करने वाले पहले राजस्थानी है ?

A
सौभाग्य मल
B
सोरभ शेखावत
C
कृपाल सिंह शेखावत
D
राजेन्द्र सिंह
Question 4 Explanation: 
भारतीय सेना के अधिकारी सोरभ शेखावत ने अब तक तीन बार माउन्ट एवरेस्ट को फ़तेह कर लिया है
Question 5

अलवर के किस स्थान से आदिमानव के बनाए हुए चित्र प्राप्त हुए हैं ?

A
लक्ष्मणगढ़ से
B
तिजारा से
C
डीकर से
D
नीमराणा से
Question 6

अलवर जिले की सीमा किस राज्य के साथ लगती है ?

A
दिल्ली
B
उतरप्रदेश
C
हरियाणा
D
मध्यप्रदेश
Question 7

किस अभयारण्य को “बाघ की मांद” कहा जाता है ?

A
मुकुंदरा हिल्स को
B
रणथंभौर को
C
रामगढ़ विषधारी को
D
सरिस्का को
Question 7 Explanation: 
सरिस्का अभ्यारण्य में बहुत से दर्शनीय स्थल भी है इनमे पांडूपोल हनुमान मंदिर , नीलकंठ महादेव मंदिर , काकंनबाडी दुर्ग , भर्तहरी का स्थान आदि प्रमुख है
Question 8

जिले में कौनसा पशुधन सर्वाधिक पाया जाता है ?

A
भैंस
B
बकरी
C
गाय
D
भेड़
Question 8 Explanation: 
भैंस – अलवर और जयपुर में , गाय – उदयपुर में , भेड़ – बाड़मेर में
Question 9

अलवर में “पुर्जन विहार” का निर्माण किसने करवाया था –

A
विनय सिंह ने
B
मंगल सिंह ने
C
जयसिंह ने
D
शियोधन सिंह ने
Question 9 Explanation: 
इसमें एक हरित हाउस है जिसे शिमला कहाँ जाता है , महाराज शियोधन ने इस बगीचे को बनवाया और महाराज मंगल सिंह ने शिमला का निर्माण करवाया
Question 10

प्रसिद्ध महिला संत सहजोबाई का जन्म स्थान है ?

A
बानसूर
B
जैरोली गाँव
C
मुंडियावास
D
डेहरा गाँव
Question 10 Explanation: 
संत कवि चरणदास की शिष्या सहजोबाई का जन्म 25 जुलाई 1725 को दिल्ली में हुआ , इनका एक ग्रन्थ है – “सहज प्रकाश”
Question 11

भानगढ़ को किस शासक द्वारा बसाया गया था ?

A
राजा माधोसिंह द्वारा
B
राजा मानसिंह द्वारा
C
राजा जयसिंह द्वारा
D
राजा प्रतापसिंह द्वारा
Question 11 Explanation: 
आमेर के राजा भगवंत दास ने इसे बनवाया था बाद में माधो सिंह ने इसे अपनी रिहाइश बना लिया , यहाँ बलुनाथ जी की समाधि भी है
Question 12

जिलानी माता का मंदिर कहां पर स्थित है –

A
बहरोड़ में
B
नीमराणा में
C
तिजारा में
D
थानागाजी में
Question 12 Explanation: 
जिलानी माता का मंदिर महाराणा प्रताप के वंशजो का पूज्य स्थल है
Question 13

अलवर चित्र शैली का स्वर्ण काल किस का शासन काल कहलाता है – 

A
मंगल सिंह
B
जय सिंह
C
प्रताप सिंह
D
विनय सिंह
Question 13 Explanation: 
महाराव शिवदान के समय कामशास्त्र के आधार पर चित्रण हुआ , बलदेव ने गुलिस्ता नाम पुस्तक लिखी , मूलचंद हाथी के दांत पर चित्रकारी करता था
Question 14

जोहड़ वाले बाबा व वाटरमैन ऑफ इण्डिया के नाम से कौन जाने जाते है ?

A
कैलाश सांखला
B
राजेन्द्र सिंह
C
कन्हैयालाल सेठिया
D
कर्नल जेम्स टॉड
Question 14 Explanation: 
कैलाश सांखला को टाइगर मैन ऑफ़ इण्डिया के नाम से जाना जाता है
Question 15

राज्य का तीसरा निर्यात संवर्द्धन पार्क कहाँ पर स्थापित है ?

A
बोरनाड़ा
B
टपूकड़ा
C
नीमराणा
D
सीतापुरा 
Question 15 Explanation: 
राज्य के निर्यात संवर्द्धन पार्क पहला – सीतापुर , दूसरा – बोरनाड़ा व तीसरा – नीमराणा
Question 16

अलवर का प्राचीन नाम क्या है ?

A
सत्यपुर
B
वल्ल देश
C
मेवात
D
साल्वपुर
Question 17

नारायणी माता का मेला कहां पर भरता है –

A
राजगढ़ में
B
तिजारा में
C
टहला में
D
नीमराणा में
Question 17 Explanation: 
प्रतिवर्ष बैशाख शुक्ल एकादशी को यह मेला अलवर जिले के राजगढ़ में लगता है
Question 18

किस सम्प्रदाय के अनुयायियों को 42 नियमों का पालन करना पड़ता है?

A
रामस्नेही
B
चरणदासी
C
जसनाथी
D
विश्नोई
Question 18 Explanation: 
चरणदासी सम्प्रदाय एक मिश्रित सम्प्रदाय है जिसमे निर्गुण व सगुण दोनों तरह की भक्ति की जाती है,इस सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नई दिल्ली में है
Question 19

अलाउद्दीन आलम शाह का मकबरा कहां पर स्थित है ?

A
तिजारा में
B
नरहड़ में
C
गलियाकोट में
D
सरवाड़ में
Question 20

अलवर के संस्थापक कौन माने जाते है ?

A
प्रतापसिंह नरूका 
B
राजा ईश्वरसिंह
C
राजा बदनसिंह
D
मानसिंह नरूका
Question 21

निम्न में से किन छतरियों का संबंध अलवर से नहीं है ?

A
टहला की छतरियाँ
B
इनमें से कोई नहीं
C
मूसी महारानी की छतरी
D
नैड़ा की छतरियाँ
Question 22

औरंगजेब ने अपने भाई दाराशिकोह को किस दुर्ग में कैद रखा था ?

Question 22 Explanation: 
काकनवाडी दुर्ग सरिस्का अभयारण्य में स्थित है
Question 23

राजस्थान के किस दुर्ग में अकबर ने अपने पुत्र सलीम को कैद करके रखा था ?

A
बाला दुर्ग
B
सिवाणा दुर्ग
C
तारागढ़ दुर्ग
D
गागरोण दुर्ग
Question 23 Explanation: 
अलवर का किला या बाला दुर्ग में अकबर ने अपने पुत्र सलीम को कैद कर रखा था
Question 24

अलवर जिले में स्थित मूसी महारानी की छतरी कितने खम्भों की है ?

A
32 खम्भों की
B
8 खम्भों की
C
84 खम्भों
D
80 खम्भों की
Question 25

अलवर में लाल पत्थर की मूर्तियां कहां की प्रसिद्ध है ?

A
थानागाजी
B
राजगढ़
C
तिजारा
D
भिवाड़ी
Question 26

भपंग क्या है –

A
औद्योगिक क्षेत्र
B
आभूषण
C
लोकवाद्ययंत्र
D
लोकगीत
Question 26 Explanation: 
अलवर जिले का प्रशिद्ध वाद्ययंत्र भपंग डमरू की आकृति का होता है जो तुबे से बनता है जिसे जोगी जाती के लोग बजाते है
Question 27

राजस्थान का एकमात्र खनिज जो केवल अलवर जिले में पाया जाता है ?

A
यूरेनियम
B
तांबा
C
स्लेटी पत्थर
D
सोना
Question 28

जिले के किस क्षेत्र से सोना , चांदी व तांबे के विशाल भण्डार प्राप्त हुए है ?

A
मुंडियावास
B
जैरोली
C
पाण्डुपोल
D
तिजारा
Question 29

1857 की क्रांति के समय अलवर के शासक कौन थे – 

A
जय सिंह
B
मंगल सिंह
C
तेज सिंह
D
विनय सिंह
Question 29 Explanation: 
विनयसिंह ने मेव जाती की सुरक्षा के लिए रघुनाथगढ़ दुर्ग बनवाया था
Question 30

निम्न में से अलवर से सम्बधित असत्य कथन है –

A
राजस्थान की प्रथम प्याज मण्डी
B
भारत का प्रथम जल विश्वविद्यालय
C
जिले में मत्स्य विश्वद्यिालय स्थित है
D
मान औद्योगिक क्षेत्र
Question 30 Explanation: 
जयपुर जिले का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र मान औद्योगिक क्षेत्र है
Question 31

राजस्थान का पहला सिरेमिक इंडस्ट्रियल जोन स्थापित किया गया है ?

A
नीमराना
B
बहरोड़
C
भिवाड़ी
D
कूकस
Question 31 Explanation: 
इस ओधोगिक जोन को जापानी जोन के नाम से भी जाना जाता है
Question 32

राष्ट्रीय स्तर का खेल गांव जो अलवर में स्थित है –

A
कुण्डा
B
मुंडियावास
C
जैरोली
D
हवाला
Question 32 Explanation: 
जैरोली तिजारा में स्थित है , देश का प्रथम मॉडल जिला अलवर है
Question 33

 निम्न में से अलवर जिले का आधुनिक उपनाम नहीं है?

