सिरोही जिला दर्शन

Sirohi Jila Darshan MCQ


Warning: Undefined variable $mtq_use_timer in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-content/plugins/mtouch-quiz/show_quiz.php on line 239

सिरोही जिला दर्शन


Warning: Undefined variable $mtq_use_timer in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-content/plugins/mtouch-quiz/show_quiz.php on line 360
Congratulations – you have completed सिरोही जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

सिरोही की स्थापना किसने की?

A
लक्ष्मण
B
कीर्तिपाल
C
सहसमल
D
लुम्बा
Question 1 Explanation: 
स्थापना- 1425 ई. संस्थापक- सहासमल
Question 2

सिरोही के किस देवड़ा शासक ने अपना आधा राज्य देकर मुगल

बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार की थी?

A
महाराव मानसिंह
B
महाराव सुरताण
C
महराव राजसिंह
D
महाराव अखैसिंह
Question 3

टॉक रॉक व नन रॉक क्या है ?

A
लोकगीत
B
चट्टानें
C
झील
D
लोक नृत्य
Question 3 Explanation: 
टाॅड राॅक, नेन राॅक – नक्की झील के पश्चिमी तट के ऊपर एक मेंढक के आकार की विशाल शिला है इसे टाॅड राॅक कहते हैं इसी के पास घुंघट निकाले स्त्री के आकार की चट्टान है, जो नेनराॅक कहलाती है।
Question 4

कौनसा पठार सिरोही जिले में स्थित है ?

A
लसाड़िया
B
उड़िया
C
मेसा
D
भोराट
Question 4 Explanation: 
उड़ीया का पठार(1360 मी.) – सिरोही(राजस्थान का सबसे ऊंचा पठार)
Question 5

सम्पसभा की स्थापना किसने की ?

A
गोकूल भाई भट्ट
B
माणिक्य लाल वर्मा
C
मोतीलाल तेजावत ने
D
गोविन्द गुरु
Question 5 Explanation: 
गोविन्द गुरु ने आदिवासियों को संगठित करने के लिए 1883 में संप-सभा की स्थापना की जिसका प्रथम अधिवेशन 1903 में हुआ। गोविन्द गुरु के अनुयायियों को भगत कहा जाने लगा, इसीलिए इसे भगत आन्दोलन कहते हैं।
Question 6

 सिरोही का प्राचीन नाम है ?

A
देवों की नगरी
B
आर्बुद प्रदेश
C
पिण्डवाडा
D
शिवपुरी
Question 7

सिरोही प्रजामण्डल के संस्थापक माने जाते है ?

A
दामोदर दास राठी
B
भोगीलाल पाड्या
C
गोकूल भाई भट्ट
D
मोती लाल तेजावत
Question 7 Explanation: 
सिरोही प्रजामण्डल (1939)-गोकुल भाई भट्ट (राजस्थान के गाँधी )
Question 8

किस महोत्सव का संबंध सिरोही जिले से है ?

A
ग्रीष्म महोत्सव
B
सिरोही महोत्सव
C
मेवाड़
D
मीरा महोत्सव
Question 8 Explanation: 
ग्रीष्मकालीन महोत्सव, माउण्ट आबू में मनाया जाता है।
Question 9

अरावली की पहाडियाँ सिरोही में किस नाम से जानी जाती है ?

A
खादर
B
मेर
C
भाखर
D
गिरवा
Question 9 Explanation: 
भाखर – पूर्वी सिरोही में तीव्र ढाल व ऊबड़-खाबड़ कटक (पहाड़ियाँ) हैं जो स्थानीय भाषा में भाखर नाम से जानी जाती है।
Question 10

सिरोही जिलें को किस प्रसिद्ध उपनाम से भी जाना जाता है ?

A
राजस्थान का गौरव
B
देवो की नगरी
C
पहाडों की नगरी
D
राजस्थान का शिमला
Question 10 Explanation: 
यहाँ पर सबसे ज्यादा मंदिर है
Question 11

 सिरोही जिले की सीमा किस राज्य के साथ लगती है ?

A
उतरप्रदेश
B
मध्यप्रदेश
C
हरियाणा
D
गुजरात
Question 11 Explanation: 
राजस्थान के 6 जिलों (बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर)की सीमा गुजरात के 6 जिलों (कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, माहीसागर, दाहोद) से लगती है।
Question 12

सिरोही जिले का कौनसा क्षेत्र टंगस्टन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?

A
डेगाना
B
बालंदा
C
पिण्डवाड़ा
D
रिपोटर
Question 12 Explanation: 
टंगस्टन टंगस्टन वुलफ्रेमाइट अयस्क से प्राप्त होता है। सिरोही के बाल्दा में राजस्थान राज्य टंगस्टन विकास निगम द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है।
Question 13

माउण्ट आबू में राज्य में सर्वप्रथम नगरपालिका गठन कब किया गया था ?

A
1875 ईस्वी
B
1959 ईस्वी
C
1864 ईस्वी
D
1891 ईस्वी
Question 13 Explanation: 
राजस्थान में सर्वप्रथम नगरपालिका की स्थापना 1864 ई. में माउंट आबू में हुई थी।
Question 14

माउण्ट आबू से संबंधित सत्य कथन नहीं है ?

A
सर्वाधिक वर्षा वाला जिला
B
नक्की झील यहां स्थित है
C
राजस्थान का शिमला
D
राजस्थान का चेरापूंजी
Question 14 Explanation: 
बासंवाडा जिला राजस्थान के दक्षिणी भाग मे गुजरात व मध्य प्रदेश की सीमा से लगता हुआ जिला है। इसे राजस्थान का चेरापूंजी भी कहा जाता है।
Question 15

कौनसा गणेश जी का मंदिर सिरोही में स्थित है ?

A
काक गणेश जी
B
त्रिनेत्र गणेश जी
C
बाजणा गणेश जी
D
बोहरा गणेश जी
Question 15 Explanation: 
अरावली को गोद में बसे भटेश्वरफली (बसंतगढ़) के गणेशजी की प्रतिमा गौरवशाली इतिहास की साक्षी है। यह प्रतिमा राणा कुंभा के शासनकाल से स्थापित की गई थी
Question 16

देवड़ा चौहान वंश के कुलदेवता माने जाते है ?

A
एकलिगनाथ जी
B
सारणेश्वर महादेव
C
श्री कृष्ण
D
भगवान राम
Question 16 Explanation: 
सारणेश्वर महादेव की स्थापना 1298 में सिरोही की थी।
Question 17

माउण्ट आबू में स्थित हाथी गुफा व चम्पा गुफा से किस महापुरुष का संबंध है ?

A
सुभाष चंद्र बोस
B
स्वामी विवेकानंद
C
स्वामी दयानंद सरस्वती
D
महात्मा गांधी
Question 17 Explanation: 
स्वामी विवेकानंद नक्की झील के ऊपर एकांत में बनी चम्पा नामक गुफा में साधना और योगाभ्यास करते थे
Question 18

कर्नल जेम्स टॉड ने किन मंदिरों के बारे में कहा कि ताजमहल को

छोड़कर यह देश का सबसे सुन्दर ताजमहल है ?

A
अचलगढ़
B
माउण्ट आबू
C
देलवाड़ा
D
रणकपुर
Question 18 Explanation: 
देलवाड़ा के जैन मंदिर – आबू पर्वत पर देलवाड़ा में पांच श्वेताम्बर तथा एक दिगम्बर जैन मंदिर है।
Question 19

 निम्न में से कौनसा जलाशय सिरोही जिले में नहीं है ?

A
बाकली बांधा
B
माउण्ट आबू
C
नक्की झील
D
अंगोर बांध
Question 19 Explanation: 
बाकली बांध पाली में है
Question 20

सिरोही किस लोकसभा क्षेत्र में शमिल है ?

A
बाड़मेर
B
पाली
C
उदयपुर
D
जालौर
Question 20 Explanation: 
जालोर लोकसभा क्षेत्र भारत के राजस्थान राज्य का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। गुजरात राज्य की सीमा से सटे जालौर व सिरोही जिलें शामिल है।
Question 21

किस जिले की सीमा सिरोही जिले को स्पर्श नहीं करती है ?

A
उदयपुर
B
जालौर
C
पाली
D
राजसंमद
Question 22

किस नदी का प्रवाह क्षेत्र सिरोही जिले में है ?

A
साबरमती
B
माही
C
लूणी
D
पश्चिमी बनास
Question 22 Explanation: 
अरावली के पश्चिमी ढाल सिरोही के नया सानवारा गांव से निकलती है। और गुजरात के बनास कांठा जिले में प्रवेश करती है।
Question 23

कौनसा संस्थान सिरोही जिले में स्थित है ?

A
माउण्ट आबू विश्वविद्यालय
B
सुखाड़िया विश्वविद्यालय
C
कामधेनू विश्वविद्यालय
D
प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय
Question 23 Explanation: 
प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय – माउंट आबू
Question 24

अचलगढ़ दुर्ग का निर्माण किस मेवाड़ शासक द्वारा करवाया गया था ?

A
राणा सांगा द्वारा
B
राणा हम्मीर द्वारा
C
राणा कुम्भा द्वारा
D
राणा लाखा द्वारा
Question 24 Explanation: 
अचलगढ़”’ एक गिरि दुर्ग है जो सिरोही मे स्थित है। 900 ई के लग्भग परमार शासको ने इसका निमार्ण करवाया। आगे चलकर 1452 ई॰ मे महाराना कुम्भा ने इसे नया रूप दिया।
Question 25

निम्न में से किस स्थान का संबंध सिरोही जिले से है ?

A
84 कोसी परिकमा
B
सुनारी
C
लख चौरासी
D
चक -84
Question 25 Explanation: 
लख चौरासी – आबू पर्वत , यहां मनुष्य के 84 लाख योनियों के पद चिन्ह अंकित है
Question 26

अग्निकुण्ड सिद्वान्त से उत्पन्न जातियो में शामिल नहीं है ?

A
परमार
B
चौहान
C
राठौड
D
प्रतिहार
Question 26 Explanation: 
राठौड़ अथवा राठौड एक राजपूत कुल एवं गोत्र है जो उत्तर भारत में निवास करते हैं। इन्हें सूर्यवंशी राजपूत माना जाता है
Question 27

राजपूताना के गर्वनर जनरल का ग्रीष्मकालीन मुख्यालय कहां पर स्थित था ?

A
अजमेर
B
जयपुर
C
शिमला
D
माउण्ट आबू
Question 27 Explanation: 
राजपूताना रेजिडेंसी का मुख्यालय अजमेर में था। लेकिन 1845 में ग्रीष्मकाल में माउंट आबू (सिरोही ) स्थानांतरित कर दिया गया । इसका मुख्य अधिकारी ए जी जी (AGG – agent to governor general) होता था सभी रियासतें इसके नियंत्रण में थी।
Question 28

सिरोही पर राजवंश का शासन नहीं रहा है ?

A
परमार
B
चौहान
C
प्रतिहार
D
भाटी
Question 28 Explanation: 
भाटी राजवंश जैसलमेर में शासन करता था
Question 29

निम्न में से सिरोही जिले से संबंधित असत्य कथन है ?

A
तलवारों के लिए जिला प्रसिद्ध है
B
सर्वाधिक वर्षा वाला जिला
C
मालवी कपास उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है
D
भैंसाशाह जिले की प्रमुख सिंचाई परियोजना
Question 29 Explanation: 
मालवी कपास- यह कपास कोटा, बूंदी, झालावाड़ व टोंक जिलों में बोयी जाती है।
Question 30

सिरोही जिले में सर्वाधिक संख्या में कौनसी जनजाति है ?

A
गरासिया
B
सांसी
C
सहरिया
D
भील
Question 30 Explanation: 
गरासिया जनजाति मुख्यतः सिरोही जिले की आबुरोड़ व पिण्डवाड़ा तहसीलों में निवास करती है। गारासियों के घर “घेर” कहलाते है। गरासियों के गांव “फालिया” कहलाते है।
Question 31

मध्य भारत की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर की उंचाई क्या है ?

A
1750 मी.
B
1070 मी.
C
1055 मी.
D
1722 मी.
Question 31 Explanation: 
1722 मी. अरावली पर्वत श्रंखला की सर्वोच्च चोटी पर भगवान गुरू दत्तात्रेय एवं शिव के मंदिर है। यह हिमालय एवं पश्चिमी घाट की निल गिरी के मध्य सर्वोच्च चोटी है। कर्नल टाॅड ने इसे संतो का शिखर कहा है।
Question 32

सिरोही जिले का शुभंकर क्या है ?

A
तेदुआ
B
भेड़िया
C
भालू
D
जंगली मुर्गा
Question 32 Explanation: 
प्रदेश में वन्यजीवों के संरक्षण एवं सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में एक वन्यजीव को शुभंकर घोषित किया है।
Question 33

सिरोही जिला किस फल के उत्पादन के लिए प्रसिद्व है ?

A
संतरा
B
किन्नू
C
चीकू
D
आम
Question 34

राजस्थान की वैष्णो देवी के नाम से किसे जाना जाता है ?

A
अर्बुदा माता
B
करणी माता
C
शीतला माता
D
तनोट माता
Question 34 Explanation: 
राजस्थान की वैष्णों देवी मानी जाती हैं ‘अर्बुदा देवी’,मां कात्यायनी के विग्रह स्वरूप है
Question 35

सिरोही जिले का वह स्थान जो कभी परमार राजाओं की राजधानी रहा है ?

A
अचलगढ़
B
चन्द्रावती
C
सांचौर
D
पिण्डवाडा
Question 35 Explanation: 
परमार वंश की एक शाखा आबू पर्वत पर चंद्रावती को राजधानी बनाकर, 10वीं शताब्दी के अंत में 13वीं शताब्दी के अंत तक राज्य करती रही।
Question 36

राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र स्थान है ?

A
फलौदी
B
झालावाड़
C
जैसलमेर
D
माउण्ट आबू
Question 36 Explanation: 
राजस्थान में सर्वाधिक आर्द्रता वाला स्थान माउण्ट आबू
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 36 questions to complete.

Sirohi Jila Darshan MCQ

राजस्थान जिला दर्शन

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

Leave a Comment