उत्सर्जन तंत्र से महत्वपूर्ण प्रश्न 2

Utsarjan Tantra mcq in hindi

Results

#1. इनमें से कौन सा अंग उत्सर्जन तंत्र से संबंधित नहीं है ?

सही उत्तर – कोरोनरी धमनी

व्याख्या – कोरोनरी धमनी हृदय को ऑक्सीजनयुक्त रक्त प्रवाहित करती है। यह परिसंचरण तंत्र का भाग है। हेपेटिक शिरा, गुर्दे की धमनी तथा पल्मोनरी शिरा उत्सर्जन तन्त्र के भाग है । उत्सर्जन तंत्र का प्रमुख कार्य शरीर से नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्टों को बाहर करना है

#2. डायलिसिस की प्रक्रिया किससे संबंधित है ?

सही उत्तर – गुर्दा ( किडनी)

व्याख्या – डायलिसिस का उपयोग तब किया जाता है जब किसी रोगी को गुर्दे संबंधी गंभीर समस्या होती है।

#3. निम्न में से क्या गुर्दे की नलिका की परत में मौजूद होती है ?

सही उत्तर – क्यूबोइडल एपिथीलियम

व्याख्या – क्यूबोइडल कोशिकाएं गुर्दा नलिकाओं, ग्रन्थियों की नलिकाओं, अण्डाशय और थाइरॉइड ग्रन्थि में भी पायी जाती है

#4. हम मूत्रत्याग की उत्तेजना को नियंत्रित कर सकते हैं ? RRB Group-D 22-10-2018 (Shift-II)

सही उत्तर – मांसपेशीय मूत्राशय के तंत्रिका नियंत्रण में होने पर

व्याख्या – मूत्र त्याग की उत्तेजना एक अनैच्छिक क्रिया है जिसका नियंत्रण मांसपेशीय मूत्राशय के तंत्रिका नियंत्रण में होने पर होता हैं।

#5. मानवों में उत्सर्जन तंत्र के सही अनुक्रमिक क्रम की पहचान कीजिए ?

सही उत्तर – वृक्क, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय, मूत्रमार्ग

व्याख्या – शरीर में बने नाइट्रोजनी विषाक्त अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने की प्रक्रिया उत्सर्जन कहलाती है



#6. निम्नलिखित में से कौन सा मानव उत्सर्जन प्रणाली का गठन करता है ?

सही उत्तर – एक जोड़ी वृक्क, एक जोड़ी मूलवाहिनी, एक मूत्राशय और एक मूत्रमार्ग

व्याख्या – मानव उत्सर्जन प्रणली में ऐसे अंग शामिल होते हैं जो शरीर से नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्टों को हटाने की सुविधा प्रदान करते हैं।

#7. निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक गुर्दे की पथरी का निर्माण करने वाला सर्वाधिक सामान्य यौगिक है? [NTPC CBT1-02 Apr 2016, Shift-II]

सही उत्तर – कैल्शियम ऑक्जेलेट

व्याख्या – कैल्शियम ऑक्जेलेट यौगिक गुर्दे (Kidney) में पथरी (Stone) का निर्माण करता है। इससे रोगी को मूत्र त्याग में बाधा होती है।

#8. शरीर में उत्पन्न होने वाले किस नाइट्रोजनी अपशिष्ट का उत्सर्जन मानव वृक्क द्वारा किया जाता है?

सही उत्तर – यूरिया और यूरिक अम्ल

व्याख्या – मानव वृक्क इलेक्ट्रोलाइट क्षार-अम्ल संतुलन और रक्तचाप का नियमन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये वृक्क शरीर के दाएं और बाएं भाग में स्थित होते हैं!

#9. जलीय प्राणी, जैसे मछलियां, अपशिष्ट का उत्सर्जन इनमें से किस रूप में करती हैं? RRB Group D

सही उत्तर – अमोनिया

व्याख्या –
वे प्राणी जिनमें नाइट्रोजनी अपशिष्टों का अमोनिया के रूप में उत्सर्जन किया जाता हैं. अमोनोटेलिक प्राणी कहलाते हैं। अमोनिया जल में अत्यधिक घुलनशील है। जैसे- मछलियों, प्रोटोजाआ, पोरीफेरा, हाइड्रा, मोलस्का आदि अमोनिया के रूप में उत्सर्जन करते है ।

#10. मैल्पीगी नलिकाऐं की विशेषता है? NTPC CBT 2

सही उत्तर – आर्थोपोड़ा

व्याख्या –
आर्थोपोड़ा में मेल्पीघियन नलिकायें या ग्रीन ग्रन्थियां पायी जाती | है। ये उत्सर्जी तंत्र से संबंधित होते हैं। आर्थोपोडा जंतु जगत का सबसे बड़ा संघ है।



Finish

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5

Utsarjan Tantra mcq in hindi

science

Leave a Comment