A
राजस्थान का सिंह द्वार
B
राजस्थान का प्रवेश द्वार
C
राजस्थान का स्कॉलैण्ड
D
पूर्वी राजस्थान का कश्मीर
Question 34

 अलवर को मत्स्य संघ का अंग कब बनाया गया ?

A
25 मार्च 1948
B
18 अप्रैल 1948
C
18 मार्च 1948
D
18 मार्च 1950
Question 34 Explanation: 
अलवर , भरतपुर , करौली , धोलपुर रियासतों और नीमराना ठिकाना को मिलाकर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया
Question 35

बाबा भृतहरी की समाधि व धूणा सरिस्का ,अलवर में है यह किस सम्प्रदाय से संबंधित है –

A
नाथ सम्प्रदाय
B
विश्नोई सम्प्रदाय
C
वल्लभ सम्प्रदाय
D
रामानन्दी सम्प्रदाय
Question 35 Explanation: 
यह कनफटे नाथो का प्रमुख तीर्थ स्थल है
Question 36

नौ मंजिला बावड़ी प्रसिद्ध है –

A
आभानेरी की
B
भानगढ़ की
C
नीमराणा की
D
तिजारा की
Question 37

अलवर में किस राजवंश ने शासन किया –

A
भाटी
B
कच्छवाहा
C
राठौड़
D
गुहिल
Question 37 Explanation: 
कच्छवाहा वंश की नरुका शाखा का शासन अलवर जिले में रहा
Question 38

 अलवर के बहरोड़ व मुण्डावर तथा जयपुर के कोटपुतली क्षेत्र में बोली जाने वाली प्रमुख बोली है ?

A
शेखावटी
B
अहीरवाटी
C
मेवाती
D
ढूढाडी
Question 38 Explanation: 
अगर केवल अलवर क्षेत्र की पूछा होता तो मेवाती सही उत्तर होता
Question 39

निम्न में से कौन सा मंदिर अलवर जिले में स्थित नहीं है – 

A
नौगावां के जैन मंदिर
B
नौ गजा के जैन मंदिर
C
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर
D
तिजारा के जैन मंदिर
Question 39 Explanation: 
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का मंदिर दौसा और करोली जिले में आता है , हनुमानजी की बाल रूप की मूर्ति इस मंदिर में स्थापित है
Question 40

“राजस्थान का नंदनकानन” किस झील को कहा जाता है – 

A
सिलीसेढ़ झील को
B
राजसमंद झील को
C
गजनेर झील को
D
कोलायत झील को
Question 40 Explanation: 
इस झील के किनारे पर “राजस्थान पर्यटन विकास निगम व लेक पेलेस स्थित है इस पैलेस का निर्माण महाराजा विनय सिंह ने अपनी रानी शीला के लिए करवाया था
Question 41

नीमराणा की बावड़ी का निर्माण किसने करवाया था ?

A
राजा मानसिंह ने
B
बख्तावर सिंह ने
C
राजा टोडरमल ने
D
विनय सिंह ने
Question 41 Explanation: 
नीमराणा की बस्ती को राजा टोडरमल ने बसाया था जबकि नीमराणा की बावड़ी का निर्माण राजा मानसिंह ने करवाया
Question 42

राज्य में नोटों की स्याही बनाने का कारखाना कहाँ पर स्थित है ?

A
सीतापुरा
B
भिवाड़ी
C
तिजारा
D
नीमराणा
Question 43

2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से अलवर का राज्य

में कौनसा स्थान है ?

A
तीसरा
B
चौथा
C
दूसरा
D
पहला
Question 43 Explanation: 
पहला स्थान जयपुर जिले का है जबकि दूसरा स्थान जोधपुर जिले का है और तीसरा स्थान 36.74 लाख जनसंख्या के साथ अलवर जिले का है
Question 44

अलवर की प्रसिद्व ख्याल है ?

A
नाहर ख्याल
B
जोगी-जोगन ख्याल
C
कुचामणी ख्याल
D
अलीबक्शी ख्याल
Question 44 Explanation: 
इस ख्याल के जनक अली बक्श है जिन्हें अलवर का रसखान भी कहते है
Question 45

किस किले की दीवारों पर बन्दुक चलाने के लिए बने छिद्रों

के कारण “आंख वाला किला” कहलाता है ?

A
नीमराना का किला
B
जयगढ़ दुर्ग को
C
नाहरगढ़ दुर्ग को
D
बाला किला
Question 45 Explanation: 
इस दुर्ग को अलवर दुर्ग और कुवारा दुर्ग भी बोला जाता है इस किले में 6 प्रवेश द्वार है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 45 questions to complete.

Alwar Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment