करौली जिला दर्शन

Karauli Jila Darshan MCQ


Warning: Undefined variable $mtq_use_timer in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-content/plugins/mtouch-quiz/show_quiz.php on line 239

करौली जिला दर्शन


Warning: Undefined variable $mtq_use_timer in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-content/plugins/mtouch-quiz/show_quiz.php on line 360
Congratulations – you have completed करौली जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

करौली के किस शासक को मत्स्य संघ का उप राजप्रमुख बनाया गया था ?

A
हरबक्शपाल
B
लक्ष्मणपाल
C
गणेशपाल
D
अर्जुनपाल
Question 1 Explanation: 
अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली को मिलाकर मत्स्य संघ का निर्माण 18 मार्च, 1948 ई. को लौहागढ़ दुर्ग ( भरतपुर) में किया गया
Question 2

करौली अर्जुनपाल के द्वारा बसाया गया, वे किस वंश के राजा थे ?

A
कच्छवाहा
B
यादव
C
प्रतिहार
D
राठौड़
Question 2 Explanation: 
करौली का मूलतः नाम कल्याणपुरी था इसे भद्रावती नगरी भी कहा जाता था
Question 3

करौली के किस शासक को अकबर ने नगाड़ा भेंट किया था ?

A
हरबक्शपाल
B
गोपालदास
C
गणेशपाल
D
धर्मपाल II
Question 3 Explanation: 
करौली के शासक राजा गोपालदास अकबर के समय में मुगल सल्तनत के मनसबदार थे।संवत 1575 में गोपालदास ने अकबर को दौलताबाद का दुर्ग जीत था जिससे प्रसन्न होकर सम्राट अकबर ने इनको 2 हजार मनसब और रणजीत नगाड़ा निशान का सम्मान दिया ।
Question 4

जिनेन्द्र रथ यात्रा का संबंध किस मेले से हैं ?

A
महावीर जी मेला
B
मदन मोहन मेला
C
कैला देवी मेला
D
शिवरात्रि पशु मेला
Question 4 Explanation: 
24 वें तीर्थंकर महावीर जी का मंदिर गंभीरी नदी के तट पर स्थित है
Question 5

कैलादेवी मूर्ति की कितनी भुजाएं है ?

A
10
B
18
C
5
D
8
Question 5 Explanation: 
कैला देवी की आठ भुजाएं हैं। मंदिर उत्तर भारत के प्रमुख शक्तिपीठ के रूप में ख्याति प्राप्त है।
Question 6

तिमनगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?

A
अर्जुनपाल
B
विजयपाल
C
धर्मपाल प्रथम
D
त्रिभुवनपाल
Question 6 Explanation: 
1196 ई. में यहाँ के राजा तीमंपल को पराजित करके मुहम्मद ग़ोरी और उसके सेनापति क़ुतुबुद्दीन ने इस पर अपना अधिकार कर लिया था।
Question 7

करौली का प्राचीन नाम क्या था ?

A
वृंदावन
B
गोपाल पाल
C
कोठी
D
कल्याणपुरी
Question 7 Explanation: 
करौली कस्बे की स्थापना 1348 में यादववंश के राजा अर्जुनपाल ने की थी। इसका मूलतः नाम कल्याणपुरी था जो कल्याणजी के मन्दिर के कारण प्रसिद्ध था। इसको भद्रावती नदी के किनारे होने के कारण भद्रावती नगरी भी कहा जाता था।
Question 8

पाँचना बाँध का निर्माण किस देश की सहायता से किया गया ?

A
जर्मनी
B
अमेरिका
C
कनाडा
D
रूस
Question 8 Explanation: 
राजस्थान में यह मिट्टी का सबसे बड़ा बांध है। इस बांध का निर्माण अमेरिका के आर्थिक सहयोग से किया गया है। पांचना बांध परियोजना अमेरिका के सहयोग से चलाई जा रही है।
Question 9

कालीसिल नदी का उद्गम स्थल कहां हैं ?

A
टोडा भीम
B
सेहरा
C
महवा
D
सपोटरा
Question 9 Explanation: 
इस नदी का उद्गम व समापन भी करौली जिले में हैं, जिले के प्रसिद्व धार्मिक स्थल कैलादेवी की पहाडियों से शुरू होकर यह नदी सपोटरा तहसील के रामठरा क्षेत्रा तक पहुचती है।
Question 10

हिण्डौन सिटी किसके लिए प्रसिद्ध है ?

A
पेन निर्माण
B
घड़ी निर्माण
C
चॉक निर्माण
D
स्लेट निर्माण
Question 11

राज्य का सर्वाधिक डांग क्षेत्र किस जिले में हैं ?

A
भरतपुर
B
सवाई माधोपुर
C
धौलपुर
D
करौली
Question 11 Explanation: 
डांग क्षेत्र – धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा जिलों का चम्बल द्वारा अपरदित उबड़ खाबड़ बीहड़ डांग क्षेत्र कहलाता है।
Question 12

कैलादेवी अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है ?

A
धौंक वन
B
लाल चंदन
C
सफेद चंदन
D
सागवान
Question 12 Explanation: 
कैलादेवी वन्य अभ्यारण्य सन 1983 में स्थापित किया गया था, जिसको सन 1991 में रणथम्भौर रिजर्व के नजदीक मानते हुए संरक्षित वन क्षेत्र एवं वन्य जीव अभ्यारण्य घोषित किया गया है
Question 13

करौली राजस्थान का क्रमानुसार कौनसा जिला है ?

A
27 वां
B
31 वां
C
32 वां
D
29 वां
Question 13 Explanation: 
राजस्थान सरकार द्वारा 1 मार्च 1997 को सवाई माधोपुर जिले की पांच तहसीलों को मिलाकर एक अलग जिला करौली का गठन किया।
Question 14

हिरण्यकश्यप की नगरी किस शहर को कहा जाता है ?

A
महावीरजी
B
सेहरा
C
हिण्डौन सिटी
D
फूटाकोट
Question 14 Explanation: 
यह भूमि हिरण्यकश्यप व भक्त प्रहलाद की कर्म भूमि रही है। यहां पर आज भी नृसिंह मन्दिर, प्रहलाद कुण्ड, हिरण्यकश्यप के महल, बावड़ियों के अवशेष हैं।
Question 15

करौली के किस शासक ने अंग्रेजों के साथ सहायक संधि की थी ?

A
गणेशपाल
B
हरवक्शपाल
C
भोमपाल
D
भंवरपाल
Question 15 Explanation: 
15 नवम्बर 1817 को अंग्रेजों के साथ सहायक संधि करने वाली प्रथम रियासत
Question 16

मर्दानशाह की दरगाह कहां स्थित है ?

A
हिण्डौन सिटी
B
सेहरा
C
तिमनगढ़ दुर्ग
D
मंडरायल दुर्ग
Question 16 Explanation: 
मंडरायल का किला मंडरायल कस्बे के बीच में एक आयताकार पहाड़ी पर बना हुआ है किले की मुख्य विशेषता किले के सूरज पोल पर सूर्य की किरण सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रहती है |
Question 17

मंडरायल का किला किस नदी के किनारे स्थित है ?

A
गंभीरी नदी
B
भद्रावती नदी
C
चंबल नदी
D
कालीसिल नदी
Question 17 Explanation: 
यह किला मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के सीमांत प्रदेश पर स्थित है।
Question 18

तिमनगढ़ दुर्ग किस श्रेणी का दुर्ग हैं ?

A
गिरि दुर्ग
B
वन दुर्ग
C
धान्वन दुर्ग
D
जल दुर्ग
Question 18 Explanation: 
जिसके चारों ओर पहाड़ हो या जो दुर्ग पहाड़ पर बना हो गिरि दुर्ग की श्रेणी में आता है
Question 19

करौली जिले का क्षेत्रफल कितना है ?

A
6048 वर्ग किमी.
B
5524 वर्ग किमी.
C
5024 वर्ग किमी.
D
3038 वर्ग किमी.
Question 19 Explanation: 
राज्य की प्रमुख नदी चम्बल इस ज़िले को मध्यप्रदेश राज्य से अलग करती है।
Question 20

निम्न में से कौनसी नदी पाँचना बाँध में नहीं गिरती है ?

A
माची
B
अटा
C
भद्रावती
D
कालीसिंध
Question 20 Explanation: 
कालीसिंध नदी का उद्गम देवास (मध्य प्रदेश) के पास बागली गाँव की पहाड़ियों से होता है। राजस्थान में यह झालावाड़,बारां तथा कोटा में बहते हुए नौनेरा(कोटा) नामक स्थान पर चम्बल नदी में मिल जाती है।
Question 21

राजस्थान के किस जिले में औधोगिक इकाईयाँ सबसे कम है ?

A
कोटा
B
बूंदी
C
धौलपुर
D
करौली
Question 22

‘ग्वालियर दुर्ग की कुंजी’ किस दुर्ग को कहते है ?

A
सपोटरा दुर्ग
B
मासलपुर दुर्ग
C
मण्डरायल दुर्ग
D
तिमनगढ़ दुर्ग
Question 22 Explanation: 
मंडरायल दुर्ग को ग्वालियर दुर्ग की कुंजी कहा जाता है। भारमल के ज्येष्ठ भाई राजा पूरनमल हुमायूं का बयाना के किले पर अधिकार बनाने में सहायता करते हुए 1534 में मंडरायल की लड़ाई में मारे गए।
Question 23

कैलादेवी मंदिर किस पर्वत पर स्थित है ?

A
आबूपर्वत
B
त्रिकूट पर्वत
C
चित्रकूट पर्वत
D
इनमें से कोई नहीं
Question 23 Explanation: 
पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य त्रिकूट पर्वत पर राज राजेश्वरी कैला माता का भव्य मंदिर है। कैला मैया का दरबार चैत्रमास में लघुकुम्भ नजर आता है।
Question 24

कैलादेवी मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है ?

A
परवन
B
चम्बल
C
कालीसिल
D
कालीसिंध
Question 24 Explanation: 
कालीसिल नदी उद्गम – सपोटरा (करौली)। प्रवाह – करौली, सवाई माधोपुर। समापन – हाड़ौती गांव (करौली) से आगे बनास में
Question 25

करौली प्रजामंण्डल की स्थापना कब की गई ?

A
1938 ई.
B
1944 ई.
C
1934 ई.
D
1939 ई.
Question 25 Explanation: 
करौली प्रजामंण्डल की स्थापना मुंशी त्रिलोक चंद्र माथुर ने सन 1939 ई. में की
Question 26

किस शासक ने सर्वप्रथम करौली को अपनी राजधानी बनाई ?

A
धर्मपाल प्रथम
B
अर्जुनपाल
C
गोपाल पाल
D
धर्मपाल द्वितीय
Question 26 Explanation: 
1655 ई0 में पहली बार धर्मपाल द्वितीय बर्तमान करौली की राजगद्दी पर आसीन हुए l
Question 27

कल्याणपुरी नगर की स्थापना कब की गई  ?

A
1328 ई.
B
1248 ई.
C
1238 ई.
D
1348 ई.
Question 27 Explanation: 
1348 ई. में यदुवंशी राजा अर्जुनपाल ने कल्याणपुरी नगर की स्थापना की
Question 28

निम्न में से कौनसा दुर्ग मुर्तियों के खजाने के रूप में विख्यात है ?

A
मण्डरायल दुर्ग
B
शेरगढ़ दुर्ग
C
बहादुरपुर दुर्ग
D
तिमनगढ़ दुर्ग
Question 28 Explanation: 
इस दुर्ग को 1244ई में यदुवंशी राजा तीमंपल के द्वारा दोबारा बनवाया गया था
Question 29

निम्न में से किसका संबंध करौली जिले से नहीं है ?

A
पटेल लोकगीत दंगल
B
बम नृत्य व रसिया गीत
C
लांगुरिया नृत्य व गीत
D
घुटकन नृत्य व टुम्मा संगीत
Question 29 Explanation: 
बम नृत्य व रसिया गीत भरतपुर का प्रसिद्ध है यह नृत्य होली के अवसर पर किया जाता है
Question 30

किस प्रसिद्ध चित्रकार का संबंध करौली जिले से है ?

A
रामगोपाल विजयवर्गीय
B
प्रतिभा पांडे
C
मोरध्वज
D
उपर्युक्त सभी
Question 30 Explanation: 
एकल चित्रण प्रणाली की परम्परा शुरू करने वाले श्री रामगोपाल विजयवर्गीय को 1984 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया
Question 31

किस जिले की सीमा करौली जिले की सीमा को स्पर्श नहीं करती है ?

A
जयपुर
B
धौलपुर
C
दौसा
D
भरतपुर
Question 31 Explanation: 
करौली जिले की सीमा को धौलपुर,दौसा,भरतपुरऔर सवाई माधोपुर की सीमा स्पर्श करती है
Question 32

बोहरा भगत/ भक्त की छतरी किस मंदिर के सामने बनी हुई है ?

A
अंजना माता मंदिर
B
श्री महावीर जी मंदिर
C
कैलादेवी मंदिर
D
मदनमोहन जी मंदिर
Question 32 Explanation: 
कैलादेवी मंदिर का मंदिर कालीसिल नदी के किनारे स्थित है
Question 33

करौली के यादव राजवंश की स्थापना किसने कि थी ?

A
विजयपाल ने
B
तिमनपाल ने
C
अर्जुनपाल ने
D
धर्मपाल II ने
Question 33 Explanation: 
विजयपाल मथुरा के शुरसैनी शाखा के जदुवंशी राजवंश के थे
Question 34

करौली जिले का गठन कब हुआ था ?

A
26 जनवरी 2008
B
1 नवम्बर 1956
C
04 जून 2005
D
19 जुलाई 1997
Question 34 Explanation: 
राजस्थान का 32 वाँ जिला करौली ,गोपालपाल के उपनाम से प्रसिद्ध है
Question 35

निम्न में से कौनसा भौगोलिक उपनाम करौली जिले का नही हैं ?

A
कैलादेवी की आस्थास्थली
B
राजस्थान का वृद्धावन
C
कल्याणपुरी
D
राजस्थान का नंदन कानन
Question 35 Explanation: 
राजस्थान का नंदन कानन सिलीसेढ़ झील को कहा जाता है जो अलवर में स्थित है
Question 36

निम्न में से करौली जिले का शुभंकर है ?

A
पचीरा
B
सारस
C
बाघ
D
घड़ियाल
Question 36 Explanation: 
सबसे ज्यादा घड़ियाल राष्ट्रिय चम्बल अभयारण्य में पाए जाते है
Question 37

निम्नलिखित में से कौनसा दुर्ग करौली जिले में स्थित नहीं है ?

A
ऊँटा गिरी का किला
B
बहादुरगढ़ का किला
C
मण्डरामल दुर्ग
D
माण्डलगढ़ का किला
Question 37 Explanation: 
माण्डलगढ़ का किला भीलवाडा में स्थित है
Question 38

कैलादेवी किस राजवंश की कुलदेवी मानी जाती है ?

A
राठौड़ राजवंश
B
जाट राजवंश
C
कच्छवाहा राजवंश
D
यादव राजवंश
Question 38 Explanation: 
करौली के यादव वंश के संस्थापक विजयपाल थे
Question 39

केलादेवी के भक्तों द्वारा कौनसा नृत्य किया जाता है ?

A
लांगुरिया नृत्य
B
नाहर नृत्य
C
तेरहताली नृत्य
D
वालर नृत्य
Question 39 Explanation: 
इस नृत्य को स्त्री -पुरुष सामूहिक रूप से करते है ,लांगुरिया को हनुमान जी का प्रतीक माना जाता है
Question 40

श्री महावीरजी (करौली) का मेला कब भरता है ?

A
आश्विन माह में
B
कार्तिक माह में
C
चैत्र माह में
D
इनमें से कोई नहीं
Question 40 Explanation: 
चान्दनपुर गॉव में स्थित महावीर जी ,मेला प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल त्रयोदशी से वैशाख कृष्ण द्वितीया तक
Question 41

करौली जिले में स्थित मदनमोहनजी का मंदिर किस सम्प्रदाय से संबंधित है ?

A
लकुलीश सम्प्रदाय
B
गुदड़ सम्प्रदाय
C
रामस्नेही सम्प्रदाय
D
गौड़ीय सम्प्रदाय
Question 41 Explanation: 
इस संप्रदाय की प्रधान पीठ जयपुर में ,इसके संस्थापक गौरांग महाप्रभु चैतन्य थे
Question 42

सफेद चंदन से महकता हुआ उद्यान नाम से प्रसिद्ध उद्यान है ?

A
सत्याग्रह उद्यान
B
सज्जन निवास उद्यान
C
हरसुख विलास उद्यान
D
रामबाग उद्यान
Question 42 Explanation: 
इस उद्यान का निर्माण महाराजा हरबक्षपाल द्वारा करवाया गया था
Question 43

निम्न में से कौनसी होली करौली जिले की प्रसिद्ध है ?

A
कोड़ामार होली
B
लट्ठमार होली
C
पत्थरमार होली
D
उपर्युक्त सभी
Question 43 Explanation: 
लट्ठमार होली महावीर जी करौली में मनाई जाती है
Question 44

राज्य का मिट्टी से बना सबसे बड़ा बाँध कौनसा है ?

A
अजान बांध
B
जवाई बांध
C
बीसलपुर बांध
D
पांचना बांध
Question 44 Explanation: 
पांचना बांध अटा ,माची ,बरखेडा ,भैंसावर और भद्रावती नदियों के संगम पर स्थित है
Question 45

निम्न में से कौनसा पशु मेला करौली जिले में भरता है ?

A
जसवंत पशु मेला
B
मल्लीनाथ पशु मेला
C
महाशिवरात्रि पशु मेला
D
चन्द्रभागा पशु मेला
Question 45 Explanation: 
इस मेले का आयोजन प्रतिवर्ष फाल्गुन कृष्णा में होता है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 45 questions to complete.

Karauli Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment