श्रीगंगानगर जिला दर्शन

ShriGanganagar Jila Darshan MCQ

श्रीगंगानगर जिला दर्शन

Congratulations – you have completed श्रीगंगानगर जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

निम्न में से गंगानगर जिले से संबंधित असत्य कथन को छांटिये ?

 
A
 जिले में सूर्य की किरणों का सर्वाधिक तिरछापन रहता है
B
राज्य का प्रथम निजी आर्येद महाविद्यालय जिले में स्थित
C
सर्वाधिक धूलभरी आंधियाँ चलती है
D
इनमें से कोई नही
Question 2

राठी किस पशु कि नस्ल है ?

A
बकरी
B
गाय
C
भेड़
D
भैंस
Question 2 Explanation: 
राठी गाय को “राजस्थान की कामधेनु” भी कहते हैं।
Question 3

निम्न में से कौनसा खनिज गंगानगर जिले में पाया जाता है ?

A
जिप्सम
B
टंगस्टन
C
रॉकफास्फेट
D
ताम्बा
Question 3 Explanation: 
जिप्सम की खान गंगानगर – सुरतगढ़, तिलौनिया में पाई जाती है
Question 4

गंगानगर पृथक से जिला कब बना ?

A
30 मार्च 1949
B
26 जनवरी 1950
C
30 मार्च 1947
D
1 नवम्बर 1956
Question 4 Explanation: 
गंगानगर पहले बीकानेर राज्य का एक भाग था।
Question 5

निम्न में से भेड़ की कौनसी नस्ल गंगानगर जिले में पायी जाती है ?

A
नाली
B
मालपुरा
C
पूगंल
D
मारवाड़ी
Question 5 Explanation: 
यह एक मध्यम आकार का जानवर होता है। इसके चेहरे का रंग हल्का भूरा, चमड़ी का रंग गुलाबी, मध्यम और नलीदार कान, छोटी और पतली पूंछ और सफेद और घनी ऊन होती है।
Question 6

गंगानगर शुगर मिल्स कि स्थापना कब हुई ?

A
1965 ई. में
B
1932 ई. में
C
1937 ई. में
D
1946 ई में
Question 6 Explanation: 
इसकी स्थापना 1937 में निजी क्षेत्र में कि गई परन्तु 1956 में इसे सार्वजनिक क्षेत्र में ले लिया गया।
Question 7

निम्न में से किस नहर का संबंध गंगानगर जिले से नही है ?

A
इंदिरा गांधी नहर
B
नर्मदा नहर
C
गंगनहर
D
इनमें से कोई नही
Question 7 Explanation: 
नर्मदा नहर गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है।
Question 8

गंगनहर का उद्गम स्थल है ?

A
मेहंद झील
B
जयसमंद झील
C
सरदार सरोवर बांध
D
हुसैनीवाला बांध
Question 8 Explanation: 
1927 में सतलज नदी से फिरोजपुर(पंजाब) के निकट हुसैनीवाला से पानी के लिए बनी नहर का निमार्ण बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने करवाया। इसे गंगानगर की जीवन रेखा कहते है।
Question 9

डाडा पम्पाराम का डेरा धर्मावलम्बीयों का प्रमुख केन्द्र है ?

A
बौद्ध धर्म
B
ईसाई धर्म
C
जैन धर्म
D
सिक्ख धर्म
Question 9 Explanation: 
डाडा पम्पाराम का डेरा – विजयनगर में स्थित पम्पाराम जी का समाधि स्थल जहां प्रतिवर्ष फाल्गुन माह में मेला भरता है।
Question 10

गंगानगर जिले का गजसिंहपुरा क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ?

A
तलवारो की गैर के लिए
B
फड़ चित्रण के लिए
C
कृषिगत औजारों के लिए
D
इनमें से कोई नहीं
Question 11

राज्य में फलों के उत्पादन की दृष्टि से गंगानगर का स्थान है ?

A
दूसरा
B
चौथा
C
पहला
D
तीसरा
Question 11 Explanation: 
राज्य में सर्वाधिक फल गंगानगर और सर्वाधिक मसाले बारां में उत्पादित होते हैं।
Question 12

सूरतगढ़ दुर्ग किस नदी के किनारे स्थित है ?

A
बनास नदी
B
बेड़च नदी
C
घग्घर नदी
D
चम्बल नदी
Question 12 Explanation: 
सूरतगढ़ का प्राचिन नाम सोढल गढ़ था। जो सरस्वत्ती नदी के किनारे बसा हूआ है। यह एशिया का सबसे बडा कृषि र्फाम है।
Question 13

निम्न में से गंगानगर जिले के संदर्भ में सत्य कथन नही है ?

A
नहरों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला
B
सर्वाधिक सिक्ख आबादी वाला जिला
C
सर्वाधिक गांवो वाला जिला
D
इनमें से कोई नही
Question 14

श्रीगंगानगर जिले से सर्वाधिक किस फसल का उत्पादन होता है ?

A
ज्वार
B
गेंहू
C
मक्का
D
बाजरा
Question 14 Explanation: 
श्रीगंगानगर जिला राज्य में गेंहू उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। गेंहू के अधिक उत्पादन के कारण गंगानगर को राज्य का अन्न भंण्डार और कमाऊपूत कहा जाता है।
Question 15

रियासत काल में गंगानगर क्षेत्र किस रियासत का भाग था ?

A
बीकानेर
B
चूरू
C
जयपुर
D
जैसलमेर
Question 15 Explanation: 
यह बीकानेर के शासक महाराजा गंगासिंह द्वारा बसाया गया।
Question 16

निम्न में से गंगानगर जिले से संबंधित असत्य कथन को छांटिये ?

A
सर्वाधिक कृषि मण्डीयों वाला जिला
B
न्यूनतम जनसंख्या वृद्धिदर वाला जिला
C
सर्वाधिक तालाबों से सिंचित जिला
D
सर्वाधिक मानव सूचकांक वाला जिला
Question 16 Explanation: 
राजस्थान में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई गंगानगर में होती है.
Question 17

बुड्ढ़ा जोहड़ गुरूद्वारे का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?

A
संत फरीद द्वारा
B
संत फतेहसिंह द्वारा
C
संत फखरूद्दीन द्वारा गलियामा
D
गुरू गोविन्द सिंह द्वारा
Question 17 Explanation: 
शहीद नगर गुरुद्वारा साहिब बुढ़ा जोहड़ की नींव सन 1953 में संत फतह सिंह द्वारा रखी गई।
Question 18

थेड़ी वाले बाबा (संत फरीद) का स्मारक स्थित है ?

A
तख्त हजारा गाँव
B
पदमपुर
C
अनूपगढ़
D
करनपुर
Question 18 Explanation: 
बाबा फरीद (1173-1266), हजरत ख्वाजा फरीद्दुद्दीन गंजशकर भारतीय उपमहाद्वीप के पंजाब क्षेत्र के एक सूफी संत थे। यह एक उच्चकोटि के पंजाबी कवि भी थे। सिख गुरुओं ने इनकी रचनाओं को सम्मान सहित श्री गुरु ग्रंथ साहिब में स्थान दिया।
Question 19

निम्न में से कहां पर जम्भेश्वर राय मंदिर स्थित है ?

A
सूरतगढ़
B
घड़साना
C
अनूपगढ़
D
पदमपुर
Question 20

27 अक्टूबर 2004 को घड़साना में हुए गोलीकाण्ड की जांच हेतु कौनसा आयोग गठित किया गया था ?

A
परमेशचन्द्र आयोग
B
युनूस खान आयोग समिति
C
केजड़ीवाल आयोग
D
इनमें से कोई नहीं
Question 20 Explanation: 
सिंचाई पानी समस्या पर वर्ष 2004-2007 तक रावला घड़साना किसान आंदोलन हुआ था
Question 21

निम्न में से किनका संबंध श्रीगंगानगर जिले से है ?

A
जगजीत सिंह
B
अर्जुन राम मेघवाल
C
देवेन्द्र झाझड़िया
D
अभिजीत गुप्ता
Question 21 Explanation: 
जगजीत सिंह का नाम बेहद लोकप्रिय ग़ज़ल गायकों में शुमार हैं। जगजीत सिंह को सन 2003 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
Question 22

निम्न में से किस सभ्यता का संबंध श्रीगंगानगर जिले से नही है ?

A
सोंथी
B
बरोर
C
चक -84
D
तरखानवाला
Question 22 Explanation: 
सोंथी सभ्यता यह बीकानेर में स्थित है। सोंथी सभ्यता की खोज अमलानंद घोष द्वारा (1953 में) की गई। यह कालीबंगा प्रथम के नाम से प्रसिद्ध है। सोंथी सभ्यता पर हड़प्पाकालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं।
Question 23

लैला – मजनू की मजार कहाँ है ?

A
जैसलमेर
B
अनूपगढ़
C
मोहनगढ़
D
अलवर
Question 23 Explanation: 
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में विश्व प्रसिद्ध लैला-मजनूं की मजार है।
Question 24

निम्न में से किस जिले को राजस्थान का पंजाब कहा जाता है ?

A
गंगानगर
B
कोटा
C
झालावाड़
D
सांचौर
Question 24 Explanation: 
राजस्थान का श्री गंगानगर जिला अंतराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ तथा अंतर्राज्यीय सीमा पंजाब के साथ बनाता है
Question 25

श्रीगंगानगर से किस राज्य की सीमा लगती है ?

A
पंजाब
B
पाकिस्तान
C
हरियाणा
D
गुजरात
Question 25 Explanation: 
पंजाब के साथ राजस्थान के दो जिलों श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ की सीमा लगती है जिनमें से पंजाब के साथ सर्वाधिक सीमा श्री गंगानगर जिले की व सबसे कम सीमा हनुमानगढ़ जिले की लगती है।
Question 26

इनमें से किस संभाग के अन्तर्गत गंगानगर जिला आता है ?

A
जोधपुर
B
अजमेर
C
बीकानेर
D
जयपुर
Question 27

निम्न में से किन जिलों का संबंध अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय दोनों सीमाओं से है ?

A
गंगानगर – हनुमानगढ़
B
गंगानगर – जैसलमेर
C
गंगानगर-बाड़मेर
D
गंगानगर – बीकानेर
Question 27 Explanation: 
श्री गंगानगर-राजस्थान का श्री गंगानगर जिला अंतराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ तथा अंतर्राज्यीय सीमा पंजाब के साथ बनाता है। बाड़मेर-राजस्थान का बाड़मेर जिला अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ तथा अंतर्राज्यीय सीमा गुजरात के साथ बनाता है।
Question 28

निम्न में से किसका उत्पादन गंगानगर जिले में अधिक होता है ?

A
बाजरा
B
अमेरिकन कपास
C
ज्वार
D
अफीम
Question 28 Explanation: 
कपास से निर्मित वस्त्र सूती वस्त्र कहलाते है।
Question 29

निम्न में से राजस्थान का उतरी बिन्दु है ?

A
हिन्दुमलकोट
B
कोणा गाँव
C
बोरकुण्ड गाँव
D
कटरा
Question 29 Explanation: 
राजस्थान का उत्तरी सिरा कोणां गांव गंगानगर से शुरू होता है।
Question 30

निम्न में से किस नदी का प्रवाह क्षेत्र श्रीगंगानगर जिले में है ?

A
घग्घर
B
कांतली
C
बेडच
D
चम्बल
Question 31

श्रीगंगानगर का प्राचीन नाम है ?

A
अहिच्छत्रपुर
B
रामनगर
C
जांगलदेश
D
भटनेर
Question 31 Explanation: 
यह बीकानेर के शासक महाराजा गंगासिंह द्वारा बसाया गया। गंगानगर का पूर्व नाम राम नगर था।
Question 32

निम्न में से किस जिले की सीमा श्री गंगानगर जिले से नही लगती है ?

A
बीकानेर
B
चुरू
C
हनुमानगढ़
D
उपर्युक्त सभी
Question 33

एशिया का सबसे बड़ा कृषि यांत्रिक फार्म कहाँ पर स्थापित है ?

A
जैतसर
B
पदमपुर
C
सूरतगढ़
D
विजयनगर
Question 33 Explanation: 
एशिया के सबसे बड़े कृषि फार्म की स्थापना 15 अगस्त 1956 को सूरतगढ़ में रूस के आर्थिक सहयोग की गई
Question 34

श्रीगंगानगर जिले का शुभंकर क्या है ?

A
जांघिल
B
चिंकारा
C
मोर
D
कृष्ण मृग
Question 35

निम्न में से किस झील / जलाशय का संबंध गंगानगर जिले से है ?

A
कोलायत झील
B
तालछापर झील
C
तलवाड़ा झील
D
इनमें से कोई नहीं
Question 35 Explanation: 
नहरों से सर्वाधिक सिंचाई श्री गंगानगर में होती है।
Question 36

राज्य में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का प्रारम्भीक बिन्दु माना जाता है ?

A
हिन्दुमलकोट
B
कटरागाँव
C
कोणा गांव
D
उपर्युक्त सभी
Question 36 Explanation: 
अंतर्राष्ट्रीय सीमा का प्रारम्भ स्थान -हिन्दुमलकोट गाँव (गंगानगर)
Question 37

निम्न में से पाकिस्तान के साथ राजस्थान के गंगानगर जिले की कितनी सीमा लगती है ?

A
464 कि.मी
B
210 कि.मी
C
228 कि.मी
D
168 कि.मी
Question 37 Explanation: 
रेडक्लिफ रेखा के साथ गंगानगर की 210 कि. मी. सीमा लगती है। रेडक्लिफ रेखा पर क्षेत्रफल में छोटा जिला गंगानगर है।
Question 38

निम्न में से गंगानगर जिले में स्थित वह दुर्ग जो घग्घर नदी के किनारे स्थित है ?

A
जूनागढ़ दुर्ग
B
भटनेर दुर्ग
C
मोहनगढ़ दुर्ग
D
अनूपगढ़ दुर्ग
Question 38 Explanation: 
यह घग्गर नदी के किनारे बसा हुआ है और पाकिस्तान की सीमा के समीप है।
Question 39

निम्न में से कहाँ पर राजस्थान का दूसरा बड़ा कृषि यांत्रिक फार्म स्थापित है ?

A
करनपुर
B
अनूपगढ़
C
सूरतगढ़
D
जैतसर
Question 39 Explanation: 
जैतसर यांत्रिक कृषि फार्म – श्रीगंगानगर स्थापना -26 जनवरी 1962 (कनाडा)
Question 40

श्रीगंगानगर जिले का भौगोलिक उपनाम क्या है ?

A
जांगलदेश/राती घाटी
B
राज. का अन्न भण्डार
C
गोगा जी की तीर्थ स्थली
D
सभ्यताओं का पालना स्थल
Question 40 Explanation: 
श्रीगंगानगर को राजस्थान का अन्न का कटोरा भी कहा जाता है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 40 questions to complete.

ShriGanganagar Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment